Posts

पर्यावरण संरक्षण के लिए हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा साइक्लोथॉन का आयोजन में उमड़ा जनसैलाब- 'पैडल फॉर द प्लैनेट 2024', मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
जयपुर 24 अगस्त  2024 राजधानी जयपुर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ। इस साइकिल रैली में हजारों बच्चों व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सीएम भजनलाल शर्मा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएमएस स्टेडियम से साइकिल रैली रवाना हुई। जो अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग तक आयोजित की गई। इस दौरान जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, के के विश्नोई -  राज्य मंत्री, पुनीत कुमावत - उपमहापोर ,डॉ एम एल सावरकर - वाइस चेयरमैन एचएसएस फेयर, अमित अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट  एचएसएस फेयर,गौरव रुंगटा - संरक्षक, बाबूलाल जी - प्रान्त प्रचारक आरएसएस,डॉ रमेश अग्रवाल - राजस्थान संघचालक आरएसएस,अजयपाल सिंह - संरक्षक, दीपक बैद - संरक्षक,आई सी अग्रवाल - संरक्षक, सुभाष चंद बापना - अध्यक्ष ,सोमकान्त शर्मा - सचिव दिनेश पितलिया - कोषाध्यक्ष,कन्हैयालाल बैरवाल - ट्रस्टी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी

इकोस (इंडिया)मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का आईपीओ 28 अगस्त, 2024 को खुलेगा

Image
  https://www.iiflcap.com/Upload/InvestmentBanking/Prospects/ECOS_India_Mobility_and_Hospitality_Ltd_-RHP.pdf इकोस ( इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड ("ईसीओएस" या "कंपनी") , बुधवार , 28 अगस्त , 2024 को इक्विटी शेयरों के अप ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के संबंध में अपनी बोली/प्रस्ताव खोलेगी। इक्विटी शेयरों (प्रत्येक अंकित मूल्य ₹ 2) के कुल ऑफर साइज़ में 18,000,000 इक्विटी शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है ("कुल ऑफर साइज़ ")। एंकर निवेशक बोली की तिथि मंगलवार , 27 अगस्त , 2024 होगी और बोली प्रस्ताव शुक्रवार , 30 अगस्त , 2024 को बंद हो जाएगा ("बोली विवरण")। प्रस्ताव का प्राइस बैंड ₹318 से ₹334 प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया गया है ("मूल्य बैंड")। न्यूनतम 44 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 44 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियाँ लगाई जा सकती हैं ("बोली लॉट")। 18,000,000 इक्विटी शेयरों तक के ऑफर फॉर सेल में राजेश लूंबा द्वारा 9,900,000 इक्विटी शेयर और आदित्य लूंबा ("प्रमोटर सेलिंग शेयरहो

ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड ने 2600 करोड़ रुपये तक के आईपीओ के लिए सेबी के पास डीआरएचपी दाखिल किया

Image
ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड वित्त वर्ष 2024 तक भारत का एकमात्र शुद्ध-प्ले बी2सी ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रदाता है (स्रोत: रेडसीर रिपोर्ट)। ईकॉम एक्सप्रेस की पूरे देश में  27,000 से अधिक पिन कोड तक पहुंच है और 31 मार्च, 2024 तक अपने समकक्ष के बीच इसकी कवरेज सबसे व्यापक है (स्रोत: रेडसीर रिपोर्ट।) 317 (सॉर्टिंग हब, प्रोसेसिंग सेंटर, रिटर्न सेंटर और पूर्ति केंद्र को कवर करते हुए) और 3,421 डिलीवरी सेंटर के नेटवर्क के साथ, 31 मार्च, 2024 तक प्रत्येक मामले में, ईकॉम एक्सप्रेस द्वारा कवर किए गए पिन कोड सामूहिक रूप से भारत की लगभग 97% आबादी तक पहुंच रखते हैं।  (स्रोत: रेडसीर रिपोर्ट)। ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड ("ईईएल" या "कंपनी") ने कुल इश्यू के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से रकम जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ("सेबी") के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस ("डीआरएचपी") दायर किया है। इक्विटी शेयरों का आकार (प्रत्येक अंकित मूल्य ₹1) कुल मिलाकर ₹26,000 मिलियन (₹2,600 करोड़) तक है। ("कुल इश्यू का आकार") इस ऑफ

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस लिमिटेड ने सेबी के पास दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)

Image
  स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस लिमिटेड ("स्मार्टवर्क्स" या "कंपनी) ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ("सेबी") के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस ("डीआरएचपी") दाखिल किया है। स्मार्टवर्क्स एक ऑफिस एक्सपीरियंस और मैनेज्ड कैंपस प्लेटफॉर्म है। 31 मार्च , 2024 तक कुल स्टॉक के मामले में बेंचमार्क की गई कंपनियों के बीच स्मार्टवर्क्स सबसे बड़ी मैनेज्ड कैंपस ऑपरेटर है (स्रोत: सीबीआरई रिपोर्ट)। कंपनी इक्विटी शेयर कैपिटल (अंकित मूल्य ₹ 10 प्रत्येक) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से धन जुटाने की योजना बना रही है , जिसमें ₹ 5,500 मिलियन [ ₹ 550 करोड़] तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू ("ताजा निर्गम") और विक्रय शेयरधारकों द्वारा 6,759,480 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (" ऑफर फॉर सेल ") शामिल है (कुल निर्गम आकार)। कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से होने वाली आय का उपयोग निम्नलिखित के लिए फ़ाइनेंस सुविधा उपलब्ध करने का प्रस्ताव करती है - ( i) कंपनी द्वारा लिए गए कुछ उधारों का पूर्ण या आंशिक र

