श्री सीमेंट ने विनय सक्सेना को नियुक्त किया नवलगढ़ प्लांट का युनिट हैड
.jpeg)
श्री सीमेंट लिमिटेड ने विनय सक्सेना को नवलगढ़ प्लांट का युनिट हैड नियुक्त किया है। श्री सक्सेना के पास सीमेंट उद्योग में काम करने का 34 सालों से अधिक का अनुभव है, वे आॅपरेशन्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट एवं सस्टेनेबिलिटी में विशेषज्ञ रहे हैं। श्री सीमेंट के साथ अपनी पिछली भूमिका में व्यावर, रास एवं नवलगढ़ में परिचालन का नेतृत्व करते हुए उन्होंने उत्पादकता में सुधार लाने तथा परिचालन की लागत को कम करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने बड़े पैमाने की युनिट्स की शुरूआत तथा आॅटोमेशन एवं सस्टेनेबिलिटी-उन्मुख इनोवेशन्स को लागू करने में भी मुख्य भूमिका निभाई है, जिससे उत्पादकता एवं परिचालन की दक्षता बढ़ी है। श्री सीमेंट में श्री सक्सेना को मल्टी-प्लांट आॅपरेशन्स के नेतृत्व, क्राॅस-फंक्शनल टीमों के प्रबन्धन तथा आधुनिक तकनीक से युक्त बड़े पैमाने के समाधानों के ज़रिए इंजीनियरिंग की मुश्किल चुनौतियों को हल करने के लिए जाना जाता है। सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग एवं ईएसजी मानकों के प्रति जुनून के साथ वे संगठन में अग्रगामी पहलों को प्रेरित करते रहे हैं। नवलगढ़ प्लांट में इस नई भूमिका के बारे में बात करते हुए वि...