Posts

टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया टेक लोडेड TVS NTORQ 125 XT

Image
बैंगलुरू, 03 मई, 2022ः दुनिया भर में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने सेगमेन्ट में अग्रणी टेक्नोलॉजी के साथ TVS NTORQ 125 XT के लॉन्च की घोषणा की है। TVS NTORQ 125 XT का यह नया वेरिएन्ट SmartXonnectTM कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म से लैस है जो अपने वर्ग में पहली बार पेश किए गए फीचर्स के साथ कनेक्टेड उपभोक्ताओं के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है। टीवीएस मोटर कंपनी ने प्रोडक्ट इनोवेशन तथा उपभोक्ताओं को अधिकतम संतोष उपलब्ध कराने के प्रयासों को जारी रखते हुए यह लॉन्च किया है। स्कूटर के मुख्य फीचर्स में शामिल हैं- सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया हाइब्रिड SmartXonnectTM जो कलर्ड टीएफटी और एलसीडी कंसोल से युक्त है। इसके अलवा 60 से अधिक हाई-टेक फीचर्स TVS NTORQ 125 XT देश में सबसे टेक-अडवान्स्ड स्कूटर बनाते हैं। अपनी तरह का पहला वॉइस असिस्ट फीचर अब सीधे वॉइस कमांड्स को स्वीकार कर सकता है। स्कूटर टीवीएस इंटेलीगो टेकनोलॉजी के साथ आता है जो साइलेन्ट, स्मार्ट और बेहतरीन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन का अनुभव प्रदेता है। साथ ही इसमें हल्के, स्पोर्टी एलॉय व्हील

आईडीबीआई बैंक - चौथी तिमाही और वित्तीय वर्ष 2022 के वित्तीय परिणाम

Image
हाईलाइट्स - वित्तीय वर्ष 2022 - शुद्ध लाभ ₹2,439 करोड़, सालाना बढ़ोतरी 79 प्रतिशत - परिचालन लाभ 7,495 करोड़ रुपए, 7 फीसदी की सालाना वृद्धि - एनआईआई 9,162 करोड़ रुपए, 7 प्रतिशत की सालाना वृद्धि - एनआईएम 3.73 प्रतिशत, सालाना 35 बीपीएस की बढ़ोतरी - कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट 3.56 प्रतिशत पर, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 4.29 प्रतिशत - कॉस्ट ऑफ फंड्स 3.84 प्रतिशत पर, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 4.56 प्रतिशत - सीआरएआर 19.06 प्रतिशत पर, सालाना 347 बीपीएस की वृद्धि - रिटर्न ऑन एसेट्स (आरओए) 0.84 प्रतिशत पर, सालाना 38 बीपीएस की वृद्धि - रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) 13.60 प्रतिशत पर, सालाना आधार पर 354 बीपीएस की वृद्धि - सीएएसए रेशियो 56.77 प्रतिशत पर, सालाना आधार पर 633 बीपीएस की वृद्धि - नेट एनपीए 1.27 प्रतिशत पर, 31 मार्च, 2021 को यह 1.97 प्रतिशत था - पीसीआर 97.63 प्रतिशत पर, 31 मार्च, 2021 को यह 96.90 प्रतिशत था - ग्रोस एडवांस 1,78,207 करोड़ रुपए, सालाना आधार पर 10.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी हाईलाइट्स - वित्तीय वर्ष 2022 की चौथी तिमाही - क्यू4-2022 के लिए शुद्ध लाभ 35 फीसदी बढ़कर ₹691 करोड़ हो गया, जबकि क्यू4-2021 के

वोडाफोन आडिया ने InViCT की स्थापना के लिए ICRIER के साथ की साझेदारी- एक सेंटर जो अनुसंधान परामर्श, नीतिगत सहयोग तथा डिजिटल भारत मिशन में देगा योगदान

Image
नई दिल्ली, 03 मई, 2022ः टेलीकॉम नीति, प्रशासन एवं विनियमन के क्षेत्र में अनुसंधान परामर्श एवं नीतिगत सहयोग तथा डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स ;(CoE) के लिए इंडियन काउन्सिल फॉर रीसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनोमिक रिलेशन्स (ICRIER) के साथ साझेदारी की है। इस सेंटर को नाम दिया गया है- InViCT( CRIER और वोडाफोन आइडिया सेंटर फॉर टेलीकॉम)। इसके मद्देेनज़र देश की राजधानी में हाल ही में डॉ दीपक मिश्रा, डायरेक्टर एवं सीईओ, ICRIER और श्री बालाजी चीफ़ रेग्युलेटरी एण्ड कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स सरकार, अकादमिक जगत एवं उद्योग जगत के हितधारकों को एक ही मंच पर लेकर आएगा तथा भारत के टेलीकॉम सेक्टर के लिए उभरती तकनीकों एवं कारोबार रूझानों के अनुसार अनुकूल नीति निर्माण को बढ़ावा देगा। भारत का टेलीकॉम सेक्टर दुनिया भर के सबसे बड़े टेलीकॉम बाज़ारों में से एक है, जो डिजिटल भारत यात्रा की रीढ़ बन चुका है। भारत 5 जी के दौर में प्रवेश कर रहा है, ऐसे में प्रतिभा को बढ़ावा दे

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट और बोधि ट्री सिस्टम के साझेदारी की घोषणा

