गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिजनेस ने ऐतिहासिक स्मारकों और सरकारी परिसरों की सुरक्षा के लिए 35 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध हासिल किए
भारत , 19 सितंबर 2024- गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस डिवीजन ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों , महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले प्रोजेक्ट , ऐतिहासिक स्मारकों और सरकारी परिसरों की सुरक्षा के लिहाज से 35 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अनुबंधों की एक श्रृंखला को सफलतापूर्वक हासिल किया है। इससे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परिसरों के लिए व्यापक सुरक्षा समाधान प्रदान करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी के रूप में सिक्योरिटी सॉल्यूशंस डिवीजन की स्थिति और मजबूत हुई है। कंपनी को हासिल उल्लेखनीय परियोजनाओं में भारत भर में बीपीसीएल के लोकेशंस पर एक इंटीग्रेटेड आउटसोर्स्ड वर्कफोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (आईओडब्ल्यूएमएस) का कार्यान्वयन भी शामिल है। इसके अलावा , कंपनी ने हुमायूं के मकबरे , नया रायपुर में सीएम हाउस , आईआईएम जम्मू और अहमदाबाद , लखनऊ और त्रिवेंद्रम में अदाणी हवाई अड्डों पर इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा समाधान भी स्थापित किए हैं। इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए गोदरेज एंड बॉयस के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस डिवीजन के ईवीपी और बिजनेस हेड श्री पुष्कर गोखले ने कहा , “ प्रिमाइसेस