साइकिल तिरंगा यात्रा: 'टूर डी बिसलपुर 4.0' का आगाज 25 अगस्त को

Image
जयपुर: 23 अगस्त 2024 राजस्थान रोड राइडर्स और प्रियंका हार्ट केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'टूर डी बिसलपुर 4.0' साइकिल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ 25 अगस्त 2024 को होगा। इस का आज पोस्टर विमोचन श्री के के विश्नोई खेल राज्य मंत्री, श्री मोहम्मद अबू वकर उप शासन सचिव पर्यटन विभाग, सोहन लाल जाट सचिव खेल कूद विभाग ने किया । इस यात्रा की शुरुआत सुबह 5:00 बजे अमर जवान ज्योति, जयपुर से होगी और यह बिसलपुर डैम, टोडारायसिंह पर समाप्त होगी। डॉ जीएल शर्मा ने बताया की इस यात्रा के दौरान 150 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने के लिए जयपुर के विभिन्न साइकिल राइडर्स और अन्य गणमान्य व्यक्तिय भाग लेंगे बृजेन्द्र सिंह,अध्यक्ष राजस्थान रोड राइडर्स ने बताया यह आयोजन न केवल फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देगा। आयोजकों ने 'एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर' का संदेश देते हुए वृक्षारोपण और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की है। इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी तिरंगा ध्वज लेकर यात्रा करेंगे, जो देशभक्ति

मोदीकेयर की ओर से 6 उपहारों के साथ मनाएं रक्षाबंधन का

Image
रक्षाबंधन साल का खास समय है जब हम भाई-बहन के बीच के अटूट प्यार को सेलेब्रेट करते हैं। प्यार और हंसी-खुशी से भरे इस त्योहार पर भाई बहन एक दूसरे को उपहार भी देते हैं। तो अपने भाई/ बहन को खास तोहफ़ा देकर इस रक्षाबंधन को खास बनाइए और उनके प्रति अपने प्यार की अभिव्यक्ति कीजिए। हम मोदीकेयर लिमिटेड की ओर से कुछ ऐसे दिल को छू जाने वाले उपहार लेकर आए हैं जो आपके भाई/ बहन के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे और इस रक्षाबंधन को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। भाईयों के लिए मोदीकेयर की ओर से मिस्टिक टच एउ डे परफ्यूम्स इस रक्षाबंधन हम आपके भाई के लिए कुछ शानदार उपहार लेकर आए हैं! फ्रांस में बने मोदीकेयर के मिस्टिक टच एउ डे परफ्यूम की आकर्षक रेंज जो आपको ‘आपके स्टाइल में परिभाषित करती है’। रु 2400 (100 एमएल) की कीमत पर उपलब्ध ये परफ्यूम 100 फीसदी क्रुएल्टी-फ्री और पेटा सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। आईएफआरए (इंटरनेशनल फ्रैगरेन्स एसोसिएशन) के मानकों पर आधारित ये परफ्यूम एथिकल और लक्ज़री अनुभव प्रदान करते हैं। इस कलेक्शन में ‘डीप नॉयर’ एक एक्वेटिक फ्रैगरेन्स है। यह आधुनिक एवं मैस्कुलिन फ्रैगरेन्स लैवेंडर, जेरेनियम

सवाल और श्री सौमित्र सेन, इंडसइंड बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग और मार्केटिंग हेड, के जवाब:

Image
  मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं और तकनीक के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है. मैं ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर चिंतित रहता हूं. क्या मोबाइल या नेट बैंकिंग सुरक्षित है? ऑनलाइन भुगतान करते समय मैं इस तरह की धोखाधड़ी से कैसे बच सकता हूं? साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. हम समझते हैं कि ऑनलाइन सुरक्षा ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है. हालांकि, आप आश्वस्त रहें कि मोबाइल और नेट बैंकिंग को आपके वित्तीय लेन-देन की सुरक्षा के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों के साथ डिज़ाइन किया गया है। विशेषज्ञों की सलाह पर, सामान्य नियम के रूप में, अपने पासवर्ड को नियमित रूप से अपडेट करें। पासवर्ड में नंबर, लेटर, स्पेशल कैरेक्टर, का इस्तेमाल करें। फ़िशिंग प्रयासों का शिकार न बनें। बैंक कर्मचारी आपसे कभी भी आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पिन या पासवर्ड नहीं मांगते हैं। संदिग्ध या अज्ञात लोगों द्वारा एसएमएस  या ईमेल पर भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। हमेशा याद रखें, यूपीअई से पैसे पाने के लिए आपको कभी भी पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है. इसकी जगह, पिन की आवश्यकता केवल किसी व्यक्ति या दूकान को पैसे भेजने के लि