Posts

Showing posts with the label health

महाराजा महाराओ इज्यराज सिंह जी के करकमलो के द्वारा डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक का कोटा में 5 वी शाखा का उद्घटान हुवा

Image
कोटा 05 दिसंबर 2022 - आज की दुनिया में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है। इसी सपने को साकार करने के लिए डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने 4-ई-6 रंगबाड़ी हाउसिंग बोर्ड कोटा में अपनी पांचवी शाखा का शुभारम्भ किया। कार्येक्रम की शुरुआत दीपजलाकर एवं फीता खोलकर मुख्य अतिथि महाराजा महाराओ इज्यराज सिंह जी पूर्व सांसद कोटा और गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अमर सिंह जी पूर्व कलेक्टर बूँदी और डॉ विकास छाबरा डायरेक्टर, ऋतुराज यादव डायरेक्टर, ने डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक की पांचवी शाखा का उद्धघाटन किया। मुख्य अतिथि महाराजा महाराओ इज्यराज सिंह जी पूर्व सांसद कोटा और गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अमर सिंह जी पूर्व कलेक्टर बूँदी का स्वागत श्री मूलचंद शर्मा पूर्व नगर निगम आयुक्त कोटा और श्री भवानी सिंह चौहान पूर्व आर ए एस ने माल्यार्पण कर किया मंच संचालन श्री डॉ अमित सिंह राठौड़ ने किया रोहित धमीजा डायरेक्टर डर्मा मैग्नेटिका स्किन,लेज़र एंड हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक ने बताया की हमें ये बताते हुए हर्ष हो रहा है की हमने कोटा में हमारी पांचवी शाखा का शुभारम्भ कर दिया है और 1000 स

एएसजी आई हॉस्पिटल्स का हरियाणा में प्रवेश और उत्तर प्रदेश में विस्तार

Image
राष्ट्रीय , 10 नवंबर , 2022: गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल में राष्ट्रीय अग्रणी एएसजी आई हॉस्पिटल्स ने आज दो प्रमुख नेत्र अस्पतालों - हरियाणा के अंबाला में कपिल आई हॉस्पिटल और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गर्ग ऑप्थाल्मिक सेंटर के साथ साझेदारी की घोषणा की। अपने घरेलू विस्तार को 50 विश्व स्तरीय नेत्र अस्पतालों तक ले जाते हुए, यह इस साल ASG का 9वां अधिग्रहण है। यह हरियाणा में कंपनी के प्रवेश और उत्तर प्रदेश में अपने इसके विस्तार का प्रतीक है। जुलाई 2022 में जनरल अटलांटिक और केदारा कैपिटल से 1500 करोड़ रुपये के अपने सफल धन संचय के बाद, एएसजी देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने, सभी के लिए आंखों की देखभाल देने और पूरे भारत में जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए अपने डॉक्टर के नेतृत्व वाले मिशन को तेज कर रहा है। एएसजी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (एएसजी आई हॉस्पिटल्स) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ अरुण सिंघवी ने कहा, वर्ष 2022 में हमने देश भर में मरीजों को सर्वोत्तम नेत्र देखभाल प्रदान करने के लिए अपने नेटवर्क में विस्तार किया है। हम इन अधिग्रहणों को साझेदारी के रूप में देखते हैं जहां हम परिचालन को बढ़ाने

मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग में पिछले साल जन्मी 540 ग्राम का बच्ची 1 साल का हुई बहुत कम वज़न के कारण बच्ची को स्वास्थ्य संबधी कई जटिलताएं थीं और 5 महीनों तक एनआईसीयू में उसका इलाज किया गया

Image
  नई दिल्ली , 19 अक्टूबर , 2022 : पिछले साल एक दुर्लभ मामले में मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल , शालीमार बाग में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ , जिसका वज़न मात्र 540 ग्राम था। तकरीबन 6 महीने तक बच्ची का इलाज किया गया , आज यह बच्ची अपना पहला जन्मदिन मना रही है।   यह मामला डॉ कौशकी शंकर , कन्सलटेन्ट एवं इनचार्ज , नियोनेटोलोजी , मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल , शालीमार बाग , नई दिल्ली और उनकी टीम के पास था। बच्ची की मां को 26 सप्ताह की गर्भावस्था में भर्ती किया , उस समय उनमें प्री - एक्लेम्पसिया का निदान किया गया था ( गर्भावस्था के दौरान मां को हाई ब्लड प्रेशर होना ) जिसके चलते बच्चे को खतरा था। ऐसे में डॉक्टरों ने बेबी की प्रीटर्म डिलीवरी के लिए एमरजेन्सी सर्जरी करने का फैसला लिया। समय से पहले जन्म लेने के कारण बच्ची का वज़न बहुत ही कम - मात्र 540 ग्राम था। बच्ची को तुरंत एनआईसीयू में भेज दिया गया , जहां उसे मैकेनिकल वेंटीलेशन पर रखा गया। आमतौर पर समय से पहले

स्वास्थ्य चुनौतियो एवं वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए वैश्विक साझेदारी की आवश्यकता

Image
विश्व स्वास्थय संगठन  (WHO) के तत्वाधान में बर्लिन जर्मनी में आयोजित तीन दिवसीय विश्व स्वास्थय सम्मलेन जो की 16 से 18 अक्टूबर तक हैं, का उद्देश्य विश्व के सभी भागो के स्वास्थय नेताओं और पालिसी मेकर्स, एवं चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने वाले प्रतिनिधियों को शामिल करके वैश्विक स्वास्थय विकास के लिए तालमेल बनाना एवं आने वाले समय में होने वाली महामारियो के लिए नवाचारो एवं नव प्रयोगों को प्रोत्साहित करना हैं । इस वर्ष इस सम्मलेन का उद्देश्य “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए समाधान ढूँढना” हैं । इस स्वास्थय सम्मलेन का उद्घाटन यू. एन. के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मेक्रों, WHO के महानिदेशक डॉ. टेडरोस एडनॉम घेब्रेयसस एवं अन्य 100 से अधिक देशो के 2000 से अधिक प्रतिनिधियों  की उपस्थित में बर्लिन जर्मनी में आयोजित हुआ । उद्घाटन समारोह में जर्मन फेडरल चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा की खासकर वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में "नेटवर्किंग और राष्ट्रीय सीमाओं के पार अच्छा सहयोग मायने रखता है । आगे बोलते हुए चांसलर शोल्ज़ ने कहा की आज के चुनोती भर

पीरामल फार्मा ने वित्त वर्ष 21-22 की अपनी सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी की, संपोषीय पद्धतियों को एकीकृत करने की गति को तेज करने अपने ईएसजी प्रयासों को बताया

Image
मुंबई, अक्टूबर 11, 2022: पीरामल फार्मा लिमिटेड (पीपीएल) ने पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन संबंधी (ईएसजी) मापदंडों पर अपने प्रदर्शन की झलक प्रस्तुत करते हुए वित्त वर्ष 2021-22 की अपनी सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट आज जारी की। रिपोर्ट में तीनों व्यवसायों को शामिल करते हुए स्थायी संचालन के माध्यम से पीपीएल की जिम्मेदार विकास आकांक्षाओं पर प्रकाश डाला गया है। ये तीन व्यवसाय - कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (सीडीएमओ), कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनरिक (सीएचजी) और इंडिया कंज्यूमर हेल्थकेयर (आईसीएच), भारत, यूनाइटेड किंगडम (यूके), और यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) में हैं। यह रिपोर्ट कंपनी के उद्देश्य और दृष्टि पर केंद्रित है जो जिम्मेदार संचालन, हितधारक केंद्रितता, व्यापार लचीलापन, और गुणवत्ता और उत्कृष्टता के चार स्तंभों पर निर्मित ईएसजी रणनीतिक और परिचालन ढांचे को रेखांकित करती है। इस ढांचे द्वारा निर्देशित, कंपनी अपने पर्यावरणीय फुटप्रिंट को कम करने, स्थानीय समुदायों की सेवा करने, सुरक्षित, समावेशी और सम्मानजनक कार्यस्थल प्रदान करने, नैतिक व्यावसायिक पद्धतियों को चलाने और ग्राहकों एवं आपूर्

टाटा एआईए लाइफ फार्च्यून गारंटी पेंशन में प्रभावकारी अपग्रेड

Image
मुंबई ,  06  अक्टूबर  2022 :   भारत की एक अग्रणी जीवन बीमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ इन्शुरन्स (टाटा एआईए लाइफ) ने अपने प्रमुख एन्युटी (जीवन भर तक गारंटीड इनकम) प्लान ,  टाटा एआईए लाइफ फॉर्च्यून गारंटी पेंशन का और भी प्रभावकारी वर्ज़न प्रस्तुत किया है। इस नए वर्ज़न में अधिक ज़्यादा एन्युटी दर और डेथ बेनिफिट्स जैसे कुछ महत्वपूर्ण सुधारों को शामिल किया गया है। इस योजना के लाभ लेकर ग्राहक सेवानिवृत्त होने के बाद आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और चिंतामुक्त होकर अपनी ज़िन्दगी के सुनहरे पलों का आनंद ले सकेंगे। जीवन प्रत्याशा में वृद्धि और बचत स्तरों में गिरावट ने आज देश के नागरिकों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद की आय को एक प्रमुख चिंता का विषय बना दिया है। सेवानिवृत्ति बचत में कमी वर्ष 2050 तक 85 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर पाने के लिए ,  भारतीय उपभोक्ताओं को सेवानिवृत्ति के बाद अपनी आर्थिक आत्मनिर्भरता के सभी प्रावधान करना ज़रूरी है। टाटा एआईए लाइफ फॉर्च्यून गारंटी पेंशन प्लान ग्राहक की जरूरतों और मांगों के अनुरूप विभिन्न प्रकार के गारंटीकृत आय विकल्प प्रद

उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का हुआ मथुरादास माथुर अस्पताल में भव्य लोकार्पण।

Image
जोधपुर , 14  सितंबर  2022:  उत्कर्ष क्लासेस के दो दशकीय सफर के मुकाम को यादगार एवं स्वर्णिम अवसर बनाते हुए मंगलवार , 13  सितंबर को सायं  4:15  बजे संस्था द्वारा पश्चिमी राजस्थान के प्रसिद्ध सरकारी चिकित्सालय जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से परिपूर्ण उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का भव्य लोकार्पण किया गया। सेंटर का लोकार्पण पूज्य स्वामी परमहंस श्री रामप्रसाद महाराज ,  महर्षि भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज ,  अपना घर संस्थान (भरतपुर) के संस्थापक डॉ. बृज मोहन भारद्वाज के विशेष आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश गहलोत ,  संस्था प्रमुख डॉ. निर्मल गहलोत एवं सह-संस्थापक तरुण गहलोत सहित समस्त गहलोत परिवार की मेजबानी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ,  कमला नेहरू नगर हॉस्पिटल के चीफ डॉ. राम गोयल सहित कई आमजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पारंपरिक तरीके से किया गया सेवाभावियों व कार्यकर्ताओं का सम्मान। इसी कड़ी में अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ,  यूनिट संचालक डॉ. सुभाष वालरा ,  यूनिट रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग टीम सहित इस कार्य

टाटा एआईए लाइफ ने जीवन बीमाकर्ताओं के बीच भारत में एमडीआरटी योग्य जीवन बीमा सलाहकारों की सर्वाधिक संख्या दर्ज की

Image
मुंबई , 2 सितंबर 2022: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती जीवन बीमा कंपनियों में से एक, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ( टाटा एआईए) ने घोषणा की है कि इसके 1,496 लाइफ इंश्योरेंस एजेंटों ने 1 जुलाई 2022 को ° मिलियन डॉलर राउंड टेबल  ( एमडीआरटी ) क्वालिफाइ कर लिया है जिससे यह कंपनी भारत के जीवन बीमा क्षेत्र की अग्रणी एमडीआरटी कंपनी  बन गई है।  #9 की वैश्विक रैंकिंग के साथ,  कंपनी ने दुनिया की  टॉप 10 एमडीआरटी कंपनियों की उत्कृष्ट सूची में भी अपना स्थान बना लिया है। * इस प्रतिष्ठित समूह के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 1,496 एमडीआरटी एजेंटों में से, 689 महिलाएं थीं, जो कुल एमडीआरटी एजेंट की 46% थीं। टाटा एआईए लाइफ 1 जुलाई 2022 तक शीर्ष योग्यता वाली महिला सलाहकारों को शामिल करने में दुनिया भर में रैंक #15 ** पर है। समान अवधि में, किसी  अन्य भारतीय कंपनी ने टाटा एआईए लाइफ  की तुलना में अधिक महिला एमडीआरटी क्वालीफायर पंजीकृत नहीं किया। एमडीआरटी 70 देशों और क्षेत्रों में 500 से अधिक कंपनियों के जीवन बीमा और वित्तीय सेवा पेशेवरों का दुनिया का सबसे बड़ा एक वैश्विक, स्वतंत्र संगठन है। एमडीआरटी के सदस्य

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने जम्मू और कश्मीर में परिचालन का विस्तार किया

Image
भारत , 1 सितंबर 2022 : देश की प्रमुख एवं संपूर्ण स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने जम्मू और कश्मीर में 5 नई शाखाओं के साथ क्षेत्र में अपने व्यापार और ग्राहक सेवा के विस्तार की घोषणा की। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक इस केंद्र शासित प्रदेश से सकल लिखित प्रीमियम में 30% की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। स्टार हेल्थ ने श्रीनगर, उधमपुर, डोडा, राजौरी और सांबा में क्रमशः 5 नए शाखा कार्यालय स्थापित करने की योजना बनाई है। नया जोनल कार्यालय जम्मू, कठुआ और पठानकोट में स्थित मौजूदा प्रमुख शाखाओं को समर्थन देगा। इन कार्यालयों के पूरक के तौर पर जम्मू और कश्मीर के सभी जिला मुख्यालयों में लगभग 10 वन मैन ऑफिस होंगे। जम्मू और कश्मीर में, स्टार हेल्थ वित्त वर्ष 2021-22 में सभी चैनल्स के जरिए 25,000 से अधिक पॉलिसीज जारी कर चुका है। स्टार हेल्थ को वित्त वर्ष 2022-23 में इस क्षेत्र से नई पॉलिसी की बिक्री में 30% से 35% तक की वृद्धि का अनुमान है। उक्त विस्तार के बारे में बताते हुए, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में कार्यकारी निदेश

विश्व मच्छर दिवस पर, गोदरेज ने रणनीतिक सहयोग के जरिए मलेरिया से लड़ाई जीतने के तरीके का खुलासा किया

Image
राष्ट्रीय, 25 अगस्त, 2022: विश्व मच्छर दिवस पर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने प्रोजेक्ट एम्बेड (एलिमिनेशन ऑफ मॉस्किटो बॉर्न एंडेमिक डिजीजेज) के माध्यम से मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित रोगों से लड़ने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ सहयोग के 6 साल पूरे किए। 2016 से, एम्बेड के अंतर्गत गहन व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम चलाए गए हैं, जिनसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से उच्च जोखिम वाले 11.5 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन में बदलाव आ पाया है। एम्बेड पहल के तहत चलाई गई परियोजनाओं में से एक, 2030 तक मलेरिया उन्मूलन के भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य का समर्थन करने के लिए काम करती है। हम डब्ल्यूएचओ के सहयोग से मलेरिया उन्मूलन 2016-2030 और मलेरिया उन्मूलन 2017-2022 के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना का भारत सरकार के ढाँचों के अनुरूप समर्थन करते हैं और पूरक सहयोग प्रदान करते हैं। एम्बेड (EMBED) कार्यक्रम को नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बॉर्न डिजीजेज कंट्रोल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में शुरू किया गया। 2