कल्याण ज्वेलर्स और इन्स्टामार्ट की साझेदारी अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी के सिक्के आपके पास समय पर पहुंचाएगी

राष्ट्रीय , 29 अप्रैल , 2025: भारत का मशहूर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म, इन्स्टामार्ट ने भारत के सबसे भरोसेमंद और शानदार ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, कल्याण ज्वेलर्स के साथ साझेदारी की है। कल्याण ज्वेलर्स ने क्विक कॉमर्स में पहली बार कदम रखे हैं। अक्षय तृतीया का पावन पर्व आ रहा है, बहुत ही सही समय पर की गयी इस साझेदारी की बदौलत ग्राहकों को मिलेगी सुविधा, सीधे इन्स्टामार्ट पर सोने और चांदी के सर्टिफाइड सिक्के खरीदने की, इतनाही नहीं, उनका ऑर्डर बस कुछ मिनटों में उनके घर पर डिलीवर भी कर दिया जाएगा। देश भर के महानगरों सहित कुल 100 शहरों के इन्स्टामार्ट यूज़र्स इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। 25 एप्रिल से सभी शहरों के उपभोक्ता इन्स्टामार्ट पर खरीद सकेंगे सोने और चांदी के सर्टिफाइड सिक्के। त्योहारों के लिए ऐन मौके पर खरीदारी करना इससे ज़्यादा आसान पहले कभी नहीं था। इस एक्सक्लूसिव रेन्ज में हैं – सोने के सिक्के - 0.5 और 1 ग्राम (24 कैरेट, बीआईएस हॉलमार्क), जिन पर फूल, अयोध्या, श्रीगणेश भगवान, स्वस्तिक और देवी श्री लक्ष्मी जैसे चित्र बने हैं। चांदी के सिक्के - 5, 10 और 20 ग्राम (999 शुद...