Posts

Showing posts with the label Commerce

जॉय ई-बाईक ने जयपुर में खोला एक्सक्लुज़िव डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम

Image
जयपुर, 06 मई, 2023ः भारत में ‘जॉय ई-बाईक’ के नाम से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाले भारत के अग्रणी निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को उपभोक्ताओं के करीब लाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। अपने डिस्ट्रीब्यूटर-डीलर मॉडल के पुनर्गठन के तहत कंपनी ने आज जयुपर मेें अपने एक्सक्लुज़िव डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम का उद्घाटन किया। ड्रीम्ज़ ईवी वर्ल्ड के बैनर तले खोला गया यह शोरूम तालुका-ज़िला डीलरों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में कंपनी का पहला कदम है। कंपनी का नया डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम ड्रीम्स ईवी वर्ल्ड, मंगलम रेडिएन्स, एयरपोर्ट प्लाज़ा, जयपुर, राजस्थान में स्थित है। 3500 वर्गफीट में फैला यह शोरूम सभी सेल्स एवं सर्विस सुविधाओं से युक्त है, जो राज्य में ब्राण्ड की पहुंच बढ़ाने में मददगार होगा। शोरूम में कंपनी के लो एवं हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक वाहनों और थ्री-व्हीलर की सम्पूर्ण रेंज के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च किया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर डप्भ्व्ै और कंपनी का पहला थ्री-व्हीलर जॉय ई-रिक भी उपलब्ध होगा।

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ मंगलवार, 9 मई, 2023 को खुलेगा

Image
राष्ट्रीय, 05 मई, 2023: 17 सर्वोत्तम कोटि के ग्रेड ए अर्बन कंजप्शन सेंटर, 2पूरक होटल परिसंपत्तियों और तीन कार्यालयीय परिसंपत्तियों सहित भारत के कंजप्शन सेंटर्स के सबसे बड़े पोर्टफोलियो (स्रोत: सीबीआरई रिपोर्ट, पूरे किए गए क्षेत्र के अनुसार) पर मालिकाना हक रखने वाले, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने कुल 32,000.00 मिलियन रुपये तक प्रति यूनिट के नकद मूल्य पर यूनिट्स का आईपीओ मंगलवार, 9मई, 2023 खोलने का प्रस्ताव दिया है। विन्फोर्ड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (ब्लैकस्टोन फंड्स की पोर्टफोलियो कंपनी), नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का स्पॉन्सर है और नेक्सस सेलेक्ट मॉल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, मैनेजर है। एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का ट्रस्टी अर्थात न्यासी है। इस आईपीओ में कुल 14,000.00 मिलियन रुपये तक की यूनिट्स का नया इश्यू ("फ्रेश इश्यू") और विक्रेता यूनिटधारकों के कुल 18,000.00 मिलियन रुपये तक की यूनिट्स का ऑफर फॉर सेल ("ऑफर फॉर सेल" और नए इश्यू को मिलाकर "ऑफर") शामिल है। ऑफर का प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति यूनिट से 100 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है। ब

भारतपे ने नए अवतार में पेबैक इंडिया लॉन्च किया: 'ज़िलियन' के रूप में की रीब्रांडिंग

Image
नई दिल्ली , 05  मई , 2023:  फिनटेक उद्योग में भारत के प्रमुख नामों में से एक,  भारतपे ग्रुप   ने आज घोषणा की कि वह देश के सबसे बड़े मल्टी-ब्रांड लॉयल्टी प्रोग्राम  पेबैक इंडिया  की ब्रांडिंग नए सिरे से  ज़िलियन  के रूप में करेगा। यह नई ब्रांड पहचान देश भर में  जिलियन  को लॉयल्टी और रिवार्ड्स के लिए सर्वव्यापी बनाने के कंपनी के विजन के अनुरूप है। नए ब्रांड की पहचान का उद्देश्य सभी आयु समूहों के ग्राहकों को लक्षित करना है और श्रेणियों और ब्रांडों में उनके समग्र खरीदारी अनुभव में एक नया आयाम जोड़ना है। ज़िलियन ग्राहकों को देश भर में भागीदारों की एक विस्तृत श्रृंखला पर कमाई और रिडीम करने के लिए विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करेगा। ग्राहक अपने नियमित खर्च के लिए 'ज़िलियन कॉइन' अर्जित कर सकेंगे, जो बदले में उनके जीवन में खुशी का पल देगा। ज़िलियन लोगो में इसे शामिल किया गया है, जो आनंद का अनुभव करने और हर जगह 'अहा' क्षणों को खोजने का प्रतीक है। ग्राहक किराने का सामान, ईंधन, मनोरंजन, यात्रा, परिधान और अन्य सहित ऑफ़लाइन और ऑनलाइन भागीदारों के नेटवर्क पर ज़िलियन सिक्के अ

