Posts

Showing posts with the label Commerce

अपर्णा एंटरप्राइज़ेज़ का विटेरो लाया बड़े साइज़ की टाईल्स; इस वित्तीय वर्ष में 40 फीसदी विकास की उम्मीद

Image
जयपुर, 19 जुलाई, 2022: भारत में निर्माण सामग्री के अग्रणी प्लेयर अपर्णा एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि वे अपने टाईल वर्टिकल- विटेरो टाईल्स की मौजूदगी को सशक्त बनाने की योजना बना रहे हैं। इन योजनाओं के तहत कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 800 x 1600mm साइज़ की टाईलें पेश की हैं, जिनकी मांग खासतौर पर रिहायशी रियल एस्टेट उद्योग में तेज़ी से बढ़ रही है। टाईल का यह नया साइज़ सभी बाज़ारों (विशेषतः मुंबई, बैंगलुरू, वायज़ाग, विजयवाड़ा, हैदराबाद, पुणे, नागपुर, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, मैसूर, कोचीन आदि) में ऑथोराइज़्ड डीलरों पर उपलब्ध होगा। इस मौके पर श्री अश्विन रेड्डी, मैनेजिंग डायरेक्टर, अपर्णा एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत का टाईल बाज़ार तकरीबन 9 फीसदी की दर से बढ़ रहा है और उम्मीद है कि यह 2027 तक 7 बिलियन डॉलर का उद्योग होगा। विटेरो के रूझान भी कुछ ऐसे ही हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में हमने 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। 800 x 1600mm कैटेगरी में प्रवेश के साथ हमारे लिए नया मार्ग प्रशस्त होगा। हमें विश्वास है कि हम इस वित्तीय वर्ष में हम 40 फीसदी से 50 फीसदी तक वृद्धि

टीवीएस मोटर कंपनी ने जयपुर में लॉन्च की नई टीवीएस रोनिन

Image
जयपुर, 19 जुलाई, 2022ः दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज जयपुर में उद्योग जगत की पहली ‘आधुनिक-रेट्रो’ मोटरसाइकल- टीवीएस रोनिन के लॉन्च के साथ प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में प्रवेश करने की घोषणा की है। आधुनिक रूप से डिज़ाइन की गई टीवीएस रोनिन एक लाईफस्टाइल स्टेटमेन्ट है जो आज के दौर के आधुनिक राइडरों से प्रेरित है। टीवीएस रोनिन को स्टाइल एवं टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया है जो अनस्क्रिप्टेड जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी। टीवीएस मोटर की 110 वर्षों की मजबूत विरासत, अग्रणी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन्स को आगे बढ़ाते हुए अब जीवनशैली के इस नए तरीके- टीवीएस रोनिन का लॉन्च किया गया है। इसके साथ कंपनी ने प्रीमियम लाईफस्टाइल मोटरसाइक्लिंग सेगमेन्ट में प्रवेश किया है, यह मोटरसाइकल राइडिंग के नए तरीके की तरफ़ कंपनी की प्रतिबद्धता का विस्तार है। टीवीएस रोनिन के शानदार फीचर्स, अनूठा डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी हर तरह की सड़कों पर राइडिंग का तनाव रहित अनुभव प्रदान करती है। मोटरसाइकल में पहली बार कई आधुनिक तकनीकें और सु

आईडीबीआई बैंक ने एनआरई डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ाई

Image
मुंबई , 18 जुलाई , 2022: उदारीकृत विदेशी मुद्रा प्रवाह पर आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार , आईडीबीआई बैंक ने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (एनआरई) डिपॉजिट्स पर विशेष ब्याज दर की घोषणा की है। बैंक ने आज घोषणा की है कि उसके अप्रवासी ग्राहक अब 1 वर्ष से 3 वर्ष की अवधि के लिए अपने एनआरई डिपॉजिट्स पर अतिरिक्त 50 बीपीएस ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। जमा पर ये संशोधित ब्याज दरें 14 जुलाई , 2022 से लागू होंगी।

टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट भारत के हरित ऊर्जा संक्रमण को बढ़ावा देने के लिए युवा कौशल में ला रहा है परिवर्तन

