Posts

Showing posts with the label Education

आईआईएम संबलपुर के दिल्ली कैंपस में वर्किंग प्रोफेशनल्स के पहले एमबीए बैच की शुरुआत

Image
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर, 2023- भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम संबलपुर ने दिल्ली में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए अपने पहले एमबीए बैच का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया। यह आईआईएम संबलपुर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जहां कामकाजी पेशेवर और उद्यमियों का समूह अपनी-अपनी कारोबारी यात्रा जारी रखते हुए मैनेजमेंट एजुकेशन को जारी रख सकते हैं। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह है कि यह फंक्शनल डोमेन के अलावा डेटा साइंस, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, इनोवेशन और टार्टअप में विशेषज्ञता प्रदान करता है। इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली के संयुक्त सचिव डॉ. आलोक कुमार मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में शुरू की गई क्रेडिट प्रणाली छात्रों को देश के भीतर और अन्य देशों के संस्थानों में भाग लेने की अनुमति देती है। मुख्य वक्ता शतानीक गोस्वामी, लीड कंसल्टेंट, गूगल क्लाउड कंसल्टिंग ने आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल को इस उपलब्धि पर बधाई दी और प्रोडक्ट मैनेजमेंट की प्रमुख विशेषताओं पर चर्चा की। उन्होंने स्टार्टअप के तीन महत्वपूर्ण स्तंभों यानी व्य

के.सी. महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट ने महिंद्रा ऑल इंडिया टैलेंट स्कॉलरशिप्स 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किया

Image
07 अक्टूबर, 2023: के.सी. महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट (केसीएमईटी) 1953 से हजारों छात्रों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान करके उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए काम कर रहा है। केसीएमईटी भारत में मान्यता प्राप्त सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों से रोजगारोन्मुख डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने के इच्छुक कम आय वाले परिवारों के छात्रों को प्रोत्साहित करने और समर्थन करने के लिए अपनी वार्षिक महिंद्रा ऑल इंडिया टैलेंट स्कॉलरशिप (एमएआईटीएस) 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। प्रतिवर्ष 550 छात्रों को अधिकतम 3 वर्ष की अवधि के लिए 10,000/- रुपये का छात्रवृत्ति पुरस्कार दिया जाता है। पात्र अभ्यर्थी को 10वीं/12वीं कक्षा में एसएससी/एचएससी या समकक्ष परीक्षा 60% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए सरकारी या किसी अन्य मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान में प्रवेश प्राप्त करना चाहिए। यह छात्रवृत्ति केवल उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी जो अपने पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के लिए नामांकन कर रहे हैं। महिंद्रा ऑल इंडिया टैलेंट स्कॉलरशिप (एमएआईटीएस) के बारे में अधिक जानकारी के लिए

बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ने मनाया 36वां स्थापना दिवस

Image
ग्रेटर नोएडा, 03 अक्टूबर, 2023 - बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने 2 अक्टूबर को 154वीं गांधी जयंती के अवसर पर अपना 36वां स्थापना दिवस मनाया। संस्थान ने इस उत्सव का आयोजन अपने छात्रों में सामाजिक कल्याण की संस्कृति और बेहतर जीवन मूल्यों को स्थापित करने और उन्हें इस दिशा में प्रेरित करने के मकसद से किया। 30 सितंबर से शुरू हुए इस तीन दिवसीय उत्सव के सबसे बड़े आकर्षण रहे नाटक ‘माई री मैं का से कहूं’ और ‘अंधायुग’। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा रिपर्टरी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘माई री मैं का से कहूं’ का निर्देशन श्री अजय कुमार ने किया। नाटक ‘अंधायुग’ नई दिल्ली के अस्मिता थिएटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसका निर्देशन श्री अरविन्द गौड़ ने किया। 2 अक्टूबर को स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद मेहमानों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था ने महात्मा गांधी जी का पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो तेने रे कहिए’ बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गूंज के संस्थापक श्री अंशू गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने 36वें स्थापना दिवस प

