Posts

गोदरेज एंड बॉयस का दुनिया में कमर्शियल स्केल पर ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन फैसिलिटी में सबसे बड़ा योगदान

Image
मुंबई , 20 अप्रैल 2024: गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की है कि उसके व्यवसाय गोदरेज प्रोसेस इक्विपमेंट ने मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) में ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना के लिए हीट एक्सचेंजर्स के प्रेषण के साथ हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में योगदान देने के लिए अपने कदम बढ़ाए हैं। यह परियोजना दुनिया की सबसे बड़ी व्यावसायिक स्तर की हरित हाइड्रोजन उत्पादन सुविधाओं में से एक है। कंपनी वर्ष 2027 तक मध्य पूर्व में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपूर्ति किए गए ये हीट एक्सचेंजर्स उत्पादन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में हीट ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करेंगे, जिससे सस्टेनेबल एनर्जी सिस्टम को ट्रांजिशन सपोर्ट (टिकाऊ ऊर्जा प्रणालियों को संक्रमण का समर्थन) मिलेगा। ये उपकरण इष्टतम प्रदर्शन (ऑप्टिमल परफॉर्मेंस) और विश्वसनीयता सुनिश्चित करते हुए, संयंत्र की मांग संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। आपूर्ति किए गए 08 हीट एक्सचेंजर्स में से, सबसे भारी दो उपकरण वजन में 300 मीट्रिक टन से अधिक हैं और आवश्यकतानुसार बड़ी मात्रा में तरल पदार्थों क

MediBuddy का EBITDA स्थिर रहा, कंपनी एक अरब लोगों तक उच्च गुणवत्ता वाली बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है

Image
राष्ट्रीय, 20 अप्रैल, 2024: भारत के सबसे बड़े डिजिटल हेल्थकेयर प्लैटफॉर्म मेडीबडी (MediBuddy) ने घोषित किया है कि कंपनी ने ईबीआईटीडीए (EBITDA) न्यूट्रैलिटी की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जो पिछले वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 23-24) के समापन के साथ मामूली नुकसान के साथ ब्रेक-ईवन तक पहुंच गई है। यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल हेल्थकेयर कंपनी के रूप में मेडीबडी की स्थिति को और मजबूत करेगा। यह व्यापक सेवा पेशकशों और देश भर में सुलभ स्वास्थ्य देखभाल पहुंच में बदलाव लाने के लिए कंपनी की अटूट प्रतिबद्धता से प्रेरित है। मेडीबडी (MediBuddy) के उपयोगकर्ता आधार (यूजर बेस) में पिछले 3 वर्षों में 2.4 गुना की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है, जो एक करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ लगभग तीन करोड़ भारतीयों को सेवा प्रदान करती है। कंपनी का ध्यान अब प्रमुख स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों जैसे पुरानी बीमारी प्रबंधन (क्रोनिक डीजीज मैनेजमेंट), मानसिक स्वास्थ्य (मेंटल हेल्थ), मधुमेह, महिलाओं की देखभाल और वेट मैनेजमेंट (वजन प्रबंधन) में एम एंड ए के अवसरों को तलाशने पर है। कंपनी ने 18 मिलियन डॉलर के डेडिकेटेड कैप

टीवीएस मोटर कंपनी ने जे.डी. पावर 2024 इंडिया टू-व्हीलर आईक्यूएस और अपील स्टडीज में 10 में से 7 श्रेणियों में हासिल किया शीर्ष सम्मान

Image
बेंगलुरु, 20 अप्रैल, 2024- दो और तीन-पहिया वाहन सेगमेंट में एक अग्रणी वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (टीवीएसएम) ने जे.डी. पावर 2024 इंडिया टू-व्हीलर इनिशियल क्वालिटी स्टडी में 10 में से 7 श्रेणियों में शीर्ष सम्मान हासिल किया है। यह उपलब्धि अपने प्रोडक्ट के लिए असाधारण गुणवत्ता प्रदान करने के लिए टीवीएसएम की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।  टीवीएस मोटर कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ के एन राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘विभिन्न प्रोडक्ट सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल करना दरअसल उस विश्वास को दर्शाता है, जो ग्राहकों ने हमारे प्रोडक्ट्स में व्यक्त किया है। हमारे प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता, अत्याधुनिक तकनीक, उनकी खूबसूरती और ग्राहकों को प्रसन्न करने वाली अपील हमारे लिए बहुत महत्व रखते हैं और हम इन पर लगातार फोकस करना चाहते हैं।  हमारे डीलर भागीदारों के दैनिक आधार पर किए गए प्रयासों के लिए मैं उनकी हार्दिक सराहना करता हूं। टीवीएस मोटर टीम और हमारे आपूर्तिकर्ता भागीदारों को मेरी बधाई और धन्यवाद। सबसे बढ़कर, हम अपने ग्राहकों के प्रति उनके भरोसे और प्रोत्साहन के लिए आभारी हैं।’’ इंडिया आईक्यूएस अव

आईआईएम संबलपुर ने एक्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम (2024-2026) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

Image
* विद्यार्थी अब 30 अप्रेल, 2024 तक कर सकते हैं आवेदन - संबलपुर, 20 अप्रैल, 2024: देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक, आईआईएम संबलपुर ने अपने दो-वर्षीय कार्यकारी एमबीए कार्यक्रम 2024-2026 की समय सीमा 30 अप्रैल, 2024 तक बढ़ा दी है। इस प्रोग्राम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसकी सहायता से विद्यार्थी अपने कामकाज के क्षेत्र में नए और इनोवेटिव विचारों को आसानी से शामिल कर सकते हैं। साथ ही वे जटिल और मुश्किल कारोबारी  समस्याओं को हल करने, लोगों को मैनेज करने के संबंध में गहरा विजन हासिल कर सकते हैं। इस तरह उन्हें संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत और अग्रणी तौर पर काम करने में आसानी होती है। इसके अतिरिक्त, इसका उद्देश्य टीमों और संगठनों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए आवश्यक मजबूत नेतृत्व कौशल विकसित करना है। पाठ्यक्रम को कामकाजी पेशेवरों के लिहाज से ही तैयार किया गया है और यह स्नातक परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और कम से कम 3 साल के पेशेवर अनुभव वाले लोगों को एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। संकाय सदस्यों द्वारा लाइव सत्र के जरिये प्रतिभागियों को इंटरैक्टिव तरीके से सीखने की सुविधा

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का ₹18,000 करोड़ का फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (FPO) गुरुवार 18 अप्रैल, 2024 को खुला

Image
जयपुर, 19 अप्रैल, 2024: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ("वीआई" या "द कंपनी"), गुरुवार, 18 अप्रैल, 2024 को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग ("एफपीओ") के संबंध में अपनी बोली/प्रस्ताव खोलेगी। कुल ऑफर साइज़ में ₹ 1,80,000 मिलियन [₹ 18,000 करोड़] तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है। ("फ्रेश इश्यू") ("कुल इश्यू साइज़") ऑफर का प्राइस बैंड ₹ 10 से ₹ 11 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 1,298 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 1,298 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है ("मूल्य बैंड")। एंकर निवेशक बोली की तारीख मंगलवार, 16 अप्रैल, 2024 होगी। बोली/प्रस्ताव सदस्यता के लिए गुरुवार, 18 अप्रैल, 2024 को खुलेंगे और सोमवार, 22 अप्रैल, 2024 को बंद होंगे ("बोली/प्रस्ताव अवधि")। कंपनी इक्विटी शेयरों के नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग इन कार्यों की फंडिंग के लिए करने का प्रस्ताव करती है - (i) अपने नेटवर्क बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए ₹1,27,500 मिलियन [₹12,750 करोड़] से उपकरणों की खरीद, जिसमें (ए) नई

बीमारियों से बचने के लिए खान पान में बदलाव करें

Image
न्यूट्रीशन है ज़रूरी जयपुर की संस्थापक डाइटिशियन कीर्ति जैन जयपुर। रोज़ाना की ज़िन्दगी में बदलाव से कई बीमारियाँ हो जाती हैं। इनमें से कुछ मुख्य हैं शुगर, हृदय रोग, मोटापा, उच्च रक्तचाप और मधुमेह। ये सभी बीमारियां अक्सर गलत आहार, बेतहाशा दवाइयों का सेवन और कम शारीरिक गतिविधियों के कारण होती हैं। इन बीमारियों का उपचार आहार से हो सकता है। सही आहार लेने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलती है। उचित पोषण का सही लेवल बनाए रखना बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है।  डाइटिशियन कीर्ति जैन ने बताया कि संतुलित भोजन, हरे सब्जियों और फलों का सेवन, अदरक, लहसुन, नमक कम मात्रा में खाना, खाने के बाद पानी थोड़े समय के उपरांत पीना, धूम्रपान और शराब का नियमित सेवन से बचना, इन सभी तरीकों से बीमारियों का उपचार किया जा सकता है। नियमित व्यायाम और योग भी सेहत के लिए लाभकारी होते हैं। अगर हम स्वस्थ आहार और नियमित व्यायाम को अपनाएंगे, तो हम अपने जीवन को रोग मुक्त और सुखमय बना सकते हैं। मैं एक डाइटीशियन के रूप मे मेरी डाइट्स में घर के बने हुए खाने का ही प्रयोग ज्यादा किया ज

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपने पिछले प्लेसमेंट रिकॉर्ड के मुकाबले दोगुने से अधिक उच्चतम पैकेज के साथ इस वर्ष बनाया नया रिकॉर्ड

Image
नेशनल, 15 अप्रैल, 2024: भारत के अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने 35.62 एलपीए के उच्चतम पैकेज के साथ इस सीजन में अब तक का अभूतपूर्व प्लेसमेंट दर्ज किया है। वर्ष 2022 में आईआईएचएमआर के 17.22 एलपीए के उच्चतम पैकेज को पीछे छोड़ते हुए यह अब तक का उच्चतम प्लेसमेंट पैकेज है। संस्थान में चल रहे प्लेसमेंट में 75 प्रतिशत छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संगठनों में उल्लेखनीय पैकेज पर विभिन्न भूमिकाओं पर रखा गया है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष, डॉ. पीआर सोडानी ने प्लेसमेंट के बारे में बताया कि, “इस साल कैंपस में भर्तीकर्ताओं से उत्कृष्ट प्लेसमेंट प्राप्त होने की हमें बेहद खुशी है। स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के वैश्विक प्रोत्साहन को देखते हुए हेल्थकेयर इंडस्ट्री के पैकेज में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मैं छात्रों को उल्लेखनीय प्लेसमेंट पाने पर हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं, वे अपनी सफलता की कहानियां इसी प्रकार लिखते रहेंगे।‘‘ उल्लेखनीय है कि प्रिस्टिन केयर और इनडीड की एक कोलेबोरेटिव