Posts

Showing posts with the label Social

प्रिंस पाइप्स ने "लुधियाना में पहले प्रिंस उड़ान छात्रवृत्ति कार्यक्रम" की घोषणा की

Image
प्लम्बर्स के सशक्त बच्चों को एक सफल भविष्य की ओर ले जाने व सक्षम बनाने के उद्देश्य से पहल मुंबई, दिसंबर, 2021: प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड (पीपीएफएल), जो भारत के सबसे बड़े एकीकृत पाइपिंग समाधान और मल्टी पॉलीमर निर्माताओं में से एक है, ने आज लुधियाना, पंजाब में पहले प्रिंस उड़ान छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा की। छात्रवृत्ति पात्रता लुधियाना में कक्षा 5 से 10 तक के प्लंबर के बच्चे, जिन्होंने गणित और विज्ञान में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। यह उन छात्रों के लिए भी है, जिन्होंने COVID के दौरान माता-पिता को खो दिया है, ताकि उनकी शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए उनका समर्थन किया जा सके। लुधियाना में प्रिंस उड़ान स्कॉलरशिप प्रोग्राम, प्रिंस पाइप्स के उड़ान लॉयल्टी प्रोग्राम का एक विस्तार है, जो पूरे भारत में पाइप और फिटिंग उद्योग में शुरू किए जाने वाले पहले लॉयल्टी कार्यक्रमों में से एक है। आज प्रिंस उड़ान कार्यक्रम प्लम्बर सहयोगियों की तेजी से बढ़ती सदस्यता के साथ 22 राज्यों में व्यापक रूप से फैला हुआ है। रखरखाव के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर स

पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में हुआ सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ

Image
मुख्यमंत्री द्वारा हर विधानसभा को स्वीकृत किए गए 5 करोड़ रुपयों से प्रस्तावित सड़कों की उद्घाटन श्रृंखला में आज वार्ड 96 में सड़क निर्माण का मुहूर्त कार्यक्रम आयोजित, 20 साल से सड़कों के लिए तरस रही जनता को मिलेगी राहत जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हर विधानसभा को स्वीकृत किए गए पाँच करोड़ रुपये से प्रस्तावित हर विधानसभा के विभिन्न वार्डी में बनने जा रही सड़कों की श्रृंखला में आज नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वार्ड 96 में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का भव्य मुहूर्त समारोह रविवार को आयोजित हुआ। सांगानेर विधानसभा के जनसेवक व कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में लगभग 5 करोड़ रुपए से बनाने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का मुहूर्त किया गया। 20 सालो से रोड के लिए तरस रही सांगानेर विधानसभा की कालोनियों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रत्येक विधानसभा में 5-7 करोड़ रुपयों की रोड बनाने के निर्णय के तहत सांगानेर विधानसभा के वार्ड नं 96 में विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत एल एन टी रोड मुहाना मोड से झूलेलाल नगर , हीरावाली

जवाबदेही कानून के लिए यात्रा का 20 दिसंबर को शहीद स्मारक जयपुर से शुभारंभ

जयपुर.   जवाबदेही यात्रा का शुभारंभ  20   दिसंबर   को शहीद स्मारक, पुलिस आयुक्तलय के बाहर से होगा जहां पर जवाबदेही यात्रा में भाग लेने वाले यात्री और जयपुर शहर के नागरिक भाग लेंगे। इसी के साथ कई पूर्व प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी इस यात्रा के समर्थन में जुटेंगे और इसे रवाना करेंगे  यह  यात्रा  45   दिनों की अवधि में राजस्थान के सभी  33   जिलों में एक डेढ़ - दिन बिताएगी व 2 फरवरी 2022 को वापस जयपुर पहुंचेगी I   यह यात्रा सूचना एवम रोजगार अधिकार अभियान (एसआर अभियान) द्वारा आयोजित की जा रही है  I इस अभियान के तहत मुख्य मांग है कि राजस्थान सरकार एक जवाबदेही कानून पारित करे जो नागरिकों के प्रति ,  सरकारी कर्मचारी, अधिकारी एवं नेताओं की जवाबदेही सुनिश्चित करे ,  और नागरिकों को उनकी शिकायतों को दर्ज करने ,  उनकी शिकायतों के निवारण के समय उन्हें उसमें भाग लेने और समयबद्ध तरीके से उनका निवारण करने का अधिकार प्रदान करे।   लगभग   65   कार्यकर्ता हर समय यात्रा के साथ रहेंगे जो संवैधानिक ,  लोकतांत्रिक व मानवाधिकार हकों के क्रियान्वयन ,   शिक्षा ,  स्वास्थ्य और कोविड ,     मनरेगा ,     राशन ,    

