Posts

Showing posts with the label Commerce

कोविड योद्धाओं ने 'हम होंगे कामयाब' की प्रस्तुति के जरिए देश को मजबूती और साहस के साथ महामारी से लड़ने का आह्वान किया - #BharatHogaKamyab

Image
मुंबई , 25 जनवरी , 2022 : हम में से हर कोई 'हम होंगे कामयाब' देशभक्ति गीत गाते और सुनते हुए बड़ा हुआ है। भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, भारत होगा कामयाब गीत को प्रस्तुत किया गया है। भारत के प्रमुख समूह गोदरेज समूह द्वारा जारी किए गए म्यूजिक वीडियो में डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, डिलीवरी एक्जीक्यूटिव्स, होम विजिट तकनीशियन (फ्लेबोटोमिस्ट), सुरक्षा गार्ड, एम्बुलेंस चालक, दूधवाले, नगर निकाय और एनजीओ के एक्जीक्यूटिव्स जैसे फ्रंटलाइन कार्यकर्ता शामिल हैं। इस वीडियो फिल्म में ऐसे व्यक्तियों को भी दिखाया गया है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी का सामना करने में नागरिकों के हित के लिए अनूठी पहल की। भारत और दुनिया पिछले दो साल से कोविड-19 से जूझ रहे हैं। मामलों में हालिया वृद्धि और नए-नए कोविड वैरिएंट्स ने भय, पीड़ा और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।  गोदरेज समूह के इस गीत का उद्देश्य राष्ट्र का मनोबल बढ़ाना और प्रत्येक नागरिक से कोविड-अनुकूल व्यवहार का पालन करने का आग्रह करना है। गोदरेज और विज्ञापन एजेंसी, क्रिएटिवलैंड एशिया की कॉर्पोरेट ब्रांड एंड कम्युनिकेशंस टीम द्वारा परिकल्पित, इस

इंडिपैसा और हिताची पेमेंट सर्विसेज ने पेश किया नया फिनटेक प्लेटफॉर्म

Image
मुंबई , 25 जनवरी , 2022 :  हिताची पेमेंट सर्विसेज, जो भारत में नकद और डिजिटल दोनों भुगतानों का अग्रणी सक्षमकर्ता है और इंडिपैसा, जो मध्य पूर्व, एशिया और यूरोप में काम कर रही फिनटेक कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, नेक्सो नेटवर्क का सदस्य है, ने भारत के एमएसएमई के लिए नया फिनटेक प्लेटफॉर्म विकसित करने हेतु हाल ही करार किया। अपने फ्युचर-रेडी, डिजिटल भुगतान क्षमताओं के साथ, हिताची पेमेंट सर्विसेज भारत के एमएसएमई के लिए नए फिनटेक प्लेटफॉर्म हेतु बेहतर प्रौद्योगिकी ढांचा उपलब्ध करायेगी। इंडिपैसा का मिशन सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों (MSMEs) को सशक्त बनाना है, औरनया फिनटेक प्लेटफॉर्म भारत के 63 मिलियन एमएसएमई को उनके व्यावसायिक वित्त को संभालने में मदद करने के लिए कई प्रकार के वित्तीय समाधान देगा। हिताची पेमेंट सर्विसेज के साथ साझेदारी में, इंडिपैसा भारतीय एमएसएमई मालिकों और ऑपरेटरों की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए भुगतान समाधानों की एक श्रृंखला की पेशकश करेगा, ताकि उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने, सरकारी कर कानूनों का पालन करने और अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य का निर्मा

नेटफ्लिक्स इंडिया ने भारत के कहानीकारों की अगली पीढ़ी का समर्थन करने के लिए 'टेक टेन' की घोषणा की

