Posts

Showing posts with the label sports

भारत की पहली फार्मूला ई रेस का काउंटडाउन शुरू हो चूका है

Image
09 नवंबर 2022, दिल्ली : भारत में पहली एबीबी फार्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप हैदराबाद में आयोजित की जाएगी। विश्व की अग्रणी एनर्जी ट्रांज़िशन और डिकार्बनाइज़ेशन समाधान प्रदाता कंपनी ग्रीनको ने इस चैंपियनशिप को समर्थन दिया है। इस चैंपियनशिप को लेकर फैंस काफी उत्साही हैं, उनकी खुशियों और रोमांच को और अधिक बढ़ाने के लिए 2023 ऐस हैदराबाद ई-प्रिक्स ने आज नई दिल्ली में एक फॉर्मूला ई शो कार का अनावरण करके, 11 फरवरी 2023 तक 100 दिनों का काउंटडाउन शुरू किया है। वर्ष 2023 में भारत पहली बार विश्व चैंपियनशिप का मेज़बान देश बनने जा रहा है, जो 2026 तक जारी रहेगा। इस अवसर पर भारत के माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, श्री हरदीप पुरी, नीति आयोग के पूर्व सीईओ, श्री अमिताभ कांत, फार्मूला ई के सह-संस्थापक और मुख्य चैम्पियनशिप अधिकारी, श्री अल्बर्टो लोंगो, ऐस नेक्स्ट जनरल के संस्थापक, ग्रीनको ग्रुप के सीईओ और एमडी, श्री अनिल कुमार चलमालसेट्टी और तेलंगाना सरकार के प्रतिनिधि के रूप में स्पेशल चीफ सेक्रेटरी, श्री. अरविंद कुमार आई.ए.एस., एमएएंडयुडी उपस्थित थे। पिछले आठ सीज़न्स (सालों) में एबीबी फार्मूला ई वर्ल

वैलेन्सिया के फाइनल में मार्कीज़ ने ग्रिड पर दूसरा स्थान हासिल किया मोटो जीपी 2022 राउण्ड 20, ग्रान प्रीमियो डे ला कम्युनिटेट वैलेंसिया

Image
09 नवम्बर, 2022ः आठ बार विश्व चैम्पियन 2022 की आखरी रेस के लिए फ्रन्ट रो से रेपसोल होण्डा टीम आरसी213 वी का लॉन्च करेंगे, जो यादगार फाइनल परिणामों के लिए बेहद उत्सुक हैं। तेज़ सर्दी के बीच मार्कीज़ ने शनिवार को वैलेंसिया में अपनी स्पीड के साथ खुद को भी हैरान कर दिया। एक बार फिर सेे अपने सप्ताहान्त को वर्तमान और भविष्य के बींच बांटते हुए रु93 और उनके क्रू ने शनिवार को शानदार परफोर्मेन्स दिया और होण्डा आरसी213 वी के सेटअप में लगातार सुधार करते दिखाई दिए। पांचवें स्थान पर फ्री प्रक्टिस 3 का समापन करते हुए, पहले से 1ष्30े में मौजूद मार्कीज़ ने महसूस किया कि वे अपनी सीमा के नज़दीक पहुंच गए हैं लेकिन समय आने पर उन्होंने और होण्डा ने एक और कदम आगे बढ़ाया। 1ष्29ण्826 के सर्वश्रेष्ठ टाईम के साथ मार्कीज़ रविवार की रेस में ग्रिड पर दूसरे स्थान पर रहे, पोल के लिए 0ण्205े से चूके। यह समय वैलेंसिया में 2019 फ2 से 2/10वां हिस्सा तेज़ था- जहां भी वे ग्रिड पर दूसरे स्थान पर रहे थे। यह लगातार तीसरी बार मार्कीज़ की फ्रंट रो है और एरागोन में वापसी के बाद से चौथी बार ऐसा हुआ है। निरंतर आगे बढ़ने के इन रूझानों को उन

सेपांग में रेपसोल होण्डा टीम के लिए सुरक्षित पॉइन्ट्स

Image
मलेशिया, 27 अक्टूबर, 2022ः मलेशियाई जीपी की ऊर्जा से भरी शुरूआत में मार्क मार्कीज़ और पोल एस्परगारो ने रविवार को पूरे जोखिम के बीच पॉइन्ट्स स्कोर करते हुए अपने आप को सुरक्षित स्थिति में स्थापित कर लिया। प्रत्याशित आंधी-तूफान सेपांग इंटरनेशनल सर्किट तक नहीं पहुंचा एवं 20 लैप की मोटो जीपी रेस पूरी हो गई, इस बीच आसमान बादलों से ढका था और हवा में काफी नमी थी। ग्रिड के फ्रंट रो से शुरूआत करने के बाद मार्कीज़ ने पहले संकरे मोड़ पर पॉज़िशन खोने से पहले प्रभावशाली शुरूआत की।   रु93 शुरूआती लैप्स के लिए ग्रुप का नेतृत्व कर रहे थे और टॉप पांच में अपनी स्थिति बनाई। सातवें लैप तक वे सुजुकी राइडरों और आठ बार विश्व चैम्पियन रह चुके बेजे़च्ची के साथ मुकाबला करते रहे, लेकिन मिलर के आते ही ये तीनों पीछे छूट गए। रेस के अंत तक उनके बीच पांचवे स्थान के लिए मुकाबला जारी रहा, तभी मार्कीज़ लाईन पार कर सातवें स्थान पर पहुच गए, इस तरह चोट से ठीक होने के बाद उन्होंने लगातार चौथी बार टॉप-टैन में फिनिश किया है। वहीं पोल एस्परगारो ने भी इतनी ही मजबूती से रेस शुरू की और एफपी1 की पैनल्टी की वजह से खोई हुई स्थिति को तुरंत

मैनचेस्टर यूनाइटेड का मार्की फैन इवेंट #ILOVEUNITED कोलकाता 2022 आयोजित

Image
कोलकाता : मैनचेस्टर यूनाइटेड का मार्की फैन इवेंट, #ILOVEUNITED कोलकाता में आयोजित किया गया, जिसमे 7000 से अधिक उत्साही यूनाइटेड प्रशंसकों ने न्यूकैसल के खिलाफ लाइव मैच स्क्रीनिंग के लिए निक्को पार्क में भाग लिया। यह #ILOVEUNITED इवेंट के लिए एक रिकॉर्ड उपस्थिति थी और भारत में अब तक की सबसे बड़ी फुटबॉल स्क्रीनिंग थी। प्रशंसकों द्वारा वोट किए गए, कोलकाता को कोविड़ के बाद से क्लब के पहले इन-पर्सन लाइव इवेंट के लिए मेजबान शहर के रूप में चुना गया था। क्लब के दिग्गज, वेस ब्राउन और मिकेल सिल्वेस्ट्रे दोनों इस दौरान उपस्थित थे और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए अपने समय को दर्शकों के साथ साझा कर रहे थे। #ILOVEUNITED में भाग लेने वाले प्रशंसकों ने न्यूकैसल यूनाइटेड के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच के MUTV के मैच डे लाइव कवरेज में एक अभिनीत भूमिका निभाई, जो मैनचेस्टर यूनाइटेड चैनलों पर विश्व स्तर पर प्रसारित होता है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व डिफेंडर, वेस ब्राउन ने बताया कि, “महामारी के कारण कुछ वर्षों के ब्रेक के बाद भारत में वापस आना बहुत अच्छा रहा है। मुझे भारत में फुटबॉल खेलते हुए बहुत अच्छा

पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Image
नई दिल्ली ,  1 3   अक्टूबर ,  2022:  वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेशन एजेंसी (डब्ल्यूआरसीए) ने पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप को "एकाधिक शहरों में बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाले अधिकांश बच्चों" के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने को मान्यता दे दी है। डब्लूआरसीए ने जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए इस सूचना को प्रमाणित करने के बाद इसकी घोषणा की ,  जो अगस्त-अक्टूबर 2022 तक भारत के 12 राज्यों में आयोजित की गई थी और जिसमें   8031 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। ' पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (जेबीसी) 2022 '  के छठे संस्करण का अंतिम चरण  इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में जेबीसी के दिल्ली चैप्टर के लिए 5 श्रेणियों में 10 बैडमिंटन चैंपियनों की ताजपोशी के साथ संपन्न हुआ। इन विजेताओं के अलावा ,  पीएनबी मेटलाइफ ने लड़कों और लड़कियों दोनों ही समूहों में प्रत्येक श्रेणी के उपविजेता और शीर्ष दो सेमीफाइनलिस्ट को भी सम्मानित किया। दिल्ली भर के 850 से अधिक कुशल शटलरों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया। गर्ल्स सिंगल्स अंडर -17 श्रेणी में ,   से  एंजेलीना वलसा

होण्डा रेसिंग इंडिया के राजीव सेथु और सेंथिल कुमार ने एआरआरसी के चौथे राउण्ड की दूसरी रेस में फिर से पॉइन्ट्स हासिल किए

Image
सेपांग इंटरनेशनल सर्किट, मलेशिया, 11 अक्टूबर, 2022ः सेपांग में एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) का पेनल्टीमेट राउण्ड भारत की सोलो टीम- होण्डा रेसिंग इंडिया के लिए बेहद सफल रहा- टीम के राइडरों ने इस राउण्ड में कुल 11 पॉइन्ट्स स्कोर किए। लीडरबोर्ड पर काफी उतार-चढ़ाव के बीच भारत के अनुभवी राइडर राजीव सेथु कल की रेस के बाद 14वें स्थान के शुरूआत करने के बाद जल्द ही ग्रिड पर 16वें स्थान पर आ गए। हालांकि अपने घरेलु मैदान के अनुभव और कल की रेस से मिले सबक के बाद राजीव चार्ट पर आगे बढ़ गए और 5 पॉइन्ट्स स्कोर करते हुए 11वें स्थान पर रहे। इस राउण्ड के बाद उन्होंने 8 पॉइन्ट्स और हासिल कर लिए हैं और उनके कुल पॉइन्ट्स की संख्या 32 तक पहुंच गई है। उनकी टीम के साथी सेंथिल कुमार का प्रदर्शन भी 8 लैप की रेस में कुछ राजीव सेथु की तरह ही रहा। सेंथिल भी 18वें स्थान से शुरूआत करने के बाद जल्द ही 16वें स्थान पर आ गए। राजीव का अनुकरण करते हुए उन्होंने भी क्षमता का प्रदर्शन किया और चैम्पियनशिप के अन्य अन्तर्राष्ट्रीय राइडरों को पछाड़ते हुए 13वें स्थान पर रेस फिनिश की तथा 3 महत्वपूर्ण पॉइन्ट्स स्कोर क

भारतीय राइडर-द्वय राजीव सेथू और सेंथिल कुमार ने एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप-2022 के चौथे राउंड की पहली एपी250 रेस में हांेडा रेसिंग इंडिया के लिए पॉइंट हासिल किए

Image
सेपांग   इंटरनैशनल   सर्किट (मलेशिया),11 अक्टूबर   2022ः   निरंतर ठोस प्रदर्शन करते हुए और टीम के लिए अंक हासिल करते हुए होंडा रेसिंग इंडिया टीम के   राइडर -द्वय राजीव   सेथू   और सेंथिल कुमार ने आज सेपांग में हो रही एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) 2022 में राउंड 4 की पहली रेस में एक और उपलब्धि हासिल की। अंतर्राष्ट्रीय स्थल पर देश के लिए सम्मान हासिल करते हुए दोनों राइडरों ने 3 अंक प्राप्त किए, उन्होंने अंतिम लैप तक स्थिरता और पूरा ध्यान कायम रखा। ग्रिड पर 14वें स्थान से शुरु करते हुए राजीव पहले लैप में 17वीं स्थिति पर आ गए थे। हालांकी, रेस में सकारात्मक मूमेंटम दिखाते हुए और बाकी अंतर्राष्ट्रीय राइडरों का निडरता से मुकाबला करते हुए राजीव अंतिम लैप में 14वें स्थान पर पहुंच गए और उन्होंने कुल 20ः32ः048 समय में रेस पूरी करते हुए टीम के लिए 2 अंक प्राप्त किए। आज की रेस में सेंथिल कुमार ने अपनी सर्वश्रेष्ठ दक्षता दिखाई और टीम के लिए अंक अर्जित करने के लिए बहुत अच्छा मुकाबला किया। अपना पिछला ट्रैक अनुभव व सही रणनीति का उपयोग करते हुए उन्होंने राजीव के पीछे 15वें स्थान पर रेस फ

फीफा विश्व कप के दौरान कतर में हाई क्वालिटी मैच देखने को मिलेंगे : ब्राजीली दिग्गज काका

Image
ब्राजील के पूर्व दिग्गज इंटरनेशनल फुटबालर काका का मानना है कि कतर में इस साल होने वाले फीफा विश्व कप के दौरान हाई क्वालिटी मैच देखने को मिलेंगे। काका ने कहा कि चूंकि विश्व कप यूरोपीय फुटबॉल कैलेंडर के शुरू होने के तीन महीने के भीतर आयोजित हो रहा है, लिहाजा खिलाड़ी तरोताजा होंगे और इसलिए मैचों की गुणवत्ता और खिलाड़ियों की क्षमता पर इसका सीधा एवं सकारात्मक असर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि कतर में इस साल होने वाला विश्व कप कई मायनों में अनूठा है। बड़े बदलावों में से एक यह है कि यह नवंबर में शुरू हो जाएगा, जो कि सामान्य जून-जुलाई विंडो की तुलना में बदला हुआ समय है। टूर्नामेंट का पहला मैच 21 नवंबर, 2022 को अल बेयत एरिना में खेला जाएगा औऱ इसमें मेजबान टीम शामिल होगी। रियाल मैड्रिक, एसी मिलान जैसे दिग्गज क्लबों के लिए खेल चुके इस अटैकिंग मिडफील्डर ने कहा, "खिलाड़ियों ने अभी सीजन की शुरूआत की ही होगी। हम अलग-अलग परिस्थितियों के साथ एक अलग विश्व कप देखेंगे। चीजें जिस दिशा में अग्रसर हैं, उससे मुझे लगता है कि हमें कई हाई क्वालिटी मैच देखने को मिलेंगे क्योंकि खिलाड़ी पूरी तरह तरोताजा होंगे।"

'मुझे ट्रायल के लिए उपस्थित होने में कोई परेशानी नहीं'— लवलीना बोरगोहेन

Image
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) उस समय मुश्किल में आ गया, जब राष्ट्रीय चैंपियन अरुंधति चौधरी (Arundhati Chowdhury) ने विश्व चैंपियनशिप के लिए बिना ट्रायल के 70 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कांस्य विजेता लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) को नामित करने के अपने फैसले को अदालत में चुनौती दी। हालांकि, प्रतियोगिता को मई, 2022 तक स्थगित करने के साथ, महासंघ ने न्यायालय को जानकारी दी है कि इसके लिए नए सिरे से ट्रायल किए जाएंगे और सभी को एक उचित मौका मिलेगा। बोरगोहेन ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन, Olympics.com से बातचीत के दौरान बॉक्सर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए आखिरकार अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, "मुझे ट्रायल के लिए उपस्थित होने में कोई समस्या नहीं है। मैं हमेशा अपने महासंघ के निर्णय को मानती हूं। ट्रायल नहीं कराने का निर्णय महासंघ का था, मैंने इसे स्वीकार कर लिया था। अब यदि महासंघ ट्रायल करना चाहता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं एक फाइटर हूं और सिर्फ रिंग में लड़ने में विश्वास करती हूं।" लवलीना ने टोक्यो 2020 के सेमीफाइनल में स्वर्ण पदक विजेता बुसेनाज सुरमेनेली

एस्परगारो ने रैड फ्लैग अलगारवे जीपी में हासिल किया छठा स्थान

Image
पुर्तगाल, 12 नवम्बर, 2021ः लगतार दो राइड्स में पोल एस्परगारो और स्टीफन ब्राडल ने पुर्तगाल में पॉइन्ट्स स्कोर किए, एस्परगारो ने चौथा स्ट्रेट टॉप-टैन फिनिश किया और 2021 में अपने शानदार परफोर्मेन्स को जारी रखा। ऑटोड्रोमो इंटरनेशनल डो अलगारवे में मोटोजीपी वर्ल्ड चैम्पियनशिप का दूसरा दौरा रेस समाप्त होने के दो लैप्स पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण ऑन-टैªक दुर्घटना के कारण कट-शॉर्ट कर दिया गया। किस्मत से दोनों राइडरों को बहुत गंभीर चोट नहीं आई। पोल एस्परगारो ने अपनी रेपसोल होण्डा टीम आरसी213 वी पर ग्रिड पर दूसरे रो से ज़बरदस्त शुरूआत की और ओपनिंग लैप में पांचवें स्थान पर आ गए। दूसरे लैप की शुरूआत में दुर्भाग्य से वे आइकर लेकोउना के नज़दीक आ गए, जिसके चलते दोनों राइडर टैªक पर वाईड हो गए और एस्परगारों लीडिंग ग्रुप से लीडिंग ग्रुप से हट गए। यहां से रेस में सुधार हुआ, एस्परगारो ने लगातार अपनी नियमित गति बनाए रखी। जब कुछ ही लैप बचे थे, एस्परगारो ज़ारको, मार्टिन और क्वारटरारो से पीछे पहुंच गए, आखिरकार वे मार्टिन को पार कर रैड फ्लैग तक पहुंच गए। रैड फ्लैग पर छठा स्थान हासिल करने के बाद एस्परगारो ने शुरूआती दुर