Posts

आईसीएआई ने ‘वेस्टर्न एजुकेशन समिट ऑन कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी’ (डब्ल्यूईएससीए) 2024 का आयोजन किया

Image
04 जून, 2024 : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने अपने शिक्षा विंग - बोर्ड ऑफ स्टडीज (बीओएस) के माध्यम से हाल ही में मुंबई में दो दिवसीय ‘वेस्टर्न एजुकेशन समिट ऑन कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी’ (डब्ल्यूईएससीए) 2024 का आयोजन किया। भारत के पश्चिमी क्षेत्र पर केंद्रित इस रीजनल समिट में कॉमर्स और अकाउंटिंग शिक्षा में प्रासंगिक मुद्दों और इनसे संबंधित अवसरों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। ‘डिजिटल इनोवेशन इन अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, कॉस्टिंग, फाइनेंसिंग और कॉमर्स’ थीम पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और विद्वानों को एक साथ लाना था। इस आयोजन के जरिये शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने शैक्षिक परिदृश्य को नया रूप देने में टैक्नोलॉजी की परिवर्तनकारी क्षमता का पता लगाने के लिए सार्थक चर्चा की।  सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ। व्यावहारिक सत्रों में शामिल प्रमुख विषय इस प्रकार रहे- फ्यूचर ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन इन चार्टर्ड अकाउंटेंस, ट्रेंड्स इन ऑड...

श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने लॉन्च किए नई पीढ़ी के 5 क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स

Image
नेशनल , 04 जून, 2024: डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के प्रभाग श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने फसलों की सुरक्षा एवं उन्हें पोषण प्रदान करने वाले 5 नए क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। कार्यक्रम का आयोजन होटल जॉलीवुड, पुष्कर, अजमेर, राजस्थान में किया गया। क्षेत्र से मुख्य चैनल पार्टनर्स इन आधुनिक समाधानों के भव्य लॉन्च के अवसर पर मौजूद रहे। खरपतवार प्रबन्धन एवं मैनुअल संचालन के कारण बढ़ी लागत से संबंधित चुनौतियों को हल करने के लिए श्रीराम फार्म सोल्युशन्स लेकर आए हैं अर्ली पोस्ट-एमर्जेन्ट सलेक्टिव हर्बीसाईड (शाकनाशी) श्रीराम बिकुटा जो कपास की फसल में चौड़ी पत्ती और संकरी पत्ती वाले- दोनों तरह के खर पतवार को नष्ट कर देता है। यह आधुनिक प्रोडक्ट दो बेहद प्रभावी, सक्रिय अवयवों और एक एमई फॉर्मूला से बनाया गया है, जो किसानों को किफ़ायती समाधान उपलब्ध कराता है। अपने इन्सेक्टिसाईड यानि कीटनाशक पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने के लिए कंपनी ग्लोबल इनोवेटर्स के सहयोग से श्रीराम साईशो, श्रीराम क्रोन और श्रीराम टै्रक्सटर लेकर आई है। पेटेंटेड तकनीकों से बने ये शक्तिशाली कीटनाशक पंक...

यूनिकॉमर्स ने जयपुर में किया ईकुंभ का सफल समापन; राजस्थान के स्थानीय कारोबारों को बनाया सशक्त कार्यक्रम में राजस्थान से 500 से अधिक प्रतिनिधियों एवं 300 से अधिक कारोबारों ने हिस्सा लिया

Image
जयपुर, 04 जून, 2024:भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स इनेबलमेन्ट SaaS प्लेटफॉर्म्स में से एक यूनिकॉमर्स ने पिछले शनिवार को जयपुर में अपने बिज़नेस इवेंट ईकुंभ का सफल समापन किया। कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जो पूरे राजस्थान से 300 से अधिक स्थानीय एवं क्षेत्रीय डायरेक्ट-टू-कन्ज़्यूमर (डी2सी) ब्राण्ड्स, रीटेलरों एवं टेक्नोलॉजी इनोवेटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। दिन भर चले इस आयोजन ने ई-कॉमर्स समुदाय में ज्ञान के आदान-प्रदान, नेटवर्किंग एवं साझेदारियों के लिए महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराया। विभिन्न क्षेत्रों से प्रवक्ता जैसे कारोबारों के संस्थापक, टेक्नोलॉजी लीडर्स और मार्केटिंग के विशेषज्ञ इस मंच पर एकजुट हुए, जिन्होंने संचालन दक्षता में सुधार तथा मार्केट में पहुंच बढ़ाने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेष सत्रों के दौरान विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया जैसे ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स, ऑफलाईन से ऑनलाईन दक्षता के माध्यम से विकास को गति प्रदान करना और स्थायी डी2सी ब्राण्ड बनाना आदि। इससे पहले ईकुंभ कार्यक्रमों का आयोजन अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, लुधियाना और सूरत में सफलत...

