Posts

बीमारियों से बचने के लिए खान पान में बदलाव करें

Image
न्यूट्रीशन है ज़रूरी जयपुर की संस्थापक डाइटिशियन कीर्ति जैन जयपुर। रोज़ाना की ज़िन्दगी में बदलाव से कई बीमारियाँ हो जाती हैं। इनमें से कुछ मुख्य हैं शुगर, हृदय रोग, मोटापा, उच्च रक्तचाप और मधुमेह। ये सभी बीमारियां अक्सर गलत आहार, बेतहाशा दवाइयों का सेवन और कम शारीरिक गतिविधियों के कारण होती हैं। इन बीमारियों का उपचार आहार से हो सकता है। सही आहार लेने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलती है। उचित पोषण का सही लेवल बनाए रखना बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है।  डाइटिशियन कीर्ति जैन ने बताया कि संतुलित भोजन, हरे सब्जियों और फलों का सेवन, अदरक, लहसुन, नमक कम मात्रा में खाना, खाने के बाद पानी थोड़े समय के उपरांत पीना, धूम्रपान और शराब का नियमित सेवन से बचना, इन सभी तरीकों से बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। नियमित व्यायाम और योग भी सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। अगर हम स्वस्थ आहार और नियमित व्यायाम को अपनाएंगे, तो हम अपने जीवन को रोग मुक्त और सुखमय बना सकते हैं। मैं एक डाइटीशियन के रूप मे मेरी डाइट्स में घर के बने हुए खाने का ही प्रयोग ज्यादा किया ज

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपने पिछले प्लेसमेंट रिकॉर्ड के मुकाबले दोगुने से अधिक उच्चतम पैकेज के साथ इस वर्ष बनाया नया रिकॉर्ड

Image
नेशनल, 15 अप्रैल, 2024: भारत के अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने 35.62 एलपीए के उच्चतम पैकेज के साथ इस सीजन में अब तक का अभूतपूर्व प्लेसमेंट दर्ज किया है। वर्ष 2022 में आईआईएचएमआर के 17.22 एलपीए के उच्चतम पैकेज को पीछे छोड़ते हुए यह अब तक का उच्चतम प्लेसमेंट पैकेज है। संस्थान में चल रहे प्लेसमेंट में 75 प्रतिशत छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संगठनों में उल्लेखनीय पैकेज पर विभिन्न भूमिकाओं पर रखा गया है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष, डॉ. पीआर सोडानी ने प्लेसमेंट के बारे में बताया कि, “इस साल कैंपस में भर्तीकर्ताओं से उत्कृष्ट प्लेसमेंट प्राप्त होने की हमें बेहद खुशी है। स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के वैश्विक प्रोत्साहन को देखते हुए हेल्थकेयर इंडस्ट्री के पैकेज में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मैं छात्रों को उल्लेखनीय प्लेसमेंट पाने पर हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं, वे अपनी सफलता की कहानियां इसी प्रकार लिखते रहेंगे।‘‘ उल्लेखनीय है कि प्रिस्टिन केयर और इनडीड की एक कोलेबोरेटिव

जीजेईपीसी ने अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के लिए जयपुर में विशेष रत्न एवं आभूषण शो का किया शुभारंभ किया

Image
जयपुर, 13 अप्रैल 2024: भारत में रत्न और आभूषण उद्योग की सर्वोच्च संस्था, जीजेईपीसी ने जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय रत्न और आभूषण शो के तीसरे संस्करण को होस्ट किया। यह आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि IGJS 2024 जयपुर जेमफील्ड्स द्वारा संचालित है। IGJS जयपुर एक क्यूरेटेड ईवेंट है, जो सर्वोत्तम भारतीय शिल्प कौशल का प्रदर्शन करता है, जिसमें 54 से अधिक आभूषण निर्माता और निर्यातक डायमंड, लूज, जेमस्टोन, जेमस्टोन औऱ डायमंड स्टेडड ज्वेलरी और सिल्वर ज्वैलरी को एक्जीबिट किया गया। IGJS 2024 में अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, मिस्र, ग्रीस, ईरान, इटली, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, लेबनान, मैक्सिको, रूसी संघ, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन स्विट्ज़रलैंड, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और उज़्बेकिस्तान सहित 27 देशों के 250 अंतर्राष्ट्रीय खरीदार शामिल हुए। जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, "भारत का रत्न और आभूषण उद्योग विश्व बाजार में महत्वपूर्ण योगदान के साथ वैश्विक लीड

भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने शैक्षिक उत्कृष्टता में एक मील का पत्थर बनाकर 13वां वार्षिक दीक्षांत समारोह मनाया

Image
नेशनल, 11 अप्रैल, 2024 : भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने अपना 13वां वार्षिक समारोह सोमवार, 10 अप्रैल, 2024 को आयोजित किया, जिसमें उसके स्नातक छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों और सफलताओं को समर्पित किया गया। समारोह, जो नया रायपुर में संस्थान के कैम्पस पर आयोजित किया गया था, गर्व और उत्सव से भरा एक ऐतिहासिक अवसर था। परिवार के सदस्य, मित्र, और प्रतिष्ठित मेहमान श्रवण में थे, जिनके सामने 22 छात्र आउटबाउंड ग्रेजुएट, 298 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ग्रेजुएट, 184 ई-पीजीपी ग्रेजुएट, और 11 फेलो और एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स ने अपनी समारोही डिग्री और मेडल प्राप्त किए। इनके साथ ही, 124 अलुमनाई भी उपस्थित थे जिन्होंने बैच 2018-20 और 2019-21 से अपनी डिग्री ऑनलाइन प्राप्त की थी और समारोह में शारीरिक रूप से सम्मानित किए गए। विशिष्ट अतिथियों और प्रतिष्ठित वक्ताओं ने इस घटना को समृद्ध किया, जो युवा स्नातकों को पेशेवर यात्रा पर उत्साहित एवम प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री जी वी प्रसाद थे, जो डॉ. रेडीज लेबोरेटरीज के सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जिन्होंने समारो

इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) इनवेस्को के साथ करेगी साझेदारी और इनवेस्को इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (आईएएमआई) में करेगी 60% हिस्सेदारी का अधिग्रहण

Image
मुंबई, 11 अप्रैल 2024 - इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ("आईआईएचएल")  और इनवेस्को लिमिटेड ने आज घोषणा की कि उन्होंने एक संयुक्त उद्यम ("जेवी") बनाने के लिए एक निश्चित समझौता किया है और आईआईएचएल, इनवेस्को एसेट मैनेजमेंट इंडिया लिमिटेड ("आईएएमआई") में 60% हिस्सेदारी हासिल करेगी। गौरतलब है कि आईआईएचएल मॉरीशस स्थित निवेश होल्डिंग कंपनी है और जिसके पास बैंकिंग और वित्तीय परिसंपत्तियों में कई निवेश हैं। आईएएमआई इनवेस्को लिमिटेड की भारतीय शाखा है, जो एक अग्रणी स्वतंत्र वैश्विक निवेश प्रबंधन फर्म है, जिसके पास 1.6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति है। आईआईएचएल इंडसइंड बैंक की प्रमोटर इकाई है, जो भारत का 5वां सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और यह बीएसई एवं एनएसई पर सूचीबद्ध है, साथ ही यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है। इनवेस्को नवगठित संयुक्त उद्यम में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी, और आईआईएचएल तथा इनवेस्को दोनों को प्रायोजक का दर्जा प्राप्त होगा। आईएएमआई भारत में पांचवीं सबसे बड़ी विदेशी संपत्ति प्रबंधक और 17वीं सबसे बड़ी घरे

ब्लैकरॉक, एडीआईए, घरेलू फंडों ने वेदांता में बढ़ाई हिस्सेदारी

Image
बाज़ार भागीदारों ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधक ब्लैकरॉक तथा अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) के साथ-साथ आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड तथा निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड जैसे घरेलू म्यूचुअल फंडों ने पिछले चार महीनों के दौरान वेदांता में अपनी हिस्सेदारी लगभग 2 प्रतिशत बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भी इस समूह में अपनी हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत बढ़ाई। डीमर्जर योजनाओं, डिलीवरेजिंग और धातु की बढ़ती कीमतों के कारण वेदांता के शेयर की कीमत में हालिया तेज़ी के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फंडों ने आशावादी दृष्टिकोण जताया है। एक विदेशी ब्रोकरेज हाउस के डीलर के अनुसार, "वेदांता में लिवाली में काफी रुचि दिखी है। कई विदेशी और घरेलू निवेशकों ने मज़बूत फंडामेंटल (बुनियादी तत्वों) के कारण अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।" यह ऐसे समय में हुआ है जबकि वेदांता के स्टॉक में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हो चुकी है, जिससे दिसंबर के बाद से इसके बाज़ार पूंजीकरण में लगभग 3 अरब अमेरिकी डॉलर का इजाफा हुआ है। वेदांता लिमिटेड का शेयर, 5 अप्रैल को 322 रुपये के

मीवी अपनी दूसरी आर एण्ड डी एवं मैनुफैक्चरिंग युनिट के साथ ‘मेक इन इंडिया’ ऑडियो को बढ़ावा देने के लिए तैयार; रु 200 करोड़ का निवेश किया

Image
हैदराबाद , तेलंगाना , 09  अप्रैल - ऑडियो इलेक्ट्रोनिक्स के प्रमुख स्वदेशी निर्माता मीवी ( अविशकरन इंडस्ट्रीज़ ) हैदराबाद , तेलंगाना में नई आधुनिक फैक्टरी का शिलान्यास किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर राज्य के प्रधान - सचिव जयेश रंजन और राज्य टीएसआईआईसी के वाईस चेयरमैन श्री विष्णु वर्धन भी मौजूद रहे। देश में अपनी तरह   की पहली इस फैक्टरी में एक ही छत के नीचे आरएण्डडी एवं मैनुफैक्चरिंग युनिट होंगी। तेलंगाना में मीवी द्वारा इस नई युनिट में रु 200 करोड़ का निवेश किया जाएगा और इससे नौकरियों के 2000 नए अवसर उत्पन्न होंगे। आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त यह नई युनिट पर्यावरण स्थायित्व के क्षेत्र में सर्वोच्च मानक स्थापित करेगी। इसमें रोज़ाना 100,000 युनिट्स के उत्पादन की क्षमता होगी , जहां ईयरफोन , साउण्डबार , स्पीकर , गेमिंग एक्सेसरीज़ सहित ऑडियो प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज एवं संबंधित मर्चेन्डाइज़ का निर्माण किया जाएगा। इस विस्तार से कंपनी की उत्पादन क्षमता मौजूदा फैक्टरी की तु