फुलेरा विधानसभा में भाजपा चारों खाने चित : " जनता ने भाजपा को नकारा, हाथ का पकड़ा साथ "
-- रेनवाल में 35 में से 18 सीटों पर कांग्रेस -- फुलेरा में 25 में से 14 पर कांग्रेस -- सांभरलेक में मुकाबला बराबरी का , निर्दलीयों पर दारोमदार -- 20 दिसंबर को होना है बोर्ड अध्यक्ष का निर्वाचन नवीन कुमावत जयपुर। जयपुर जिला ग्रामीण में 10 नगर पालिकाओं के निकाय चुनाव में कांग्रेस ने लगभग सभी पर मोर्चा जीत लिया है। जिले की चाकसू नगर पालिका को छोड़कर सभी 9 नगर पालिकाओं में कांग्रेस को बढ़त मिली है। चाकसू में भी बाजी निर्दलीयों के हाथ में ही है , यहां 35 सीटों में से 13 पर भाजपा , 11 सीटों पर कांग्रेस और 11 सीटों पर निर्दलीय काबिज हुए हैं। जिले में चोमू में भाजपा विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा के गढ़ में धराशायी कर 45 में से कांग्रेस ने 30 सीटें हासिल कर करारा प्रहार जड़ दिया है। वहीं , भाजपा के फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के अभेद्य गढ़ में भी सालों बाद कांग्रेस ने वर्चस्व कायम कर दिया है। फुलेरा में 25 में से 14 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया और भाजपा 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई है। वहीं 2 सीटों पर निर्दलीय काबिज हुए हैं। भाजपा का 15 सालों से अभेद्य किला किशनगढ़ रे