Posts

जेईई-मेन में एलन जयपुर के यशनील सिटी टाॅपर

Image
जयपुर, 25 अप्रैल, 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई-मेन 2024 के परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन जयपुर के मेंटोर और सीएओ सीआर चैधरी ने बताया कि अब तक देखे गए परिणामों में एलन स्टूडेंट नील कृष्ण ने आल इंडिया टाॅप किया है। इसके साथ ही टाॅप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया। वहीं एलन जयपुर के टाॅप-150 में एलन जयपुर के तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। यशनील रावत ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ आल इंडिया रैंक-45 प्राप्त कर सिटी टाॅप किया है। इसके साथ ही सक्षम खंडेवाल ने एआईआर-117 प्राप्त कर दूसरे सिटी टाॅपर तथा पलाक्ष गोयल रैंक 122 के साथ तीसरे सिटी टाॅपर रहा है। एलन जयपुर के 14 स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। एलन जयपुर के टाॅप-500 में 6, टाॅप-1000 में 14, टाॅप-1500 में 23, टाॅप-2000 में 32, ऑफ-3000 में 54, टाॅप-5000 में 76, टाॅप-10000 में 135 स्टूडेंट्स शामिल हैं। नेशनल रिजल्ट्स में एलन के दो वर्ष से क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्ण ने आल इंडिया टाॅप किया है। वहीं रैंक-2 पर भी एलन के क्लासरूम स्टूडेंट दक्षेस संज

प्रीमियर एनर्जीस ने आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी

Image
हैदराबाद स्थित प्रीमियर एनर्जीस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। फ्रॉस्ट एंड सुलिवन रिपोर्ट के अनुसार प्रीमियर एनर्जीस 31 मार्च, 2024 तक भारत की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत सौर सेल और सौर मॉड्यूल निर्माता कंपनी है (क्रमशः 2 गीगावॉट और 3.36 गीगावॉट की वार्षिक स्थापित क्षमता के संदर्भ में)। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में कुल मिलाकर 1500 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है। साथ ही इसमें सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा विक्रय किए जाने वाले 2,82,00,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है। ऑफर फॉर सेल के तहत, साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स एलएलसी 2,38,46,400 इक्विटी शेयर बेचेगा और साउथ एशिया ईबीटी ट्रस्ट 1,53,600 इक्विटी शेयर बेचेगा। इनके अलावा, प्रमोटर चिरंजीव सिंह सलूजा 42,00,000 इक्विटी शेयर का विक्रय करेंगे। कंपनी, बीआरएलएम के परामर्श से, 300 करोड रुपए तक की निर्दि

स्वराज ने स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में विशिष्ट सीमित संस्करण वाले ट्रैक्टर का किया अनावरण

Image
चंडीगढ़, 24 अप्रैल, 2024 - महिंद्रा समूह के अंग, स्वराज ट्रैक्टर्स ने सोमवार को अपनी स्वर्ण जयंती के अवसर पर सीमित संस्करण वाले ट्रैक्टर का अनावरण किया। सटीकता से तैयार और सुनहरी साज-सज्जा वाले ये सीमित संस्करण के ट्रैक्टर, वफादार ग्राहकों के प्रति स्वराज की कृतज्ञता का प्रतीक है। सुनहरे मुख्य डेकल से लेकर स्वराज के सम्मानित ग्राहक और ब्रांड एंबेसडर, एमएस धोनी के हस्ताक्षर तक, इस विशिष्ट मॉडल की हर बारीकी शानदार क्लास और स्टाइल को दर्शाता है। स्वराज ट्रैक्टर की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सीमित-संस्करण वाले स्वराज 855 एफई और स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर प्रदर्शित किये गए। पुरानी यादों और सौहार्द के बीच आयोजित यह कार्यक्रम, स्वराज की लंबी विरासत के प्रति सम्मान और इसके सभी हितधारकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक था। यह सीमित संस्करण वाला ट्रैक्टर पूरे देश में केवल दो महीने के लिए पांच स्वराज वेरिएंट- 843 एक्सएम, 742 एक्सटी, 744 एफई, 744 एक्सटी और 855 एफई में उपलब्ध होगा। इस कार्यक्रम के साथ जोश का स्वर्ण उत्सव का समापन हुआ, जो एक राष्ट्रव्यापी अभियान था और यह देश भर की यात

भारत की राष्ट्रपति ने डॉ. सीताराम जिंदल को प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से किया सम्मानित