आईआईएम संबलपुर को 9वें स्थापना दिवस पर इनक्यूबेशन सेंटर के लिए मिली 2 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Image
संबलपुर, 25 सितम्बर, 2023- आईआईएम संबलपुर ने अपना 9वां स्थापना दिवस थीम 'एक्सेलरेटिंग स्टार्टअप्स इकोसिस्टम' के साथ मनाया। इस अवसर पर ईएसकेवाईईएन वेंचर्स के सुशांत कुमार ने स्टार्ट-अप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम संबलपुर के इनक्यूबेशन सेंटर को 2 मिलियन यूएस डालर का फंड देने की प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा आईआईएम संबलपुर के इनक्यूबेट्स के लिए एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम क्षमता निर्माण के लिए आईआईएम संबलपुर और इंडिया एक्सेलेरेटर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए। माननीय केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित किया। श्री प्रधान ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से आईआईएम संबलपुर को उसके 9वें स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने उद्यमियों को बढ़ावा देने और स्थानीय बुनकरों और कारीगरों की आजीविका में सहायता करने के लिए आईआईएम संबलपुर द्वारा इंडिया एक्सेलेरेटर, सिडबी और फ्लिपकार्ट जैसे बिजनेस के साथ किए गए गठबंधनों और साझेदारियों की सराहना की। अपने प्रेरणादायक भाषण में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से आ

बनस्थली विद्यापीठ में निवेशकों को सशक्त बना रहा सीडीएसएल का वित्तीय साक्षरता अभियान 'नीव@25'

Image
अलियाबाद-राजस्थान, 20 सितंबर, 2023: एशिया की पहली और एकमात्र सूचीबद्ध डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) ने बनस्थली विद्यापीठ, अलियाबाद, राजस्थान में 'सीडीएसएल 'नीव@25' - फाउंडेशन ऑफ भारत के आत्मनिर्भर निवेशक' का आयोजन किया। यह पहल सीडीएसएल के 25वें वर्ष के जश्न का हिस्सा है, जो वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने और निवेशकों को पूंजी बाजार में उनके निवेश के अनुसार सोचे—समझ कर निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाने पर केंद्रित है। शैक्षिक संसाधनों और टूल्स की एक पूरी रेंज की पेशकश करके, सीडीएसएल का लक्ष्य निवेशकों को पूंजी बाजार की जटिलताओं को आत्मविश्वास के साथ नेविगेट करने और आत्मनिर्भर निवेशक बनने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है.

टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज़ 2023

Image
19 सितंबर 2023: भारत की सबसे प्रतिष्ठित बिज़नेस क्विज़, टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज़ 2023 के क्लस्टर 14 फाइनल्स में जयपुर के एलएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एलएनएमआईआईटी) के आयुष बजाज विजयी हुए है। राजस्थान क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले, क्लस्टर 14 फाइनल्स में  सभी प्रतियोगियों के बीच मुकाबला काफी कड़ा रहा। विजेता को 35,000* रुपयों के नकद इनाम से सम्मानित किया गया। साथ ही अब वह ज़ोनल फाइनल्स में हिस्सा लेने के लिए भी पात्र हो गए है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम), उदयपुर के ध्रुव नैनवाल ने उपविजेता का स्थान हासिल करते हुए 18,000* रुपयों का नकद इनाम जीता।   इस साल की कैम्पस क्विज़ के लिए देश में 24 क्लस्टर बनाए गए और ऑनलाइन प्रीलिम्स के दो लेवल्स के बाद हर क्लस्टर से अव्वल 12 फाइनलिस्टस् को वाइल्ड कार्ड फाइनल्स के लिए और उनमें से अव्वल 6 फाइनलिस्टस् को 24 ऑनलाइन क्लस्टर फाइनल्स के लिए चुना गया। इन 24 क्लस्टर्स को चार ज़ोन्स में ग्रुप किया गया है - दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर। हर ज़ोन में 6 क्लस्टर्स हैं। ज़ोनल फाइनल्स भी ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। नेशनल फाइनल्स ऑनलाइन न