कोटा में मिलेगी उत्तर भारत के सरकारी स्कूल के बच्चों को निशुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन व्यवस्था एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास ने शुरू की शिक्षा संबल योजना

Image
कोटा , 31 मई, 2024 - शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन व प्रतिभावान विद्यार्थियों के सपने पूरे करने के लिए गठित एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है। इसके तहत उत्तर भारत के हिन्दी भाषी राज्यों के सरकारी विद्यालयों व विद्या भारती संस्थान के विद्यालयों के हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन की व्यवस्था दी जाएगी। इसकी घोषणा एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास के ट्रस्टी डाॅ.नवीन माहेश्वरी व डाॅ.बृजेश माहेश्वरी ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में की। इस अवसर पर परमार्थ न्यास से जुड़े सदस्यों ने शिक्षा संबल योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी डाॅ.नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इसके पीछे पे्ररणास्रोत वैंकुठवासी श्री लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी हैं, जिन्होंने हमें शिक्षा का महत्व समझाते हुए, परमार्थ की सीख दी। इसीलिए ट्रस्ट का नाम एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास रखते हुए कार्य शुरू किया गया है। परमार्थ के उद्देश्य से ही शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है, इसके तहत पहले वर्ष में 126 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 81 छात्राए...

ताज होटल्स वाराणसी को ट्रिपएडवाइज़र के ट्रैवेलर चॉइस अवार्ड्स 2024 में सम्मानित किया गया

Image
मुंबई , 31  मई 2024: वाराणसी के ताज नदेसर पैलेस और ताज गंगा को ट्रिपएडवाइज़र के ट्रैवेलर चॉइस अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित 'बेस्ट ऑफ़ द बेस्ट' अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान से इन होटलों को दुनिया भर की टॉप 1% प्रॉपर्टीज़ में स्थान मिला है।   ट्रिपएडवाइज़र के ट्रैवेलर चॉइस अवार्ड्स में उन व्यवसायों को सम्मानित किया जाता है जिन्हें सबसे अच्छे रिव्यू और दुनियाभर की टॉप 10% प्रॉपर्टीज़ में रैंक लगातार हासिल होता है। ताज गंगा ने पिछले पांच सालों से इस कैटेगरी में अपना स्थान कायम किया है। इस प्रतिष्ठित ग्रुप का एक हिस्सा होना उत्कृष्टता और मेहमानों की संतुष्टि के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ताज गंगा और ताज नदेसर पैलेस , वाराणसी के जनरल मैनेजर श्री विशाल सिंग ने कहा, " हमें गर्व है कि ताज नदेसर पैलेस और ताज गंगा को ट्रिपएडवाइज़र के ' बेस्ट ऑफ़ द बेस्ट ' अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अतुलनीय हॉस्पिटैलिटी और यादगार अनुभव प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। " गुला...

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 और चौथी तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम घोषित किए

Image
राष्ट्रीय , 31 मई , 2024: आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड , जो 15 मई , 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध है , ने 31 मार्च , 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2024 के परफॉर्मेंस पर टिप्पणी करते हुए , आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री ऋषि आनंद ने कहा , ‘‘वित्त वर्ष 2024 हमारे लिए एक बेहतरीन वर्ष रहा है, जिसमें मजबूत वित्तीय उपलब्धियाँ और विस्तार से जुड़े प्रयासों ने विकास की हमारी गति को बनाए रखा है। हमने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सफलतापूर्वक पूरा करके और उसके बाद 15 मई, 2024 को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध होकर नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत की। हम अपने सभी शेयरधारकों का हार्दिक स्वागत करते हैं, क्योंकि आप सभी अब आधार हाउसिंग परिवार के मूल्यवान सदस्य बन गए हैं। मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के आखिर में कंपनी के पास 21,121 करोड़ रुपए का एयूएम था, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 23 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्शाता है। इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ डिस्बर्समेंट सब...

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने किया कॉर्पोरेट एजेंसी गठजोड़

Image
मुंबई , 31 मई, 2024: भारत के पहले लघु वित्त बैंक, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (“बैंक”) ने भारत की अग्रणी निजी साधारण बीमा कंपनी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ बैंकएश्योरेंस कॉर्पोरेट एजेंसी गठजोड़ की घोषणा की है। इस साझेदारी का उद्देश्य है, बैंक के उत्पादों का विस्तार करना तथा ग्राहकों को विभिन्न किस्म के साधारण बीमा उत्पाद प्रदान करना और यह बैंक की विकास रणनीति के लिहाज़ से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ग्राहकों की विशिष्ट ज़रूरत के अनुरूप और नवोन्मेषी बीमा समाधानों तक पहुंच प्रदान कर ग्राहकों के एक बड़े समूह को सेवा प्रदान कर सकेगा। कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बैंकिंग उद्योग में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ अपने विशिष्ट बाज़ार-मध्यम आय वर्ग के ग्राहकों के संबंध में सूक्ष्म समझ विकसित की है। बैंक ने इस खंड की विशिष्ट ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं को तैयार किया है। इस सहयोग के ज़रिये कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने व्यापक नेटवर्क और ग्राहक आधार का लाभ उठाकर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साधारण बीमा से जुड़े विभिन्न किस्म के उत्पाद वितरित करेगा, जिनमें स्वास्...