Image
नई दिल्ली , 24  अप्रैल 2024: परोपकार और स्वास्थ्य सेवा के दूरदर्शी अग्रदूत डॉ. सीताराम जिंदल को सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ने प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री और विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह समारोह समाज में डॉ. जिंदल के असाधारण योगदान को मान्यता देने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया। 12 सितंबर 1932 को हरियाणा के शांत गांव नलवा में जन्मे डॉ. सीताराम जिंदल की यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है। जिंदल एल्युमीनियम लिमिटेड (जेएएल) के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में उनकी उद्यमशीलता कौशल ने भारत की सबसे बड़े एल्युमीनियम एक्सट्रूजन निर्माता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिंदल कारोबार से परे तक सोचते हैं। उनका योगदान एस जिंदल चैरिटेबल फाउंडेशन, कई ट्रस्टों, अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों की स्थापना तक फैला हुआ है, जो मानव मात्र की सेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण की बानगी है। डॉ. जिंदल की शैक्षणिक गतिविधियां उन्हें कलकत्ता विश्वविद्यालय ले गईं, जहां उन्होंने 1957 में स्नातक की डिग्री हासिल की, उसके बाद प्राकृतिक चिकित्सा मे

टैक्नोलॉजी को सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ इंटीग्रेट करते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने डिजिटल हेल्थ पर पाठ्यक्रम शुरू किया

Image
जयपुर; 23 अप्रैल, 2024- देश में अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर ने डिजिटल हेल्थकेयर सिस्टम में दिलचस्पी रखने वाले इच्छुक पेशेवरों के लिए डिजिटल हेल्थ पर अपना पहला सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया है। इस पाठ्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल हेल्थ की दुनिया में हाल के दौर में हुए इनोवेशंस की समझ के साथ स्वास्थ्य पेशेवरों की पीढ़ी को विकसित करना है, ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, सामर्थ्य और गुणवत्ता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य प्रणालियों के बेहतर परफॉर्मेंस में योगदान दे सकें। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा,  ‘‘आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना के बाद से, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रबंधन संबंधी प्रक्रियाओं में सुधार के उद्देश्य से लगातार काम कर रहा है। देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल और डिजिटल हेल्थकेयर ईकोसिस्टम के बीच मौजूदा फासले को ध्यान में रखते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने डिजिटल हेल्थ से जुड़े इनोवेशंस के साथ हेल्थ प्रोफेशनल्स को विकसित करने की जरूरत को सम

DLSA Udaipur grants Rs 2.5 lakh compensation to sisters who are victims of child marriage

Image
Turning the Tide: Child Marriage Victims’ Ordeal Ends with Compensation Order from DLSA Udaipur The two minor sisters were married as children, and fought a legal battle with the support of Child Marriage Free India campaign_ Udaipur. The District Legal Service Authority (DLSA) Udaipur has awarded Rs 1.25 lakh compensation each to two minor sisters who were married as 12 and 14 year olds. This compensation comes as a huge relief to the two sisters who, while struggling to free themselves from their child marriages, also became orphans and had no one to turn to. In September 2023, they had approached court to nullify their marriages. When Radha and Meena (names changed) were handed over the legal order granting them the compensation in April 2024, their emotions were a tumultuous mix of relief, sorrow and disbelief. Both under 15, these two sisters from Udaipur have walked a journey and lived a life marred with insurmountable grief and loss. Significantly, the order comes close to Aksha

गोदरेज लाफेयर के छठा संस्करण 'ऑल थिंग्स गुडनेस' के जश्न के साथ हुआ संपन्न

Image
मुंबई , भारत , 20 अप्रैल , 2024 - गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सहयोगी कंपनियों द्वारा तैयार अनुभवपरक लग्जरी लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म, गोदरेज लाफेयर ने 'ऑल थिंग्स गुडनेस' (हर सुंदर-अच्छी चीज़) के शानदार प्रदर्शन के साथ अपने छठे संस्करण का समापन किया। गोदरेज लाफेयर 2024 में कई प्रमुख हस्तियों सहित 1,500 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 50 से अधिक ब्रांड इसे यादगार अनुभव बनाने के लिए इकट्ठे हुए। एचएसबीसी इंडिया द्वारा प्रस्तुत, गोदरेज लाफेयर का हाइपर-इमर्सिव अनुभव तैयार करने, बेहतर जीवनशैली के प्रति उत्साही लोगों का एक समुदाय तैयार करने और सभी भाग लेने वाले ब्रांडों के लिए एक मज़बूत डिजिटल सुरक्षा जाल तैयार करने के त्रि-आयामी मिशन की पेशकश उम्मीदों से परे रही, जिसने उपस्थित लोगों को वास्तव में अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया। मेहमानों ने जैसे ही सुंदर मेहराबदार द्वार से प्रवेश किया, गुडनेस ऑफ लाइफस्टाइल (जीवनशैली की सुंदरता-अच्छाई) के भाव ने उन्हें घेर लिया, जो समग्र जीवन जीने के दृष्टिकोण का प्रतीक था। इस कार्यक्रम को सावधानीपूर्वक आठ क्षेत्रों में बांटा गया था और हरेक लाफेयर के एक पहलू का