Posts

Showing posts with the label Education

कोटा में ’कोटा केयर्स’ के तहत कोचिंग स्टूडेंट्स के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

Image
नेशनल, फरवरी 24, 2025. कोटा कोटा में जिला प्रशासन ने ’कोटा केयर्स’ अभियान के तहत कोचिंग स्टूडेंट्स के हित में व्यापक सुधार के लिए कई घोषणाएं की है। ये सुधार कोटा में स्टूडेंट्स हित में हो रहे बदलाव के क्षेत्र में कोटा के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करेंगे। कोटा के हॉस्टल एसोसिएशन और कोचिंग के साथ मिलकर, जिला प्रशासन के सहयेग से हुई इन घोषणाओं में आवास, सुरक्षा मापदण्ड और सपोर्ट सिस्टम में बड़े बदलाव हैं जो कोटा में केयरिंग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। कोटा मेंं दिसम्बर 2024 में कोटा केयर्स अभियान की शुरुआत की गई थी जो कि स्टूडेंट सपोर्ट और शैक्षिक उत्कृष्टता से परे जाकर केयरिंग के लिए एक नया इको सिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से थी। यह पहल जिला प्रशासन, कोचिंग संस्थानों, हॉस्टल एसोसिएशन्स और स्थानीय नागरिकों को एकजुट करके स्टूडेंट्स के लिए समन्वित प्रयास है। जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि कोटा केयर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए प्रयास है जो सपने पूरे करने के लिए कोटा आते हैं। इन सुधारों के माध्यम से कोटा में एक सपोर्ट सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जो छात्र जीवन के हर पहलू को क...

एलन के 5 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोर

Image
जयपुर, 12 फरवरी 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया। अभी तक देखे गए परिणामों में एनटीए की ओर से 14 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोरर घोषित किया गया है, इसमें से 5 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अरनव सिंह के साथ एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के हर्ष झा ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है। एनटीए आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस के अनुसार ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही 44 स्टेट टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें 13 एलन से है। इसमें अरनव सिंह, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, ओमप्रकाश राजस्थान, शौर्य अग्रवाल छत्तीसगढ़, अभिमन्यू टिबरेवाल झारखंड, पाणिनी बिहार, नबनीत प्रियदर्शी ओडिशा, धैर्य शर्मा हिमाचल प्रदेश, कृष्णा चक्रबर्ती आसाम, ई कुमारन पुड्डूचेरी, हर्ष झा दिल्ली और निशिता मेघालय से स्टेट टॉपर है। परिणाम जारी होने के साथ ही एलन के जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस में खुशियों के ढोल बज गए। स्टू...

क्रिकेट आइकन एमएस धोनी ने एलन संगम में रिकॉर्ड 3.50 लाख स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट

Image
मुंबई, 5 फरवरी 2025 : क्रिकेट दिग्गज एमएस धोनी ने एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के पहले आल इंडिया स्टूडेंट समिट  ’एलन संगम’ में 3 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स का एक साथ मार्गदर्शन किया। मुंबई के एसवीपी स्टेडियम डोम में पूर्व भारतीय कप्तान ने छोटे शहर से सफलता प्राप्त करने का स्वयं का उदाहरण देते हुए देश की बड़ी व कठिनतम परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को प्रेरित किया।  धोनी ने कहा, “वर्तमान युग में यह मतलब नहीं रखता कि आप कहां से हो, उचित मार्गदर्शन, समर्पण और सकारात्मक मानसिकता से रांची का साधारण युवा दुनिया जीत सकता है, तो सही तैयारी के साथ आप भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।“  उन्होंने डोम में 5 हजार स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स की उपस्थिति में, कॅरियर सिटी कोटा सहित देश के 11 शहरों में लाइव और एलन एप के माध्यम से देशभर में स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए ईमानदारी से कड़ी मेहनत और बेहतर योजना के साथ तैयारी के महत्व पर जोर दिया।  उन्होंने कहा कि सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं। असफलताओं से सीखते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमें परिणाम पर नहीं वरन प्रोसेस पर ध्यान देना चाहिए। एक छात...

'फ्रेंडशिप ऑन पिच'; मेजबान आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने ब्रायंट यूनिवर्सिटी से खेला दोस्ताना क्रिकेट मैच

Image
जयपुर, 21 जनवरी 2025: जानी—मानी हेल्थ रिसर्च मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी 'आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी' ने अमरीका की ब्रायंट यूनिवर्सिटी के लिए अपने कैंपस में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया। 'फ्रेंडशिप ऑन पिच'का यह कार्यक्रम दो संस्कृतियों के बीच सौहार्द और खेल के जोश का शानदार दिन बन गया। कार्यक्रम ने संस्कृतियों को जोड़ने और बंधुत्व की भावना को आगे बढ़ाने में खेलों की शक्ति को प्रदर्शित किया। दिन की शुरुआत एक गर्मजोशी भरे स्वागत समारोह के साथ हुई, ब्रायंट यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि के रूप में 6 जानेमाने विशेषज्ञ और 36 छात्रों का, राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार फूल मालाओं और आतिथ्य के साथ स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों, फैकल्टी और नेतृत्व टीमों की उत्साही भागीदारी देखी गई। और इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर शैक्षिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की इसकी परंपरा में यह एक नया आयाम जुड़ गया है। शिक्षा की तरह खेल भी सीमाओं से परे हैं और स्थायी संबंधों की नींव रखते हैं। इस अनूठे कार्यक्रम ने न केवल हमारे मेहमानों को क्र...

आईआईएम संबलपुर ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए आयोजित किया सीईओ इमर्शन प्रोग्राम

Image
संबलपुर  , 21 जनवरी, 2025 : देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम संबलपुर ने अपने संबलपुर कैंपस में एग्जीक्यूटिव एमबीए और एमबीए फॉर वर्किंग प्रोफेशनल्स बैच 2023-25 और 2024-25 के लिए छह दिवसीय सीईओ इमर्शन प्रोग्राम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुभवी पेशेवरों के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से बैच को व्यावहारिक ज्ञान, उद्योग की प्रवृत्तियों और नेतृत्व कौशल से लैस करना है। विभिन्न उद्योगों के लगभग 100 कार्यकारी और कामकाजी पेशेवर इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसे शीर्ष कंपनियों के 15-25 से अधिक CXOs ने संबोधित किया। अपने स्वागत भाषण में आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रो. महादेव जायसवाल ने कहा, 'हमारा परिसर आधुनिक बुनियादी ढांचे को भारतीय संस्कृतियों के साथ जोड़ता है, जैसा कि इसकी वास्तुकला, कला और सांस्कृतिक तत्वों में देखा जा सकता है। हमने डिजिटलाइजेशन और ग्रीन टेक्नोलॉजीज जैसे ब्लॉकचेन के लिए बदलाव लाने वाले उपायों को पेश किया है। ये तकनीकें उद्योगों में व्यापार प्रक्रियाओं को एकजुट करने में मदद करेंगी, जिससे क्रांतिकारी बदलाव होंगे। इस बदलाव के लिए नई तरह के परामर्श कौश...

एलन ने किया चैम्पियन स्टूडेंट्स का सम्मान

Image
  कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से चैम्पियंस - डे रविवार को जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। यहां अकेडमिक उपलब्धियों के साथ अन्य क्षेत्रों में भी श्रेष्ठ करने वाले कक्षा 3 से 10 तक के स्टूडेंट्स को गोल्ड व सिल्वर मैडल , कैश रिवार्ड व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे देश से स्टूडेंट्स परिवार के साथ कोटा पहुंचे। हर क्लास से टॉप -10 स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी -20 वर्ल्ड कप -2024 टीम का हिस्सा रहे इंडियन क्रिकेटर कुलदीप यादव रहे। कुलदीप ने अपने जीवन के अनुभवों से कोटा आए देशभर के टैलेंट को मोटिवेट किया। उन्होंने खेल और पढ़ाई की चुनौतियों में समानता बताते हुए इनसे बाहर आने और सफलता प्राप्त करने के टिप्स भी दिए। इस दौरान एलन के निदेशक डॉ . गोविन्द माहेश्वरी , राजेश माहेश्वरी , नवीन माहेश्वरी व डॉ . बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे। --- कोटा में तो कॅरियर ...

आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Image
मंडी, 10 जनवरी, 2024- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (आईआईटी), मंडी में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने अपने प्रमुख एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (डीएसएंडएआई) प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 2022 में लॉन्च किया गया प्रमुख एमबीए प्रोग्राम पहले ही एआई-संचालित व्यावसायिक शिक्षा में अग्रणी के रूप में स्थापित हो चुका है। यह प्रोग्राम इस तरह तैयार किया गया है कि इसकी सहायता से डेटा-आधारित निर्णय लेने और एआई-आधारित व्यावसायिक रणनीतियों की गहरी समझ के साथ फ्यूचर रेडी प्रोफेशनल्स को तैयार किया जा सके। यह प्रोग्राम उद्योग की जरूरतों और डेटा-आधारित दृष्टिकोण के आधार पर महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम प्रदान करता है जो भारतीय व्यापार जगत में अगली पीढ़ी के ऐसे अग्रणी लोगों को विकसित करता है जो व्यावसायिक निर्णय लेने के लिए टैक्नोलॉजी का संचालन करते हैं।  कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं-  ● टेक्नो-मैनेजमेंट फोकस- प्रबंधन से संबंधित अवधारणाओं को डेटा साइंस, एआई और मशीन लर्निंग तकनीकों के साथ जोड़ता है। ● उद्योग के अनुरूप पाठ्यक्रम- समकालीन व्यावसायिक चुनौतियों और उद्योग की माँगो...

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने ग्रामीण विकास में परिवर्तन के लिए निगरानी और मूल्यांकन (एम एंड ई) क्षमताओं को मजबूत करते हुए ‘विकसित भारत 2047’ की ओर कदम बढ़ाया

Image
  जयपुर , 10 जनवरी 2025- जयपुर में स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी की ओर से पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) आयोजित किया जा रहा है। 7 जनवरी से शुरू हुआ यह प्रबंधन विकास कार्यक्रम 11 जनवरी 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम की थीम ‘ मॉनिटरिंग एंड इवॉल्यूशन-डेटा ड्रिवन डिसीजन्स-स्ट्रेंथनिंग एम एंड ई केपेसिटीज फॉर ट्रांसफॉर्मेटिव चेंज ’ रखी गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को मजबूत एम एंड ई सिस्टम को डिजाइन करने और लागू करने के लिए आवश्यक अत्याधुनिक ज्ञान , उपकरण और कार्यप्रणाली से लैस करना है। यह कार्यक्रम एम एंड ई प्रथाओं में डेटा एनालिटिक्स को एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित करता है , जिससे प्रतिभागियों को जटिलताओं को नेविगेट करने , कार्यक्रम की प्रभावशीलता को मापने और साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने में सक्षम बनाया जा सके। कार्यक्रम में भाग लेने वाले 26 प्रतिभागी जीविका , बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी , राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन , बिहार के निगरानी और मूल्यांकन अधिकारी हैं। ये अधिकारी बिहार राज्य में ग्रामीण आजीविका को...

आईएनओ में चयनित हर चौथा स्टूडेंट एलन से

Image
  कोटा . जेईई - नीट के साथ नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले ओलंपियाड में एलन स्टूडेंट्स का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। हाल ही में घोषित विभिन्न इंटरनेशनल ओलंपियाड के प्रथम चरण के परिणामों में एलन के 939 स्टूडेंट्स का चयन हुआ , जबकि कुल चयनित स्टूडेंट्स की संख्या 3704 थी। ऐसे में परिणामों में चयनित हर चौथा स्टूडेंट एलन से है।   सत्र 2025 के लिए इंटरनेशनल ओलंपियाड के प्रथम चरण की परीक्षाओं के बाद यह परिणाम जारी किए गए।   इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड ( आईएनपीएचओ ) के लिए एलन के 135, इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड ( आईएनसीएचओ ) के लिए 143, इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड ( आईएनबीओ ) के लिए 68, इंडियन नेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड ( आईएनएओ ) के लिए 124, इंडियन नेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड ( आईएनजेएसओ ) के लिए 152, इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल   ओलंपियाड ( आईएनएमओ ) के लिए 291 एवं इंडियन नेशनल ओलंपियाड इन इन्फोर्मेटिक्स ( आईएनओआई ) के लिए 26 विद्यार्थ...