स्पाइसहेल्थ ने सबसे किफायती आरटी-पीसीआर (RTPCR) टेस्टिंग सीधे ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया
जयपुर 19 मार्च 2021 – रियल-टाइम पॉलीमरेज़ चैन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) (RT-PCR) टेस्ट्स को हर भारतीय के लिए सबसे किफायती और आसानी से उपलब्ध होने योग्य बनाने के अपने लक्ष्य की दिशा में अगला कदम उठाते हुए स्पाइसहेल्थ ने आम जनता के लिए मात्र 499 रुपयों में, देश की सबसे सस्ती टेस्टिंग सुविधा को शुरू करने की घोषणा आज की। स्पाइसहेल्थ स्पाइसजेट के साथ साझेदारी के जरिए उनके जिन यात्रियों को अत्यंत महत्वपूर्ण कोविड टेस्ट करवाना है उनके लिए सिर्फ 299 रुपयों की विशेष कीमत में कोविड टेस्ट सुविधा उपलब्ध करायी है। यह कीमत मौजूदा मार्केट दर के एक तिहाई इतनी ही है। स्पाइसहेल्थ स्पाइसजेट के प्रमोटर्स द्वारा शुरू की गयी स्वास्थ्य सेवा कंपनी कोविड टेस्टिंग को आसान बनाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कई राज्य सरकारों और सरकारी चिकित्सा निकायों के साथ काम करती आ रही है। उनके द्वारा दिया जा रहा यह सहयोग आगे भी कायम रहेगा, साथ ही अब स्पाइसहेल्थ ने अपनी टेस्टिंग सुविधाओं को आम जनता के लिए खुलवाने का निर्णय लिया है ताकि महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए टेस्टिंग में और तेज़ी लायी जाए। अपनी टेस्टिंग सुवि