Posts

इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) इनवेस्को के साथ करेगी साझेदारी और इनवेस्को इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (आईएएमआई) में करेगी 60% हिस्सेदारी का अधिग्रहण

Image
मुंबई, 11 अप्रैल 2024 - इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ("आईआईएचएल")  और इनवेस्को लिमिटेड ने आज घोषणा की कि उन्होंने एक संयुक्त उद्यम ("जेवी") बनाने के लिए एक निश्चित समझौता किया है और आईआईएचएल, इनवेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया लिमिटेड ("आईएएमआई") में 60% हिस्सेदारी हासिल करेगी। गौरतलब है कि आईआईएचएल मॉरीशस स्थित निवेश होल्डिंग कंपनी है और जिसके पास बैंकिंग और वित्तीय परिसंपत्तियों में कई निवेश हैं। आईएएमआई इनवेस्को लिमिटेड की भारतीय शाखा है, जो एक अग्रणी स्वतंत्र वैश्विक निवेश प्रबंधन फर्म है, जिसके पास 1.6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति है। आईआईएचएल इंडसइंड बैंक की प्रमोटर इकाई है, जो भारत का 5वां सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और यह बीएसई एवं एनएसई पर सूचीबद्ध है, साथ ही यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है। इनवेस्को नवगठित संयुक्त उद्यम में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी, और आईआईएचएल तथा इनवेस्को दोनों को प्रायोजक का दर्जा प्राप्त होगा। आईएएमआई भारत में पांचवीं सबसे बड़ी विदेशी संपत्ति प्रबंधक और 17वीं सबसे बड़ी घरे

ब्लैकरॉक, एडीआईए, घरेलू फंडों ने वेदांता में बढ़ाई हिस्सेदारी

Image
बाज़ार भागीदारों ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधक ब्लैकरॉक तथा अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) के साथ-साथ आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड तथा निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड जैसे घरेलू म्यूचुअल फंडों ने पिछले चार महीनों के दौरान वेदांता में अपनी हिस्सेदारी लगभग 2 प्रतिशत बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भी इस समूह में अपनी हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत बढ़ाई। डीमर्जर योजनाओं, डिलीवरेजिंग और धातु की बढ़ती कीमतों के कारण वेदांता के शेयर की कीमत में हालिया तेज़ी के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फंडों ने आशावादी दृष्टिकोण जताया है। एक विदेशी ब्रोकरेज हाउस के डीलर के अनुसार, "वेदांता में लिवाली में काफी रुचि दिखी है। कई विदेशी और घरेलू निवेशकों ने मज़बूत फंडामेंटल (बुनियादी तत्वों) के कारण अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।" यह ऐसे समय में हुआ है जबकि वेदांता के स्टॉक में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हो चुकी है, जिससे दिसंबर के बाद से इसके बाज़ार पूंजीकरण में लगभग 3 अरब अमेरिकी डॉलर का इजाफा हुआ है। वेदांता लिमिटेड का शेयर, 5 अप्रैल को 322 रुपये के

मीवी अपनी दूसरी आर एण्ड डी एवं मैनुफैक्चरिंग युनिट के साथ ‘मेक इन इंडिया’ ऑडियो को बढ़ावा देने के लिए तैयार; रु 200 करोड़ का निवेश किया