स्टूडेंट्स की मेन्टल हेल्थ मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना होगाः डॉ. देसाई

Image
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे के मौके पर कोटा शहर पुलिस एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत पैनल डिस्कशन हुआ और सुसाइड जैसी घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस परिचर्चा में कोटा रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, कोटा शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, कोटा मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. संगीता सक्सेना, मानव विज्ञान एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. निमेष.जी. देसाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोटा डॉ. जगदीश सोनी, मनोचिकित्सक डॉ. एमएल अग्रवाल, डॉ. विनोद दड़िया एवं साध्वी अनादि सरस्वती ने अपने विचार रखे। इस मौके पर कोटा पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।  कार्यक्रम एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के जवाहर नगर स्थित सत्यार्थ कैम्पस के सौहार्द्र सभागार में आयोजित किया गया था। इससे पूर्व एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने परिचर्चा में शामिल होने आए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। गौरतलब है

लीड ने एमजीजीएस स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राजस्थान सरकार के साथ सहयोग किया

Image
जयपुर, 06 सितंबर, 2023: भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी लीड ने आज घोषणा की कि उसने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के छात्रों की सफलता और उनके अंग्रेजी बोलने, पढ़ने और लिखने के कौशल को विकसित करने में मदद करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ सहयोग किया है। लीड अपने अनूठे अंग्रेजी भाषा कार्यक्रम की पेशकश करने के लिए राजस्थान के सभी जिलों में 3000 से अधिक महात्मा गांधी सरकारी स्कूलों (एमजीजीएस) के साथ मिलकर काम करेगा। इसके माध्यम से छात्र एक कौशल के रूप में अंग्रेजी सीख सकेंगे। इस सहयोग  के जरिए, राजस्थान के एमजीजीएस स्कूलों के लिए लीड की अंग्रेजी भाषा लैब सुलभ होगा। इसमें कक्षाओं के लिए स्मार्ट टीवी, छात्रों के लिए क्यूआर-संवर्धित पुस्तकें; और शिक्षकों के लिए एकीकृत सामग्री टैबलेट शामिल हैं। छात्र ध्वन्यात्मकता, शब्दावली, पढ़ने की समझ, लेखन अभिव्यक्ति और व्याकरण सीखेंगे; और एक वर्ष में 1.5 वर्ष के अंग्रेजी कौशल विकास को कवर किया जाएगा। लीड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक, सुमीत मेहता ने कहा, “बच्चे को विभिन्न विषयों की शिक्षा ग्रहण करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, उन्हें पहले

आईआईएम संबलपुर में जी20 प्रेसीडेंसी पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

Image
संबलपुर, 04 सितंबर, 2023- देश के प्रीमियम बिजनेस स्कूलों में से एक आईआईएम संबलपुर ने जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत जी20 प्रेसीडेंसी पर एक विशेष विचारोत्तेजक व्याख्यान का आयोजन किया। इस विशेष व्याख्यान का आयोजन माननीय प्रधान मंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व से प्रेरित होकर किया गया। इस पहल का उद्देश्य वैश्विक जागरूकता को बढ़ावा देना और विश्वव्यापी महत्व के मामलों पर बी-स्कूल के छात्रों की नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है। इसके पीछे यह विचार है कि यही छात्र आने वाले कल के लीडर होंगे। आरआईएस (रिसर्च एंड इनोवेशन सिस्टम) के नेतृत्व में, जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट व्याख्यान श्रृंखला में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 65 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में छात्रों को सक्रिय रूप से शामिल किया गया है। आईआईएम संबलपुर में कार्यक्रम की शुरुआत एक आधिकारिक वीडियो के साथ हुई, जिसमें 2023 के लिए भारत की जी20 प्रेसीडेंसी की व्यापक थीम का परिचय दिया गया। विशेष व्याख्यान के बाद मुख्य वक्ता पूर्व राजदूत जे.के. त्रिपाठी, आईएफएस (सेवानिवृत्त) और राजनयिक ने जी2

अंबुजा विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल मॉडल संयुक्त राष्ट्र कॉन्फ्रेंस में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया

Image
मुंबई, 18 अगस्त 2023-विविधता से जुड़े अदाणी समूह की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने अंबुजा विद्या निकेतन (एवीएन), अंबुजानगर, कोडिनार की महत्वपूर्ण उपलब्धि के बारे में सगर्व घोषणा की है। कंपनी ने अपनी घोषणा में बताया है कि हाल ही केरल में आयोजित इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस (आईएमयूएन) कॉन्फ्रेंस में अंबुजा विद्या निकेतन की टीम ने प्रथम रनर-अप स्थान हासिल किया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले 12 छात्रों में से 7 विद्यार्थियों ने असाधारण प्रदर्शन करके     उत्कृष्टता का एक शानदार उदाहरण पेश किया। यह उपलब्धि छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। स्कूल के विद्यार्थी लाइबा कच्छी को यूएनजीए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि के तौर पर सम्मानित किया गया था, इसके बाद क्षिति मैकवान दूसरे स्थान पर और ध्रुविशा तीसरे स्थान पर रहीं। कामयाबी के इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए यूएनजीए श्रेणी में लेंसी बजाज ने विशेष जूरी पुरस्कार जीता। इसके अलावा, एंजेल बराड ने तीसरा स्थान हासिल किया और यूनिसेफ समिति में उच्च प्रशंसा प्राप्त की। कथान व्यास ने सं

एलन ऐस कॉमर्स के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष में ही लहराया सफलता का परचम

Image
जयपुर  14  अगस्त  2023 :   भारतीय सी. ए. संस्थान द्वारा सी. ए. फाउंडेशन जून, 2023 का परीक्षा परिणाम 7 अगस्त, 2023 को घोषित किया गया, जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष के 117068 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया और 25860 परीक्षार्थी सफल हुए, जिसका सम्पूर्ण प्रतिशत 24.9 रहा, जबकि एलन कैरियर इंस्टीट्यूट का परीक्षा परिणाम 61.2 रहा। एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के सिद्धार्थ सांखला ने 350 अंक प्राप्त कर जयपुर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं धीरज कुमार मनस्वी जैन तथा अदिति गोयल ने भी 300/- से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। एलन एस के वॉइस प्रेसीडेंट श्रीमान् सी .आर. चौधरी ने अभूतपूर्व सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम, लगन और उनके उत्साह को शिक्षकों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के संस्था के प्रति विश्वास और उनके सहयोग को दिया है। एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के इस अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम से सम्पूर्ण संस्था में हर्षोल्लास का वातावरण है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आईआईएम संबलपुर में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की

Image
संबलपुर, 08 अगस्त, 2023- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्थानीय युवा उद्यमियों की सहायता के लिए आईआईएम संबलपुर में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने आईआईएम संबलपुर को बुनकरों के कौशल विकास, ग्रामीण आधारित अर्थव्यवस्था में किसानों की क्षमता निर्माण और पंचायत राज संस्थानों को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाने का सुझाव भी दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रधान आईआईएम संबलपुर द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान और कैंपस टूर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। श्री प्रधान ने सस्टेनेबल फ्यूचर और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आईआईएम संबलपुर की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया। उन्होंने ओडिशा के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में संबलपुर के महत्व के बारे में भी बात की और इस क्षेत्र को बौद्धिक केंद्र में बदलने में आईआईएम संबलपुर की महत्वपूर्ण भूमिका की कल्पना की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हीराकुंड बांध, संबलपुर विश्वविद्यालय, वीआईएमएसएआर मेडिकल कॉलेज, वीएसएसयूटी इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय और गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित प्रतिष्ठा