Image
राष्ट्रीय , 18 जुलाई , 2022 : ऊर्जा उद्योग क्षेत्र में आधुनिक कौशल वृद्धि लाने के लिए कार्यरत टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (टीपीएसडीआई), देश के युवाओं को हरित ऊर्जा क्षेत्र में नौकरियों के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए अपनी प्रशिक्षण पहल का विस्तार कर रहा है। विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में टीपीएसडीआई अपने छह प्रशिक्षण केंद्रों में स्मार्ट और कुशल ऊर्जा संबंधी विशेषज्ञताओं को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग, रूफटॉप सोलर फोटोवोल्टिक का इंस्टालेशन और रखरखाव, स्मार्ट मीटर बिठाना और होम ऑटोमेशन के लिए सौर फोटोवोल्टिक में कौशल विकास पाठ्यक्रम चला रहा है। मुंबई में शहड, ट्रॉम्बे और विद्याविहार; मैथन - धनबाद; मुंद्रा - कच्छ; और जोजोबेरा - जमशेदपुर में यह प्रशिक्षण केंद्र चलाए जाते हैं। टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने वित्त वर्ष 23 में लगभग 3000 युवाओं को हरित ऊर्जा की नौकरियों के लिए प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है और 2025 तक यह संख्या 5000 तक बढ़ायी जाएगी। टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी दोनों में अपने

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने किंड्रिल को बनाया अपना टेक्नोलॉजी पार्टनर

Image
नई दिल्ली, 18 जुलाई, 2022ः होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने एचएमएसआई के मैनुफैक्चरिंग प्लांट्स में अपनी आईटी एवं सिक्योरिटी रूपान्तरण की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवा प्रदाता किंड्रिल ((NYSE: KD) साथ एक्सक्लुज़िव साझेदारी की घोषणा की है। वर्तमान में किंड्रिल प्लांट प्रोडक्शन ऐप्लीकेशन्स, एंटरप्राइज़ एवं सभी डीलरों के लिए डीलरशिप मैनेजमेन्ट सिस्टम हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर सेवाओं का प्रबन्धन करती है। उपभोक्ताओं को कस्टमर सर्विस का तीव्र एवं बेहतर अनुभव प्रदान करते हुए अपनी संचालनात्मक दक्षता में सुधार लाने के लिए कंपनी ने किंड्रिल के साथ अपनी साझेदारी को नवीनीकृत किया है, जिससे कंपनी की साइबर सुरक्षा एवं प्रत्यास्थता के साथ-साथ ऑटोमेशन के माध्यम से इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबन्धन एवं अपटाईम में सुधार आएगा। एचएमएसआई के बिज़नेस ऐप्लीकेशन्स एवं आईटी सिस्टम की उपलब्धता को बढ़ाते हुए यह नई साझेदारी एचएमएसआई के प्राइमरी डेटा सेंटर को प्रभावित करने वाले संकट के समय में न्यूनतम आउटेज और उत्पादन के नुकसान के लिए स्थापित ऑन-डिमांड डिज़ास्टर रिकवरी

1.5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ 100 मिलियन यूएस डॉलर की सीरीज ए फंडिंग जुटा कर यूनिकॉर्न बना 5ire

Image
भारत , 18 जुलाई, 2022 : 5 ire (5 आयर ) ने आज जानकारी दी कि उसने यूके स्थित   एसआरएएम और एमआरएएम समूह से सीरीज ए फंडिंग के तहत 100 मिलियन डॉलर की पूँजी जुटाई है। 5आयर, पांचवीं पीढ़ी की 1 ब्लॉकचेन नेटवर्क और दुनिया का पहला और एकमात्र स्थायी ब्लॉकचेन है। यह निवेश कंपनी को भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्लॉकचैन यूनिकॉर्न और दुनिया का एकमात्र टिकाऊ ब्लॉकचैन यूनिकॉर्न बनाता है , जिसका मूल्यांकन 1.5 बिलियन यूएस डॉलर है। 5आयर की स्थापना भारतीय मूल के उद्यमियों , प्रतीक गौरी और प्रतीक द्विवेदी ने अगस्त 2021 में वेब3 फाइनेंसर विल्मा मैटिला के साथ मिलकर की थी। 5आयर ने अल्फाबिट , मार्शलैंड कैपिटल , लॉन्चपूल लैब्स , मूनरॉक कैपिटल , और कई अन्य निवेशकों जैसे निजी और संस्थागत दोनों निवेशकों की भागीदारी के साथ 110 मिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर अपने सीड राउंड में 21 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया। जुटाई गई पूँजी का इस्तेमाल भारत को संचालन के केंद्र और फोकस के मुख्य क्षेत्र  के रूप में रखते हुए और एशिया , उत्तरी अमेरिका और यूरोप सहित तीन महाद्वीपों में व्यापार के विस्तार

वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन की रूड़ी संदेशा व्यवहार परियोजना तकनीक के उपयोग द्वारा राजस्थान की ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के अवसर देकर बना रही है सशक्त

Image
जयपुर, 18 जुलाई, 2022: कैलाश चौहान डूंगरपुर के गामरा बमानिया गांव से हैं। लम्बे समय तक कैलाश को काम करने से रोका जाता रहा, क्योंकि उनके समुदाय में महिलाओं का काम के लिए घर से बाहर जाना अच्छा नहीं माना जाता था। लेकिन तभी उनके गांव में वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन के रूडी संदेशा व्यवहार प्रोग्राम द्वारा एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसके चलते कैलाश सभी बाधाओं को पार कर आगे बढ़ने में सक्षम बनीं और उन्होंने आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का मार्ग चुना। आज वह रूडी सेल्स महिला के रूप में घर-घर जाकर रु 10,000-12,000 महीना तक कमा लेती हैं। वे टेक्नोलॉजी का उपयोग करना भी सीख गई हैं और ऑनलाईन लेनदेन के लिए अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करती हैं। कैलाश की ही तरह राजस्थान के डूंगरपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा से 1350 से अधिक महिलाओं को वोड़ाफोन आइडिया फाउन्डेशन की रूड़ी संदेशा व्यवहार पहल से लाभ हुआ है।  रूड़ी संदेशा व्यवहार की अवधारणा रूड़ी बेन्स (ग्रामीण महिलाओं) की समस्याओं को हल करने के लिए की गई, जो कृषि आधारित खाद्य उत्पाद खरीद कर उपभोक्ताओं को समय पर बेचती हैं। उनकी समस्याओं को हल करने के लिए, वोडाफ़

सिग्नेचर ग्लोबल ने 1000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के यहाँ डीआरएचपी दाखिल किया

Image
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड (सिग्नेचर ग्लोबल) ने कुल 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस ("डीआरएचपी"), बाजार विनियामक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ("सेबी") के यहाँ 12 जुलाई 22 को दायर कर दिया है। इस ऑफर में 750 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू (फ्रेश इश्यू) और 250 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है। सिग्नेचर ग्लोबल दिल्ली-एनसीआर की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है, जो 2019 और 2021 के बीच 19% बाजार हिस्सेदारी के साथ आपूर्ति की गई इकाई (80 लाख रुपये से नीचे की कीमत श्रेणी में) के मामले में किफायती और मध्य खंड आवास पर केंद्रित है। (स्रोत: एनारॉक रिपोर्ट)। कंपनी ने 2014 में अपने "सोलेरा प्रोजेक्ट" के लिए गुरुग्राम, हरियाणा में 6.13 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के साथ अपनी सहायक कंपनी- सिग्नेचर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से अपना परिचालन शुरू किया। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने परिचालन में वृद्धि की है और एक दशक से भी कम समय में, 31 मार्च, 2022 तक, सिग्नेचर ग्लोबल ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के भीतर

यूटीआई वैल्यू अपॉर्ट्यूनिटीज फंड - ऐसा फंड जो पूरे मार्केट कैप में अवसरों की तलाश करता है