Image
हैदराबाद , तेलंगाना , 09  अप्रैल - ऑडियो इलेक्ट्रोनिक्स के प्रमुख स्वदेशी निर्माता मीवी ( अविशकरन इंडस्ट्रीज़ ) हैदराबाद , तेलंगाना में नई आधुनिक फैक्टरी का शिलान्यास किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर राज्य के प्रधान - सचिव जयेश रंजन और राज्य टीएसआईआईसी के वाईस चेयरमैन श्री विष्णु वर्धन भी मौजूद रहे। देश में अपनी तरह   की पहली इस फैक्टरी में एक ही छत के नीचे आरएण्डडी एवं मैनुफैक्चरिंग युनिट होंगी। तेलंगाना में मीवी द्वारा इस नई युनिट में रु 200 करोड़ का निवेश किया जाएगा और इससे नौकरियों के 2000 नए अवसर उत्पन्न होंगे। आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त यह नई युनिट पर्यावरण स्थायित्व के क्षेत्र में सर्वोच्च मानक स्थापित करेगी। इसमें रोज़ाना 100,000 युनिट्स के उत्पादन की क्षमता होगी , जहां ईयरफोन , साउण्डबार , स्पीकर , गेमिंग एक्सेसरीज़ सहित ऑडियो प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज एवं संबंधित मर्चेन्डाइज़ का निर्माण किया जाएगा। इस विस्तार से कंपनी की उत्पादन क्षमता मौजूदा फैक्टरी की तु

भारत के फीचर फोन यूज़र बने डिजिटल, किफ़ायती 4 जी/ 5 जी स्मार्टफोन्स की ओर झुकाव बढ़ा, उनकी पहली पसंद आईटेल; सीएमआर के नए अध्ययन ने बताया

Image
नई दिल्ली, 09 अप्रैल, 2024: भारत के प्रमुख टेक्नोलॉजी मार्केट रीसर्च एवं अडवाइज़री फर्म साइबर मीडिया रीसर्च (सीएमआर) की नई रिपोर्ट ने देश के मोबाइल फोन मार्केट में उपभोक्ताओं के बदलते रूझानों पर रोशनी डाली है। हालांकि बहुत से लोगों के लिए आज भी फीचर फोन लाईफलाईन बने हुए हैं, भारत में डिजिटलीकरण के रूझान तेज़ी से बढ़ रहे हैं। रु 10,000 से नीचे वाले सेगमेन्ट में 4 जी स्मार्टफोन, और यहां तक कि 5 जी स्मार्टफोन की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है। देश भर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले 2000 से अधिक उपयोगकर्ताओं पर सीएमआर द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता ऐसे फीचर फोन पसंद करते हैं जिनकी बैटरी लाईफ अधिक हो (78 फीसदी), जो इस्तेमाल में आसान हो (74 फीसद), किफ़ायती (57 फीसदी) और अन्य डिजिटल क्षमताओं से युक्त हों। उल्लेखनीय है कि हर चार में से तीन यूज़र रु 6000 से 8000 कीमत की रेंज वाले स्मार्टफोन की ओर रूख करना चाहते हैं। इस अवसर पर अरीजीत तालपात्रा, ट्रांज़ियन इंडिया ने कहा, ‘‘डिवाइस के फीचर्स एवं यूज़र-अनुकूल डिज़ाइन पर फोकस के चलते आईटेल सुनिश्चित करता है कि भारत के ल

डिजिटल लॉक्स ने घरेलू सुरक्षा के प्रबंधन में क्रांति ला दी है: गोदरेज लॉक्स सर्वेक्षण

Image
  मुंबई , 09 अप्रैल 2024 - भारत में , घरेलू सहायकों (हाउस हेल्प) की भूमिका बस घर के काम-काज में सहायता प्रदान करने भर से कहीं अधिक है और ये लाखों परिवारों के रोज़मर्रा के जीवन का अभिन्न अंग हैं। गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स एंड सिस्टम्स द्वारा हाल में किए गए अध्ययन से घरेलू सहायकों पर भारतीय परिवारों की गहरी निर्भरता का पता चलता है। इस शोध का शीर्षक था, ' सुरक्षित रहें , चिंतामुक्त रहें ' (लिव सेफ, लाइव फ्रीली) जिसमें विभिन्न परिवारों और उनके घरेलू सहायकों के बीच गहरा संबंध उजागर होता है और इसमें एक चौंकाने वाला आंकड़ा यह संकेत देता है कि लोग घरेलू सहायकों के लिए समय की पाबंदी से समझौता करने को तैयार होते हैं। इस सर्वेक्षण में मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , बेंगलुरु और भोपाल सहित प्रमुख भारतीय शहरों के 2,000 उत्तरदाताओं को शामिल किया गया। इसमें एक उल्लेखनीय रुझान सामने आया: 49% प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि ज़रूरी काम (अपॉइंटमेंट) होने पर भी , वे आधे घंटे से अधिक समय तक अपने घरेलू सहायक के लिए इंतज़ार करते हैं। इसके अलावा , 15% उत्तरदाताओं ने अपने दैनिक जीवन में घर

