Posts

Showing posts with the label Commerce

स्टार हेल्थ ने ग्राहकों के लिये पॉलिसी खरीदना और क्लेम करना आसान बनाने के लिये व्हाट्सऐप सेवाएं लॉन्चं की

Image
भारत , 12 जनवरी 2022: अपने ग्राहकों  को परेशानी से मुक्‍त सेवाएं देने के लक्ष्‍य के साथ, स्‍टार हेल्‍थ एंड एलाइड इंश्‍योरेन्‍स ने आज अपने ग्राहकों के लिये व्‍हाट्सऐप सेवाओं के लॉन्‍च की घोषणा की है। गौरतलब है कि स्‍टार हेल्‍थ एंड एलाइड इंश्‍योरेन्‍स भारत की पहली स्‍टैंडअलोन हेल्‍थ इंश्‍योरेन्‍स कंपनी है। सोशल मीडिया एप्‍लीकेशन से स्‍टार हेल्‍थ के ग्राहक व्‍हाट्सएप के जरिये कुछ ही क्लिक्‍स में एंड-टू-एंड सर्विस ले सकते हैं, यानि पॉलिसी खरीदने से लेकर क्‍लेम करने तक। ग्राहकों को केवल अपने व्‍हाट्सऐप नंबर से स्‍टार हेल्‍थ की व्‍हाट्सऐप सर्विस +91 95976 52225 पर “Hi” लिखकर मेसैज भेजना है और वे अपनी सुविधा और आसानी के साथ तुरंत पॉलिसी ले सकते हैं, कैशलेस क्‍लेम फाइल कर सकते हैं या पॉलिसी डॉक्‍युमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं। व्‍हाट्सऐप मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म का एनक्रिप्‍शन सुनिश्चित करता है कि ग्राहक से प्राप्‍त और साझा की गई जानकारी सुरक्षित और गोपनीय रहे। व्‍हाट्सऐप पर कंपनी की मौजूदगी उसकी 360 डिग्री सहयोग पहल का हिस्‍सा है, जिसके द्वारा उसके ग्राहक उसके साथ कई माध्‍यमों से बात कर सकते हैं

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने इंटरनेशनल बॉन्ड मार्केट्स के सोशल बॉन्ड्स के जरिए 475 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए

Image
मुंबई, जनवरी 12, 2021: भारत की सबसे बड़ी एसेट फाइनेंसिंग कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (एसटीएफसी), जो श्रीराम ग्रुप का हिस्सा है, ने 4.15% की ब्याज दर पर 3.5- वर्ष की अवधि के लिए 4.75 मिलियन यू एस डी डॉलर की फिक्स्ड रेट सीनियर सेक्योर्ड 144ए/रेग एस बांड जुटाए है. यह ईसीबी दिशानिर्देशों में छूट के बाद से कंपनी द्वारा 7वां सफल यूएसडी बांड जारी हुआ है. एसटीएफसी सोशल बांड से प्राप्त आय का उपयोग सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (एमएसएमई) वित्तपोषण सहित रोजगार सृजन के लिए किया जाएगा. एसटीएफसी का सोशल बांड जारी करना एसटीएफसी के सामाजिक वित्त ढांचे द्वारा निर्देशित है, जो आईसीएमए सोशल बांड सिद्धांतों के अनुरूप है. एसटीएफसी ने सोशल बॉन्ड फ्रेमवर्क को "विश्वसनीय और प्रभावशाली" बताते हुए और केपीएमजी से एक इंडिपेंडेंट लिमिटेड एश्योरेंस रिपोर्ट का वर्णन करते हुए सस्टेनलिटिक्स से दूसरे पक्ष की राय प्राप्त की है. कंपनी हांगकांग, सिंगापुर, लंदन और यूएस जैसे दुनिया भर में सोशल बांड के इच्छुक निवेशकों के साथ जुड़ी हुई है. मजबूत निवेशक हित के पीछे, लेनदेन को लगभग 4.45% के प्रारंभिक

टाटा पावर भारत में पावर यूटिलिटीज के लिए एसएंडपी ग्लोबल के ईएसजी स्कोर में सबसे आगे

Image
राष्ट्रीय ,11 जनवरी 2022: भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक, टाटा पावर ने एसएंडपी ग्लोबल के हाल ही में जारी कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) परिणामों में भारतीय बिजली क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों के बीच उच्चतम स्कोर हासिल किया। भारत में सबसे प्रगतिशील और पसंदीदा हरित ऊर्जा ब्रांड बनने के लिए कंपनी के फोकस पर बल देते हुए, टाटा पावर ने सभी ईएसजी मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, जैसे कि एनवायरनमेंटल, सोशल और गवर्नेंस । इसने 100 में से 67  स्कोर किया है , जो औसत विश्व विद्युत उपयोगिता क्षेत्र ( भारतीय और वैश्विक विद्युत उपयोगिताओं दोनों को मिलाकर ) 38 के स्कोर से काफी अधिक है। एस एंड पी ग्लोबल सीएसए, 1999 से कंपनियों की स्थिरता प्रथाओं का वार्षिक मूल्यांकन है और कंपनियों की स्थिरता प्रथाओं का एक विश्वसनीय प्रतिबिंब रहा है। इस आकलन में दुनिया भर की 10,000 से अधिक कंपनियों का उद्योग-विशिष्ट और वित्तीय रूप से भौतिक मुद्दों पर मूल्यांकन किया गया था। “हम एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट में इस तरह के उत्साहजनक स्कोर हासिल करने से खुश हैं। यह एक ऐसे संग

मीशो पर उपलब्ध विशेष उत्पादों की झलक

Image
मकर संक्रांति का पर्व पतंग और तिल-गुड़ की मिठाइयों के साथ मनाया जाता है। मौजूदा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मीशो अपने यूजर्स को घर पर सुरक्षित रहकर त्योहार मनाने के लिए सभी सुविधाएं देने की पूरी कोशिश कर रहा है। घर की सजावट , रसोई , डाइनिंग और कपड़ों के लिए बहुत सारे उपयोगी और आकर्षक सामान मीशो पर किफायती दामों में उपलब्ध हैं। खरीदने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। मीशो पर उपलब्ध विशेष उत्पादों की झलक घर की सजावट: पूरे परिवार को एक साथ लाने और खुशियां मनाने के मौके होते हैं त्यौहार , घर पर सब के साथ त्यौहार मनाने के लिए अपने घर को खास तौर सजाने के लिए यह खूबसूरत वॉल हैंगिंग्स बहुत ही बढ़िया हैं। लिविंग रूम हो या डाइनिंग एरिया या हो बेडरूम , यह अनोखी कुशन्स आपके घर को एक नया , ताज़ा लूक देंगी। उपहार : त्यौहारों में उपहारों के रूप में बांटी जाती हैं खुशियां और उनके साथ-साथ स्वास्थ्य भी हो तो सोने पे सुहागा होगा। यह ड्राई फ्रूट हैम्पर , स्नैकिंग के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट विकल्प होने के साथ-साथ आकर्षक भी है। मकर संक्रांति के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों को उपहार में तिल के लड्डू दें।

राजीव सेथु ने आईएनएमआरसी के चौथे राउण्ड में आईडेमिट्सु होण्डा एसके 69 रेसिंग टीम के लिए पोडियम जीता

Image
चेन्नई , 11 जनवरी , 2022 : एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप के चौथे राउण्ड का शानदार समापन करते हुए आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग के राजीव सेथु ने टै्रक पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रो-स्टॉक 165 सीसी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर चैकर्ड लाईन क्रॉस की। आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप के 23 युवा और उभरते राइडर रेस के मैदान पर उतरे जिन्होंने जीत हासिल करने के लिए ज़ोरदार मुकाबला किया। चैम्पियनशिप के लीडर प्रकाश कामत ने सीबीआर150आर कैटेगरी में बढ़त लेते हुए अपने स्थिति को और मजबूत बना लिया, वहीं सार्थक चवन अन्य राइडरों को ओवरटेक करते हुए एनएसएफ250आर कैटेगरी में पोडियम पर पहले स्थान पर रहे। चौथे राउण्ड के बारे में बात करते हुए श्री प्रभु नागराज , सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट - ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स , होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा . लिमिटेड ने कहा, ‘‘आज की रेस के परिणामों से हम बेहद खुश हैं। हमारे लीड राइडर राजीव सेथु ने पोडियम पर दूसरा स्थान हासिल करते हुए टीम के लिए जीत हासिल की है। वास्तव में, हमारे युवा राइडर भी बहुत पीछे नहीं

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने राजस्थान में शुरू की 9 नयी डिजिटली सक्षम ब्रांचेस; वितरण विस्तार नीति के तहत उठाया महत्वाकांक्षी कदम

Image
राजस्थान , 11 जनवरी 2022: भारत की एक अग्रणी जीवन विमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने (टाटा एआईए लाइफ) अपनी वितरण सुविधाओं को पूरे राजस्थान में पहुंचाने के लिए राज्य में 9 नयी शाखाएं शुरू की हैं। जयपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुनझुनु, भीलवाड़ा, गंगानगर, पाली और राजगढ़ इन 9 प्रमुख स्थानों पर शुरू की गयी नयी शाखाएं कंपनी की सेवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। फ़िलहाल भारत के 25 राज्यों के 247 शहरों में टाटा एआईए लाइफ की 314 से अधिक शाखाएं हैं, एजेंसी, ब्रोकिंग, बैंकअश्युरेंस, असिस्टेड खरीदारी और ऑनलाइन उद्यम में उन्होंने अपना मज़बूत स्थान बनाया है। टाटा एआईए लाइफ ने यह कदम अपनी व्यवसाय वृद्धि नीति के तहत उठाया है, ताकि वितरण सुविधाओं के साथ-साथ कस्टमर कनेक्ट पॉइंट्स का विस्तार किया जा सकें और राजस्थान में जीवन बीमा के प्रसार की दिशा में उद्योग के प्रयासों में योगदान दिया जा सकें। कंपनी उम्मीद करती है कि इस विस्तार से वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाएगा। हर शाखा को संपर्क रहित ग्राहक सेवा और कागज रहित संचालन की सुविधा के लिए डिजिटल समाधानों और प्

ग्लोबल टीचर प्रविजेता रंजीत सिंह दिसाले ने लीड के 1.2 मिलियन से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिये मेंटल मैथ्सा पर मास्टरक्लास का संचालन किया

Image
मुंबई , 11 जनवरी, 2022: स्‍टूडेंट्स को गणित से लगने वाला डर दूर करने की अपनी कोशिशों में, प्रमुख स्‍कूल एडटेक कंपनी लीड ने एक मास्‍टरक्‍लास का संचालन किया। यह मास्‍टरक्‍लास 1.2 मिलियन से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स के लिये लीड के 3000+ पार्टनर स्‍कूलों में ग्‍लोबल टीचर प्राइज 2020 के विजेता रंजीत सिंह दिसाले के साथ की गई। अंतर्राष्‍ट्रीय मानक के अपने पाठ्यक्रम के माध्‍यम से लीड स्‍टूडेंट्स के लिये गणित के कॉन्‍सेप्‍ट्स को इस तरह से आसान बनाती है कि वे उन्‍हें समझ सकें और असल जिन्‍दगी में उनका इस्‍तेमाल कर सकें। लीड को इन कॉन्‍सेप्‍ट्स के ‘मीनिंग’ पर केन्द्रित होने और अपने हर काम में उसका इस्‍तेमाल करने पर यकीन है, चाहे छुट्टी का दिन हो, किराना स्‍टोर का दौरा या किचन में कुकिंग, ताकि इन कामों में समय को मैनेज किया जा सके और आर्थिक फैसले किये जा सकें। 1 मिलियन डॉलर के ग्‍लोबल टीचर प्राइज के विजेता श्री दिसाले से गणित के प्रयोग सीखने पर स्‍टूडेंट्स उनके प्रति आदर से भर गये थे। ग्‍लोबल टीचर प्राइज पढ़ाई के लिये नोबल प्राइज के बराबर है। सेशन के दौरान स्‍टूडेंट्स ने छोटे अभ्‍यासों में भी भाग लिया ,

आईडीबीआई बैंक ने ऑल्टरनेटिव रेफरेंस रेट्स (एआरआर) के लिए बेंचमार्किंग उत्पादों की पेशकश की घोषणा की

Image
मुंबई, 11 जनवरी, 2022- आईडीबीआई बैंक ने आज घोषणा की कि उसने ऑल्टरनेटिव रेफरेंस रेट्स (एआरआर) के लिए उत्पादों की बेंचमार्किंग की पेशकश शुरू कर दी है। इस प्रकार बैंक ने नियामक दिशानिर्देशों के अनुरूप लंदन इंटर-बैंक ऑफर रेट (एलआईबीओआर) को बदल दिया है। 1 जनवरी, 2022 से सभी नए लेन-देन एआरआर के संदर्भ में किए जा रहे हैं। वैकल्पिक संदर्भ दरों (एआरआर) में यूएसडी लेनदेन के लिए सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट (एसओएफआर), जीबीपी लेनदेन के लिए स्टर्लिंग ओवरनाइट इंटरबैंक एवरेज (एसओएनआईए) आदि शामिल हैं। लंदन इंटरबैंक ऑफर रेट (एलआईबीओआर) से यह बदलाव एक वैश्विक घटना है और इसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक माना जा रहा है। बैंक पहले ही अपनी आईबीयू गिफ्ट सिटी ब्रांच और इंडिया ऑपरेशंस के माध्यम से एआरआर के लिए बेंचमार्किंग लेनदेन कर चुका है। बैंक ने एक बार फिर परिवर्तनों के अनुकूल होने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है और इस तरह अपने ग्राहकों को उत्पाद श्रृंखला में बेहतर सेवाएं प्रदान करने का क्रम जारी रखा है। एलआईबीओआर से विभिन्न ऑल्टरनेटिव रेफरेंस रेट्स (एआरआर) में बदलाव की दिशा में अपने ग्राहकों को बिना

‘गृह’ के ग्रीन प्रोडक्ट की सूची में अंबुजा का ब्लेंडेड सीमेंट सूचीबद्ध

Image
मुंबई , 11 जनवरी , 2022- होल्सिम की एक इकाई और भारत में अग्रणी अभिनव और टिकाऊ कंपनियों में से एक अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को हाल ही में अपने ब्लेंडेड सीमेंट के लिए ‘ गृह ’ के ग्रीन प्रोडक्ट सूची में सूचीबद्ध किया गया है। ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट (जीआरआईएचए) भारत की एक नेशनल ग्रीन रेटिंग प्रणाली है , जिसकी परिकल्पना द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टीईआरआई) द्वारा की गई है और इसे भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। ‘ गृह ’ काउंसिल ने ‘ गृह ’ प्रोडक्ट लिस्ट विकसित की है। यह ऑनलाइन कैटलॉग ग्रीन बिल्डिंग डिज़ाइनर्स , आर्किटेक्ट्स , इंजीनियरों और क्लाइंट्स को देश में उपलब्ध ग्रीन बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करता है। ये ऐसे प्रोडक्ट हैं , जिनका उपयोग ‘ गृह ’ के अनुरूप ग्रीन बिल्डिंग बनाने के लिए किया जा सकता है। अंबुजा के उत्पादों का मूल्यांकन विभिन्न थर्ड पार्टी जांच के परिणामों , बेंचमार्क और पर्यावरण प्रमाणन इत्यादि के आधार पर किया गया है। गृह काउंसिल द्वारा यह मूल्यांकन देश भर में अंबु

कोर्स5 इंटेलिजेंस लिमिटेड ने 600 करोड़ रुपए तक के आईपीओ के लिए दस्तावेज फाइल किए

Image
प्योर-प्ले डेटा एनालिटिक्स और इनसाइट्स कंपनी कोर्स5 इंटेलिजेंस लिमिटेड ने आईपीओ के लिए डीआरएचपी दायर किया है। भारत में निगमित संस्थाओं के बीच कोर्स5 इंटेलिजेंस अग्रणी प्योर-प्ले डेटा एनालिटिक्स और इनसाइट्स कंपनियों में से एक है। कंपनी ₹5 प्रत्येक (इक्विटी शेयर) के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों के एक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का प्रस्ताव कर रहा है, जो कुल मिलाकर ₹600 करोड़ का ऑफ़र है। इस ऑफर में ₹300 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम (फ्रेश इश्यू) और इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है, जो कुल मिलाकर ₹300 करोड़ तक है। ओएफएस में अश्विन रमेश मित्तल द्वारा कुल ₹32.5 करोड़ तक के इक्विटी शेयर शामिल हैं। साथ ही, रिद्धिमिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुल ₹40 करोड़ तक इक्विटी शेयर, रिद्धिमिक टैक्नोसर्व एलएलपी द्वारा ₹40 करोड़ तक इक्विटी शेयर, एएम फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट द्वारा इक्विटी शेयर ₹112.5 करोड़ तक (प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स) और कुमार कांतिलाल मेहता द्वारा इक्विटी शेयर कुल मिलाकर ₹75 करोड़ (अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर, और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स के साथ, बिक्री करने

गोदरेज एंड बॉयस के एमईपी बिजनेस ने डेटा सेंटर्स प्रोजेक्ट्स7 में 25% की वार्षिक वृद्धि का लक्ष्य तय किया

Image
मुंबई , 11 जनवरी 2021: गोदरेज ग्रुप की फ्लै‍गशिप कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की है कि इसके बिजनेस गोदरेज एमईपी (मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड पब्लिक हेल्‍थ इंजीनियरिंग) ने वित्‍तीय वर्ष 2024 तक के लिये डेटा सेंटर्स प्रोजेक्‍ट्स में 25% की वार्षिक राजस्‍व वृद्धि का लक्ष्‍य तय किया है। इस बिजनेस को मुंबई और दिल्‍ली में डेटा सेंटर के विभिन्‍न ग्राहकों के लिये उच्‍च-महत्‍व वाले कई प्रोजेक्‍ट्स मिले हैं। मौजूदा सरकार के बिग डेटा रिवॉल्‍यूशन के परिदृश्‍य में, वर्ष 2023 तक भारत का डेटा सेंटर उद्योग दोगुना होने का अनुमान है। क्‍लाउड टेक्‍नोलॉजीज, आईओटी डिवाइसेस को अपनाने में बढ़ोतरी, डेटा की खपत बढ़ने और जल्‍दी ही 5जी की शुरूआत, आदि के साथ डेटा सेंटर उद्योग पहले से उछाल पर है, क्‍योंकि महामारी से इस प्रक्रिया में तेजी आई है। इस अवसर के साथ भारतीय बाजार ने वापसी की है और कई बड़ी टेक घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय कंपनियों ने भारत में डेटा सेंटर्स खोलने के लिये निवेश किया है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक नीति की घोषणा की है कि सरकार डेटा सेंटर सेक्‍टर को ‘बुनियादी ढांचे का दर्ज

वेदांता ने अपने कर्मचारियों के 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए शुरू किया विशेष अभियान

Image
नई दिल्ली/मुंबई, 11 जनवरी, 2022- दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक संसाधनों के समूह में शामिल वेदांता ने अपने सभी कर्मचारियों और व्यावसायिक भागीदारों के 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया है। इस पहल में मुंबई और दिल्ली में बच्चों के लिए सामुदायिक टीकाकरण शिविर लगाना भी शामिल है। ये दो शहर कोरोना के लिहाज से सबसे संवेदनशील भी हैं। वेदांता वरिष्ठ नागरिकों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए बूस्टर शॉट्स की सुविधा भी प्रदान करेगा। अपने लोगों, अपने कर्मचारियों के परिवारों और समुदायों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने वाले कंपनी के दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता के अनुरूप यह कदम उठाया जा रहा है। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में यह पहल की जा रही है। यह समूह पूरे महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों व साथियों के लिए टीकाकरण अभियान चला रहा है और अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से अब तक लगभग 1.5 लाख खुराक दे चुका है। टीकाकरण अभियान को और आगे बढ़ाते हुए वेदांता ने अब 2 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक के लक्ष्य को हासिल करने का इरादा जताया है। कर्मचारियों का ध्

आईआईएफएल फाइनेंस की ओर से गोल्ड लोन 0.54 प्रतिशत प्रति माह की न्यूनतम दर पर

Image
भारत की अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में से एक आईआईएफएल फाइनेंस ने 0.54 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ गोल्ड लोन प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। यह रेट किसी भी गोल्ड लोन एनबीएफसी द्वारा दी जाने वाली सबसे कम ब्याज दरों में से एक है। यह योजना आईआईएफएल फाइनेंस की 2200 से अधिक शाखाओं में उपलब्ध है। आईआईएफएल गोल्ड लोन में ग्राहकों को लंबी अवधि की सुविधा भी मिलती है , जो 24 महीने तक चलती है , जिससे ग्राहक नकदी प्रवाह को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते हैं। इसके अलावा , यह ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर ब्याज पुनर्भुगतान के फ्लेक्सिबल ऑप्शंस प्रदान करता है। ये विकल्प मासिक , द्विमासिक , त्रैमासिक और अर्ध-वार्षिक आधार पर हो सकते हैं। कोई भी ग्राहक आईआईएफएल फाइनेंस शाखा में जा सकता है और 30 मिनट के भीतर ऋण प्राप्त कर सकता है। कंपनी ब्याज चुकौती के लिए 5 दिनों की छूट अवधि प्रदान करती है , जो इस खंड में एक नया प्रयोग है। आईआईएफएल फाइनेंस के बिजनेस हेड - गोल्ड लोन श्री सौरभ कुमार ने कहा , ‘‘ आईआईएफएल फाइनेंस के पास निष्ठावान ग्राहकों का एक व्यापक आधार है , जिसमें

एनबीबीएल ने बिल भुगतान को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया यूनिफाइड प्रेजेंटमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (यूपीएमएस)

Image
मुंबई, 08 जनवरी 2022- देश में बिल भुगतान को और बेहतर और सरल बनाने के उद्देश्य से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनपीसीआई भारत बिलपे लिमिटेड (एनबीबीएल) ने ‘यूनिफाइड प्रेजेंटमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (यूपीएमएस)’ नामक एक अनूठी सुविधा पेश की है। यूपीएमएस के माध्यम से एनबीबीएल ग्राहकों को अपने आवर्ती बिल भुगतान पर किसी भी चैनल से और किसी भी मोड के लिए स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस स्थापित करने में सक्षम करेगा। ऑटो-डेबिट और बिल भुगतान प्रबंधन के संदर्भ में बिल स्वचालित रूप से बिलर्स से प्राप्त किए जाएंगे और ग्राहकों को आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे। यूपीएमएस लॉन्च के साथ भारत बिलपे सेंट्रल यूनिट (बीबीपीसीयू) द्वारा प्रदान किए गए सेंट्रलाइज्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर और एप्लिकेशन सपोर्ट के माध्यम से सभी भारत बिलपे ऑपरेटिंग यूनिट्स (बीबीपीओयू) को अपने ग्राहकों/कॉर्पाेरेट ग्राहकों को इस सुविधा का विस्तार करने में सक्षम बनाना है। यूपीएमएस अक्सर किए जाने वाले बिल भुगतानों को आसान बनाने और उन्हें ग्राहकों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा। यूपीएमएस सेवा

इंडसइंड बैंक ने प्रमुख कॉर्पोरेट्स के साथ स्ट्रक्चर्ड डेरिवेटिव ट्रांजेक्शंस का पहला सेट बंद किया

Image
मुंबई , 08 जनवरी , 2022- इंडसइंड बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 3 जनवरी 2022 से कॉम्प्लैक्स डेरिवेटिव प्रोडक्ट्स की अनुमति के बाद भारत में अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के साथ स्ट्रक्चर्ड डेरिवेटिव ट्रांजेक्शंस के अपने पहले सेट को बंद करने की घोषणा की है। बैंक ने एक बड़े कॉर्पाेरेट क्लाइंट और एक बड़े डायमंड क्लाइंट के साथ स्वैपशन और फॉरेक्स बैरियर ऑप्शंस ट्रेड किए। हेजेज ग्राहकों द्वारा विदेशी मुद्रा और ब्याज दर जोखिम प्रबंधन के लिए थे। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए , इंडसइंड बैंक के हैड- ग्लोबल मार्केट्स ग्रुप श्री सिद्धार्थ बनर्जी ने कहा , ‘‘ आरबीआई ने गवर्नेंस के उच्च मानकों को सुनिश्चित करते हुए डेरिवेटिव तक कुशल पहुंच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मौजूदा डेरिवेटिव दिशानिर्देशों में परिवर्तन किया है। यह सही दिशा में एक कदम है और भारतीय वित्तीय बाजारों को और मजबूत करेगा। जोखिम प्रबंधन रणनीति के रूप में स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स के उपयोग पर ग्राहकों को शिक्षित करने और शासन सुनिश्चित करने में बैंक कोषागार सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हम उम्मीद करते हैं कि स्ट्

एलएंडटी हैवी इंजीनियरिंग को वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में हासिल हुए (महत्वपूर्ण) अनुबंध

Image
मुंबई , 0 7 जनवरी , 2022- लार्सन एंड टुब्रो की हैवी इंजीनियरिंग शाखा ने वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में अपने विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण अनुबंध हासिल किए हैं। एलएंडटी हैवी इंजीनियरिंग के संशोधन , सुधार और उन्नयन (एमआरयू) बिजनेस को मध्य पूर्व में एक प्रमुख हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के ग्राहक द्वारा एक महत्वपूर्ण अनुबंध प्रदान किया गया है। इसमें विस्तृत इंजीनियरिंग , महत्वपूर्ण उपकरण और घटकों की आपूर्ति शामिल है। साथ ही इसमें रीवैम्प कार्य के दौरान मल्टी-डिसीप्लीनरी साइट वर्क भी शामिल किया गया है। एमआरयू बिजनेस को मध्य पूर्व में एक अन्य महत्वपूर्ण हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के ग्राहक के लिए एफसीसी (फ्लुइड कैटेलिटिक क्रैकिंग) सिस्टम के सुधार के लिए एक परियोजना का अनुबंध मिला है। किया गया है। इससे वैश्विक एमआरयू मार्केट में एक प्रमुख कंपनी के रूप में एलएंडटी हैवी इंजीनियरिंग की स्थिति और मजबूत होती है। घरेलू बाजार में , एमआरयू व्यवसाय को इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा बरौनी रिफाइनरी (बीआर-9) के विस्तार के हिस्से के रूप में आरएफसीसी (रेजिडू फ्लूइड कैटालिटिक क्र

डेल्हीवरी ने फाल्कन ऑटोटेक में किया निवेश

Image
नई दिल्ली , 07 जनवरी 2022: डेल्हीवरी लिमिटेड ने लॉजिस्टिक्स ऑटोमेशन समाधान प्रदाता फाल्कन ऑटोटेक में निवेश की घोषणा की है। यह घोषणा डेल्हीवरी के अपने संचालन में भविष्य के लिए तैयार हार्डवेयर समाधानों में निरंतर निवेश के घोषित उद्देश्य के अनुरूप है। 30 जून, 2021 तक डेल्हीवरी (स्पॉटन सहित) पहले से ही पूरे भारत में 20 स्वचालित सॉर्टेशन सेंटर, 124 गेटवे और 83 फुलफिलमेंट सेंटर संचालित कर रही है। निवेश पर टिप्पणी करते हुए, अजीत पई , मुख्य परिचालन अधिकारी , डेल्हीवरी , ने कहा, "फाल्कन ऑटोटेक के साथ गठजोड़ हमारी व्यावसायिक लाइनों में अधिक गति, सटीकता और दक्षता चलाने की हमारी क्षमता को मजबूत करेगा।" इस साझेदारी के साथ, डेल्हीवेरी को फाल्कन ऑटोटेक के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है ताकि परिवहन और वेयरहाउसिंग संचालन के लिए नए ऑटोमेशन समाधानों को डिजाइन और कार्यान्वित किया जा सके। यह साझेदारी डेल्हीवरी के सास प्लेटफॉर्म के साथ हार्डवेयर ऑटोमेटेड सॉल्यूशंस को बंडल करने में भी सक्षम बनाएगी, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेल्हीवरी के लिए प्रस्तावित विकास कार्यक्षेत्रों में से

अक्षय ऊर्जा से होगा वेदांता की फुजैरा गोल्ड के संयंत्र का संचालन

Image
07 जनवरी, 2022। वेदांता रिसोर्सेज की प्रमुख सहायक कंपनी और तांबे की छडे़, चांदी और सोने का एक प्रमुख उत्पादक फुजैरा गोल्ड एफजेडसी, स्वच्छ ऊर्जा में महत्वाकांक्षी प्रयास की पहल है। संयुक्त अरब अमीरात स्थित इस कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, अग्निवेश अग्रवाल के नेतृत्व में, 2050 तक या उससे पूर्व नेट जीरो हासिल करने के वेदांता समूह के मिशन के अनुरूप स्वच्छ ऊर्जा में अवसर तलाश रही है। फुजैरा औद्योगिक केंद्र में इस प्रकार की पहली पहल के तहत् फुजैरा गोल्ड ने संयंत्र के संचालन को चलाने के लिए सौर आधारित बिजली प्रणाली स्थापित करना शुरू कर दिया है। सौर ऊर्जा आधारित बिजली उत्पादन मई 2022 तक प्रारंभ हो जाएगा, इस योजना के तहत 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा आधारित संचालन होगा। इसके साथ ही स्वच्छ ऊर्जा में परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के रूप में, फुजैरा गोल्ड ने ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए अपने संचालन में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इस पहल के बारे में फुजैरा गोल्ड के चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर अग्निवेश अग्रवाल, ने कहा, कि फुजैरा गोल्ड वेदांता क

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को अपने वाटर एंड एफ्लुएंट ट्रीटमेंट बिजनेस के लिए (बड़े*) अनुबंध मिले

Image
मुंबई, 07 जनवरी, 2022: एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के वाटर एंड एफ्लुएंट ट्रीटमेंट बिजनेस को विभिन्न प्रतिष्ठित क्लाइंट्स से कई ऑर्डर मिले हैं. पंजाब के फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों के 412 गांवों और 15 ढाणियों के 10 लाख लोगों को डीबीटी (डिजाइन बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर) के आधार पर ट्रीटेड पानी की आपूर्ति के लिए पंजाब के जलापूर्ति और स्वच्छता विभाग ने दो ईपीसी ऑर्डर दिए हैं.कार्य के कुल दायरे में कच्चे पानी के सेवन प्रणालियों का डिजाइन और निर्माण, भंडारण और अवसादन टैंक, 114 एमएलडी की कुल क्षमता के जल उपचार संयंत्र, पंपहाउस के साथ साफ पानी के जलाशय, ट्रांसमिशन पाइपलाइनों की आपूर्ति और बिछाने, और संबंधित इलेक्ट्रोमैकेनिकल और इंस्ट्रुमेंटेशन कार्य शामिल हैं. इस परियोजना में स्वचालन कार्य भी शामिल है जिसमें उपयुक्त स्काडा और अन्य उपकरण कार्यों के माध्यम से प्रवाह और बहिर्वाह पानी की मात्रा और गुणवत्ता का माप शामिल है. पहले, इसी ग्राहक के लिए मोगा जल आपूर्ति परियोजना भी इस बिजनेस ने शुरू की थी. जल संसाधन विभाग, ओडिशा सरकार ने रेंगालीराइट सिंचाई परियोजना (चरण- I) के लिए अंडर ग्राउंड पाइपलाइन सिंचाई प्रणाली क

एचडीएफसी लाइफ ने एक्साइड लाइफ का अधिग्रहण पूरा किया

Image
मुंबई, 07 जनवरी, 2022 : एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (“एचडीएफसी लाइफ”) ने आज सभी सम्बंधित विनियामक स्वीकृतियों के प्राप्त होने के बाद एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (“एक्साइड लाइफ”) का अधिग्रहण पूरा होने की घोषणा की। यह अधिग्रहण आज से प्रभावी हो गई है। इसके तहत एक्साइड लाइफ अब एचडीएफसी लाइफ की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के रूप में परिचालन करेगी। समझौते के अनुसार 726 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया गया और 685 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 8,70,22,222 इक्विटी शेयर एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (“एक्साइड इंडस्ट्रीज”) को आवंटित किये गए। अब एचडीएफसी लाइफ में एक्साइड इंडस्ट्रीज का 4.1% हिस्सा है। एक्साइड लाइफ की एचडीएफसी लाइफ में विलय की प्रक्रिया जल्‍द ही शुरू होने वाली है। एक्साइड लाइफ का एजेंसी-आधारित वितरण मॉडल, दक्षिण भारत में मज़बूत उपस्थिति और टियर-2 एवं टियर-3 श्रेणी के स्थानों में अनुभव से एचडीएफसी लाइफ की शक्ति बढ़ेगी और इसे अपने बाज़ार का विस्तार करने और अपने मालिकाना वितरण को मज़बूत करने में मदद मिलेगी। इस घटना पर एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक और सीईओ, विभा पा