Image
 वित्तीय विशेषज्ञ अक्सर सलाह देते हैं कि निवेशकों को उन फंडों में निवेश करना चाहिए जो बाजार के पूर्ण स्पेक्ट्रम यानी विविध फंड, पर कब्जा करते हैं. कोई निवेशक लार्ज कैप फंडों की ओर आकर्षित होता है क्योंकि वे वैकल्पिक रूप से बाजार पूंजीकरण के ~80-85% को कवर करते हैं. हालांकि लार्ज कैप व्यापक बाजारों/सूचकांकों का प्रतिनिधित्व करते हैं, फिर भी निवेशकों को यह समझना चाहिए कि ये फंड हमेशा स्पेक्ट्रम में अवसरों को नहीं भुनाते. पूरे स्पेक्ट्रम में विभिन्न बाजार पूंजीकरण, विभिन्न निवेश दृष्टिकोण (विकास बनाम मूल्य) या यहां तक ​​कि समग्र बाजार के कुछ क्षेत्रों में चक्रीयता के अवसर शामिल हो सकते हैं. यह विसंगति या बाजार गतिशीलता फंड मैनेजरों को बाजार पूंजीकरण स्पेक्ट्रम और निवेश शैलियों में अनोखे अवसर प्रदान करती है. साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि पोर्टफोलियो जोखिम कम रहे.  यूटीआई वैल्यू अपॉर्ट्यूनिटीज फंड एक ऐसा ही फंड है जो अवसरों की तलाश करता है. यह किसी दिए गए स्टॉक के सापेक्ष आंतरिक मूल्य के संदर्भ में व्यक्त किया जाता है. इसका अर्थ है निवेश की "मूल्य" शैली का पालन करना और बाजार पूंज

वेदांता ने एआई-आधारित सुरक्षा तकनीकों के लिए आईआईटी मद्रास की मदद से स्थापित स्टार्ट-अप के साथ की साझेदारी

Image
नई दिल्ली/मुंबई 15 जुलाई, 2022- मेटल, ऑयल और गैस के क्षेत्र में देश की प्रमुख उत्पादक कंपनी वेदांता लिमिटेड ने आईआईटी मद्रास इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी का हाथ बढ़ाया है। यह स्टार्ट-अप वेदांता स्पार्क कार्यक्रम का विजेता है। स्टार्ट-अप के साथ यह साझेदारी वेदांता की सभी बिजनेस यूनिट्स में T-Pulse® HSSE Monitoring System को स्थापित करते हुए एआई-आधारित सुरक्षा निगरानी को लागू करने के मकसद से की गई है। यह सहयोग कार्यस्थलों पर एआई-एनेबल्ड सुरक्षा निगरानी को लागू करने वाली वेदांता समूह की जीरो हार्म संबंधी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जो इसके डिजिटल परिवर्तन रोडमैप में एक महत्वपूर्ण पहल है। वेदांता ग्रुप के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा, ‘‘यह साझेदारी नवीन टैक्नोलॉजी पर आधारित सुरक्षा की दिशा में वेदांता की क्षमताओं को और बढ़ाएगी। डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज के एआई और कंप्यूटर विज़न समाधान निश्चित तौर पर हमें सभी व्यावसायिक इकाइयों में अपनी डिजिटल सुरक्षा निगरानी बढ़ाने में मदद करेंगे।’’ फ़ीड और डैशबोर्ड रिपोर्टिंग को रिले और इनका विश्लेषण करने के लिए यह सॉल्यूशन वेदांता के इन्फ्रा

अमेरिकी बाजार में टेक कंपनियों के स्टॉक बने हुए हैं पहली पसंद, इंडेक्स ईटीएफ भारतीय निवेशकों के बीच पकड़ रहा तेजी: वेस्टेड फाइनेंस