मीवी अपनी दूसरी आर एण्ड डी एवं मैनुफैक्चरिंग युनिट के साथ ‘मेक इन इंडिया’ ऑडियो को बढ़ावा देने के लिए तैयार; रु 200 करोड़ का निवेश किया

Image
हैदराबाद, तेलंगाना, 08 अप्रैल 2024 - ऑडियो इलेक्ट्रोनिक्स के प्रमुख स्वदेशी निर्माता मीवी (अविशकरन इंडस्ट्रीज़) हैदराबाद, तेलंगाना में नई आधुनिक फैक्टरी का शिलान्यास किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर राज्य के प्रधान-सचिव जयेश रंजन और राज्य टीएसआईआईसी के वाईस चेयरमैन श्री विष्णु वर्धन भी मौजूद रहे। देश में अपनी तरह  की पहली इस फैक्टरी में एक ही छत के नीचे आरएण्डडी एवं मैनुफैक्चरिंग युनिट होंगी। तेलंगाना में मीवी द्वारा इस नई युनिट में रु 200 करोड़ का निवेश किया जाएगा और इससे नौकरियों के 2000 नए अवसर उत्पन्न होंगे। आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त यह नई युनिट पर्यावरण स्थायित्व के क्षेत्र में सर्वोच्च मानक स्थापित करेगी। इसमें रोज़ाना 100,000 युनिट्स के उत्पादन की क्षमता होगी, जहां ईयरफोन, साउण्डबार, स्पीकर, गेमिंग एक्सेसरीज़ सहित ऑडियो प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज एवं संबंधित मर्चेन्डाइज़ का निर्माण किया जाएगा। इस विस्तार से कंपनी की उत्पादन क्षमता मौजूदा फैक्टरी की तुलना में दोगुना हो जाएगी। कंपनी का सामरिक दृष्टिकोण इसके प्रॉपराइटरी मीवी ब्राण्ड के दायरे से बढ़कर है, जिसके तहत कंपनी ने प्रोडक्ट डेवलपम

इंडिया शेल्टर ने हेल्थ चेकअप वैन लॉन्च करने के लिए इम्पैक्ट गुरु फाउंडेशन के साथ की साझेदारी

Image
राष्ट्रीय , 08 अप्रैल 2024 : किफायती आवास वित्त के क्षेत्र में अग्रणी इंडिया शेल्टर को इम्पैक्ट गुरु फाउंडेशन के सहयोग से अपनी स्वास्थ्य जांच वैन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह मोबाइल यूनिट वंचित समुदायों को सीधे आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रति इंडिया शेल्टर की मौजूदा प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जिसका उद्देश्य है, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल उपलब्ध हो। स्वास्थ्य जांच वैन एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में काम करेगी , जो लोगों के दरवाज़े तक सीधे आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगी। इंडिया शेल्टर ने स्वास्थ्य जांच वैन के शुभारंभ के अलावा , लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपने समर्पण का विस्तार करते हुए एक स्वयंसेवक मोतियाबिंद शिविर अभियान का भी आयोजन किया। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, रूपिंदर सिंह ने इस मौके पर कहा , “ हमारा मानना है कि सीएसआर सिर्फ कर्तव्य भर नहीं है , बल्कि जिन समुदायों की हम सेवा करते हैं उनके बीच सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के प्रति प्रतिबद्धता भी है। हमारी पहल इस प्रतिब