Posts

Showing posts with the label Education

यूईएम जयपुर को एआईसीटीई के 'लीडरशिप इन टीचिंग एक्सीलेंस' (लाइट) कार्यक्रम के लिए चुना गया

Image
  आशा पटेल  यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर एआईसीटीई लाइट कार्यक्रम के तहत पूरे भारत के 50 सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के पहले बैच में चयनित होने वाला एकमात्र निजी विश्वविद्यालय बन गया है। आपको बता दें कि यूईएम, जयपुर को राजस्थान से एकमात्र विश्वविद्यालय व संपूर्ण भारतवर्ष के एआईसीटीई द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम के तहत चयनित 2 विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है। 20 अगस्त, 2021 को लॉन्चिंग कार्यक्रम में एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धि और एआईसीटीई के उपाध्यक्ष प्रो. एम.पी. पूनिया ने इस कार्यक्रम के तहत चयनित संस्थानों के नामों की घोषणा की।  यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, (यूईएम) जयपुर की स्थापना वर्ष 2011 में 2011 के अध्यादेश 11 और राजस्थान सरकार के 2012 के अधिनियम संख्या 5 द्वारा की गई थी और 10 वर्षों की बहुत ही कम अवधि के भीतर, यूईएम, जयपुर एक वैश्विक नेता के रूप में उभरा है। यूनिवर्सिटी का उद्देश्य परिणाम आधारित शिक्षा, सभी पात्र छात्रों को प्लेसमेंट, अनुसंधान, प्रकाशन, नवाचार और उद्यमिता के लिए समर्थन, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ छात्र और संकाय विन

नेशनल एचआरडी नेटवर्क के जयपुर चैप्टर की वार्षिक आम बैठक का आयोजन, हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन और कंसल्टेंसी से जुड़े अनेक विशेषज्ञ हुए शामिल

Image
  जयपुर, 17 अगस्त, 2021-   नेशनल एचआरडी नेटवर्क के जयपुर चैप्टर की वार्षिक आम बैठक का आयोजन जयपुर में किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण यह बैठक लंबे अंतराल के बाद आयोजित की जा सकी। नेशनल एचआरडी नेटवर्क की इस आम बैठक में हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन और कंसल्टेंसी से जुड़े सरकारी और निजी उद्यमी और विशेषज्ञ शामिल हुए। क्लार्क्स आमेर ग्रुप के हैड और एनएचआरडी जयपुर चैप्टर के प्रेसीडेंट श्री अपूर्व कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की और एनएचआरडी के भविष्य के एजेंडे को प्रस्तुत किया। डॉ. अशोक बापना ने स्वागत भाषण दिया और पूरी चर्चा का संचालन किया। फोरम ने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करने का भी आह्वान किया। इस दौरान एनएचआरडी जयपुर चैप्टर की लेखा रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और कार्यकारिणी का चुनाव भी कराया गया। इस अवसर पर क्लार्क्स आमेर ग्रुप के हैड और एनएचआरडी जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री अपूर्व कुमार ने कहा, ‘‘पर्यटन जयपुर के लिए मेरूदंड के समान है। फिर भी ऐसे कई पहलू हैं जिन पर हमें राज्य में काम करने की जरूरत है। सबसे बड़ी जरूरत इस बात की है कि हम सरकार के साथ सहयोग करते हुए आगे बढ़ने की योजना बनाएं औ

आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय, जयपुर में वृक्षारोपण के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

Image
जयपुर, 16 अगस्त, 2021- आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय, जयपुर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और इस तरह स्वतंत्रता दिवस के जश्न की शुरुआत की गई। समारोह की शुरुआत आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. एस.डी. गुप्ता और विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट डॉ. पी.आर सोडानी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई; इसके बाद राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इस समारोह में कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के तहत संकाय और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद, डॉ गुप्ता ने सभा को संबोधित किया और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया। उन्होंने आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय में सरकार और नेतृत्व द्वारा निर्धारित उद्देश्यों और विश्वविद्यालय के संस्थापकों के सपनों को साकार करने की दिशा में काम करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में देश की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की चर्चा करते हुए हाल के दौर में महामारी के संकट से उत्पन्न चुनौतियों का जिक्र भी किया और इन चुनौतियों से निपटने के लिए किए गए साम