वी के उपभोक्ता अब वी ऐप के ज़रिए रीचार्ज पर पा सकते हैं 5 जीबी एक्स्ट्रा डेटा

Image
मुंबई, 4 मई, 2023: जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी अपने उपभोक्ताओं के लिए लेकर आए हैं आकर्षक ‘महा’ रीचार्ज ऑफर, जिसके तहत उपभोक्ता वी ऐप के ज़रिए रीचार्ज करने पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त डेटा के फायदे पा सकते हैं। रु 299 या अधिक का रीचार्ज करने पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा (3 दिनों के लिए वैलिड)। इसी तरह रु 199 और रु 299 के बीच रीचार्ज करने पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के 2 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा (3 दिनों के लिए वैलिड)। वर्तमान में यह लिमिटेड पीरियड ऑफर सिर्फ वी ऐप पर रु 199 एवं अधिक के सभी वी प्रीपेड रीचार्ज के लिए उपलब्ध है। वी के यूज़र इस अतिरिक्त डेटा का इस्तेमाल वी मुवीज़ एण्ड टीवी पर मुवीज़ देखने, वीडियोज़ लाईव स्ट्रीम करने या मौजूदा टी20 टूर्नामेन्ट के क्रिकेट मैच देखने के लिए कर सकते हैं। वे वी म्युज़िक पर म्युज़िक का लुत्फ़ उठ सकते हैं या चाहें तो खरीददारी, सर्फिंग, चैट, काम या पढ़ाई भी कर सकते हैं। वी के उपभोक्ता वी ऐप पर वे गेम्स का आनंद भी उठा सकते हैं, जो 10 से अधिक लोकप्रिय श्रेणियों में 1200 से अधिक एंड्रोइड एवं एचटीएमएल 5 आधारित मोबाइल

‘शाईन का वही भरोसा, अब 100 सीसी में’ होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने देश भर में शुरू किया शाईन का डिस्पैच

Image
कर्नाटक, 04 मई, 2023ः मास मोबिलिटी में लगातार नए आयाम स्थापित करते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने नरसापुरा (कर्नाटक) स्थित अपनी तीसरी फैक्टरी से देश भर में शाईन का डिस्पैच शुरू कर दिया है। नई लाॅन्च की गई मोटरसाइकल को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान रोल-आउट किया गया। इस अवसर पर तसुतुसुमु ओतानी- प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई), श्री विनय ढींगरा, सीनियर डायरेक्टर, एचआर एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन (एचएमएसआई), श्री नवीन अवाल- डायरेक्टर, प्रोडक्शन (एचएमएसआई) तथा एचएमएसआई के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।   मार्च 2023 में लाॅन्च की गई शाईन ईएसपी (एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर) से पावर्ड नए 100 सीसी ओबीडी 2 कम्प्लायन्ट इंजन तथा 12 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स के साथ आती है। ऐसे में यह भारत की सबसे भरोसेमंद, किफ़ायती और ईंधन-प्रभावी मोटरसाइकिल है। अपने बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलाॅजी के साथ शाईन राइडर को आरामदायक, सुविधाजनक, टिकाउ और स्टाइलिश अनुभव प्रदान करती है और हर तरह की सड़कों पर राईड को मज़ेदार बना देती है। स्टाइलिश और शानदार शाईन पांच कलर्स-

