Posts

51 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह उदयपुर में

Image
जयपुर, 28 जुलाई। दिव्यांग एवं निर्धन युवक- युवतियों की गृहस्थी बसाने के लिए उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान 28-29 अगस्त को 38 वां निःशुल्क सामूहिक विवाह आयोजित करेगा। इस संबंध में यहां संस्थान के प्रतिनिधि विष्णु शर्मा हितैषी और भगवान प्रसाद गौड़ ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली व शासन सचिव डॉ समित शर्मा से भेंट कर उन्हें आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह में 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। संस्थान की ओर से जोड़ों को गृहस्थी का आवश्यक सारा सामान दिया जाएगा। संस्थान समाज के सहयोग से 2150 दिव्यांग एवं निर्धन जन की गृहस्थी बसाने में योगदान दे चुका है। संस्थान प्रतिनिधियों ने सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, खेल एवं युवा मामले मंत्री अशोक चांदना तथा मुख्य सचिव उषा शर्मा को भी कार्यक्रम की जानकारी देकर आयोजन में शिरकत करने का निमंत्रण दिया।

पीरामल फाउंडेशन ने 15 वर्ष पूरे होने पर अपना स्थापना दिवस मनाया; 113 मिलियन भारतीयों के जीवन को कर सकारात्मक तरीके से कर चुका है प्रभावित

Image
मुंबई , 27 जुलाई , 2022: पीरामल फाउंडेशन ने आज अपनी स्थापना के 15 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'स्थापना दिवस' मनाया। इसने पिछले 15 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल और सामाजिक क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचारों को आगे बढ़ाने का काम किया है। सेवाभाव की भावना से प्रेरित, इस फाउंडेशन ने पूरे भारत में सबसे अधिक वंचित लोगों तक पहुंचने की पहल को लागू किया है और 113 मिलियन लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप में प्रभावित किया है। फाउंडेशन ने नवाचारों को बड़े पैमाने पर ले जाने के लिए प्रोजेक्ट टू प्लेटफॉर्म एप्रोच और प्रणालीगत परिवर्तन हेतु क्षमता संवर्धन के लिए पार्टनरशिप्स एप्रोच का उपयोग करके 6 बिग बेट्स के अपने पुनर्कल्पित पोर्टफोलियो की घोषणा की। इसके माध्यम से, बिग बेट्स का लक्ष्य उन सबसे कठिन समस्याओं को हल करना है जो भारत की क्षमता को प्राप्त करने में बाधाएं हैं। वो 6 बिग बेट्स जिसके जरिए पीरामल फाउंडेशन का उद्देश्य भारत में परिवर्तन की गति को तेज करना है: अनामया , जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग (अनामया, द ट्राइबल हेल्थ कोलैबोरेटिव) का उद्देश्य समुदायों और सार्वजनिक वितरण प्रणा

एशिया मनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स-2022 में ईएसजी कैटेगरी के लिए इंडसइंड बैंक को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ बैंक का सम्मान

Image
मुंबई, 27 जुलाई 2022- इंडसइंड बैंक ने आज घोषणा की कि उसे हाल ही में संपन्न एशिया मनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स-2022 के तहत देश के सर्वश्रेष्ठ बैंक का सम्मान मिला है। बैंक को यह सम्मान एन्वायर्नमेंटल, सोशल और गवर्नेंस (ईएसजी) कैटेगरी में मिला है। एशिया मनी बेस्ट बैंक अवार्ड पुरस्कार दरअसल पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) सिद्धांतों को लागू करने में बैंक की असाधारण उपलब्धि को मान्यता देता है। एशिया मनी एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है जिसमें कड़ी मेहनत से तैयार किए गए संपादकीय, हाई-प्रोफाइल साक्षात्कार और बाजार में प्रतिष्ठित पुरस्कारों को शामिल किया जाता है। इस संयोजन ने इसे पिछले 30 वर्षों से एशिया के वित्तीय बाजारों में अग्रणी पत्रिका बना दिया है। बैंक अपनी डेडिकेटेड सस्टेनेबल बैंकिंग यूनिट के साथ व्यापार, जोखिम और संचालन में ईएसजी पर ध्यान केंद्रित करता है। इसमें कॉमर्शियल लेंडिंग, माइक्रोफाइनेंस, सस्टेनेबल फाइनेंस और गवर्नेंस संबंधी मामलों को समाहित किया जाता है। इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए इंडसइंड बैंक की हैड - पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और सीएसआर सुश्री रूपा सतीश ने कहा, ‘‘इस प्रतिष्ठित प

श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक ने अपनी ओम्नी-चैनल रिटेल श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक रिटेल पविलियन’ को लॉन्च किया

Image
राष्‍ट्रीय , 27 जुलाई , 2022:  श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक  ने आज अपनी ओम्‍नी-चैनल रिटेल ‘ श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक रिटेल पविलियन ’ की घोषणा की है, जो देशभर के रिटेलर्स पर लक्षित है। इस कॉन्‍सेप्‍ट के जरिये कंपनी रिटेलर्स को एनरोल करेगी, उन्‍हें बढ़ावा देगी और उनका कौशल बढ़ाएगी, और डिजिटल बदलाव के उनके सफर में साथी बनेगी। कंपनी ने अपने बी-टू-सी (B2C) बिजनेस के लिये 500 से ज्‍यादा रिटेल स्‍टोर्स को श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक रिटेल पविलियंस बनाकर भागीदारी की है और इसका लक्ष्‍य 2023 तक पूरे भारत में 2000 से ज्‍यादा श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक रिटेल पविलियंस के विस्तार की है। इसके अंतर्गत रिटेल स्‍टोर्स में  अलग से एक श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक ज़ोन बनाया जाएगा, जहां उत्‍पादों का प्रदर्शन करने के साथ ही रिटेलर्स को मूल्‍यवर्द्धित प्रशिक्षणों, लॉयल्‍टी प्रोग्राम्‍स से सशक्‍त किया जाएगा। यह ज़ोन डिजिटल मार्केटिंग तथा सर्च ऑप्टिमाइजेशन के जरिये बाजार में रिटेलर्स की मौजूदगी बढ़ाएगा। श्‍नाइडर इलेक्ट्रिक सूचीबद्ध स्‍टोर्स के साथ मिलकर काम करेगी ताकि एक सुचारू डिजिटल सूचना प्रवाह के साथ उनकी यूनिक डिजिटल आइडेंटिटी बनाई जा सकेगी और

उद्योग विभाग ने उद्योग प्रतिनिधियों के साथ की सीधे संवाद

Image
जयपुर , 27 जुलाई 2022:राजस्थान उद्योग और वाणिज्य विभाग ने राज्य के व्यापार और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ सीधे संवाद के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। इस तरह की पहली चर्चा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से जयपुर में हुई थी और जल्द ही इस तरह की और बातचीत संभाग मुख्यालय में आयोजित की जाएगी।"एसीएस उद्योग और वाणिज्य, सुश्री वीनू गुप्ता ने कहा की  "उद्योग और विभाग के बीच सीधा संवाद विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति बेहतर समझ प्रदान करने में मदद करता है, साथ ही उनमें और सुधार के लिए सुझाव लाने में भी मदद करता है। आज, हमने श्रृंखला में पहली चर्चा की और इस तरह की बातचीत को जिला स्तर पर  आयोजित करने के लिए तत्पर हैं संवाद का उद्देश्य निवेशकों को वन स्टॉप शॉप (ओएसएस) जैसी राज्य सरकार की उद्योग अनुकूल पहलों की बेहतर समझ प्रदान करना है। चर्चा के दौरान उपस्थित उद्योगपतियों और निवेशकों को राज्य में उभरते निवेश स्थलों के बारे में भी जानकारी दी गई। सभा को संबोधित करते हुए एमडी रीको, श्री. शिव प्रसाद नाकाटे ने प्रदेश में रीको द्वारा विकसित किये जा रहे नवीन औद्योगिक नगरों एवं अन्य औद्योगि

आईडीबीआई बैंक ने जोधपुर, राजस्थान में नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया

Image
जोधपुर, 27 जुलाई 2022: आईडीबीआई बैंक ने आज जोधपुर में 17, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, रतनदा, जोधपुर में अपना नया क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने की घोषणा की। इस क्षेत्र में आईडीबीआई बैंक की शाखाएं राजस्थान के 11 जिलों में फैली हुई हैं। इसमें आईडीबीआई बैंक की परिसंपत्तियां, देनदारियां, क्रेडिट सॉल्यूशन सेंटर स्पोक लोकेशन, रिटेल एसेट सेंटर, रिकवरी, कलेक्शन और अन्य विभाग भी शामिल हैं। क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक, श्री सुरेश खटनहार ने मुख्य महाप्रबंधक और जोनल प्रमुख, श्री रंजन कुमार रथ और जोधपुर के क्षेत्रीय प्रमुख, श्री सिद्धार्थ कुमार की उपस्थिति में किया। यह नया क्षेत्रीय कार्यालय आईडीबीआई बैंक की विस्तार योजनाओं और जोधपुर क्षेत्र में अपने खुदरा ऋण खंड के लिए पहचान किए गए व्यापार के अवसरों को पूरा करेगा। उद्घाटन के अवसर पर आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक, श्री सुरेश खटनहार ने कहा, “इस विस्तार के साथ, हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों की विभिन्न बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए खुदरा खंड में अपने उत्पाद और सेवा पेशकशों में पर्याप्त वृद्धि हासिल करना है। यह पहल 10,000 से

आईटेल आधुनिक तकनीक के साथ लोगों को सशक्त बनाने के दृष्टिकोण की ओर अग्रसर, मात्र रु 5299 की कीमत पर हाई-स्पीड 4 जी से युक्त ए23एस का किया लॉन्च

Image
नई दिल्ली, 26 जुलाई, 2022: आम जनता के लिए तकनीक को सुलभ बनाने के अपने वादे पर खरा उतरते हुए आईटेल ने आज एक और अग्रणी स्मार्टफोन ए23एस का लॉन्च किया है। र#तरक्की का साथी के दृष्टिकोण के साथ लॉन्च किया गया ए23एस खासतौर पर फीचर फोन या एंट्री-लैवल स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो मात्र रु 5299 की आकर्षक कीमत पर आधुनिक तकनीक के साथ उपलब्ध होगा। अपने सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ यह फोन मनोरंजन से लेकर, इंटरनेट बैंकिंग, ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया तक उपभोक्ताओं की रोज़मर्रा की हर ज़रूरत को पूरा करेगा तथा कम कीमत, 4 जी इंटरनेट और आधुनिक तकनीक के साथ उनके जीवन को पूरी तरह से बदल देगा। आईटेल ए23एस अपने ड्यूल 4 जी वोल्टे सपोर्ट फीचर के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट और ऑल-राउण्ड कनेक्टिविटी के माध्यम से देश में डिजिटल अंतराल को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन की 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज (जिसे 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है) के साथ यूज़र बड़ी आसानी से एक साथ कई ऐप्लीकेशन्स का इस्तेमाल कर सकता है। बड़ा और चमकदार 12.7 सेंटीमीटर (5) डिस्प्