20 दिसंबर को बिड़ला सभागार में होगा अ भा आदिवासी विकास परिषद् का राष्ट्रीय सम्मेलन

Image
आशा पटेल जयपुर। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् का 16वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन 20 दिसंबर को बिड़ला सभागार, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। अ भा आदिवासी विकास परिषद की स्थापना वर्ष 1968 में स्वर्गीय कार्तिक उरांव जो कि वर्तमान झारखण्ड के रहने वाले थे। परिषद् का उद्देश्य पूरे देश के आदिवासियों को एकजुट करना तथा आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण करना और उनके संवैधानिक हितों की रक्षा करना है। पूर्व में भी परिषद् ने राष्ट्रीय महत्व के कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। वर्ष 1993 में दिल्ली राष्ट्रीय सम्मेलन परिषद की मांग थी कि ट्राइबल मंत्री को केबिनेट स्तर का मंत्री बनाया जाना चाहिए। परिषद् की  मांग को स्वीकार करते हुए श्री  पी.ए. सांगमा  को प्रथम आदिवासी केबिनेट मंत्री बनाया गया। अ भा आदिवासी विकास परिषद की मांग पर ही जनजाति कार्य मंत्रालय व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना की गई। पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष के सी घुमरिया (रि.आइएएस)ने बताया कि परिषद् ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है और इसके द्वारा झारखण्ड, गुजरात व पश्चिम बं

गुमनाम नायकों को सम्मान दिलाने की अनूठी पहल

Image
जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी और भारत सोका गक्कई (बीएसजी) ने की चेंज मेकर ह्यूमैनिटी अवार्ड देने की घोषणा जयपुर। कोविड संक्रमण के दौर में दुनिया का हर कोई व्यक्ति नई चुनौतियों और विपदाओं का सामना करने को विवश ह® रहा है। ऐसे में चेंज मेकर की भूमिका में न जाने कितने गुमनाम योद्धाअंो ने एक मसीहा की तरह अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बखूबी निभाई। ये वे कर्मवीर थे जो मानवता की सच्ची सेवा की मिसाल बनकर दूसरों की खुशियों के लिए सुरक्षा ढाल बन गए। एंेसे गुमनाम नायकों को अब खास पहचान और सम्मान दिलाने, उनके सेवा के जज्बे को सलाम करने की प्रतिबद्धता और हौसलों के लिए चेंज मेकर ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप बख्शी और भारत सोका गक्कई (बीएसजी) के अध्यक्ष,  विशेष गुप्ता की ओर से संयुक्त रूप से बुधवार को शहर में आयोजित सम्मेलन में इस अवार्ड की घोषणा की।  इस सयंुक्त पहल उन गुमनाम या विस्मरणीय योद्वाओं को सम्मानित करने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए की गई है जिन्होंने खासकर कोविड के अत्यंत गंभीर समय में अपनी जान की परवाह किए बिना चिकित्सा, सामुदायिक स्वास्थ्

हेल्‍थ और वेलनेस फेस्टिवल हेतु गुलाबी शहर हुआ तैयार, होटल क्‍लार्क्‍स आमेर में 3 दिन होगी हेल्‍थ और वेलनेस पर चर्चा