Image
मुंबई , 25 जनवरी , 2022: नेटफ्लिक्स इंडिया ने टेक टेन की घोषणा की है। टेक टेन, एक लघु फिल्म कार्यशाला और प्रतियोगिता है जिसका उद्देश्य भारत में विविध पृष्ठभूमि के उभरते फिल्म निर्माताओं को खोजना और उनका समर्थन करना है। इसके अंतर्गत, 10 फिल्म निर्माताओं को क्रिएटिव इंडस्ट्री के दिग्गजों की कार्यशालाओं में भाग लेने का रोमांचक अवसर दिया जायेगा और फिर $10,000 के अनुदान के साथ पूरी तरह से वित्त पोषित लघु फिल्म बनाने का मौका दिया जायेगा। फिल्मों को नेटफ्लिक्स के इंडिया यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा। टेक टेन, नेटफ्लिक्स फंड फॉर क्रिएटिव इक्विटी द्वारा प्रायोजित है, जिसने दुनिया भर में प्रोग्राम्स के जरिए टीवी और फिल्म उद्योगों में सफलता के लिए कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों को स्थापित करने हेतु पांच वर्षों में $100 मिलियन प्रति वर्ष दिया है। एमी सविता लेफेवरे, विदेश मामलों की प्रमुख, एपीएसी, नेटफ्लिक्स ने कहा, "हम भारत में 'टेक टेन' को लॉन्च करके उत्साहित हैं - जो कि एक लघु फिल्म कार्यशाला और प्रतियोगिता है जो भारत के किसी भी हिस्से के इच्छुक फिल्म निर्माताओं को अपनी कहानियों कहने

टेक्‍नो ने पोवा नियो लॉन्च किया : 11 जीबी की रैम और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ यह अल्टिमेट पावरहाउस है, जिसकी कीमत केवल 12,999 रुपये है

Image
नई दिल्ली, 2 5 जनवरी 2022 : ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड, टेक्‍नो ने आज अपनी परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड पोवा सीरीज से ऑल न्यू पोवा नियो स्मार्टफोन लॉन्च किया। पोवा सीरीज के ये स्मार्टफोन प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपभोक्ताओं को बेमिसाल पावर और स्पीड प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। डिजिटल युग में जेनरेशन जेड के उपभोक्‍ता अपने स्मार्टफोन का कई काम के लिए प्रयोग करते हैं, जिसमें भारी मात्रा में डेटा जेनरेट करने की जरूरत होती है। वह हमेशा ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं, जिसमें जबर्दस्त परफॉर्मेंस के साथ बड़ी मेमोरी की सुविधा भी हो। इस तरह के उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करते हुए पोवा नियो कई दमदार फीचर्स का दावा करता है। यह उपभोक्ताओं को 6 जीबी की रैम प्रदान करते हैं, जिसकी रैम को शानदार मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी से 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 128 जीबी की स्टोरेज और 6000 एमएएच की विशाल बैटरी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें चमकदार 6.8 इंच का डिस्प्ले है। यह यूजर्स को हैरत में डालने वाली कर्व क्रेटर डिजाइन की बॉडी के साथ मिलता है। पोवा नियो में क्

डेल्हीवरी लिमिटेड को वित्तीय 2026 तक एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी बाजार में 28-32 प्रतिशत सीएजीएआर वृद्धि की उम्मीद इस बढ़ोतरी का लाभ उठाने के लिए कंपनी तैयार

Image
वित्त वर्ष 2021 और वित्तीय वर्ष 2022 की पहली तिमाही तक  वॉल्यूम और राजस्व के हिसाब से भारत में सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती 3पीएल एक्सप्रेस पार्सल (और भारी पार्सल) डिलीवरी कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड ने एक्सप्रेस पार्सल सेगमेंट में विकास के अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी तैयारी की है। कंपनी का अनुमान है कि एक्सप्रेस पार्सल खंड 28-32 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ सकता है और वित्त वर्ष 2026 तक इसके 10-12 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है, जबकि वित्त वर्ष 2020 के दौरान यह बाजार 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ही था। वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के लिए डेल्हीवरी की कुल ई-कॉमर्स वॉल्यूम (कैप्टिव प्लेयर्स सहित) का मार्केट शेयर 20 प्रतिशत था। कंपनी के अनुसार ई-कॉमर्स वॉल्यूम में बढ़ोतरी के पीछे अनेक कारण हैं, जिनमें प्रमुख हैं- भारत की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, मध्यम-आय वर्ग में वृद्धि, कामकाजी उम्र की आबादी के बदलते आंकड़े जैसे कि मिलेनियल्स और जेनरेशन जेड, कम लागत वाले स्मार्टफोन और विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ-साथ बढ़ते ऑनलाइन शॉपर्स और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस। ये ऐसे कारक हैं,

वैश्विक बी2बी ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी, टीबीओ टेक लिमिटेड ने अपने बोर्ड में चार स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की घोषणा की