आईसीएचओ में एलन स्टूडेंट्स को एक गोल्ड, तीन सिल्वर मैडल

Image
कोटा, 26 जुलाई, 2023:  इंटरनेशन ओलम्पियाड में एक बार फिर भारत का मान बढ़ा है। एलन स्टूडेंट्स ने मैडल्स हासिल कर गौरवान्वित किया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 55वें इंटरनेशनल कैमेस्ट्री ओलम्पियाड (आईसीएचओ) का फाइनल स्विट्जरलैंड के शहर ज्यूरिख में 16 से 24 जुलाई तक आयोजित किया गया। इस ओलम्पियाड के फाइनल में चार स्टूडेंट्स की टीम ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। ये सभी स्टूडेंट्स एलन के क्लासरूम कोचिंग के स्टूडेंट्स हैं। इसमें कृष श्रीवास्तव ने गोल्ड मैडल,  अदिती सिंह, अवनीश बंसल एवं मलय केड़िया ने सिल्वर मैडल हासिल किया। चार चरणों में हुए इस ओलम्पियाड में 87 देशों के 348 स्टूडेंट्स शामिल हुए। माहेश्वरी ने बताया कि आईसीएचओ के प्रथम चरण एनएसईसी के बाद एलन के 77 स्टूडेंट्स का चयन दूसरे चरण आईएनसीएचओ के लिए हुआ था। जिसके बाद 13 स्टूडेंट्स का चयन तीसरे चरण यानी ओसीएससी कैम्प के लिए हुआ था। जहां लिखित व प्रायोगिक परीक्षाओं के आधार पर श्रेष्ठ चार विद्यार्थियों का चयन आईसीएचओ की भारतीय टीम के लिए किया गया। इस टीम में सभी स्टूडेंट्स एलन से थे।

लीड ने भारत के छोटे शहरों में शिक्षा में बदलाव लाने हेतु 1 लाख से अधिक निम्न शुल्क वाले स्कूलों का लक्ष्य रखा

Image
राजस्थान ,  20  जुलाई , 2023 :  भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी ,  लीड ने भारत में निम्न शुल्क वाले स्कूल खंड में प्रवेश हेतु अपनी योजनाओं की आज घोषणा की। कंपनी का उद्देश्य पूरे  ' भारत '  में अपर्याप्त सुविधा प्राप्त स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा के नए युग को गति प्रदान करना है। भारत के निम्न-शुल्क वाले स्कूल खंड में विस्तार का लीड का यह निर्णय भारत के अग्रणी स्कूल एडटेक के रूप में दशक भर के परिचालन से प्राप्त अंतर्दृष्टि और गहरी समझ ,  एवं वर्ष 2028 तक 25 मिलियन से अधिक छात्रों और 60 हजार से अधिक स्कूलों को सेवा प्रदान करने के इसके मिशन से प्रेरित है। इस महत्वपूर्ण कदम के साथ ,  लीड अब भारत की सबसे तेजी से बढ़ती स्कूल एडटेक कंपनी बन गई है। साथ ही ,  यह टियर 3-4 शहरों और गाँवों के कम शुल्क वाले स्कूलों से लेकर बड़े शहरों एवं महानगरों के मध्यम शुल्क वाले एवं प्रीमियर स्कूलों तक के सभी स्कूल खंडों में सेवा प्रदान करने हेतु अच्छी तरह से सशक्त है।    लीड   वर्तमान   में   राजस्थान   के  180+  स्कूलों   के   लिए   शिक्षा   परिणामों   को   परिवर्तित   कर   रहा   है। वर्ष 2023 में इसस

आईआईएम संबलपुर ने वार्षिक दीक्षांत समारोह में छठे और सातवें बैच के 322 एमबीए स्नातकों को उपाधि से किया सम्मानित