Image
लक्ष्‍मी पंत ,  एचएच आचार्य लोकेश मुनि ,  अनु कपूर ,  मिकी मेहता ,  बीके शिवानी ,  योग ऋषि विश्व केतु ,  अनिल सिंघवी ,  अभिज्ञान प्रकाश और जगदीश चंद्र सहित 100 से अधिक हस्तियां होंगी शामिल आशा पटेल  जयपुर:  वर्ल्‍ड वेल्‍थ और वेलनेस फेस्टिवल के शुरू होने में बस दो दिन  बाकी है ,  इस अवसर पर दुनिया के पहले हेल्‍थ एवं वेलनेस फेस्टिवल के आगाज से पहले आज जयपुर में एक खास शाम का आयोजन किया गया।  फेस्टिवल के आयोजक मुकेश मिश्रा ,  पं. मुकेश भारद्वाज और नरीश्‍यंत शर्मा एवं कार्यक्रम के संरक्षक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया  कि लक्ष्‍मी पंत ,  एचएच आचार्य लोकेश मुनि ,  अनु कपूर ,  मिकी मेहता ,  बीके शिवानी ,  योग ऋषि विश्व केतु ,  अनिल सिंघवी ,  अभिज्ञान प्रकाश ,  जगदीश चंद्र सहित देश विदेश से हेल्‍थ और वेलनेस से जुड़ी विभिन्‍न विधाओं के 100 से अधिक हस्तियां शामिल होंगी।   यह फेस्टिवल 17 से 19 दिसंबर    तक चलेगा और साथ ही साथ वर्जुअल सत्रों का लाइव प्रसारण भी होता रहेगा।   डब्‍ल्‍यूएचडब्‍ल्‍यूएफ के फाउंडर  मुकेश मिश्रा ने बताया कि  ''   दुनिया भर से इस फेस्टिवल के वक्ता भारत में होने वाले

विरासत स्वराज यात्रा गरिसा विश्वविद्यालय में हर्षाबेन नदी जल संरचना बनाने हेतु जगह का चिन्हीकरण किया गया

Image
विरासत स्वराज यात्रा हेवीस्विंग और गरिसा में पहुँची। जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हेबीस्विंग केन्या और सोमालिया का बॉर्डर है। यहाँ पर 20 हजार के लगभग लोग रहते है। सोमालियन का बड़ा सामुदाय रहता है। इस इलाके में गाँव के गाँव पूरे खाली हो रहे है। यहाँ अकाल के कारण दूर-दूर तक कुछ दिखाई नहीं देता, पूरा इलाका वीरान है। यहाँ चारों ओर मरे हुए जानवर डले हुए है, जिसके कारण यहाँ बहुत बदबू है। यहाँ रूकना भी बहुत कठिन है। यहाँ सिर्फ एक बोरबेल है, जो सौर ऊर्जा से चलता है। वहाँ आस-पास पहले पानी होता होगा, इसलिए हजारों गाय इसके आस-पास मरी हुई डली थी और पानी बिल्कुल भी नहीं था। यह देश बेपानी होकर उजड़ रहा है, बहुत लोग इस देश छोड़कर, दूसरें देशों में जा रहे है। जीवन, जीविका का संकट है और जमीर की तो कोई बात ही नहीं थी। यहाँ मारकाट, लड़ाई-झगड़े, भ्रष्ट्राचार का तो कोई अंत ही नहीं है। ऐसी दुर्दशा देखकर मन को बहुत दुख होता है, लेकिन कुछ अच्छे लोग है, जो इनकी सेवा में लगे हुए है जैसे- मुख्तार ऐंगले, हसन। इसके बाद हर्षाबेन नदी पर जल संरचना की जगह का चिन्हींकरण किया। इसके उपरांत यात्रा हेबीस्विंग से 250 किलोम

समाजसेवी डॉ. माल्या “मेरी आइडेन्टिटी इन्टरनेशनल अवार्ड 2021 ”से सम्मानित

Image
जयपुर। मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट की ओर से समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या को “मेरी आइडेन्टिटी इन्टरनेशनल अवार्ड 2021 ” से नवाजा गया। डॉ. माल्या को यह सम्मान जयपुर के होटल क्लार्क आमेर में आयोजित एक समारोह में समर्पण संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि थाइलैंड की यूएनपीकेएफसी ( यूनाइटेड नेशनस पीसकीपर्स फ़ेडरल कॉन्न्सिल ) की अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष अपनिता चिना ने अन्य अतिथियों के साथ दिया । मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट की ओर से एक अन्तराष्ट्रीय पत्रिका भी प्रकाशित की गई है जिसमें देश विदेश की 50 विभूतियों की संक्षिप्त बायोग्राफ़ी प्रकाशित की गई है । जिसमें डॉ. माल्या की बायोग्राफ़ी को भी शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. माल्या को इससे पूर्व भी उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए अनेक संस्थाएँ सम्मानित कर चुकी है ।

सरकारी स्कूल में समर्पण संस्था ने किया स्वेटर वितरण

Image
सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के प्रयास अतिआवश्यक है । - डॉ. बी.एल.जाटावत  जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा सीतापुरा इण्डिया गेट के पास, गूलर की ढाणी स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष  रामावतार नागरवाल ने उच्चारित करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ.बी.एल जाटावत ने कहा कि “सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के प्रयास अतिआवश्यक है । क्योंकि सरकारी स्कूलों के अध्यापक पूरी तरह प्रशिक्षित होते हैं ।इसके लिए सरकार व गैर सरकारी संस्थानों को काम करने की आवश्यकता है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या ने कहा कि “ कुछ भी बनने से पहले अच्छा इंसान बनने की प्राथमिकता बहुत जरूरी है ।बच्चे ही देश का भविष्य है। उन्हें सही ढांचे में डालने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है । “     कार्यक्रम में समर्पण संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व जिला न्यायधीश  उदय चन्द बारूपाल, वार्ड नंबर 95 के पार्षद

राजभाषा का दर्जा देने की मुख्यमंत्री से की मांग

Image
मुख्यमंत्री  से मिले 'माणक'  के प्रधान संपादक पदम मेहता मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा व प्रदेश में राजस्थानी भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मुख्यमंत्री से की मांग आशा पटेल जयपुर । राजस्थानी भाषा के एकमात्र पारिवारिक मासिक 'माणक' के प्रधान संपादक पदम मेहता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रदेश में भी प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में देने, राजस्थानी भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने तथा केन्द्र सरकार से इसे संवैधानिक मान्यता दिलवाने की मुख्यमंत्री से मांग की । श्री मेहता ने जनसंख्या के प्रमाणिक आंकड़ों के साथ पत्र सौंप कर उन्हें बताया कि 18 वर्ष पूर्व विधानसभा से सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के बावजूद मातृभाषा राजस्थानी की भारी उपेक्षा हो रही है जबकि प्रदेश में इसके बोलने वालों की जनसंख्या दो तिहाई से अधिक है । उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बात से भी अवगत करवाया कि राजस्थान के 130 से अधिक विधायक इस बाबत आपको पत्र लिखकर मांग कर चुके हैं । प्रदेश के इस बहुमत का मान रखते हुए तत्काल वांछित कार्रवाई अपेक्षित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को

मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल शिप्रा पथ मानसरोवर में महिला विकास मंत्री ममता भूपेश ने किया माड्युलर ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन

Image
आशा पटेल  जयपुर। मंगलम ग्रुप ने अब  हेल्थकेयर  सेक्टर में अपना कदम रखते हुए एक और कीर्तिमान स्थापित किया  है  जिसमें 330 बैड के  अस्पताल में माड्युलर  ऑपरेशन थियेटर  का उद्घाटन गुरूवार 02 दिसम्बर को मुख्य अतिथि श्रीमती ममता भूपेश केबिनेट मंत्री (महिला एवं बाल कल्याण विभाग, राजस्थान सरकार) ने  किया। उन्होंने मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल की सुविधाओं का जायजा लिया और हॉस्पिटल की सुविधाओं को सराहा, साथ ही शुभकामनाएं दी कि भविष्य में ना केवल जयपुर में बल्कि विश्वस्तर पर भी हॉस्पिटल की पहचान बने एवं उचित दरों पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाये। सम्पूर्ण अनुभवी डॉक्टर्स की टीम जो इस हॉस्पिटल में कार्यरत है वो अपने बेहतर अनुभव के बदौलत इस हॉस्पिटल को बुलन्दियों पर पहुंचाये।   इस अवसर पर मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन. के. गुप्ता ने बताया है कि मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पिटल शिप्रा पथ, मानसरोवर में ऑपरेशन थियेटर के साथ केथ लैब ओर्थपीडिक, क्रिटीकल केयर एवं अन्य सुपर स्पेश्यीलिटी सेवाएं भी प्रदान करायी जा रही है। भविष्य में निस्वार्थ भावना से हॉस्पिटल द्वारा उचित दरों पर सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय

‘‘भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति’’ का गठन

Image
जयपुर। राजस्थान के जिला करौली के उपखण्ड हिण्डौन में ग्राम श्री महावीरजी में स्थित सुविख्यात तीर्थ स्थल दिगम्बर जैन अतिषय क्षेत्र श्री महावीरजी में विराजित भगवान महावीर स्वामी की मनोरम प्रतिमाजी का महामस्तकाभिषेक महोत्सव वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री 108 वर्धमानसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आगामी वर्ष 24 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2022 तक वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा ।  इसके लिए ‘‘भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति’’ का गठन किया गया है। इसके कार्यालय का उद्घाटन 25-11-2021 को सायं 6 बजे कुन्दकुन्द सभागार, दिगम्बर जैन नसियॉ भट्टारकजी, नारायणसिंह सर्किल, जयपुर दिगम्बर जैन अतिषय क्षेत्र श्री महावीरजी के अध्यक्ष सुधान्षु  कासलीवाल द्वारा किया गया । उनका अभिनन्दन दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय महामंत्री  सुरेन्द्रकुमार  पाण्ड्या द्वारा तिलक लगाकर एवं भारतवर्षीय दिगम्बर जैन धर्म संरक्षिणी महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष  रमेष  तिजारिया द्वारा माला पहनाकर किया गया ।  दीप प्रज्जवलन महोत्सव समिति के गौरवाध्यक्ष  एन. के. सेठी, अध्यक्ष  सुधान्षु  कासलीवाल, का

अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, दिल्ली के प्रधान पद के चुनाव हेतु रामपाल शर्मा, सोडावास ने भरा नामांकन

Image
अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, दिल्ली के प्रधान पद हेतु नामांकन के अंतिम दिवस को कर्मठ व्यक्तित्व,सोम्य स्वभाव मृदुभाषी, स्वच्छ छवि, समाज के चहुंमुखी विकास के सपनों से ओतप्रोत, दानवीर एवं सबको साथ लेकर चलने के लिए कृत संकल्पित  रामपाल शर्मा (सोडावास-हाल निवासी बैंगलोर) ने समाज के अनेकों गणमान्य समाज बन्धुओं की उपस्थिति में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, दिल्ली के प्रधान पद की उम्मीद्वारी हेतु अपना नामांकन पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी  देवमणि शर्मा, पंचशील एनक्लेव, नई दिल्ली के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन प्रस्तुत करते समय पूर्व प्रधान  कैलाश बरनेला,  रविशंकर शर्मा,  संजय हर्षवाल, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान  सुशील कुमार, प्रदेशाध्यक्ष पश्चिम बंगाल, प्रभू बरनेला, प्रदेशाध्यक्ष, मध्य प्रदेश , अमराराम चोयल,  घनश्याम शर्मा,  बी.सी.रावत,  मदनलाल,  प्रदीप शर्मा, मध्य प्रदेश,  लीलूराम, दिल्ली,  नवीन शर्मा, राजस्थान, कृष्ण आसोदा,  सुरेन्द्र जांगिड,  नीरज जांगिड,  ओम प्रकाश जांगिड,  कान्ति प्रसाद टाईगर, दिल्ली,  नरेश जांगिड, बेैगलोर,  रवि जांगिड, बैंगलोर,  अनिल जांगिड, सी.ए., दिल्ली,  बलराम

“बैंक आफ इंडिया द्वारा कल्याणकारी कार्य

Image
रांची अवस्थित चेशायर होम में बैंक आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अतनु कुमार दास के करकमलों से काँर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी  (सीएसआर) के तहत भोजन कक्ष को वाटर कूलर और फ्रिज से सुसज्जित किया गया । साथ ही महिलाओं  के कौशल-विकासात्मक आवासीय प्रशिक्षण हेतु  बिजली चालित  सिलाई मशीन भेंट किये गए ताकि प्रशिक्षणार्थी आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित हो सकें। श्री दास ने चेशायर होम परिसर का भ्रमण कर आवासीय प्रशिक्षुओं, वृध्यों और बच्चों के साथ समय बिताया और चेशायर होम के जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। मौके पर बैंक आफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक स्वरूप दासगुप्ता, राष्ट्रीय बैंकिग समूह के महाप्रबंधक बिक्रम केसरी मिश्रा एवं अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहें। बच्चों ने स्वागत गान से अतिथियों का मन लुभाया।चेशायर होम की ओर से सिस्टर जाँर्जि ने बैंक के प्रति अपना आभार जताया।