Image
मुंबई, जुलाई 15, 2022: भारतीय निवेशकों को अमेरिकी स्टॉक मार्केट में निवेश करने में सक्षम बनाने वाले अग्रणी अमेरिकी निवेश मंच वेस्टेड फाइनेंस ने पाया है कि 2022 की दूसरी तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में ट्रेडिंग  22 फीसदी बढ़ी है। इस अवधि में कुल मात्रा की दो गुनी खरीद के साथ निवेशक शुद्ध खरीदार बने हैं। वेस्टेड प्लेटफार्म पर टेस्ला, अमेजन, एपल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फेसबुक और टि्वटर ट्रेडिंग वाले शीर्ष स्टॉक थे। जहां शीर्ष तकनीकी शेयरों में निवेश लोकप्रिय रहा है, वहीं निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने और अमेरिकी बाजारों में निवेश प्राप्त करने के लिए ईटीएफ मार्ग भी अपनाया है, खासतौर से इंडेक्स ईटीएफ। एसएंडपी 500 इंडेक्स को ट्रैक करने वाला वेनगांड एसएंडपी 500 ईटीएफ (वीओओ) और नैसडैक 100 को ट्रैक करने वाला इन्वेस्को क्यूक्यूक्यू ईटीएफ (क्यूक्यूक्यू) प्लेटफार्म पर सर्वाधिक ट्रेडिंग वाले शीर्ष ईटीएफ में शामिल हैं। वेस्टेड ने मार्च 2022 डू इट योरसेल्फ (डीआईवाई) वेस्ट लॉन्च किया था जो उपभोक्ताओं को अपना खुद का पोर्टफोलियो बनाने और उसमें निवेश करने की सुविधा मुहैया कराता है। जून की

स्पार्क मिंडा ने सुरक्षात्मक हेड गियर (हेलमेट) के लॉन्च के साथ उपभोक्ता जगत में कदम रखा

Image
दिल्ली /एनसीआर, 15 जुलाई, 2022 : स्पार्क मिंडा समूह की प्रमुख कंपनी, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जिसे "मिंडा कॉर्प" या "कंपनी" कहा गया है; NSE: MINDACORP, BSE: 538962) ने भारतीय खुदरा बाजार में 145 वेरिएंट्स के साथ 17 हेलमेट मॉडल लॉन्च किए हैं। यह लॉन्च स्पार्क मिंडा के बी2सी जगत में प्रवेश को ऐसे समय में चिह्नित करता है जब भारत वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते हेलमेट बाजार के रूप में उभर रहा है। अगले कुछ वर्षों के दौरान, कंपनी 200+ वितरकों को जोड़ने और देश भर में विशिष्ट स्पार्क मिंडा ब्रांडेड आउटलेट खोलने की योजना बना रही है, जिससे वितरण नेटवर्क अधिक मजबूत हो जाएगा। प्रोटेक्टिव हेड गियर तीन ग्राहक खंडों- किफायती ( नाइट सीरीज), मध्यम ( गैरीसन सीरीज) औरप्रीमियम (आर्मर्ड सीरीज) में उपलब्ध होगा। स्पार्क मिंडा ने देश भर में 2-व्हीलर राइडर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 1500 फाइबर पार्ट्स (टू - व्हीलर के लिए प्लास्टिक - मोल्डेड, पेंटेड कंपोनेंट्स) लॉन्च किए जाने की भी घोषणा की है। यह संख्या अगले दो वर्षों में 2400 तक बढ़ने का लक्ष्य है, जो देश में उ

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने जयपुर में राजस्थान पुलिस के सहयोग से किया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का समापन

Image
जयपुर, 15 जुलाई, 2022ः सुरक्षित राइडिंग की आदतों को बढ़ावा देने के प्रयास में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से आज जयपुर के आरपीए रोड़, पानी पेंच, नेहरू नगर में स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी में अपने सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का समापन किया। नागरिकों की सुरक्षा के लिए निःस्वार्थ भाव के साथ काम करने वाले पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए, राजस्थान राज्य पुलिस ने एचएमएसआई को सड़क सुरक्षा जागरुकता प्रोग्राम आयोजित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है, इस प्रोग्राम का आयोजन राज्य में नए भर्ती किए गए डिप्टी सुप्रीटेन्डेन्ट ऑफ पुलिस (डीएसपी), सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल्स के लिए किया गया। 3 दिवसीय (11-13 जुलाई) जागरुकता अभियान ने राजस्थान में 400 से अधिक नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाया। सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का समापन श्री नवज्योति गोगोई (आईपीएस, आईजीपी, राजस्थान पुलिस एकेडमी, जयपुर) श्री प्रभु नागराज (ऑपरेटिंग ऑफिसर, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया) की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर राजस

कल्याण ज्वैलर्स ने दिवाली से पहले भारत में जबरदस्त नेटवर्क विस्तार योजनाओं की घोषणा की

