Posts

जस्टमायरूट्स ने सेलेब्रिटी मास्टर शेफ शिप्रा खन्ना के साथ की साझेदारी, अब घर बैठे उनके द्वारा बनाए गए व्यंजनों का लुत्फ़ उठाएं

Image
12 मई , 2022, नई दिल्लीः भारत की पहली इंटरसिटी होम डिलीवरी सर्विस जस्टमायरूट्स ने मास्टर शेफ शिप्रा खन्ना के साथ साझेदारी की है , इस साझेदारी के तहत हज़ारों भोजन प्रेमी अपने घर बैठे उनके द्वारा पकाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकेंगे। जस्टमायरूट्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश भर में उनके प्रशंसक शेफ को सोशल मीडिया पर स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हुए देख सकेंगे , साथ ही शेफ़ द्वारा बनाए गए इन व्यंजनों के लिए ऑर्डर कर अपने घर में आराम से बैठ कर इनका आनंद भी उठा सकेंगे। इस साझेदारी के तहत जस्टमायरूट्स और मास्टर शेफ शिप्रा खन्ना पनीर टिक्का बिरयानी और चिकन टिक्का बिरयानी बनाएंगे। 30 अप्रैल 2020 से देश भर से उनके प्रशंसक इन व्यंजनों के लिए पहले से बुकिंग कर सकते हैं। 13 मई 2022 को शेफ शिप्रा खन्ना अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर लाईव होंगी तथा सभी उपभोक्ताओं के लिए स्वादिष्ट व्यंजन पकाएंगी। मुंबई में ऑर्डर की डिलीवरी उसी दिन दी जाएगी , वहीं अन्य सभी

होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर सार्थक चवन ने थाईलैण्ड टैलेंट कप (टीटीसी) 2022 में बनाया इतिहास

Image
चैंग इंटरनेशनल सर्किट ( बुरीराम ), 12 मई , 2022 : असली रेसिंग जुनून का प्रदर्शन और अन्तर्राष्ट्रीय धरती पर भारत का नाम रौशन करते हुए होण्डा रेसिंग इंडिया के राइडर सार्थक चवन ने थाईलैण्ड टैलेंट कप 2022 के दूसरे राउण्ड में पोडियम फिनिश कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह होण्डा रेसिंग इंडिया के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक भारतीय राइडर ने उल्लेखनीय जीत हासिल की है। पिछले सप्ताहान्त बुरीराम ( थाईलैण्ड ) के चैंग इंटरनेशनल सर्किट में अपने राइडिंग कौशल को दर्शाते हुए पुणे के 15 वर्षीय राइडर ने राउण्ड की दूसरी रेस में ग्रिड से 12 वें पॉज़िशन से शुरूआत करने के बाद शानदार प्रदर्शन देते हुए जल्द ही टॉप 5 में अपना रास्ता बनाया। गीली परिस्थितियों के बीच प्रतिस्पर्धा के दौरान एशिया के बेहतरीन राइडरों के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए सार्थक ने तीसरे स्थान पर रेस फिनिश की , वे रेस लीडर से मात्र 0.583 सैकण्ड पीछे रहे। सार्थक की टीम के साथी 16 वर्षीय कवीन क्विंटल ने भी

यूटीआई मास्टरशेयर यूनिट योजना

Image
फंड की शुरुआत में निवेश किए गए 10 लाख रुपये 30 अप्रैल 2022 तक 18.05 करोड़ रुपये हुए यूटीआई मास्टरशेयर यूनिट स्कीम भारत का पहला इक्विटी ओरिएंटेड फंड है (अक्टूबर 1986 में लॉन्च किया गया) और 35 से अधिक वर्षों से धन सृजन का इसका ट्रैक रिकॉर्ड है. यूटीआई मास्टरशेयर यूनिट स्कीम, एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से अपने संबंधित क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ रखने वाली बड़ी कैप कंपनियों में निवेश करना है. यह स्टॉक चुनने के लिए उचित मूल्य (जीएआरपी) पर विकास की निवेश शैली का अनुसरण करता है. इसका मतलब है, किसी कंपनी की कमाई में अंतर्निहित वृद्धि को देखते हुए, पोर्टफोलियो में उस स्टॉक को खरीदने के लिए कितना उचित मूल्य है. यूटीआई मास्टरशेयर यूनिट स्कीम का उद्देश्य उन कंपनियों में निवेश करना है जो उधार पर नियंत्रण, लगातार राजस्व वृद्धि, लाभप्रदता पर ध्यान केंद्रित करने और पूंजी की लागत की तुलना में पूंजी पर उच्च रिटर्न और लगातार ऑपरेटिंग कैश-फ्लो जेनरेट करने के साथ मौलिक रूप से मजबूत हैं. ऐसी कंपनियां भविष्य के विस्तार के लिए मुफ्त नकदी प्रवाह उत्पन्न कर सकती हैं और मौजूदा

सस्टेनेबिलिटी संबंधी प्रयासों के लिए एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स को मिली एक और मान्यता

Image
मुंबई , 12 मई , 2022-   वैश्विक निर्माण सामग्री समूह होल्सिम की दो ऑपरेटिंग कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी को अधिक सस्टेनेबल फ्यूचर का निर्माण करने और भारत के सीमेंट क्षेत्र में एक उच्च बेंचमार्क कायम करने की दिशा में उनके प्रभावशाली काम के लिए एक और मान्यता हासिल हुई है। ‘ द बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड इंडियाज मोस्ट सस्टेनेबल कंपनीज इन इंडिया ’ सूची में एसीसी 16 वें स्थान पर और अंबुजा सीमेंट्स 2021 में 23 वें स्थान पर रहीं। भारत में एसीसी और अंबुजा ने दीर्घकालिक लिहाज से नेट जीरो के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता व्यक्त की है जो सस्टेनेबिलिटी में अग्रणी बनने के लिए मूल कंपनी के दृष्टिकोण से निकटता से जुड़ा हुआ है। एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में नेतृत्व ने ‘ प्रॉफिट विद परपज ’ को अपने मार्गदर्शक के रूप में स्वीकार करते हुए अपनी संबंधित कंपनियों का गठन करने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की है। होल्सिम इंडिया के सीईओ और अंबुजा सीमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नीरज अखौरी ने कहा , ‘‘ सस्टेनेबिलिटी को मुख्यधारा में लाना भारतीय सीमेंट उद्योग द्वारा की गई सबसे महत्वपूर्ण सकारात्मक कार्रवाई