एयर इंडिया और विस्तारा ने इंटरलाइन सहयोग किया

Image
गुरुग्राम , 04  मई  2023:  भारत की प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक और स्टार एलायंस की सदस्य, एयर इंडिया ने पूर्ण - सेवा वाहक, विस्तारा (टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का एक संयुक्त उद्यम) के साथ इंटरलाइन सहयोग किया है। इस करार के हो जाने से एयर इंडिया के अतिथि यात्री एयर इंडिया के व्यापक घरेलू और वैश्विक नेटवर्क में 80 से अधिक स्थानों पर आने-जाने के लिए विस्तारा के रूट नेटवर्क पर निर्बाध रूप से यात्रा कर सकेंगे। दोनों एयरलाइनों के बीच किए गए इस करार के दायरे में इंटर एयरलाइन थ्रू चेक - इन (आईएटीसीआई) कार्यान्वयन शामिल है। इससे अतिथि यात्रियों को एक ही टिकट पर सभी क्षेत्रों की यात्रा के लिए प्रस्थान बिंदु पर उनका बोर्डिंग पास प्राप्त हो जाएगा और उनके अंतिम गंतव्य स्थानों के लिए उनका सामान चेक-इन हो जाएगा। एयर इंडिया और विस्तारा भारत के अधिकांश प्रमुख हवाई अड्डों पर एक ही टर्मिनल से परिचालन करते हैं, जिससे इंटरलाइन यात्रा कार्यक्रमों वाले अतिथियों को सहज ऑन - ग्राउंड यात्रा अनुभव प्राप्त हो सकेगा। एयर इंडिया और विस्तारा ने ‘अनियमित संचालन पर इंटरलाइन कॉन्सिडरेशंस (आईआरओपी)’ या ’स्थानांतरण व्

ओएनजीसी के ऊरन प्लांट ने आधुनिक गैस स्वीटनिंग प्रक्रिया के विकास के लिए आईआईटी-बॉम्बे के साथ की साझेदारी

Image
नई दिल्ली, 04 मई, 2023 : भारत की ऊर्जा महारत्न ऑयल एण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) के नवी मुंबई स्थित ऊरन प्लांट ने नैनो-फ्लूड्स के इस्तेमाल द्वारा आधुनिक गैस स्वीटनिंग प्रक्रिया के विकास के लिए आईआईटी-बॉम्बे के साथ एक अनुसंधान एवं विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना के तहत गैस स्वीटनिंग युनिट के एमीन सोल्वेन्ट में नैनो-फ्लूड्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे अवशोषण के लिए आवश्यक सोल्युशन की मात्रा कम हो जाएगी। परिणामस्वरूप सामग्री और भाप दोनों की अच्छी बचत होगी।   ओएनजीसी के ऊरन प्लांट के लिए गैस स्वीटनिंग प्रक्रिया महत्वपूर्ण है, जो अरब सागर से नैचुरल गैस प्राप्त करता है। अपनी शुरूआत से ही ऊरन प्लांट नई एवं आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रयासरत रहा है। इन्हीं प्रयासों को जारी रखते हुए आईआईटी-बॉम्बे के साथ यह साझेदारी की गई है जो आर एण्ड डी में विशेषज्ञ है। प्रारूपिक प्रक्रिया में गैस स्वीटनिंग युनिट में नैचुरल गैस की स्वीटनिंग की जाती है, इसके बाद ही इसे एलपीजी युनिट को भेजा जाता है। इस प्रक्रिया में टर्शरी एमीन सोल्वेन्ट नैचुरल गैस के साथ रसायनिक क्रिया करता

