Posts

श्री सीमेंट ने विनय सक्सेना को नियुक्त किया नवलगढ़ प्लांट का युनिट हैड

Image
श्री सीमेंट लिमिटेड ने विनय सक्सेना को नवलगढ़ प्लांट का युनिट हैड नियुक्त किया है। श्री सक्सेना के पास सीमेंट उद्योग में काम करने का 34 सालों से अधिक का अनुभव है, वे आॅपरेशन्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट एवं सस्टेनेबिलिटी में विशेषज्ञ रहे हैं। श्री सीमेंट के साथ अपनी पिछली भूमिका में व्यावर, रास एवं नवलगढ़ में परिचालन का नेतृत्व करते हुए उन्होंने उत्पादकता में सुधार लाने तथा परिचालन की लागत को कम करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने बड़े पैमाने की युनिट्स की शुरूआत तथा आॅटोमेशन एवं सस्टेनेबिलिटी-उन्मुख इनोवेशन्स को लागू करने में भी मुख्य भूमिका निभाई है, जिससे उत्पादकता एवं परिचालन की दक्षता बढ़ी है। श्री सीमेंट में श्री सक्सेना को मल्टी-प्लांट आॅपरेशन्स के नेतृत्व, क्राॅस-फंक्शनल टीमों के प्रबन्धन तथा आधुनिक तकनीक से युक्त बड़े पैमाने के समाधानों के ज़रिए इंजीनियरिंग की मुश्किल चुनौतियों को हल करने के लिए जाना जाता है। सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग एवं ईएसजी मानकों के प्रति जुनून के साथ वे संगठन में अग्रगामी पहलों को प्रेरित करते रहे हैं। नवलगढ़ प्लांट में इस नई भूमिका के बारे में बात करते हुए वि...

महत्वपूर्ण न्यूरोविज्ञान अनुसंधान: IIT मंडी के अनुसंधान ने दिखाया है कि भारतीय राग सुनने से मस्तिष्क के सूक्ष्म स्थितियों में परिवर्तन होता है।

Image
जुलाई, 1,2025  ,  मंडी : भारत की समृद्ध संगीत परंपरा और आधुनिक न्यूरोसाइंस के अद्भुत संगम में , आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो . लक्ष्मिधर बेहेरा के नेतृत्व में एक नए अध्ययन ने इस सांस्कृतिक विश्वास को वैज्ञानिक प्रमाण प्रदान किया है कि संगीत न केवल भावनाओं को स्पर्श करता है , बल्कि मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को भी बदल सकता है। फ्रंटियर्स इन ह्यूमन न्यूरोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित इस शोध के अनुसार , भारतीय शास्त्रीय रागों को सुनने से मस्तिष्क की गतिविधियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है — विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने की क्षमता , भावनात्मक नियंत्रण और मानसिक संतुलन में सुधार होता है। आईआईटी कानपुर के सहयोग से किए गए इस अध्ययन में 40 प्रतिभागियों पर शोध किया गया , जिसमें ईईजी माइक्रोस्टेट विश्लेषण नामक एक उन्नत मस्तिष्क - मानचित्रण तकनीक का उपयोग किया गया। यह तकनीक कुछ मिलीसेकंड तक चलने वाले " माइक्रोस्टेट्स " को रिकॉर्ड करती है — जो मस्तिष्क की अस्थायी...

राधा गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट को मिला भामाशाह सम्मान

Image
जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज कि प्रचारिका सुश्री श्रीधरी दीदी द्वारा जयपुर में संचालित 'राधा गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट 'को  'जयपुर जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह - 2025 ' में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ( राजस्थान सरकार ) द्वारा अभिनन्दन स्वरूप 'शिक्षाश्री ' प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।  शिक्षा के क्षेत्र में  'राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेवटा ( सांगानेर, जयपुर ) के लिये ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त विशेष सहयोग के लिये ये प्रशस्ति -पत्र  प्रदान किया गया जिसे ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य श्री राजीव सोनी जी ने ग्रहण किया। सुश्री श्रीधरी दीदी जी की अध्यक्षता में यह ट्रस्ट कई वर्षों से समाज के आध्यात्मिक एवं भौतिक उत्थान के लिये प्रयत्नशील है। दीदी जी का संकल्प है आगे भी इसी प्रकार ट्रस्ट द्वारा जनकल्याणकारी  सेवायें यथासंभव संपन्न होती रहेंगी।

श्री सीमेंट को राज्य स्तरीय भामाशाह पुरस्कार 2025

Image
  श्री   सीमेंट लिमिटेड , देश की अग्रणी सीमेंट कंपनियों में से एक को सामुदायिक शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजस्थान सरकार ने ‘ राज्य स्तरीय भामाशाह पुरस्कार  2025’ से सम्मानित किया है। कंपनी की रास , ब्यावर और नवलगढ़ इकाइयों को उनके अनुकरणीय प्रयासों के लिए चुना गया। रास यूनिट ने यह सम्मान लगातार दसवीं बार प्राप्त कर उद्योग जगत में एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। यह पुरस्कार ‘ शिक्षा   भूषण सम्मान ’ श्रेणी के अंतर्गत मुख्यमंत्री, श्री   भजनलाल   शर्मा ने जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया। समारोह में उपमुख्यमंत्री, श्री   प्रेमचंद   बैरोया , स्कूल शिक्षा , संस्कृत व पंचायती राज मंत्री , श्री   मदन   दिलावर , प्रारंभिक शिक्षा व पंचायती राज विभाग के निदेशक, श्री   सीताराम   जाट सहित शिक्षा जगत के अनेक गणमान्य अतिथि और अन्य भामाशाह अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री , श्री   शर्मा ने सभी भामाशाहों का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने म...