Posts

एलएंडटी ने अपने हाइड्रोकार्बन व्यवसाय के लिए हासिल किए बड़े अनुबंध

Image
मुंबई, 23 जून 2022 - एलएंडटी एनर्जी के हाइड्रोकार्बन डिवीजन ने एक प्रतिष्ठित विदेशी ग्राहक से तीन ऑफशोर पैकेज हासिल किए हैं। कार्य के दायरे में विभिन्न नए ऑफशोर जैकेट स्ट्रक्चर्स के लिए इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और स्थापना शामिल है। एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन (एलटीईएच) ने पूर्व में भी इस क्लाइंट के लिए ऑर्डर पूरे किए हैं और रिपीट बिजनेस हासिल होना एलएंडटी की ‘बेहतरीन निष्पादन’ से संबंधित फिलॉस्फी का प्रमाण है। एलएंडटी कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑफशोर प्रोजेक्ट्स को क्रियान्वित कर रहा है और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी क्षेत्रीय उपस्थिति के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह कंपनी स्थानीय कौशल और प्रतिभा को बढ़ाकर, स्थानीय विक्रेताओं से खरीद में सुधार करती है और एक सस्टेनेबल वर्कलोड के आधार पर स्थानीय ठेकेदारों के साथ व्यावसायिक रूप से जुड़ती है। ऑफशोर, ऑनशोर, कंस्ट्रक्शन सर्विसेज, मॉड्यूलर फैब्रिकेशन और एडवांस्ड वैल्यू इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एडवेंट) वर्टिकल के तहत एलटीईएच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में  एकीकृत डिजाइन-टू-बिल्ड समाधान प्रदान करता है। तीन दश

बैंक ऑफ इंडिया ने 5.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ लॉन्च की 444 दिनों की सावधि जमा

Image
सार्वजनिक क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने 23 जून, 2022 को 5.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर के साथ 444 दिनों की सावधि जमा योजना शुरू की है। यह विशेष सावधि जमा योजना 7 सितंबर 2022 को मनाए जाने वाले बैंक के आगामी 117वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू की गई है। इसका उद्देश्य नीतिगत दरों में बदलाव के लाभों को अपने ग्राहकों और आम जनता तक पहुंचाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है। बैंक ने वेतनभोगी लोगों, उद्यमियों, स्वरोजगार में जुटे लोगों और किसानों आदि समाज के सभी वर्गों की सेवा करने के लिए हमेशा प्रयास किए हैं और ग्राहकों को हमेशा केंद्र में रखते हुए सभी संभव उपाय किए हैं। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य होगा और यह बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं/ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंटरनेट बैंकिंग/बीओआई मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। इस बेहद खास टर्म डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत प्रति वर्ष का अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा। बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमा पर ब्याज दर को 40 बीपीएस तक बढ़ा दिया है।

यस बैंक ने निपुण कौशल को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) नियुक्त किया

Image
मुंबई, 23 जून, 2022, यस बैंक ने आज श्री निपुण कौशल को बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। इस भूमिका में, वह बैंक के मार्केटिंग और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन (एमसीसी) और कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) कार्यों के लिए जिम्मेदार होंगे। वह बड़े पैमाने पर बैंक के समग्र रणनीतिक उद्देश्यों का समर्थन करने वाली विपणन और संचार रणनीतियों को विकसित करने में सहयोग करेंगे। यस बैंक को एक अग्रणी, सामाजिक रूप से जिम्मेदार संगठन के रूप में स्थापित करने के लिए सीएसआर पहलों में तेजी लाने में भी शामिल होंगे। उनकी नियुक्ति ब्रांड के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथघरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यस बैंक की स्थिति को और मजबूत करेगी। श्री निपुण कौशल यस बैंक के ग्लोबल हेड-रिटेल बैंकिंग श्री राजन पेंटल को रिपोर्ट करेंगे। इससे पहले निपुण पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पीएमएलआई) के सीएमओ थे और व्यावसायिक रणनीति विकसित करने और वितरित करने और ’कस्टमर फर्स्ट’ कल्चर बनाने के लिए जिम्मेदार थे। वह वित्तीय सेवाओं और ऑटोमोबाइल उद्योग में 22 से अधिक वर्षों के समृद्ध अनुभव

आईआईएम उदयपुर में उन्नति 22 के चौथे संस्करण का समापन - आने वाले एमबीए बैच के लिए आयोजित वार्षिक शिक्षण प्री-बोर्डिंग कार्यक्रम

