Posts

Showing posts with the label crime

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 15 मार्च 2021 को खुलेगा

Image
जयपुर 10 मार्च 2021  –  क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड (“कंपनी”) का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) 15 मार्च 2021 को खुलेगा। कंपनी ने प्रत्येक इक्विटी शेयर का सम मूल्‍य (“इक्विटी शेयर्स” और इस तरह का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम “ऑफर”) 5 रुपये तय किया है। क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन एक डाइवर्सिफाईड इंजीनियरिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से तीन कारोबारी क्षेत्रों, ऑटोमेटिव सेगमेंट के लिए पावरट्रेन और अन्य प्रॉडक्ट्स (ऑटोमेटिव पावरट्रेन और अन्य), ऑटोमेटिव सेगमेंट के लिए अल्युमिनियम प्रॉडक्ट्स (ऑटोमेटिव अल्युमिनियम पावरट्रेन और अन्य) और औद्योगिक व इंजीनियरिंग सेगमेंट (इंडस्ट्रियल और इंजीनियरिंग) में काम करती है। कंपनी का यह आईपीओ ऑफर 17 मार्च 2021 को बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,488-1,490 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।   आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) में 1,500 मिलियन रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 4,521,450 शेयरों की बिक्री की जाएगी , जिसमें श्रीनिवासन रवि (“प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक”) अपनी हिस्सेदारी में से 130,640 शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके अलावा

चकमा देकर लाखों की कीमत के गहनों व रुपयों से भरा बैग किया पार

Image
  बाइक पर सवार होकर भागते बदमाश। काली शर्ट में नजर आया बदमाशों का एक साथी - सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश - नाकाबंदी कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी नवीन कुमावत किशनगढ़ रेनवाल। शहर में शनिवार को सुबह एक दुकानदार को चकमा देकर गहनों व रुपए से भरा बैग पार कर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नजर आए हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद व्यापारी वर्ग में दहशत है। पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार प्रजापत ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब उसने पेट्रोल पंप के पास स्थित अपनी दुकान खोली थी , उसी समय एक व्यक्ति आया और बार-बार उसे अलग अलग गाड़ियों के आने - जाने के बारे में पूछने लगा। इसी दौरान वह अपनी दुकान में साफ - सफाई कर पूजा पाठ करने में जुट गया। प्रजापत ने बताया कि दुकान के शटर के पास घर से लाया हुआ गहनों से भरा बैग रखा था। चकमा देकर बदमाशों ने उसे उठाकर मोटरसाइकिल पर लेकर फरार हो गए। बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज शहर के पेट्रोल पंप सीसीटीवी फुटेज कैमरे में दिखाई दे र