ग्रेटर वार्ड 86 में 50 लाख के विकास कार्य प्रारंभ

Image
जयपुर ! जयपुर नगर निगम के वार्ड 86 में पार्षद निधि से निर्माण और विकास कार्यों का आज विधिवत शुभारंभ किया गया । अर्जुन नगर विकास समिति के तत्वावधान में दुर्गापुरा स्थित शिव मंदिर, अर्जुन नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । विकास कार्यों के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव  पुष्पेन्द्र भारद्वाज को आमन्त्रित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पुष्पेन्द्र भारद्वाज का उपस्थित जनसमूह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया । वार्ड पार्षद दामोदर मीना  ने बताया की पार्षद कार्यकाल के प्रथम वर्ष में निगम की ओर से 50 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं जिनमें आवश्यक सड़क निर्माण एवम् अन्य कार्य किए जाने हैं । इस अवसर पर विभिन्न कॉलोनियों के पदाधिकारी, गणमान्य और समाजसेवी नागरिक उपस्थित रहे । इस अवसर पर  पीयूष गौतम ने जनसेवक  पुष्पेन्द्र भारद्वाज जी को कॉलोनियों के नियमन करवाने और पट्टे दिलवाने हेतु आग्रह किया । पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में कॉलोनी की सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए सभी विकास कार्यों को किया जाएगा तथा पट्

सर छोटू राम की जयंती के उपलक्ष्य में 24 नवंबर को किसान-मजदूर संघर्ष दिवस मनाया जाएगा

26 नवंबर 2021 को भारत के लाखों किसानों के लगातार संघर्ष के 12 महीने पूरे होने पर देशभर में बड़े कार्यक्रमों की तैयारी जारी - 25 नवंबर को हैदराबाद में एक महाधरना होगा  ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, नीदरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका में कई स्थानों पर भारतीय किसान आंदोलन के समर्थन में प्रवासी भारतीयों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय किसान संगठनों द्वारा एकजुटता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एनबीडीएसए ने एक राष्ट्रीय टीवी चैनल को किसानों को खालिस्तानी के रूप में चित्रित करने पर नसीहत दी और आदेश दिया कि ऐसे वीडियो वेबसाइटों और अन्य चैनलों से हटा दिए जाएं 26 नवंबर 2021 को भारत के लाखों किसानों के लगातार संघर्ष के 12 महीने पूरे होने के रूप में देशभर में बड़े कार्यक्रमो की जोरदार तैयारी चल रही है। उस दिन हजारों किसानों के दिल्ली के आसपास के मोर्चा स्थलों पर पहुंचने की संभावना है। दिल्ली से दूर राज्यों की राजधानियों में ट्रैक्टर रैलियों के अलावा अन्य विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा। यह दिन आंदोलन की आंशिक जीत के रुप में मनाया जाएगा और शेष मांगों पर कार्यक्रमों में जोर दिया जाएगा। क

गौ सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्यो पर दिए गए सम्मान

Image
जयपुर। वैश्विक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठा कदम उठाते हुए जयपुर के गोमय परिवार द्वारा एक अभियान प्रारंभ किया जिसके अंतर्गत संपूर्ण भारत के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी पराली तथा गौशालाओं में लगे गोबर के ढेर इन्हें मिलाकर गोमय परिवार के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. सीताराम गुप्ता ने गोमय समिधा के रूप में एक ऐसा विकल्प बनाया है जो न केवल किसानों को सम्बलन देगा। साथ ही गौशालाओं को आर्थिक विकास देगा अपितु पूरे भारत में प्रतिवर्ष होने वाले एक करोड़ दाह संस्कारो में लगने वाले दो करोड़ पेड़ों को कटने से बचाने का अनूठा कार्य सिद्ध होगा। समाज में पर्यावरण संरक्षण एवं सेवा में जुटे लोगों को आमजन के साथ जोड़ने हेतु गोमय परिवार जयपुर के द्वारा एक सम्मान समारोह एवं गोमय विमान (दाह संस्कार में प्रयुक्त होने वाला ढांचा) का लोकार्पण समारोह भट्टारकजी की नसिया इंद्रलोक ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत तरीके से महामंडलेश्वर श्री महंत पद्मनाभ शरण देवाचार्य जी महाराज विधायक राजस्थान सरकार माननीय डॉ. अशोक लाहोटी एवं उपमहापौर ग्रेटर नगर निगम माननीय पुनीत कर्णावट जी एवं श्रीराम आशापु