Posts

Showing posts with the label Commerce

वी के पोस्टपेड उपभोक्ता अब इंटरनेशनल रोमिंग पैक प्री-बुक कर सकते हैं लगेज खो जाने या देरी होने पर रु 1980 प्रति बैग का कॉम्प्लीमेंटरी कवर पा सकते हैं

Image
मुंबई, 28 फरवरी 2024 :  कोविड के बाद के दौर में भारतीयों में यात्रा के रूझान बहुत अधिक बढ़ गए हैं। इन सकारात्मक रूझानों के बीच बैगेज खोने का खतरा हमेशा रहता है। वास्तव में एयर ट्रांसपोर्ट कम्युनिकेशन एवं आईटी में दुनिया की विशेषज्ञ एसआईटीए की रिपोर्ट के अनुसार 2022 के दौरान लगेज के 26 मिलियन पीस खो गए, या खराब हो गए या इनके गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। यह कैसे काम करता है ऽ 7 अप्रैल 2024 से पहले यात्रा के लिए 21 मार्च 2024 से पहले अडवान्स में वी इंटरनेशनल रोमिंग पैकबुक करें और अपनी यात्रा के लिए मुफ्त ब्लू रिब्बन बैग्स सर्विस पाएं। ऽ इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स- 3999 में 10 दिन, 4999 में 14 दिन, 5999 में 30 दिन- के लिए उपलब्ध ऽ उड़ान लेने से पहले ब्लू रिब्बन बैग्स के साथ रजिस्टर करें ऽ एयरपोर्ट पर अपना बैग चैक इन करें . अगर आपका बैग एयरलाईन से खो जाता है या इसके मिलने में देरी होती है तो लैंडिंग के 24 घण्टे के भीतर एयरलाईन और ब्लू रिब्बन बैग्स को रिपोर्ट दर्ज करें। . ब्लू रिब्बन बैग्स अपने ग्लोबल नेटवर्क एवं टेक्नोलॉजी के ज़रिए आपका बैग टै्रक करेगा। अगर 4 दिनों के अंदर आपका बैग वापस नहीं 

गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केमिकल्स) शामिल हुई सीडीपी जलवायु परिवर्तन लीडरशिप इंडेक्स में

Image
मुंबई , 28 फरवरी 2024: गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केमिकल्स) को सीडीपी के क्लाइमेट डिस्क्लोज़र इंडेक्स (जलवायु प्रकटीकरण सूचकांक) 2023 के लीडरशिप इंडेक्स में स्थान दिया गया है। हमारे लक्ष्यों के सार्वजनिक प्रकटीकरण के अलावा, मज़बूत संचालन ढांचा (गवर्नेंस स्ट्रक्चर) , जोखिम प्रबंधन रणनीतियों और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए लागू किए गए उपायों के संबंध में हमने अपने स्कोप 3 उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन अवसरों के खुलासे में उच्च रेटिंग हासिल की, जिससे हमें जलवायु परिवर्तन के खुलासे के लिहाज़ से "ए-" की रेटिंग प्राप्त करने में मदद मिली। सीडीपी एक वैश्विक गैर-लाभकारी पर्यावरण प्रकटीकरण मंच (एनवायरनमेंटल डिसक्लोज़र प्लेटफॉर्म) है। बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से 67 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रतिनिधित्व करने वाली 23,000 से अधिक कंपनियों ने 2023 में सीडीपी को अपने पर्यावरण प्रदर्शन डेटा का खुलासा किया। सीडीपी की स्कोरिंग पद्धति के आधार पर, कंपनियों द्वारा प्रदान की गई जानकारी का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन किया जाता है। गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केमिकल्स) उन कुछ भारतीय कंपनियों

विनफास्ट ने भारत में रखा कदम: भूमिपूजन समारोह, कंपनी के वैश्विक विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि

Image
  तूतुकुड़ी , तमिलनाडु , 27 फरवरी 2024 : वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता विनफास्ट ऑटो ने आज भारत में अपने पहले विनिर्माण संयंत्र के लिए भूमि पूजन समारोह के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाया। यह समारोह, न केवल विनफास्ट के वैश्विक विस्तार की दिशा में एक बड़ी छलांग का प्रतीक है , बल्कि यह स्थानीय और दुनिया भर में ग्रीन मोबिलिटी (हरित परिवहन) को अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है। भूमिपूजन समारोह में तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री, श्री एम.के. स्टालिन उपस्थित रहे और साथ ही इस मौके पर राज्य के माननीय उद्योग मंत्री, श्री डॉ. टीआरबी राजा ,   राज्य के उद्योग सचिव, श्री वी. अरुण रॉय आईएएस , तूतुकुड़ी की सांसद , विभिन्न विभागों के   राज्य मंत्री , कई विधायक (तमिलनाडु विधान सभा के सदस्य) , राज्य सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि और विनफास्ट इंडिया की नेतृत्व टीम मौजूद रही। तमिलनाडु के तूतुकुड़ी में 400 एकड़ के दायरे में इस एकीकृत ईवी संयंत्र का निर्माण, स्टेट इंडस्ट्रीज़ प्रमोशन कॉर्पोरेशन ऑफ तमिलनाडु (एसआईपीसीओटी) औद्योगि

आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ते हुए, अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने साउथ एशिया के सबसे बड़े आयुध और मिसाइल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया

Image
कानपुर (उत्तर प्रदेश) , 27 फरवरी 2024: भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के रक्षा निर्माता , अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में , आयुध और मिसाइलों के निर्माण के लिए आज दो मेगा प्लांट्स का उद्घाटन किया है। भारत में निजी क्षेत्र में अपनी तरह के ये पहले अत्याधुनिक प्लांट्स रक्षा के क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता और तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। साउथ एशिया के इन सबसे बड़े प्लांट्स का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ , सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे एवीएसएम वीएसएम एसएम एडीसी , मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि पीवीएसएम एवीएसएम एसएम वीएसएम , मास्टर जनरल ऑफ सस्टेनेंस लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला यूवाईएसएम वाईएसएम एसएम वीएसएम ने रक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने राज्य और देश को मजबूत करने की दिशा में अलग-अलग क्षमतओं का सृजन करने में अदाणी डिफेंस के प्रयासों और योगदान की सराहना की। इन प्लांट्स का उद्घाटन बाल

कारलेलो (एक केपरी लोन वेंचर) ने वुमेन प्रीमियर लीग 2024 में ब्राण्ड की नई पहचान का अनावरण किया

Image
नेशनल, 24 फरवरी, 2024: नई कार की खरीद के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म कारलेलो (एक केपरी लोन वेंचर) ने आज वुमेन प्रीमियर लीग 2024 में अपने ब्राण्ड की नई पहचान का अनावरण किया। ब्राण्ड का नया लोगो और नई टैगलाईन ‘‘नई कार? हम हैं ना, यार’ कारलेलो के दृष्टिकोण के अनुरूप ऑनलाईन नई कार की खरीद के बदलते रूझानों से मेल खाती है। यह नई पहचान उपभोक्ता उन्मुख मूल्यों के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूत बनाएगी और आज के बदलते माहौल में उनकी महत्वकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए उन्हें सशक्त बनाने में योगदान देगी। बदलते ऑटोमोटिव स्पेस में उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयास में कारलेलो ने आगामी डब्ल्यूपीएल 2024 में यूपी वॉरियर्स को स्पॉन्सर करने के लिए उल्लेखनीय कदम बढ़़ाया है। इस साझेदारी के तहत कंपनी क्रिकेट जैसे बड़े खेल के साथ देश भर में नई शुरूआत करने जा रही है। कारलेलो टीम के लिए प्रिंसिपल पार्टनर होगी। स्पॉन्सरशिप के तहत डब्ल्यूपीएल 2024 मैचों के दौरान कारलेलो का लोगो यूपी वॉरियर्स की जर्सी पर दिखाई देगा। कारलेलो की टैगलाईन, भारत के पहले एकमात्र नई कार की खरीद के प्लेटफॉर्म के रूप में इसकी स्थिति को

बायोकैच डाटा के मुताबिक दस्तावेज़ीकृत आर्थिक धोखाधड़ी में भारत की हिस्सेदारी 86 फीसदी

Image
मुंबई ,2 4 फरवरी , 202 4 – आज जारी एक रिपोर्ट में, व्यवहारिक बायोमेट्रिक इंटेलिजेंस द्वारा संचालित डिजिटल धोखाधड़ी का पता लगाने में वैश्विक दिग्गज बायोकैच के जारी किए निष्कर्षों से पता चलता है कि भारत में अपने ग्राहकों के लिए खाता अधिग्रहण धोखाधड़ी के आधे से अधिक मामलों का प्रतिनिधित्व करता है।  यह निष्कर्ष भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की उस सिफारिश के बाद आया है कि जिसमें कहा गया कि देश में वित्तीय संस्थान सुरक्षित प्रमाणीकरण की विधि के रूप में टेक्स्ट-आधारित वन-टाइम-पासकोड को छोड़ देते हैं।  रिपोर्ट से पता चला कि बायोकैच के ग्राहकों ने आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में लखनऊ में दूसरी सबसे अधिक वृद्धि (कुल का 3.4%) देखी, जबकि 14% के साथ भुवनेश्वर में यह पहले स्थान पर रही।  नवी मुंबई में भी दर्ज खच्चर गतिविधि का 3.4% हिस्सा था। बायोकैच की बहुप्रतीक्षित 2024 डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड ट्रेंड्स इन इंडिया रिपोर्ट – कंपनी की पहली बार किसी एक देश पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने वाली – देश में बैंकों के लिए नवीनतम धोखाधड़ी जोखिमों और रोकथाम रणनीतियों पर गहराई से नजर डालती है क्योंकि वे तेजी से डिजिट

