Posts

Showing posts with the label sports

एस्परगारो ने रैड फ्लैग अलगारवे जीपी में हासिल किया छठा स्थान

Image
पुर्तगाल, 12 नवम्बर, 2021ः लगतार दो राइड्स में पोल एस्परगारो और स्टीफन ब्राडल ने पुर्तगाल में पॉइन्ट्स स्कोर किए, एस्परगारो ने चौथा स्ट्रेट टॉप-टैन फिनिश किया और 2021 में अपने शानदार परफोर्मेन्स को जारी रखा। ऑटोड्रोमो इंटरनेशनल डो अलगारवे में मोटोजीपी वर्ल्ड चैम्पियनशिप का दूसरा दौरा रेस समाप्त होने के दो लैप्स पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण ऑन-टैªक दुर्घटना के कारण कट-शॉर्ट कर दिया गया। किस्मत से दोनों राइडरों को बहुत गंभीर चोट नहीं आई। पोल एस्परगारो ने अपनी रेपसोल होण्डा टीम आरसी213 वी पर ग्रिड पर दूसरे रो से ज़बरदस्त शुरूआत की और ओपनिंग लैप में पांचवें स्थान पर आ गए। दूसरे लैप की शुरूआत में दुर्भाग्य से वे आइकर लेकोउना के नज़दीक आ गए, जिसके चलते दोनों राइडर टैªक पर वाईड हो गए और एस्परगारों लीडिंग ग्रुप से लीडिंग ग्रुप से हट गए। यहां से रेस में सुधार हुआ, एस्परगारो ने लगातार अपनी नियमित गति बनाए रखी। जब कुछ ही लैप बचे थे, एस्परगारो ज़ारको, मार्टिन और क्वारटरारो से पीछे पहुंच गए, आखिरकार वे मार्टिन को पार कर रैड फ्लैग तक पहुंच गए। रैड फ्लैग पर छठा स्थान हासिल करने के बाद एस्परगारो ने शुरूआती दुर

मोईन अली गेंदबाज़ बहुत कम हैं- संजय मांजरेकर

Image
T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए. जिसमें मुशफिकुर ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए.  इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और बांग्लादेश को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. मैच की शुरूआत में ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने समझदारी से गेंदबाजी की और थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट लेते रहे. खासकर मोईन अली (Moeen Ali) ने कमाल किया और 2 विकेट लेने में सफल रहे. मोईन ने एक ही ओवर में बांग्लादेश के 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिला दी थी. बता दें कि बांग्लादेश के दोनों ओपनरों को मोईन ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई. लिटन दास ने 9 रन और मोहम्मद नईम ने 5 रन बनाए. दोनों ओपनर लगातार 2 गेंद पर मोईन अली का शिकार बने.  लिटन दास ने क्रीज पर गेंदबाज का ध्यान भटकाने के लिए रणनीति अपनाई और गेंदबाज के गेंद करने से पहले ही अपने क्रीज पर चहलकदमी करने लगे. लेकिन मोईन ने दिमाग लगाकर उन्हें छोटी गेंद दी जिसपर दास ने स्वीप शॉट मारा, यहां पर ही लिटन फंस गए और लेग साइड पर लिविंगस्टोन को एक आसान कैच दे बैठे. इसके अगली गेंद पर मोईन ने मोहम