इंटरनेशनल सेंटर फॉर एक्सीलैंस के लिए आईएसडीसी ने जेईसीआरसी से किया समझौता

Image
  जयपुर , 13 अगस्त , 2021- ब्रिटिश शिक्षा और स्किल्स उपलब्ध कराने वाले अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संस्थान आईएसडीसी (इंटरनेशनल स्किल डेवपलमेंट कार्पोरेशन) ने सेंटर ऑफ एक्सीलैंस (सीओई) की स्थापना के लिए एक अग्रणी निजी विश्वविद्यालय जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर से समझौता करने की घोषणा की है। इस सीओई में विभिन्न तरह के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स कराए जाएंगे। आईसीओई की स्थापना छात्रों को ऐसे वैश्विक अकादमिक विषयों और सर्टिफिकेशंस की सम्पूर्ण जानकारी देने और उनसे परिचित कराने के लिए की गई है जो उन्हें दूसरों से अलग खड़ा करेंगे और उनमें नेतृत्व की विशेषताएं विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर नेतृत्वकर्ता बनाएंगे। आईसीओई के जरिए जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के छात्र उद्योगों से सीधे तौर पर जुडे़ हुए प्रेक्टिकल और इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों से जुड़ सकेंगे और इस तरह उन्हें ऐसी वैश्विक योग्यता मिलेगी जो उन्हें आगे शिक्षा और रोजगार प्राप्त करने में सहायता करेगी। आईसीओई द्वारा कराए जाने वाले पाठ्यक्रमों में फाइनेंस एंड एनेलेटिक्स और इंटरनेशनल फाइनेंस में बी.कॉम. ऑनर्स , डिजिटल मार्केटिंग में बीबीए ऑनर्स जैसे अ

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने हासिल की वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (एसआईआरओ) की मान्यता

Image
जयपुर, 06 अगस्त, 2021- पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च यूनिवर्सिटी के तौर पर प्रतिष्ठित आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (डीएसआईआर) के संगठन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (एसआईआरओ) की प्रतिष्ठित मान्यता हासिल की है। यूनिवर्सिटी को यह मान्यता वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठनों (एसआईआरओ) को मान्यता प्रदान करने की 1988 की योजना के तहत प्रदान की गई है। इस प्रतिष्ठित मान्यता पर टिप्पणी करते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय, जयपुर को एक वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (एसआईआरओ) के रूप में मान्यता दी है। आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय को मिली यह मान्यता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे अब स्वास्थ्य के मानकों में सुधार के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए एक शोध विश्वविद्यालय के रूप में हमारे मिशन और लक्ष्य को प्राप्त

हर बच्चे के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने के प्रयास में जेके सीमेंट ने एक ही दिन में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बनाए 250 रैम्प्स; इस पहल के साथ बनाया रिकाॅर्ड

Image
जयपुर, 06 अगस्त, 2021ःभारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट ने राजस्थान के जयपुर ज़िले में स्थित कई सरकारी स्कूलों में 250 रैम्प बनाने की घोषणा की। ‘बनाए हर राह आसान’ के नाम से आयोजित यह पहल सुनिश्चित करती है कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले और पूरे अकादमिक सिस्टम को बढ़ावा देती है।जेके सीमेंट के पूर्व सीएमडी श्री यदुपति सिंघानिया की पहली पुण्यतिथि के मौके पर जेके सीमेंट ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया, उनका निधन 13 अगस्त 2020 को हुआ था। शिक्षा के लिए जेके सीमेंट की प्रतिबद्धता सरकार की राष्ट्रीय शिक्षानीति के अनुरूप है, जिसके तहत सभी छात्रों के लिए एक समान एवं समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।कथित नीति के अनुसार सभी शैक्षणिक इमारतें और सुविधाएं दिव्यांगों के अनुकूल होनी चाहिए, जहां व्हीलचेयर ले जाना आसान हो। एक ही दिन में विभिन्न सरकारी स्कूलों में 250 रैम्प बनाकर जेके सीमेंट ने स्कूलों की बुनियादी संरचना को दिव्यांगों के अनुकूल बनाने के सरकार के दृष्टिकोण में योगदान दिया है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से चूक न जाए। इस अवसर पर डाॅ राघवपत सिंघानिया, मैनेजिंग

टेनिस चैम्पियन सानिया मिर्जा ने लीड पावर्ड स्कूलों में 8 लाख स्टू डेंट्स के लिये फिटनेस और योग पर मास्टरक्लास (MasterClass) ली

Image
मुंबई , 05 अगस्‍त, 2021: के-12 सेगमेंट की प्रमुख एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी कंपनी, लीड ने पूरे भारत में अपने पार्टनर स्‍कूलों के 8 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स के लिये अपनी दूसरी मास्‍टरक्‍लास (MasterClass) शुरू की है। इस मास्‍टरक्‍लास (MasterClass) में पद्मभूषण पुरस्‍कार विजेता सानिया मिर्जा ने स्‍टूडेंट्स को फिटनेस और योग द्वारा स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाने के लिये प्रेरित किया। टेनिस चैम्पियन ने बताया कि स्‍टूडेंट्स के लिये सीमित शारीरिक गतिविधि और चिंताओं से उभरने के लिये शारीरिक और मानसिक कसरतों का कितना महत्‍व है। मास्‍टरक्‍लास (MasterClass) के साथ, लीड ने स्‍कूली बच्‍चों को सर्वांगीण विकास और वृद्धि का परिचय देने के लिये उद्योग में पहली बार एक पहल लॉन्‍च की है। इस पहल के तहत उसने मशहूर विशेषज्ञों के साथ भागीदारी की है, ताकि वे अपना ज्ञान और अनुभव साझा करें। इस पहल से पहले, छोटे कस्‍बों और शहरों के स्‍टूडेंट्स के पास ऐसे मौके नहीं थे। क्रियेटिव राइटिंग पर पहली मास्‍टरक्‍लास (MasterClass) का आयोजन प्रतिष्ठित लेखक चेतन भगत के साथ किया गया था। स्‍पोर्ट्स आइकॉन के साथ ‘फिटनेस और योग’ पर मास्‍टरक्

आईआईएमयू इनक्यूबेशन सेंटर ने लॉन्च किया अपने प्री-इनक्यूबेशन प्रोग्राम का दूसरा एडिशन

Image
उदयपुर, 02 अगस्त, 2021- इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, उदयपुर के इन्क्यूबेशन सेंटर ने प्रोडक्ट संबंधी नए विचारों के साथ प्रारंभिक चरण के उपक्रमों, छात्रों और कामकाजी पेशेवरों के लिए प्री-इनक्यूबेशन प्रोग्राम के अपने दूसरे समूह के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। यह कार्यक्रम 30 पात्र प्रतिभागियों के लिए खुला है और 1 सितंबर, 2021 से नवंबर 2021 तक चलेगा। कोविड-19 महामारी के दौर में उद्यमिता के माहौल में अच्छा-खासा सुधार आया है और इस तरह लोगांे के रुझान में वृद्धि हुई है। एक बेहतर ईकोसिस्टम के कारण नए अवसर लगातार सामने आ रहे हैं। इस तरह के उछाल में, बाजार में सफल प्रोडक्ट बनने के लिए नए विचारों को आगे बढ़ाने के लिहाज से प्री-इनक्यूबेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम में लाइव क्यूरेटेड वर्कशॉप और स्ट्रक्चर्ड मॉड्यूल्स के साथ इनक्यूबेशन टीम की ओर से सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा और प्रोग्राम के अंत में लर्निंग कम्युनिटी को सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्री-इनक्यूबेशन प्रोग्राम के दूसरे एडिशन को लाॅन्च करते हुए आईआईएमयूआईसी के सीईओ श्री कन्नन सुंदरराजन ने कहा, ‘‘प्री-इनक्यूबेशन प्रो

पोद्दार वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम में लहराया परचम

 पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर के छात्रों ने एआईएसएससीई के 2020-21 के षैक्षणिक सत्र में 100 प्रतिषत रिजल्ट दिया जयपुर, 31 जुलाई, 2021ः पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर के छात्रों ने हाल में घोषित सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाओं में 100 प्रतिषत रिजल्ट दे कर षानदार प्रदर्षन किया है।  इस मौके पर पोद्दार एजुकेषन के चेयरमैन श्री राघव पोद्दार ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा “ यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि कक्षा 12 के हमारे सभी छात्रों ने इस महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण वर्ष में इतना षानदार प्रदर्षन किया है। यह परिणाम छात्रों की नियमित पढ़ाई और उत्कृष्टता का प्रमाण है, क्योंकि इस बार का परिणाम पूरे वर्ष के प्रदर्षन पर आधारित है। पोद्दार एजुकेषन में हमने हमेषा इस बात पर विष्वास किया है कि सिर्फ एक परीक्षा के आधार पर छात्रों की दक्षता और क्षमता का आंकलन नहीं किया जा सकता है, इसीलिए हम अपने छात्रों को हमारे रचनात्मक और विष्लेष्णात्मक पाठ्यक्रम के नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार का परिणाम हमारे के लिए विषेष स्थान रखता है। “ इस बार के सीबीएसई

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने 7वें दीक्षांत समारोह में 269 छात्रों को डिग्री प्रदान की

Image
जयपुर, 31 जुलाई, 2021- उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने आज अपने 7वें दीक्षांत समारोह में 269 छात्रों को एमबीए और पीएच. डी. की डिग्री प्रदान की। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। एक प्रमुख स्वास्थ्य और अनुसंधान यूनिवर्सिटी के रूप में प्रतिष्ठित आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य नीतियों और कार्यक्रमों में 800 से अधिक शोध परियोजनाओं और अध्ययनों का आयोजन किया है। यूनिवर्सिटी ने हॉस्पिटल और हेल्थ मैनेजमेंट, फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट और रूरल मैनेजमेंट में 260 छात्रों को एमबीए की डिग्री प्रदान की, जबकि 9 छात्रों ने पीएच डी की डिग्री हासिल की। एनएएसआई-आईसीएमआर चेयर ऑन पब्लिक हेल्थ रिसर्च, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस), जयपुर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, मदुरै के प्रेसीडेंट डॉ. विश्व मोहन कटोच ने दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। प्रसिद्ध हेल्थकेयर उद्यमी और अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्ट

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह 30 को

Image
जयपुर, 29 जुलाई, 2021- उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह 30 जुलाई, 2021 को शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 260 विद्यार्थी मास्टर्स डिग्री हासिल करेंगे, जबकि 7 छात्रों को डाॅक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। कोविड-19 के कारण यूनिवर्सिटी लगातार दूसरे साल वर्चुअल मोड में दीक्षांत समारोह का आयोजन कर रहा है। ड‚. विश्व मोहन कटोच, प्रेसीडेंट (जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, मदुरै) मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत भाषण देंगे। प्रसिद्ध सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन ड‚. एस.डी. गुप्ता दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्रसिद्ध हेल्थकेयर उद्यमी और अपोलो ह‚स्पिटल्स ग्रुप की जाॅइंट मैनेजिंग डायरेक्टर ड‚. संगीता रेड्डी और यूएस स्थित हेल्थकेयर स्टार्ट-अप डे टू डे हेल्थ के फाउंडर और सीईओ श्री प्रेम शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्

ग्राफी ने क्रिएटर एक्सी लेरेटर प्रोग्राम ‘ग्राफी सेलेक्टम’ लॉन्चर किया

Image
बेंगलुरू , 26 जुलाई , 2021: अनएकेडमी ग्रुप की एक कंपनी ग्राफी ने आज क्रिएटर्स के लिये अपने पहले एक्‍सीलेरेटर प्रोग्राम ‘ग्राफी सेलेक्ट’ के लॉन्‍च की घोषणा की है। 3 महीने के इस अपनी तरह के पहले क्रिएटर एक्‍सीलेरेटर प्रोग्राम का लक्ष्‍य उभरते क्रिएटर्स को सही मेंटरशिप, सीड फंडिंग और रिसोर्सेस प्रदान करना है, ताकि उन्‍हें अपने कॅरियर में आगे बढ़ने में मदद मिले। इस पहल को अनूठा बनाने वाला तथ्‍य यह है कि पहली बार, भारत के श्रेष्‍ठतम मेंटर्स मिलकर लर्निंग्‍स तैयार करेंगे और उन्‍हें खास लाइव इंटरैक्टिव सेशंस में पेश करेंगे। ग्राफी सेलेक्ट के मेंटर्स विभिन्‍न कैटेगरीज के टॉप क्रिएटर्स हैं, जैसे गौरव तनेजा, ध्रुव राठी, रणवीर अलाहबादिया, बरखा सिंह, बीयू निक, अंकुर वारिकू, दीपा खोसला और छवि मित्‍तल (एसआईटी)। ग्राफी के को-फाउंडर और सीईओ सुमित जैन ने ग्राफी सेलेक्ट के बारे में कहा, ‘’क्रिएटर इकोनॉमी उछाल पर है, लेकिन सही मार्गदर्शन, मेंटरशिप और फंड की कमी के कारण कुछ ही ऐसे लोग हैं, जो कंटेन्‍ट बनाने के अपने जुनून को पूरा करने में सक्षम हैं। सीमित संसाधनों के साथ काम करना ऐसे क्रिएटर्स के लिये थक

कोविड महामारी ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर डाला बुरा असर - आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्ययन में खुलासा

Image
  भारत, 21 जुलाई, 2021- आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने “पब्लिक हैल्थ एण्ड वैलबींग डिस्कषन सीरीज़ः इषूज़, चैलेंजेस् एण्ड साॅल्यूषन एमिड कोविड”  श्रृंखला के तहत “मेंटल हैल्थ - अ ग्लोबल पब्लिक हैल्थ चैलेंज” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार में लंदन यूनिवर्सिटी, मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी और आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रख्यात वक्ताओं ने कोविड के दौरान मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विविध पहुलओं की चर्चा की और लोगांे के बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाने से जुड़े कार्य और विचार साझा किए। सेंट जॉर्ज यूनवर्सिटी आॅफ लंदन के मनोचिकित्सा के प्रोफेसर प्रो. मोहम्मद अबू सालेह, यूनिवर्सिटी आॅफ आॅफ मैनचेस्टर के प्रोफेसर- ग्लोबल मेंटल हेल्थ रिसर्च विमल शर्मा और आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. एस डी गुप्ता ने इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर अपने विचार व्यक्त किए। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. एस. डी. गुप्ता ने कहा, ‘‘मानसिक विकार भारत में बीमारी के बोझ का दूसरा प्रमुख कारण हंै और कोविड ने मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों के साथ मिलकर इस अ

एलएसएसी ग्लोबल ने 2021 के शामनाद बशीर एक्सेस टू जस्टिस स्कॉलरशिप के विजेता की घोषणा की

Image
  दिल्ली , 21 जुलाई , 2021- एलएसएसी ग्लोबल ने श्री आदित्य पानुगंती को इस वर्ष के शामनाद बशीर एक्सेस टू जस्टिस स्कॉलरशिप का विजेता घोषित किया है। उनके निबंध , ‘ एआई इन लॉ - ए केस ऑफ काॅशन ’ को कुशलता से तैयार किया गया था और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बहुत ही विचारशील तर्क प्रस्तुत किए गए थे। इसमंे बताया गया था कि कैसे यह पूर्वाग्रह को कम नहीं करता है या न्याय तक पहुंच नहीं बढ़ाता है। श्री पानुगंती ने एआई से संबंधित विभिन्न उदाहरणों की सहायता और शोध संबंधी संदर्भों के माध्यम से कानून को लेकर एक व्यापक दृष्टिकोण पेश किया और इस प्रकार विजेता प्रविष्टि के रूप में अपने लिए जगह बनाई। इस स्कॉलरशिप में विजेता को ₹ 4 लाख का पुरस्कार मिलता है। वर्ष 2020 में एलएसएसी ग्लोबल ने एक प्रभावशाली वकील और अग्रणी अकादमिक प्रोफेसर शामनाद बशीर की स्मृति में शामनाद बशीर एक्सेस टू जस्टिस स्कॉलरशिप की स्थापना की। प्रोफेसर शामनाद बशीर ने भारत में आईपी कानून और नीति के पाठ्यक्रम को आकार दिया। प्रो. बशीर ने कानूनी बिरादरी में विविधता बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए और आईडीआईए की स्थापना की। यह