Posts

स्वराज ट्रैक्टर्स ने स्वराज अवार्ड्स के चौथे संस्करण में भारतीय कृषि के नायकों को सम्मानित किया

Image
नई दिल्ली , 15 सितंबर, 2022 : महिन्द्रा समूह के घटक और अग्रणी भारतीय ट्रैक्टर ब्रांड, स्वराज ट्रैक्टर्स ने आज नई दिल्ली में एक कृषि सम्मेलन में स्वराज अवार्ड्स 2022 का चौथा संस्करण आयोजित किया। सम्मेलन में, स्वराज ने वर्ष 2021-2022 में कृषि के क्षेत्र में किसानों और कृषि संस्थानों द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर, माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री, श्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे। उन्होंने किसानों के हित के लिए स्वराज ट्रैक्टर्स के योगदान को भी सराहा। इस मौके पर बोलते हुए, श्री तोमर ने कृषि क्षेत्र और विशेषकर छोटे और सीमांत किसानों की सहायता के लिए भारत सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया। 'खेती में कृषि मशीनीकरण और तकनीकी हस्तक्षेप' विषय पर केंद्रित, यह एक दिवसीय कार्यक्रम  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)एवं कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था। अपने मुख्य भाषण के दौरान , स्वराज डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री हरीश चव्हाण ने कहा, “ कृषि भारत के आर्थिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और छोटे एवं सीमांत कि

2022 एफटी ग्लोबल एमआईएम रैंकिंगः आईआईएम उदयपुर दूसरा आईआईएम जो लगातार 4 वर्षों से प्रतिष्ठित ग्लोबल रैंकिंग में शामिल

Image
14 सितंबर, 2022, उदयपुरः इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयुपर ने अपने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2022 (एफटी एमआईएम) की ग्लोबल रैंकिंग में 81वीं रैंक हासिल कर शिक्षा में अद्वितीय बेंचमार्क स्थापित किया कर दिया है। एफटी एमआईएम रैंकिंग 2022 में मैनेजमेंट एजुकेशन की टाॅप ग्लोबल कॉलेजों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें टाॅप 100 में क्रमशः चार आईआईएम भी शामिल हैे - आईआईएम बैंगलोर (31 वीं रैंक), आईआईएम लखनऊ (64 वीं रैंक), आईआईएम उदयपुर (81 वीं रैंक) और आईआईएम इंदौर (89 वीं रैंक)। वर्ष 2011 में स्थापित, आईआईएम उदयपुर सभी आईआईएम में सबसे युवा बी-स्कूल है जिसने शीर्ष 100 रैंकिंग में जगह बनाई है। सबसे उल्लेखनीय पहलू जो आईआईएम उदयपुर को और भी अद्वितीय एवं महत्वपूर्ण बनाती है, वह यह है कि आईआईएम बैंगलोर के साथ यह देश का दूसरा आईआईएम है जो लगातार चार वर्षों से, यानी वर्ष 2019 के बाद से लगातार प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग में आ रहा है। एफटी रैंकिंग एमआईएम निम्नलिखित श्रेणियों के 16 मानदंडों पर आधारित होता हैः कैरियर प्रोग्रेशन, डाइवर्सिटी असेसमेंट, इंटरनेशन

उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का हुआ मथुरादास माथुर अस्पताल में भव्य लोकार्पण।

Image
जोधपुर , 14  सितंबर  2022:  उत्कर्ष क्लासेस के दो दशकीय सफर के मुकाम को यादगार एवं स्वर्णिम अवसर बनाते हुए मंगलवार , 13  सितंबर को सायं  4:15  बजे संस्था द्वारा पश्चिमी राजस्थान के प्रसिद्ध सरकारी चिकित्सालय जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से परिपूर्ण उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का भव्य लोकार्पण किया गया। सेंटर का लोकार्पण पूज्य स्वामी परमहंस श्री रामप्रसाद महाराज ,  महर्षि भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज ,  अपना घर संस्थान (भरतपुर) के संस्थापक डॉ. बृज मोहन भारद्वाज के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश गहलोत ,  संस्था प्रमुख डॉ. निर्मल गहलोत एवं सह-संस्थापक तरुण गहलोत सहित समस्त गहलोत परिवार की मेजबानी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ,  कमला नेहरू नगर हॉस्पिटल के चीफ डॉ. राम गोयल सहित कई आमजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पारंपरिक तरीके से किया गया सेवाभावियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान। इसी कड़ी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ,  यूनिट संचालक डॉ. सुभाष वालरा ,  यूनिट रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग टीम सहित इस कार्य

वी ऐप पर बनाई अपनीं प्लेलिस्ट और आईपैड जीतने का मौका पाएं!

Image
मुंबई, 13 सितम्बर, 2022:सभी संगीत प्रेमियों के लिए अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर वी ने आकर्षक ऑफर का ऐलान किया है। अब वी के यूज़र वी ऐप पर कम से कम 5 गानों की अपनी प्लेलिस्ट बनाकर आईपैड जीत सकते हैं और एमज़ॉन गिफ्ट वाउचर्स जीतने का मौका पा सकते हैं। ‘ज़्यादा सुनें और ज़्यादा जीतें’ के अनूठे प्रस्ताव के साथ विजेता का चयन कम से कम 5 गानों की प्लेलिस्ट बनाने के बाद इन गानों को अधिकतम समय तक सुनने के आधार पर किया जाएगा। इस प्रस्ताव को बेहद आसान बनाते हुए, वी अपने यूज़र्स के लिए आकर्षक उपहार जैसे आईपैड और रु 1000 के मुफ्त एमज़ॉन वाउचर जीतने का मौका लेकर आया है। यूज़र इन तीन आसान पदों में ये उपहार जीतने का मौका पा सकते है: प्लेलिस्ट बनाएं: 20 से अधिक भाषाओं में लाखों गीतों में से कम से कम 5 गानों की प्लेलिस्ट बनाएं। प्लेलिस्ट सुनें: अपनी इस प्लेलिस्ट और नए उपलब्ध गीतों को सुनते रहें। पुरस्कार जीतें: कम से कम पांच गानों की प्लेलिस्ट बनाकर सबसे ज़्यादा सुनने वाले टॉप 26 प्रतिभागियों को कुछ सरल से सवालों के जवाब देने के बाद एक आईपैड और 25 एमज़ॉन वाउचर जीतने का मौका मिलेगा। सभी विजेताओं के नाम और तस्वीरों को वी

केडीके सॉफ्टवेयर के तत्वाधान में ड्राइव बिजनेस थ्रू टेक्नोलॉजी सेमिनार का आयोजन

Image
जयपुर 10 सितम्बर 2022 आज के युग में इंटरनेट का और टेक्नोलॉजी का हमारे जीवन में कितना महत्व है उसके बारे में केडीके सॉफ्टवेयर के तत्वाधान में ड्राइव बिजनेस थ्रू टेक्नोलॉजी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य चर्चा इस बात को लेकर की गई कि टेक्नोलॉजी के महत्व और इसके द्वारा बिजनेस को कैसे बूस्ट किया जाए। सेमिनार में केडीके सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कपिल गोयल, टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर इन्वेस्टर एंड एडवाइजर फॉर्मर हेड ऑफ ट्विटर इंडिया मनीष माहेश्वरी, डाटा ग्रुप के चेयरमैन अजय डाटा, टाई इंडिया एंड रेंस के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा सेमिनार में बतौर स्पीकर शामिल हुए। केडीके सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड एमडी कपिल गोयल ने कहा, समय समय पर टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है, क्योंकि आज के युग में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के बिना जीवन और बिजनेस बहुत ही मुश्किल है। टेक्नोलॉजी से जुड़ने के बाद आप अपने आपको बहुत ऊर्जावान महसूस करते हैं, टेक्नोलॉजी के द्वारा आप अपना बिजनेस देश विदेश तक यहां बैठे बैठे आसानी फैला सकते हैं। जिस प्रकार कोरोना में लॉकडाउन के दौरान हर बिजनेस प

टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च की नई 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180; ज़्यादा पावर, राईड मोड्स और SmartXonnectTM के साथ

Image
होसुर, 09 सितम्बर, 2022ः 40 सालों की रेसिंग की धरोहर और 48 मिलियन टीवीएस अपाचे उपभोक्ताओं के साथ, दुनिया भर में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज नई 2022 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 मोटरसाइकलों का लॉन्च किया। अब ये मोटरसाइकलें नए आकर्षक स्टाइल और अपडेटेड फीचर्स के साथ आती हैं, तो राइडर को अपनी राईड के अनुभव के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा। अपाचे आरटीआर160 के वज़न में 2 किलो और अपाचे आरटीआर 180 के वज़न में 1 किलो की कमी लाई गई है, इस तरह बेहतर पावर के साथ ये मोटरसाइकलें बेहतर पावर-टू-वेट रेशो देती हैं और राइडर को राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती हैं।  2005 में अपने लॉन्च के बाद से टीवीएस अपाचे सीरीज़ हमेशा से टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन्स में अग्रणी रही है तथा परफोर्मेन्स के नज़रिए से नए बेंचमार्क स्थापित करती रही है। टीवीएस अपाचे के बैनर तले पेश की गई इन मोटरसाइकलों में कई ऐसे फीचर्स एवं तकनीकें शामिल की गई हैं जो अपने सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ और पहली बार लाई गई हैं। इन फीचर्स में फ्यूल इंजेक्शन से लेकर एबीएस, ड्यूल चैनल एबीएस,

डीलशेयर ने भारत के दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में 1000 से अधिक छोटे कारोबार निर्मित किए

Image
जयपुर 09 सितंबर 2022ः तेज़ी से विकसित होते सोशल ई-कॉमर्स प्लेयर डीलशेयर ने अपने कम्युनिटी लीडर नेटवर्क-डीलशेयर दोस्त को सशक्त बनाने की योजनाओं का ऐलान किया है। डीलशेयर का यह अनूठा मॉडल उद्यमिता को सशक्त बनाते हुए और इसकी दक्षता में सुधार लाते हुए आपूर्ति श्रृंखला को अनुकूलित करता है। इसने पिछले 2 सालों में दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में 1000 से अधिक छोटे कारोबार निर्मित किए हैं। डीलशेयर दोस्त अपने स्थानीय क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यमियों से छोटे कारोबारों के रूप में विकसित हुए हैं हैं, पिछले दो सालों में इनके राजस्व में 10 गुना से भी अधिक बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में डीलशेयर दोस्त नेटवर्क 20,000 से अधिक लोगों को नौकरियों के अवसरांे के साथ सशक्त बना रहा है, इन नौकरियों से उन्हें आय के अतिरिक्त स्रोत और विकास के नए अवसर मिले हैं। पहला सिद्धान्त ‘डीलशेयर दोस्त’ उद्यमियों को उनके सोशल नेटवर्क, व्यक्तिगत संबंधों और अपने समुदाय में स्थानीय निवासियों के बारे में जानकारी का लाभ उठाने में मदद करता है। ई-कॉमर्स आपूर्ति श्रृंखला में उल्लेखनीय भूमिका निभाकर डीलशेयर सुनिश्चित करता है कि भारत की आबादी क