पर्यावरण संरक्षण के लिए हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन में उमड़ा जनसैलाब- 'पैडल फॉर द प्लैनेट 2024', मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जयपुर 24 अगस्त 2024 राजधानी जयपुर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ। इस साइकिल रैली में हजारों बच्चों व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सीएम भजनलाल शर्मा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएमएस स्टेडियम से साइकिल रैली रवाना हुई। जो अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग तक आयोजित की गई। इस दौरान जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, के के विश्नोई - राज्य मंत्री, पुनीत कुमावत - उपमहापोर ,डॉ एम एल सावरकर - वाइस चेयरमैन एचएसएस फेयर, अमित अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट एचएसएस फेयर,गौरव रुंगटा - संरक्षक, बाबूलाल जी - प्रान्त प्रचारक आरएसएस,डॉ रमेश अग्रवाल - राजस्थान संघचालक आरएसएस,अजयपाल सिंह - संरक्षक, दीपक बैद - संरक्षक,आई सी अग्रवाल - संरक्षक, सुभाष चंद बापना - अध्यक्ष ,सोमकान्त शर्मा - सचिव दिनेश पितलिया - कोषाध्यक्ष,कन्हैयालाल बैरवाल - ट्रस्टी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी