Posts

Showing posts with the label Commerce

वेदांता का शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, पहुंचा 300 रुपये से ऊपर

Image
वेदांता लिमिटेड का शेयर प्रस्तावित डीमर्जर, वैश्विक धातु की कीमतों में तेज़ी और समूह में डिलीवरेजिंग से जुड़ी पहलों के मद्देनज़र 2 अप्रैल के ट्रेडिंग सत्र के दौरान 301.95 रुपये (एनएसई) के 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वेदांता का शेयर 4.5% से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 300.85 रुपये (एनएसई) पर बंद हुआ और यह 26 मार्च के मुकाबले लगभग 10% की तेज़ी है। वेदांता के स्टॉक में तेज़ी, वैश्विक स्तर पर धातु की कीमतों में मज़बूती के बीच हो रही है, जो कई वजहों से बढ़ रही है। चीन के मज़बूत औद्योगिक आंकड़ों ने छह महीने में पहली बार विनिर्माण गतिविधि में विस्तार का संकेत दिया है। गौरतलब है कि चीन कई धातुओं का सबसे बड़ा उपभोक्ता है, इसलिए मज़बूत आर्थिक आंकड़ों के कारण धातु के शेयरों में तेज़ी आई है, जिसमें वेदांता भी शामिल है। कंपनी लौह अयस्क, स्टील, तांबा और एल्यूमीनियम की प्रमुख उत्पादक और आपूर्तिकर्ता है। शेयर में आई यह तेज़ी कंपनी की समग्र व्यावसायिक क्षमता और एबिट्डा अनुमानों की प्रतिबिंब है। वित्त वर्ष 2024 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) में वेदांता का एबिट्डा लगभग 5 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। इसी तरह, वेद

व्यापारियों को वास्तविक समय में साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए कैशफ्री पेमेंट्स ने लॉन्च किया 'रिस्कशील्ड'

Image
  बेंगलूरु , 04 अप्रैल , 2024: भारत की मशहूर पेमेंट व एपीआई बैंकिंग कंपनी कैशफ्री पेमेंट्स ने पेमेंट गेटवे के लिए भारत का पहला रियल टाइम रिस्क मैनेजमेंट समाधान ' रिस्कशील्ड ' लॉन्च कया है। इसका लक्ष्य धोखाधड़ी गतिविधियों को 40% तक कम करना है। इन - हाउस तैयार यह समाधान भारतीय बिजनेस को चार्जबैक और विवादों को कम करने में भी मदद करेगा , जिससे उन्हें फ्रॉड वाले ट्रांजेक्शन से सटीकता के साथ निपटने और वित्तीय स्थिरता हासिल करने में सशक्त बनाया जा सकेगा। कैशफ्री पेमेंट्स के सीईओ और को - फाउंडर आकाश सिन्हा ने कहा , ' सबसे बड़े पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर में से एक के रूप में भारतीय बिजनेस के लिए इकोसिस्टम को अधिक सुरक्षित व सहज बनाना हमारी जिम्मेदारी है। हमने व्यापारियों से धोखाधड़ी वाले लेनदेन के खिलाफ सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ' रिस्कशील्ड ' को तैयार किया है। हमारा मानना है कि रिस्कशील्ड भारत में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के सुरक्षा परिदृश्य को