Image
04 जुलाई 2023, संबलपुर- देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में सेएक आईआईएम संबलपुर ने अपने छठे और सातवें वार्षिक दीक्षांत समारोह का संयुक्तआयोजन किया। छठे (2020-22) और सातवें बैच (2021-23) के वार्षिक दीक्षांत समारोह के साथ एक और शैक्षणिक वर्ष सफलतापूर्वक पूराहो गया है। ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर श्रीगणेशी लाल,जेपी मॉर्गन चेज़ लिमिटेड की एमडी डॉ. सुकन्या मिश्रा, आईआईएम संबलपुर के निदेशक मंडल की चेयरमैन और सेल्सफोर्स इंडिया की चेयरमैनश्रीमती अरुंधति भट्टाचार्य और आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवालकी मौजूदगी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में संस्थान केसंकाय सदस्य,समर्पित कर्मचारियों की टीम, उत्साही छात्र, भारत सरकार और ओडिशा सरकार के प्रतिष्ठितअतिथि और बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी शामिल हुए। ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर श्रीगणेशी लाल ने स्नातक उपाधि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘स्थितियों का बदलना यानी पुनरुत्थान दरअसल एक ऐसा शब्द है, जिसे वास्तविक नहीं माना जा सकता। इसलिए यह आवश्यक नहीं कि जाग्रत अवस्थामें हम जो कुछ देख

शूलिनी विश्वविद्यालय निजी भारतीय विश्वविद्यालयों के बीच यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की पहली डूअल-डिग्री पार्टनर बानी

Image
भारत, 20 जून, 2023- शूलिनी यूनिवर्सिटी, देश की टॉप रैंक यूनिवर्सिटी ने प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न के साथ डूअल-डिग्री वाली एक महत्वपूर्ण साझेदारी के अंतर्गत भारतीय छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान किए हैं। किसी निजी भारतीय विश्वविद्यालय के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न   की पहली डूअल-डिग्री पार्टनरशिप के साथ यह संभव हो पाया है। इसके साथ ही शूलिनी विश्वविद्यालय की शानदार साख और प्रतिष्ठा भी नए सिरे से प्रमाणित होती है। प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शूलिनी यूनिवर्सिटी को भारत के निजी विश्वविद्यालयों में पहले रैंक पर रखा गया है और इसे ओवरऑल देश की दूसरी रैंक वाली यूनिवर्सिटी बताया गया है। इसी तरह यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेलबर्न   को ऑस्ट्रेलिया के अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में ऑस्ट्रेलिया में पहले स्थान पर और दुनिया भर में 34वीं पोजीशन पर रखा गया है। इस तरह दोनों प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के बीच इस साझेदारी से एकेडमिक क्षेत्र में एक्सीलैंस और इनोवेशन के लिहाज से नए स्टैंडर्ड कायम होने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। बैचलर ऑफ साइं

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में आईआईएम काशीपुर देश के टॉप 20 मैनेजमेंट संस्थानों में शामिल

Image
  काशीपुर , 06 जून , 2023- काशीपुर , 06 जून , 2023- प्रमुख भारतीय प्रबंधन संस्थान , आईआईएम काशीपुर ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ( एनआईआरएफ )- 2023 रैंकिंग में देश के टॉप 50 प्रबंधन संस्थानों / कॉलेजों में 19 वीं रैंक हासिल की है। आईआईएम काशीपुर अन्य आईआईएम को पीछे छोड़ते हुए एनआईआरएफ - एआरआईआईए ( अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स ) कोशेंट में शीर्ष 50 में स्थान प्राप्त करने वाला एकमात्र आईआईएम बन गया है। देश के अन्य संस्थानों में शीर्ष स्थान पर भारतीय प्रबंधन संस्थान ( आईआईएम ), अहमदाबाद का कब्जा था। आईआईएम , बैंगलोर दूसरे स्थान पर था , उसके बाद आईआईएम , कोझिकोड तीसरे स्थान पर रहा। 2023 में 8,600 से अधिक कॉलेजों ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ( एनआईआरएम ) में भाग लिया। आईआईएम काशीपुर की डीन ऑफ एकेडमिक्स प्रोफेसर माला श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा , ‘‘ हम संस्थान में सीखने और सिखाने की ग