वेस्टेड फाइनेंस ने निवेशकों के लिए एक्सटेंडे ऑवर्स की घोषणा की

Image
मुंबई ,  04  मई ,  2023:  प्रमुख अमेरिकी निवेश प्लेटफॉर्म ,  वेस्टेड फाइनेंस ने एक्सटेंडेड ऑवर्स (विस्तारित घंटे) की घोषणा की है। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए निवेशक ट्रेडिंग के दिन हर रोज अतिरिक्त 9.5 घंटे तक ट्रेडिंग कर सकते हैं। इससे उन्हें उनके लिए उपयुक्त समय पर ट्रेडिंग करने की छूट और अवसर मिल सकेगा। विस्तारित घंटों की ट्रेडिंग के साथ ,  निवेशक बाजार के मुख्य समय के अलावा अन्य समय में बाहर की महत्वपूर्ण घटनाओं पर तेजी से प्रतिक्रिया कर सकते हैं ,  जैसे आय रिपोर्ट या अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जुड़े समाचारों पर प्रतिक्रिया। इस सुविधा से उनके ग्राहकों को अमेरिकी बाजार बंद होने पर कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। हालांकि ,  निवेशकों को विस्तारित घंटे के कारोबार से जुड़े जोखिमों से भी अवगत होना चाहिए ,  जैसे कि कम ट्रेडिंग वॉल्यूम और कीमत में अत्यधिक अस्थिरता ,  जिनके चलते अनुकूल कीमतों पर ट्रेड करना कठिन हो सकता है। वेस्टेड फाइनेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,  वीरम शाह  ने एक्सटेंडेड ऑवर्स के बारे में बताया , " हमें वेस्टेड पर एक्सटेंडेड ऑवर्स ट्रेडिंग

भारतपे ने ट्रिलियन लोन्स में हासिल की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी

Image
नई दिल्ली , 04  मई , 2023-  फिनटेक की दुनिया में देश की एक अग्रणी कंपनी भारतपे ग्रुप ने आज घोषणा की कि उसने मुंबई स्थित एक प्रसिद्ध एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) ट्रिलियन लोन्स में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह डील अप्रैल के महीने में पूरी हुई थी। यह अधिग्रहण भारतपे समूह के देश में लाखों व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए क्रेडिट संबंधी अंतराल को दूर करने के विजन के अनुरूप है। भारतपे ने साझा किया कि रवींद्र पांडे ,  नलिन नेगी और सब्यसाची सेनापति को ट्रिलियन लोन्स के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है। निदेशक मंडल की देखरेख में ट्रिलियन लोन्स अपनी टीम के साथ एक स्वतंत्र संस्था के रूप में काम करेगी। यह विभिन्न व्यवसायों और उपभोक्ताओं के विविध सेट में क्रेडिट को सक्षम करने के लिए अन्य फिनटेक फर्मों और अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी का पता लगाएगी। भारतपे ने ट्रिलियन लोन्स को अपनी लोन बुक बढ़ाने में सक्षम बनाने के लिए इसमें पर्याप्त मात्रा में निवेश किया है। ट्रिलियन लोन्स एक तेजी से बढ़ने वाली एनबीएफसी है जो एसएमई को सुरक्षित और असुरक्षित ऋण की एक श्रृंखला प्रदान करती ह

छोटो शहरों में 10 हज़ार नौकरियां सृजित करने के लिए ।अपना ने स्विगी के साथ की साझेदारी

Image
दिल्ली, 3 मई, 2023ः भारत में क्विक काॅमर्स के विकास के चलते आज उपभोक्ताओं के लिए खरीददारी बेहद आसान हो गई है। ई-काॅमर्स उद्योग के तेज़ी से विकसित होने की वजह से देश भर में डिलीवरी कर्मचारियों की मांग बढ़ी है। उद्योग जगत की रिपोर्ट के मुताबिक 2029-30 तक तकरीबन 2 करोड़ 35 लाख डिलीवरी कर्मचारी होंगे। छोटे शहरों में अपने डिलीवरी कर्मचारियों को सशक्त बनाने के प्रयास में स्विगी ने भारत के सबसे बड़े जाॅब एवं प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफाॅर्म अपना के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी 2023 के दौरान क्विक काॅमर्स ग्राॅसरी सर्विस इंस्टामार्ट के लिए 10,000 डिलीवरी कर्मचारियों को उनके घर के आस-पास की नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराएगी। कोरोना के बाद भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से विकसित हुई है, जिसके चलते देश में कर्मचारियों की मांग बढ़ी है। नए दौर की नौकरियों की बात करें तो डिलीवरी पार्टनर्स की मांग सबसे अधिक है। यही कारण है कि क्विक काॅमर्स कंपनियां उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिलीवरी कर्मचारियों की भर्तियां कर रही हैं। रैडसीर की रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक क्विक काॅमर्स डोमेन 5.5 बिलियन डाॅलर के