Image
उदयपुर, 23 जून 2022: आईआईएम उदयपुर द्वारा आयोजित उन्नति’22 के चौथे संस्करण का समापन कर दिया गया है. यह 2022-24 के आने वाले एमबीए बैच के लिए एक सालाना शिक्षण प्री-बोर्डिंग कार्यक्रम है. सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम उन्नति’22 में इंडस्ट्रीज एक्सपर्ट्स के साथ संवाद सत्र, शिक्षकों, आईआईएमयू बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों, पूर्व छात्रों और उद्योग जगत के सफल लोगों के साथ संवाद आदि का आयोजन किया गया था. उन्नति'22 का विषय 'बी यू – आइडेंटिफाईंग द यूनिक सेल्फ' था, जिसने 2022-24 के लिए आने वाले बैच को सीखने का अनुभव प्रदान किया. यह बैच जून के अंत में आईआईएम उदयपुर में अपनी परिवर्तनकारी यात्रा शुरू करेगा. उद्घाटन सत्र 'इंट्रोडक्शन-ट्रांसफॉर्मिंग प्रेजेंट रीइमेजिनिंग फ्यूचर' में, आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह ने कहा, "हमें छात्रों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. बदलते व्यापार और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए, हम भविष्य के बिजनेस लीडर्स को उसके अनुकूल और अभिनव बनाने की जरूरत को समझते है. इसलिए हमें इन आवश्यकता को पहचानते हुए सीखने की प्रक्रिया में तेजी लान

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एलएंडटी ने भारतीय वायु सेना के आकाश कार्यक्रम के लिए 100वां मिसाइल लांचर प्रदान किया

Image
बेंगलुरू , 22 जून 2022- टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) और लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने संयुक्त रूप से भारतीय वायु सेना के लिए 100 वां आकाश एयर फोर्स लॉन्चर (एएएफएल) प्रदान किया है। आकाश एयर फोर्स लॉन्चर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम को डॉ बीएचवीएस नारायण मूर्ति , डीजी-एमएसएस , डीआरडीओ ने मंगलवार , 21 जून 2022 को टीएएसएल (बेंगलुरु के पास) की वेमगल सुविधा में हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड , मिसाइल सिस्टम क्वालिटी एश्योरेंस एजेंसी , एलएंडटी और अनेक एमएसएमई भागीदारों ने भाग लिया। टीएएसएल ने पहले भी भारतीय सेना को 49 आकाश लॉन्चर की आपूर्ति की है। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए टीएएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री सुकर्ण सिंह ने कहा , ‘‘100 वें एएएफएल की सफल डिलीवरी टीएएसएल और भारतीय रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक प्रमुख उपलब्धि है , और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के बाद प्रोडक्ट के नियमित प्रोडक्शन की सफल स्थापना का प्रतीक है। उत्पाद विकास। एएएफएल के रिपीट ऑर्डर को पूरा किया ज

येस बैंक ने धीरज सांघी को कंट्री हेड - ब्रांच बैंकिंग के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की

Image
मुंबई , जून 22, 2022- येस बैंक ने श्री धीरज सांघी को कंट्री हेड-ब्रांच बैंकिंग के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। इस भूमिका में वे शाखा बैंकिंग, ग्रामीण शाखा बैंकिंग, कॉर्पाेरेट वेतन, टीएएससी और एम्बेसी बिजनेस का नेतृत्व करने, देनदारियों के आधार और शुल्क आय में तेज वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होंगे। श्री सांघी रिसोर्स लेवल की प्रोडक्टिविटी में सुधार, चैनलों के बीच तालमेल बढ़ाने और येस बैंक के स्थापित शाखा नेटवर्क की पहुंच का लाभ उठाकर एक स्थायी और लाभदायक देनदारियों के व्यवसाय के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वह श्री राजन पेंटल- ग्लोबल हेड, रिटेल बैंकिंग, येस बैंक को रिपोर्ट करेंगे। श्री सांघी को 25 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है और इसमें ब्रांच और बैंकिंग कार्यों में लार्ज डिस्ट्रीब्यूशन को मैनेज करना भी शामिल है। अपनी पिछली भूमिका में वे पेटीएम में चीफ बिजनेस ऑफिसर के तौर पर कार्यरत रहे। वे इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे संगठनों से भी जुड़े रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, श्री राजन पेंटल - ग्लोबल हेड , रिटेल बैंकिंग , येस बैंक ने कहा, ‘‘हमें धीरज

येस बैंक ने घरेलू ग्राहकों के लिए लॉन्च किया फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपॉजिट

Image
मुंबई , जून 22, 2022- येस बैंक ने आज सभी घरेलू ग्राहकों के लिए एक नए प्रोडक्ट फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपॉजिट को लॉन्च करने की घोषणा की। इस सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दर को मौजूदा रेपो दर से जोड़ा जाएगा, जिससे बैंक के ग्राहक अपनी सावधि जमा पर डायनमिक रिटर्न का आनंद ले सकेंगे। फ्लोटिंग रेट सावधि जमा एक अनूठी पेशकश है जिसे ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो डायनमिक रिटर्न के साथ सावधि जमा की सुरक्षा भी प्रदान करता है। फ्लोटिंग रेट सावधि जमा केंद्रीय बैंक द्वारा प्रकाशित रेपो दरों से जुड़ी होती है। यह फ्लोटिंग रेट एफडी ग्राहक की पसंद के अनुसार 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम की अवधि के लिए हो सकती है। इस प्रोडक्ट के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए येस बैंक के एमडी और सीईओ श्री प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘येस बैंक में हम ग्राहकों को केंद्र मंे रखते हुए इनोवेशन करने में यकीन करते हैं और हमारी लगातार यही कोशिश रहती है कि सभी सेगमेंट में अपने ग्राहकों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ और अनुभव प्रदान कर सकें। फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपॉज़िट अपनी तरह का ऐसा ही एक