Image
त्रिशूर , 14 जुलाई , 2022:  भारत की सबसे बड़ी ज्वैलरी कंपनियों में से एक, कल्याण ज्वैलर्स ने आज इस साल दिवाली से पहले भारत में ब्रांड की रिटेल उपस्थिति को और 8% बढ़ाने की योजना की घोषणा की है। इस नई लाइन अप की योजना गैर-दक्षिण बाजारों के लिए बनाई गई है।कंपनी दिल्ली और मुंबई जैसे टियर-1 शहरों के सूक्ष्म बाजारों में परिचालन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जबकि टियर-2 और टियर-3 बाजारों में अपनी उपस्थिति का जबरदस्त तरीके से विस्तार करेगी। कंपनी की विस्तार योजनाओं और रणनीतियों के बारे में बताते हुए, श्री रमेश कल्याणरमनकार्यकारी निदेशक , कल्याण ज्वैलर्स ने कहा, “हमारी दिवाली से पूर्व की विस्तार योजना कंपनी के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है। विजन-2025 के अनुरूप, हम गैर-दक्षिणी बाजारों से राजस्व योगदान में वृद्धि की उम्मीद करते हैं, जो अभी लगभग 35% है। हम उन राज्यों में 10 नए स्थानों में विस्तार करने की सोच रहे हैं जहां हमारे पास पहले से ही एक बड़ा बाजार हिस्सा है। उपस्थिति में वृद्धि से हमें रखी गई नींव का प्रभावी ढंग से उपयोग में लाने में मदद मिलेगी और हमारी पहले से ही स्थापित प्रक्रियाओं, खर

फैबइंडिया का कूड़े को खजाने में बदलने का अनोखा प्रयास

Image
भारत में हर दिन 100,000 मेट्रिक टन से अधिक कचरा पैदा होता है, कचरे का प्रबंधन देश की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। लैंडफिल को उसकी अंतिम सीमा तक बढ़ाया जा रहा है, और लगातार बढ़ता कचरा मिट्टी और भूजल जैसे प्राकृतिक संसाधनों को दूषित कर रहा है। जहां उद्योग और नीतिगत स्तर पर सुधार शुरू किए जा रहे हैं, वहीं कारोबारियों ने भी जागरुकता की अलख जगाई है। रिटेल ब्रांड, फैबइंडिया के कालीन और आउटडोर कुर्सियों का ‘शून्य' कलेक्शन रिसाइकल किए गए पीईटी (पॉलीइथाइलीन टेरेफेथलेट) यार्न से बना है जिसे एकल - उपयोग वाली प्लास्टिक की बोतलों से तैयार किया गया है। 2020 में लॉन्च किए गए कलेक्शन का टाइटल ‘शून्य' है, जिसका अर्थ है 'शून्य, जो शून्य अपशिष्ट' को दर्शाता है। पर्यावरण के अनुकूल और 120*180 सेमी माप के एक जीआरएस (ग्लोबल रिसाइकल्ड स्टैंडर्ड)-प्रमाणित कालीन को तैयार करने में लगभग 260 से 300 प्लास्टिक की बोतलें लगती हैं। इसके अलावा, प्रत्येक कालीन की बिक्री से प्राप्त राशि में से 100 रुपये दिल्ली स्थित एक एनजीओ को दान किए जाते हैं, जिसका नाम चिंतन है। यह एनजीओ कचरा चुनने वालों के उत्थान क

टेक्नो कैमोन 19 सीरीज़ ने लोलाइट स्मार्टफोन फोटोग्राफी में लायी नयी क्रांति प्रस्तुत है अग्रणी 64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा, आरजीबीडब्ल्यू सेंसर के साथ