Image
बोधि ट्री 600 मिलियन डॉलर के निवेश से एलन के साथ मिलकर स्टूडेंट्स को डिजिटल माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में मदद करेगी मुम्बई/कोटा 02 मई 2022 . शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में सबसे विश्वसनीय और श्रेष्ठ व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट और बोधि ट्री सिस्टम्स ने हाथ मिलाया है। शिक्षा के क्षेत्र में भारत में बड़े समझौते की घोषणा रविवार को की गई। इस समझौते के बाद देश-दुनिया के स्टूडेंट्स को डिजिटल माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाने के और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र को विस्तार देने और देश-दुनिया के स्टूडेंट्स की शिक्षण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बोधि ट्री 600 मिलियन डॉलर का निवेश एलन के साथ करेगा। शर्तों और अपेक्षित अनुमोदन के साथ वित्तीय लेन-देन के लिए तीन माह का समय रखा गया है। इस समझौते में ई-वाय ने विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्य किया। साइरल अमरचंद मंगलदास ने एलन को कानूनी सलाह और डॉक्यूमेंटेशन में सहायता प्रदान की। ई-वाय ने बोधि ट्री को अपनी सेवाएं दी। एजेडबी एण्ड पार्टनर्स बोधि ट्री के कानूनी सलाहकार रहे। एलन कॅ

स्पाइस मनी और रेलिगेयर ब्रोकिंग की साझेदारी से एलआईसी आईपीओ पहुंचेगा 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक

Image
मुंबई , 30 अप्रैल , 2022: भारत के बैंकिंग के तरीके में क्रांति ला रही भारत की अग्रणी ग्रामीण फिनटेक कंपनी, स्पाइस मनी ने आज ग्रामीण नागरिकों को मेगा एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाने के लिए रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड (आरबीएल) के साथ भागीदारी करने की घोषणा की है। यह अपनी तरह का पहला निवेश अवसर है। इस एसोसिएशन के द्वारा, रेलिगेयर ब्रोकिंग और स्पाइस मनी का उद्देश्य, ग्रामीण नागरिकों को निवेश के अवसरों तक समान पहुंच प्रदान करना है, जिससे ग्रामीण और शहरी विभाजन में कमी आए और वित्तीय समावेशन को बढ़ाने में सफलता मिले। इसके अलावा, यह एसोसिएशन 95% से ज़्यादा ग्रामीण पिन कोड तक के लोगों को भविष्य में आर्थिक मज़बूती देने के लिए इक्विटी, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी, करंसी और एनपीएस जैसे कैपिटल मार्किट से जुड़े अवसरों में निवेश करने के लिए सहायक फिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। यह बिज़नेस पार्टनरशिप ग्रामीण क्षेत्र में बाज़ार के नए निवेशकों को बड़े पैमाने पर वित्तीय समावेशन और वित्तीय स्वतंत्रता के लिए आगे का अवसर प्रदान करेगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग मौजूदा समय में देश

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने की ‘होण्डा होमकमिंग फेस्ट’ की शुरूआत

Image
गुरूग्राुम, 30 अप्रैल, 2022ः H’ness; हाईनैस) CB350 और CB350RS के मूल स्थान पर उपभोक्ताओं का स्वागत करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया नेे हरियाणा के मानेसर स्थित अपनी ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी मेें पहलेे कस्टमर एप्रिसिएशन इवेंट ‘होण्डा होमकमिंग फेस्ट’ के साथ भ्ष्दमेे ;हाईनैस) CB350 की पहली सालगिरह का जश्न मनाया। जापान की कुमामोतो फैक्टरी में आयोजित ग्लोबल होण्डा होमकमिंग इवेंट की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने होण्डा की आइकोनिक H’ness; हाईनैस) CB350 और CB350RS की घर वापसी का जश्न मनाया। मानेसर में एचएमएसआई की ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी में आयोजित होण्डा होमकमिंग फेस्ट को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली, इस अवसर पर CB350 सीरीज़ के 2000 से अधिक मालिकों ने देश भर में विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण किया। कार्यक्रम स्थल पर एचएमएसआई के मैनेजमेन्ट, डीलरों और अन्य दर्शकों ने 120 राइडरों के समूहों का विशेष स्वागत किया, जो अपनी H’ness ;हाईनैस) CB350 और CB350RS पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे थे। कार्यक्रम में राइडरों का स्वागत करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, ए

51 प्रतिशत कर्मचारी हाइब्रिड काम पसंद करते हैं, गोदरेज इंटरियो के अध्ययन का खुलासा

Image
मुंबई , 30 अप्रैल, 2022: गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की कि इनके बिजनेस, गोदरेज इंटेरियो, जो घर और संस्थागत क्षेत्रों में भारत काअग्रणी फर्नीचर समाधान ब्रांड है, उसने अपने विशेष अध्ययन ‘होम, ऑफिस एंड बियॉन्ड' के आगे के निष्कर्षों का खुलासा किया है। अध्ययन से पता चला है कि जहां पूर्ण वापसी के साथ कार्यालय से काम करने वालों और दूरस्थ जगह से काम करने वालों दोनों के ही पैरोकार हैं, वहीं बाकी प्रतिक्रियादाता ऐसे हैं जो मिश्रित रूप से दोनों ही चाहते हैं। सर्वेक्षण में अलग-अलग आयु, कार्य अनुभव, और लिंग के अनुसार भिन्न-भिन्न वरीयताओं वाले कर्मचारी पाये गए, जो यह दर्शाता है कि किस तरह से लिंग के आधार पर अलग-अलग कर्मचारी अपने कार्यस्थल से अलग-अलग तरह की सहायताएं चाहते हैं और उन्हें अपने नियोक्ताओं से भिन्न-भिन्न अपेक्षाएं हैं। शोध में कुल 350 कार्यालयिय कर्मचारियों ने भाग लिया, उनमें से अधिकतर बहुराष्ट्रीय कंपनियों और भारतीय कंपनियों में काम करने वाले हैं। शोध अध्ययन के अनुसार , कार्य - जीवन संतुलन हाइब्रिड वर्क शेड्युल के लाभों की सूची में सबसे ऊपर है, जो आज फ