जॉय ई-बाईक भारत के साथ गहराई से जुड़ने और ईवी की सेल्स को बढ़ाने के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूशन चैनल को सशक्त बनाने के लिए तैयार दूसरी तिमाही तक होंगे 150 डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम

Image
वड़ोदरा, 03 मई, 2023: अपने वितरण नेटवर्क को बढ़ाते हुए भारत के अग्रणी दो-पहिया ईवी निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने तालुका-स्तर के डीलरों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए ज़िला स्तर पर 150 ‘डिस्ट्रिक्ट शोरूम’ स्थापित करने और अपने डिस्ट्रीब्यूशन-डीलर मॉडल को विकसित करने की घोषणा की है। इन शोरूमों से डिस्ट्रीब्यूटर्स, डीलर्स के लिए आपूर्ति श्रृंखला के प्रभावी प्रबन्धन को सुनिश्चित किया जा सकेगा और उपभोक्ताओं के लिए भी ये वाहन खरीदना अधिक आसान हो जाएगा। वर्तमान में कंपनी के देश भर में 600 टच-पॉइन्ट्स हैं और यह डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल अच्छा प्रदर्शन करने वाले तालुका डीलरों को डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रीब्यूटर के अगले स्तर तक प्रोमोट करेगा। कंपनी के प्रबन्धन ने यह फैसला लिया है, जहां डिस्ट्रीब्यूटर बनने का अवसर पहले उन मौजूदा डीलरों को दिया जाएगा जिन्होंने जॉय ई-बाईक को देश का प्रतिष्ठित ब्राण्ड बनने में सहयोग दिया है। डिस्ट्रीब्यूटरों की संख्या ज़िले की आबादी और मांग पर आधारित होगी। कंपनी के प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने तय समय से एक साल पहले ही यह बदलाव कर

श्री राजकुमार दुबे ने भारत पेट्रोलियम के डाइरेक्टर (ह्यूमन रिसोर्सेस) के रूप में कार्यभार संभाला

Image
मुंबई, 03 मई, 2023: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि श्री राजकुमार दुबे ने आज कंपनी के डाइरेक्टर  (ह्यूमन रिसोर्सेस) का पदभार संभाल लिया है। श्री दुबे अपने साथ बिजनेस और ह्यूमन कैपिटल डेवलपमेंट से जुड़ा व्यापक अनुभव लेकर आए हैं। उन्हें इस उद्योग में 34 से अधिक वर्षों तक काम करने का अनुभव है। श्री दुबे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ एनआईटी इलाहाबाद के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने इंटरनैशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ इंटरप्राइजेज, लजुब्जाना, स्लोवेनिया से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन भी हासिल किया है। अपने पूरे करियर के दौरान  उन्होंने संगठनात्मक विकास संबंधी कई रणनीतिक पहलों और परिवर्तन प्रबंधन प्रक्रियाओं को लागू किया है और इस तरह 400 से अधिक स्थानों और 7,500 लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। साथ ही, उन्होने संगठन के पुनर्गठन, नया विजन और ह्यूमन रिसोर्सेस से संबन्धित योजना के क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सलाहकारों के साथ मिलकर काम किया है और सफलतापूर्वक लीडरशिप पदों पर काम किया है। उन्होने विभिन्न क्षेत्रों में एविएशन, ऑपरेशंस, एचआर

कृष - ई ने राजस्थान में कृषि उपकरण हेतु आईओटी-आधारित स्मार्ट किट लॉन्च किया

Image
मुंबई, 03 मई, 2023: महिंद्रा के एग्रि-टेक बिजनेस, कृष - ई ने राजस्थान में कृष-ई स्मार्ट किट (केएसके) लॉन्च किया। आफ्टर-मार्केट डिवाइस, कृष-ई स्मार्ट किट अपनी तरह का पहला स्मार्ट डिवाइस है जिससे उपकरण मालिक आरामपूर्वक अपने फोन से जीपीएस सक्षम टाइम ट्रैकिंग और विभिन्न मापदंडों की रिमोट मॉनिटरिंग के माध्यम से अपने ट्रैक्टर और कृषि उपकरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कृष-ई स्मार्ट किट  स्मार्ट फोन या डेस्कटॉप के जरिए सभी ब्रांड के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और राइस ट्रांसप्लांटर की आसानीपूर्वक ट्रैकिंग  जमीन की सटीक माप के साथ ऑपरेटर राजस्व बढ़ाने में सहायक    ईंधन के स्तर की निगरानी करके और ईंधन की चोरी की सूचना देकर ईंधन की लागत को कम करता है  फ्लीट के कुल खर्च को ट्रैक करता है और फ्लीट के रखरखाव के खर्च को कम करने में सहायक  जियोफेंसिंग अलर्ट्स के जरिए उपकरण की सुरक्षा को बढ़ाता है  एडवांस्ड ट्रिप रिप्ले फीचर्स उपलब्ध कराता है  4,995 रुपये की शुरुआती कीमत पर खुदरा बिक्री कृष-ई स्मार्ट किट नामक यह अत्याधुनिक पेशकश कार्नोट टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित की गई है, जो कि एक एग्रि-टेक स्

दिल्ली के बाद मुंबई सबसे ज़्यादा भूलने वाला शहर; राइडर झाड़ू, टीवी, कम्मोड जैसी अजीब चीज़ें ऊबर में भूले

Image
गुरूग्राम, 2 मई, 2023: ऊबर ने अपने लोस्ट एण्ड फाउन्ड इन्डैक्स के 2023 संस्करण को जारी किया है, जो सबसे ज़्यादा भूले जाने वाले आइटमों, सबसे ज़्यादा भूलने वाले शहरों और सप्ताह के उन दिनों एवं साल के उस समय के बारे में बताता है जब ऊबर के राइडरों ने सबसे ज़्यादा भूलने वाला व्यवहार किया। दिल्ली को देश के सबसे ज़्यादा भूलने वाले शहर का खिताब मिला, जबकि दो साल से मुंबई इस दृष्टि से टॉप पर था। हैदराबाद पहली बार 4 सबसे ज़्यादा भूलने वाले शहरों की सूची में प्रवेश कर गया है। 2019 के सबसे ज़्यादा भूलने वाले शहर की बात करें तो बैंगलोर वापसी करते हुए इस दृष्टि से चौथे स्थान पर आ गया है। आंकड़ों की बात करें तो ऊबर का लोस्ट एण्ड फाउंड इंडैक्स राइडरों को रोचक तरीके से इन-ऐप विकल्पों के बारे में बताता है, अगर वे अपनी ट्रिप के दौरान ऊबर में कुछ भूल गए हैं तो एक बटन टैप करके ज़रूरी मदद पा सकते हैं। पिछले साल के दौरान देश भर में ऐसे मामले सबसे ज़्यादा पाए गए जब ऊबर राईड के दौरान राइडर अपने फोन, बैग, वॉलेट और कपड़ों जैसे आइटम कैब में ही भूल गए, इसके अलावा यूटिलिटी आइटम जैसे पानी की बोतल, चाबी और एक्सेसरीज़ जैसे चश्मा,