Image
नयी दिल्ली , 14  जुलाई 2022 :  ट्रान्सियन इंडिया का प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो मोबाईल ने अपनी कैमरा-फोकस्ड कैमोन प्रोडक्ट लाइन की अग्रणी और प्रीमियम टेक्नो 19 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। लॉन्च के शुरूआती चरण में इस सीरीज़ में टेक्नो कैमोन 19 और टेक्नो कैमोन 19 नियो यह दो उत्पाद लाए जाएंगे। उद्यम में सदैव अग्रणी रहने के दृष्टिकोण के अनुसार, बनाए गए बहुप्रतीक्षित टेक्नो कैमोन 19 में 64 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर है जो इस उद्योग में पहली बार लाया जा रहा है, इसके साथ आधुनिकतम आरजीबीडब्ल्यू कैमरा सेंसर और 16 मेगापिक्सेल एचडीआर सेल्फी कैमरा है, जिससे आप विस्तृत चित्रण सहित सुस्पष्ट और प्रभावशाली तस्वीरें खिंच सकते हैं। आरजीबीडब्ल्यू मुख्य रूप से सफ़ेद पिक्सेल्स के साथ पारंपरिक आरजीबीडब्ल्यू लेन्स है। आरजीबीडब्ल्यू सफेद पिक्सेल कैमरा सेंसर तकनीक सेंसर की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए किसी भी लाइट वेवलेंग्थ को स्वीकार कर सकती है और 60% अधिक लाइट को सेंसर से जाने की अनुमति देती है, जिससे आप रोशनी कम होने पर भी बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं। अपनी सोशल ज़िन्दगी में काफी एक्टि

20वें अंतरराष्ट्रीय जावा-यज्दी दिवस का जश्न मनाने के लिए एक साथ जुटे जावा-यज्दी के प्रशंसक

Image
पुणे , 14 जुलाई , 2022- देश भर में जावा-यज्दी समुदाय से जुड़े उत्साही लोग 20 वें अंतरराष्ट्रीय जावा-यज्दी दिवस का जश्न मनाने के लिए रविवार , 10 जुलाई 2022 को अपनी जावा और यज्दी मोटरसाइकिलों पर सड़कों पर उतरे। यह देश में मोटरसाइकिल सवारों के सबसे बड़े और सबसे जज्बाती समुदायों में से एक है। अंतरराष्ट्रीय जावा-यज्दी दिवस के जश्न में इस साल लोगों की रिकॉर्ड भागीदारी देखी गई। इस दौरान 5000 से अधिक सवारों ने पूरे भारत में कार्यक्रमों और क्लब/डीलरशिप-ऑर्गनाइज्ड राइड में भाग लिया , जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा जावा-यज्दी दिवस बन गया। इन उत्साही लोगांे में क्लासिक जावा और यज्दी मालिकों के साथ-साथ नए जावा और यज्दी सवार भी शामिल थे। इस साल का मुख्य कार्यक्रम बेंगलुरु शहर में आयोजित किया गया , जिसे भारत में जावा-यज्दी समुदायों में सबसे बड़ा माना जाता है। इसी शहर में जावा-यज्दी के क्लासिक मॉडलों का एक विशाल संग्रह भी है। इस साल शहर के प्रसिद्ध सेंट जोसेफ स्कूल ग्राउंड में 1000 मोटरसाइकिलों के साथ 1200 लोग एकत्रित हुए। समान विचारधारा वाले ब्रांड के वफादार लोगों के जमावड़े के अलावा , साइट पर ‘ एडवें

महिंद्रा ने 'द म्यूजियम ऑफ लिविंग हिस्ट्री' लॉन्च किया

Image
मुंबई , 14 जुलाई , 2022: महिंद्रा ग्रुप ने आज महिंद्रा टावर्स, वर्ली, मुंबई में आधुनिक जगत की नई दुनिया - ' द म्यूजियम ऑफ लिविंग हिस्ट्री ' के शुभारंभ की घोषणा की। अतीत के प्रदर्शन से अधिक, संग्रहालय को भविष्य के लिए एक निरंतरता के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो पिछले 75 वर्षों की ऐतिहासिक समृद्धि को इसके विकसित वर्तमान और अनदेखे भविष्य से जोड़ता है। यह एक अनूठी पहल है जो समूह के उद्देश्य और उसके लोगों को दर्शाती है। यह एक ऐसा स्थान है जहां #PurposeMeetsDesign . डिजाइन और रचनात्मक सलाहकार, एल्सी नानजी और ' अनुभव ' डिजाइनर, हर्ष मनराव ने इसकी परिकल्पना की है। इसमें विशेष रूप से अधिकृत कलाकृतियां हैं जो महिंद्रा के बुनियादी मूल्यों और सिद्धांतों, इसके विभिन्न व्यवसायों, इसके समृद्ध इतिहास और भविष्य के लिए इसके दृष्टिकोण की कहानी बताती हैं। इसमें आश्चर्यजनक कहानियां और आकर्षक विवरण शामिल हैं, जैसे - अलीजान शेख की नाजुक नक्काशीदार चाक मूर्तियां; सारा लोवरी का संकलन; शाहरूख ईरानी द्वारा प्रतिबिंबित और कटी हुई बतिस्ता स्थापना; जयदीप मेहरोत्रा ​​की आकर्षक मूर्तिकला, "

गोदरेज अप्लायंसेज ने इंसुलिन पर निर्भर डायबिटीज रोगियों की बढ़ती संख्या की सहायता के लिए नए हेल्थ केयर इनोवेशन – गोदरेज इंसुलीकूल लॉन्च किया

Image
मुंबई, 14 जुलाई, 2022: गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस की व्यावसायिक इकाई, गोदरेज अप्लायंसेज देश के स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान दे रही है। इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए और अपने मेडिकल रेफ्रिजरेशन पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज ने नई इंसुलीकूल उत्पाद रेंज - गोदरेज इंसुलीकूल और गोदरेज इंसुलीकूल + को लॉन्च किया है। इन नए कूलिंग समाधानों को विशेष रूप से इंसुलिन स्टोरेज के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकि अनुशंसित तापमान पर इंसुलिन स्टोरेज के संबंध में मधुमेह रोगियों के सामने आने वाली चुनौती का समाधान किया जा सके। आँकड़ों से पता चलता है कि भारत में लगभग 74 मिलियन लोग डायबिटीज (मधुमेह) से पीड़ित हैं। यह मधुमेह रोगियों की दूसरी सर्वाधिक संख्या वाला देश है और वर्ष 2030 तक इसमें 10% से अधिक की वृद्धि का अनुमान है। इसमें से, कम से कम 10% मधुमेह रोगियों को मुँह से ली जाने वाली दवाओं के अलावा इंसुलिन थेरेपी की आवश्यकता होती है। यह भी एक वैज्ञानिक रूप से स्थापित तथ्य है कि इंसुलिन को अपनी प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए हमेशा 2 ड

जयपुर के मिथलेश कुमार महातो ने डीलशेयर समर सेल में जीती हीरो एचएफ डीलक्स

Image
जयपुर, 14 जुलाई, 2022: तेज़ी से विकसित होते सोशल ई-कॉमर्स युनिकॉर्न डीलशेयर ने राजस्थान में अपनी प्रतियोगिता- डीलशेयर समर सेल के विजेताओं की घोषणा की है। जयपुर से मिथलेश कुमार महातो ने लकी ड्रॉ में बम्पर पुरस्कार जीता और उन्हें हीरो एचएफ डीलक्स मिली है। इस महा मेला में राजस्थान के 100 से अधिक क्षेत्रों से 10,000 उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया था। श्री मिथलेश एक छात्र हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उनके पिता जयपुर में एक जनरल वैरायटी स्टोर चलाते हैं। उनका 12 सदस्यों का संयुक्त परिवार है। वे सप्ताह में औसतन तीन बार डीलशेयर ऐप पर ज़रूरी आइटम ऑर्डर करते हैं। मिथलेश और उनका परिवार, डीलशेयर के नियमित उपभोक्ता हैं। इस अवसर पर मिथलेश कुमार महातो ने कहा, ‘‘मैं पिछले 2 सालों से डीलशेयर से खरीददारी कर रहा हूं और मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। राजस्थान में ई-कॉमर्स और डीलशेयर आने से पहले मेरे पास बहुत कम विकल्प थे। मुझे आस-पास की दुकानों से उत्पाद खरीदने पड़ते थे। अब मेरे पास ढेरों विकल्प हैं, मैं किफ़ायती दामों पर अच्छे उत्पाद आसान से खरीद सकता हूं। कीमतें भी इतनी आरामदायक होती हैं कि हर मह