श्री सीमेंट ने 'प्रोजेक्ट नमन' के साथ कारगिल विजय दिवस पर भारत के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
.jpg)
भारत के प्रमुख सीमेंट निर्माताओं में से एक, श्री सीमेंट ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की अपने CSR पहल के तहत ' प्रोजेक्ट नमन - ए सल्यूट टू मार्टियर्स ' के माध्यम से। देश सेवा के प्रति श्री सीमेंट की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला यह प्रोजेक्ट कंपनी के चेयरमैन श्री एच . एम . बंगुर द्वारा शुरु किया गया है। “प्रोजेक्ट नमन” एक विशेष पहल है जिसके अंतर्गत सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के उन शहीदों के परिवारों को नि : शुल्क सीमेंट उपलब्ध कराया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी ताकि वे एक सुरक्षित और सम्मान जनक भविष्य का निर्माण कर सकें। इस पहल की नींव एक सरल लेकिन गहरी सोच पर आधारित है ऐसे परिवारों के लिए क्या किया जाए जो देश के लिए सब कुछ खो चुके हैं और इसका उत्तर था उन्हें मजबूत घर बनाने में मदद की जाए। इस अवसर पर श्री नीरज अखौरी , प्रबंध निदेशक , श्री सीमेंट ने कहा " एक घर केवल आश्रय नहीं होता बल्कि यह गरिमा सुरक्षा और मानसिक शांति की नींव होता है। प्रोज...