एयर इंडिया ने पेश किया नया इनफ्लाइट सेफ्टी वीडियो, भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य शैलियों से यात्रियों को समझाए उड़ान में सुरक्षा संबंधी निर्देश

Image
गुरुग्राम , 24 फरवरी , 2024: भारत की प्रमुख वैश्विक एयरलाइन एयर इंडिया ने अपने नए इनफ्लाइट सेफ्टी वीडियो ' सेफ्टी मुद्रा ' को पेश किया है। मैककैन वर्ल्ड ग्रुप के प्रसून जोशी , संगीतकार शंकर महादेवन और निर्देशक भरतबाला की दूरदर्शी तिकड़ी के सहयोग से तैयार भारत की जीवंत संस्कृति के दर्शन के साथ सुरक्षा निर्देशों का सहजता से मेल करवाता यह वीडियो यात्रियों को आवश्यक सुरक्षा जानकारी प्रदान करते हुए भारतीय संस्कृति की विविधता और गहराई का भी अहसास करवाता है। भारत में कहानियों के जरिए सीख देने के माध्यम के रूप में भारतीय शास्त्रीय नृत्य और लोक-कलाएं सदियों से प्रचलित रहीं हैं। एयर इंडिया का नया इनफ्लाइट सेफ्टी वीडियो देश भर के आठ विविध नृत्य शैलियों- भरतनाट्यम, बिहू, कथक, कथकली, मोहिनीअट्टम, ओडिसी, घूमर और गिद्धा की मुद्राओं या नृत्य अभिव्यक्तियों के साथ सुरक्षा निर्देशों को एकाकार करता है। हर विशेष नृत्य शैली एक खास सुरक्षा निर्देश प्रस्तुत करती है, जिससे उड़ान के दौरान बरती जाने वाले बहुत महत्वपूर्ण सुरक्षा दिशानिर्देशों की जानकारी बहुत आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से मिलती है। एयर इंडिय

अशोक लेलैंड ने मनाया 3 मिलियन वाहनों के प्रोडक्शन का जश्न

Image
  पंतनगर , 23 फरवरी , 2024- हिंदुजा समूह की भारतीय प्रमुख कंपनी और देश के अग्रणी कमर्शियल वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने 3 मिलियन वाहनों के प्रोडक्शन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। उत्तराखंड के पंतनगर में कंपनी की अत्याधुनिक मैन्युफेक्चरिंग फेसिलिटी से आज 3 मिलियनवां वाहन जारी किया गया। कंपनी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए पंतनगर प्लांट में आज एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि दरअसल इनोवेशन और नई टैक्नोलॉजी को अपनाने के प्रति अशोक लेलैंड की प्रतिबद्धता और ग्राहकों के साथ कंपनी के मजबूत संबंधों के कारण संभव हुई है। अशोक लेलैंड भारतीय और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में अग्रणी प्रौद्योगिकी के साथ एक प्रेरक शक्ति रही है। लाखों यात्री प्रतिदिन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अशोक लेलैंड की बसों पर निर्भर रहते हैं , जबकि ब्रांड के ट्रक अर्थव्यवस्था के पहियों को चालू रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अशोक लेलैंड के एमडी और सीईओ श्री शेनु अग्रवाल ने कहा , ‘‘ हमें इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने पर गर्व है। अशो

केस इंडिया की राजस्थान में बढ़ी मौजूदगी, जयपुर में खुली नई डीलरशिप

Image
  जयपुर , 23 फरवरी , 2024: जयपुर में आरडीआर टेकसोल को नया डीलर पार्टनर बनाते हुए सीएनएच के ब्रांड केस कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने राजस्थान में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है। पटेल नगर , अजमेर रोड पर स्थित डीलरशिप भारत में केस के उत्पादों की विस्तृत रेंज को पेश करेगी , वहीं बिक्री के बाद सेवा व स्पेयर पार्ट्स के लिए सहायता देगी। डीलरशिप की जगह बहुत सोच—समझ कर चुनी गई है , यहां से राजस्थान के सीकर , अजमेर , दौसा , अलवर , भरतपुर , करौली और धौलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों को सेवाएं दी जा सकेंगी। साझेदारी के बारे में बताते हुए केस कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट में इंडिया एंड सार्क रीजन के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ चतुर्वेदी ने कहा , ' जयपुर में इस डीलरशिप के उद्घाटन के साथ हम पश्चिमी भारत में अपनी बाजार उपस्थिति को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत कर रहे हैं। यह ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने का रणनीतिक लक्ष्य हासिल करते रहने की दिशा में एक और कदम है। बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार के लगातार जोर का मतलब है कि हमारी मशीनें और ग्राहक वर्तमान में एक विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। अपने न

एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम 27 फरवरी, 2024 को खुलेगा

Image
नेशनल, 23 फरवरी, 2024- एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड (‘ईटीएसएल’ या ‘कंपनी’), इक्विटी शेयरों की अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के संबंध में मंगलवार, 27 फरवरी, 2024 को अपनी बिडिंग/ऑफर की शुरुआत करेगी। कुल ऑफर आकार में ₹3,290 मिलियन (₹329 करोड़), (फ्रेश इश्यू) तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और 7,042,200 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश शामिल है (‘बिक्री के लिए प्रस्ताव’), (एक साथ, ‘द टोटल इश्यू साइज’)। ऑफर का प्राइस बैंड ₹135 से ₹142 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 100 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 100 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है। एंकर निवेशक बोली की तारीख सोमवार, 26 फरवरी, 2024 होगी। बिडिंग/ऑफर सदस्यता के लिए मंगलवार, 27 फरवरी, 2024 को खुलंेगे और गुरुवार, 29 फरवरी, 2024 को बंद होंगे (बोली/प्रस्ताव अवधि)। कंपनी फंडिंग के लिए इक्विटी शेयरों के नए इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग इन मदों में करने का प्रस्ताव करती है - (1) तेलंगाना में नियोजित विनिर्माण सुविधा में उत्पादन/असेंबली लाइनों की स्थापना की लागत का आंशिक वित्तपोषण ₹1457.72 मिलियन (₹145.72

आदित्य बिड़ला समूह उद्योग क्षमता में 40% की बढ़ोतरी के साथ पेंट उद्योग में बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार

Image
मुंबई , 22 फरवरी, 2024: आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष, श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने आज अपने नए डेकोरेटिव पेंट ब्रांड, "बिरला ओपस" के तहत विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के लॉन्च की घोषणा की, और इसका लक्ष्य है, पूरे पैमाने पर संचालन के 3 साल के भीतर 10,000 करोड़ रुपये की सकल आय अर्जित करना। यह 10,000 करोड़ रुपये के अभूतपूर्व निवेश के साथ, तेज़ी से बढ़ते 80,000 करोड़ रुपये के भारतीय डेकोरेटिव (सजावटी) पेंट बाज़ार में आदित्य बिड़ला समूह के प्रवेश का प्रतीक है। बिड़ला ओपस व्यवसाय की स्थापना, समूह की प्रमुख कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा की जा रही है। आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष, श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, “भारत में आज गतिशीलता, साहस और परिवर्तन का रुझान है। यह नया भारत, हमारे पेंट से जुड़े उद्यम, बिड़ला ओपस में प्रतिबिंबित होता है। आदित्य बिड़ला समूह की निर्माण सामग्री परितंत्र के बारे में बरसों से विकसित गहरी समझ, हमें एक सुविधाजनक आधार प्रदान करती है। इसलिए, बिड़ला ओपस मौजूदा क्षमता में 40% की बढ़ोतरी के साथ पेंट उद्योग में आमूल बदलाव लाने के लिए तैयार है। विश्व स्तर पर

जॉय ई-बाईक ने हासिल की नई उपलब्धि; इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 100,000 युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया

Image
वड़ोदरा, 22 फरवरी, 2024ः भारत में ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने आज भारत में 100,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने वड़ोदरा स्थित अपने आधुनिक मैनुफैक्चरिंग प्लांट से 100,000वीं युनिट मीहोस को रोल आउट करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।  2016 में डब्ल्यूडब्ल्यू सोल्युशन्स (वार्डविज़र्ड सोल्युशन्स) के रूप में स्थापित कंपनी को 2019 में डब्ल्यूआईएमएल का नया नाम दिया गया, कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइसायकल्स में पहली प्रोडक्ट कैटेगरी के लॉन्च के साथ अपनी मोबिलिटी यात्रा शुरू की। बीएसई पर सूचीबद्ध भारत की पहली ईवी कंपनी के रूप में डब्ल्यूआईएमएल ने 2018 में अपने पहले लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बटरफ्लाई को लॉन्च किया। वर्तमान में कंपनी के पास 750 टचपॉइन्ट्स के नेटवर्क के साथ 10 मॉडल्स का मजबूत पोर्टफोलियो है, जिसमें हाई स्पीड एवं लो स्पीड वेरिएन्ट्स शामिल हैं। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाते हुए कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लुज़िव ऑफर्स की सीरीज़, स्पेशल बेनेफिट्स औ