श्री रजनीश कर्नाटक ने बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया

Image
मुंबई, 02 मई, 2023 : श्री रजनीश कर्नाटक ने देश के अग्रणी पीएसबी, बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। श्री रजनीश कर्नाटक के पास शैक्षणिक अर्हता-उपरांत 29 वर्षों से अधिक का अनुभव है। 21 अक्‍तूबर, 2021 से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यपालक निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले वे पंजाब नैशनल बैंक में मुख्‍य महाप्रबंधक थे। वे वाणिज्‍य विषय में परास्‍नातक हैं (एम कॉम) और उन्‍होंने CAIIB भी किया है। अपने बैंकिंग कैरियर के दौरान, उन्‍होंने ओरियंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में महाप्रबंधक के रूप में लार्ज कॉरपोरेट क्रेडिट शाखाओं तथा ऋण निगरानी, डिजिटल बैंकिंग और मिड कॉरपोरेट क्रेडिट जैसे महत्‍वपूर्ण वर्टिकल्‍स का नेतृत्‍व किया है। ओरियंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के पंजाब नैशनल बैंक में विलय के बाद, उन्‍होंने पंजाब नैशनल बैंक में ऋण निगरानी प्रभाग और कॉरपोरेट क्रेडिट प्रभाग का भी नेतृत्‍व किया। उन्‍हें प्रॉजेक्‍ट फंडिंग एवं वर्किंग कैपिटल फंडिंग के साथ-साथ, जोखिम प्रबंधन (विशेष रूप से ऋण जोखिम) के क्षेत्र में व्‍यापक अनुभव प्राप्‍त है। श्री रजनीश कर्ना

आईटेल ने लॉन्च की स्मार्टवॉच 2ईएसः आईपीएस एचडी डिस्प्ले, ब्लूटुथ कॉलिंग और स्टाइल, सब कुछ मात्र रु 1699 में

Image
नई दिल्ली, 29 अप्रैल, 2023: टेक्नोलॉजी उद्योग में जाने-माने ब्राण्ड आईटेल ने हाल ही में वियरेबल टेक्नोलॉजी मार्केट में नई स्मार्टवॉच- आईटेल स्मार्टवॉच 2ईएस का लॉन्च किया। भारत में अपने वियरेबल पोर्टफोलियो को सशक्त बनाते हुए आईटेल, स्मार्टवॉच खरीदने वाले उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है जो हमेशा कनेक्टेड बने रहते हुए, अपनी सेहत पर निगरानी रखते हुए पर्सनलाइज़्ड अनुभव पाना चाहते हैं। आईटेल की नई स्मार्टवॉच 2ईएस अपने प्रीमियम फीचर्स और स्लीक डिज़ाइन के साथ उपभोक्ताओं की इन सभी उम्मीदों पर खरी उतरती है। यह मात्र रु 1699 की आकर्षक कीमत पर बेहतरीन फीचर्स लेकर आती है। इसकी ब्लूटुथ अ5ण्3 टेक्नोलॉजी के चलते यूज़र वॉच के बिल्ट-इन माइक्रोफोन एवं स्पीकर के साथ कॉल्स कर सकते हैं। इसकी बैटरी 12 दिनों तक चलती है। यह स्लिम बेज़ल, 1.8 इंच के आईपीएस एचडी डिस्प्ले और कई अन्य फीचर्स के साथ यूज़र को बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। कुल मिलाकर आईटेल 2ईएस हर उस व्यक्ति के लिए किफ़ायती एवं उच्च गुणवत्ता का विकल्प है, जो अपने लिए भरोसमंद और फीचर्स-पैक्ड स्मार्टवॉच की तलाश में हैं। इस लॉन्च पर बात कर

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मुंबई में श्री नारायणन वाघुल द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिफ्लेक्शंस’ का विमोचन किया

Image
मुंबई , 29  अप्रैल , 2023-  माननीय केंद्रीय वित्त और कॉर्प ो रेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज मुंबई में प्रसिद्ध बैंकर श्री नारायणन वाघुल द्वारा लिखित पुस्तक  ‘ रिफ्लेक्शंस ’  का विमोचन किया। यह पुस्तक भारत के वित्तीय परिदृश्य के बारे में श्री वाघुल के दशकों के अनुभवों का एक ज्वलंत विवरण प्रस्तुत करती है। पुस्तक विमोचन समारोह में   श्री के.वी. कामथ ,  चेयरमैन ,  नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (एनएबीएफआईडी) ,  सुश्री कल्पना मोरपारिया ,  पूर्व चेयरपर्सन ,  जे.पी. मॉर्गन दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया ,  साथ ही प्रतिष्ठित बैंकर और प्रमुख वित्तीय संस्थानों के   सदस्यों ने भी भाग लिया। व्यापक रूप से भारत में आधुनिक बैंकिंग के वास्तुकार के रूप में माने जाने वाले श्री वाघुल की पुस्तक में उनके शानदार करियर के दौरान घटी अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन है। दिलचस्प और आकर्षक घटनाओं से भरपूर ,  यह पुस्तक विभिन्न ऐसे पहलों को छूती है जिसका हिस्सा होने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ था। श्री वाघुल द्वारा स्थापित प्रक्रियाएं भारतीय वित्तीय प्रणाली में मजबूत और

बैंक ऑफ इंडिया की ‘शुभआरंभ एफडी’ वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान करती है अधिक ब्याज अर्जित करने का अवसर

Image
मुंबई , 28  अप्रैल , 2023-  भारत में बुजुर्ग लोग बेहतर देखभाल और ध्यान देने के लायक हैं ,  खासकर जब वित्तीय मामलों की बात आती है। इसे ध्यान में रखते हुए ,  बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी  ‘ शुभआरंभ डिपॉजिट ’  योजना के तहत , 80  और उससे अधिक आयु के अति वरिष्ठ नागरिकों सहित वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष सावधि जमा प्लान तैयार किया है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए  0.50  प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए  0.65  फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर के साथ उन्हें अधिक पैसा अर्जित करने की सुविधा प्रदान करती है। 1  अप्रैल , 2023  से प्रभावी शुभआरंभ डिपॉजिट के तहत अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए  501- दिवसीय सावधि जमा के लिए  7.80  प्रतिशत की उच्च ब्याज दर प्रदान की जाती है। यह स्कीम  7.65  प्रतिशत की दर से  60-80  आयु वर्ग के अन्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपलब्ध है। इस जमा योजना का उद्देश्य एक सुरक्षित निवेश विकल्प प्रदान करना है। इसके अलावा ,  बैंक ऑफ इंडिया  7  दिनों से लेकर  10  साल तक की अन्य अवधि के लिए आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।  7  दिन से  10  साल तक की अवधि की जमा रा

अवाडा ग्रुप ने ग्रीन हाइड्रोजन, सोलर पीवी मॉड्यूल्स के निर्माण और ब्रुकफ़ील्ड से रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफ़ॉर्म के विकास के लिए 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग जुटाई

Image
मुंबई, 28 अप्रैल, 2023: अवाडा ग्रुप ने आज घोषणा की कि उसने भारत में अपने ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया उपक्रमों को वित्तपोषित करने के लिए इसकी चल रही Rs. 8,801 करोड़ का फंड जुटाने की योजना के एक भाग के रूप में Rs. 10,693 करोड़ जुटाए हैं।ब्रुकफ़ील्ड रिन्यूएबल, अपने ब्रुकफ़ील्ड ग्लोबल ट्रांजिशन फंड (बीजीटीएफ) के माध्यम से अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में Rs. 8,225 करोड़ तक का निवेश करेगा।ग्लोबल पावर सिनर्जी पब्लिक कंपनी लिमिटेड ("जीपीएससी"), ऋण दायित्व को जारी करने और विकास में सहायता करने के लिए अवाडा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में Rs. 559 करोड़ का और निवेश करेगी।समूह अन्य Rs. 1,645 करोड़ जुटाने के लिए संभावित निवेशकों के साथ भी आगे चर्चा कर रहा है।Avaada Group ग्लोबल एनर्जी ट्रांज़िशन थीम में भविष्य के लिए तैयार हो गया है और ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया के निर्माण में विविधता ला चुका है। समूह ने सौर सेल और मॉड्यूल के निर्माण के साथ सौर पीवी आपूर्ति श्रृंखला में भी पदचिह्न का विस्तार किया है। अवाडा वर्तमान में ~4 गीगावॉट का नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफ़ोलियो संचालित करता है जिसकी 2026 तक