Image
नई दिल्ली ,  25 जनवरी , 2022: टीबीओ टेक लिमिटेड (" टीबीओ ”), जो अग्रणी वैश्विक यात्रा वितरण प्लेटफार्मों में से एक है और TravelBoutiqueOnline.com पोर्टल चलाता है, ने अपने निदेशक मंडल में चार स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की घोषणा की (“ बोर्ड ”)। श्री रवींद्र धारीवाल, श्री राहुल भटनागर, श्री भास्कर प्रमाणिक और सुश्री अनुरंजिता कुमार 24 नवंबर, 2021 से टीबीओ के स्वतंत्र निदेशक के रूप मेंबोर्ड में शामिल हो गए हैं। टीबीओ के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री अंकुश निझावन ने नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा , "हमें टीबीओ के निदेशक मंडल में चार विशिष्ट व्यक्तियों श्री रविंद्र धारीवाल, श्री राहुल भटनागर, श्री भास्कर प्रमाणिक और सुश्री अनुरंजिता कुमार का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। हमें विश्वास है कि उनका समृद्ध अनुभव, गहन ज्ञान और दक्षता कंपनी के मूल्यों में इजाफा करेगी क्योंकि हम विकास के अपने अगले चरण की ओर बढ़ रही है।" श्री गौरव भटनागर , टीबीओ के संयुक्त प्रबंध निदेशक ने कहा , "हम अपने निदेशक मंडल में प्रतिष्ठित और विशिष्ट व्यक्तियों का स्वागत करत

वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने वड़ोदरा में भारत के पहले इलेक्ट्रिक वाहन एंसीलरी क्लस्टर के विकास हेतु अपने प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप के साथ संयुक्त रूप से 4 मिलियन वर्गफीट ज़मीन का अधिग्रहण किया

Image
वड़ोदरा, 25 जनवरी, 2022ः गुजरात सरकार के साथ रु 500 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के मद्देनज़र वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड (बीएसई कोडः 538970) ने अपने प्रोमोटर्स और प्रोमोटर्स ग्रुप के साथ संयुक्त रूप से 4 मिलियन वर्गफीट ज़मीन का अधिग्रहण किया है, वड़ोदरा में इलेक्ट्रिक वाहन एंसीलरी क्लस्टर के विकास के लिए एमओयू एवं सेल के एग्रीमेन्ट के तहत इस ज़मीन का अधिग्रहण किया गया है। दिसम्बर 2021 में गुजरात सरकार के साथ किए गए समझौता ज्ञापन के अनुरूप भारतीय ईवी उद्योग को नया आयाम देने के लिए यह निवेश किया गया है। ईवी निर्माण के लिए कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला को स्थानीकृत एवं सशक्त बनाने के लिए अनूठे समाधान उपलब्ध कराना इस परियोजना का उद्देश्य है। ईवी एंसीलरी क्लस्टर का विकास फरवरी 2022 में चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा। यह एंसीलरी ज़रूरी अवयवों के निर्माण जैसे इलेक्ट्रिक मोटर, चेसीज़, स्टील पार्ट्स, लिथियन-आयन सैल मैनुफैक्चरिंग युनिट, लिथियम-आयन बैटरी असेम्बली युनिट, चार्जर्स, कंट्रोलर्स, आर एण्ड डी सेंटर, इलेक्ट्रोनिक अवयवों के उद्पादन के साथ ईवी उद्योग के विकास को बढ़ावा

अदानी विल्मर लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार, 27 जनवरी, 2022 को खुलेगा

Image
मुंबई , 24 जनवरी , 2022: अदानी विल्मर लिमिटेड ( " कंपनी " ) गुरुवार , 27 जनवरी , 2022 को अपने आईपीओ संबंधी अपनी बोली / इश्यू ( " इश्यू " ) खोलेगा। इश्यू का प्राइस बैंड 1 रु . के अंकित मूल्य पर   218 रु . से 230 रु . प्रति इक्विटी शेयर (" इक्विटी शेयर्स ”) तय किया गया है। न्यूनतम 65 इक्विटी शेयर और उसके बाद 65 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। ऑफर में कंपनी के कुल 36,000 मिलियन रु . के इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू शामिल है , जिसमें से कुल 1,070 मिलियन रु . के इक्विटी शेयर्स आरएचपी में बताये गये तरीके से कुछ पात्र कर्मचारियों ( " कर्मचारी आरक्षण हिस्सा " ) को आवंटित किये जाने के लिए उपलब्ध होंगे और कुल 3,600 मिलियन रु . के इक्विटी शेयर्स कंपनी के प्रमोटर , अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (" एईएलई " और इस इश्यू का ऐसा हिस्सा , " शेयरधारक आरक्षण हिस्सा " ) के कुछ पात्र शेयरधारकों को आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे । क