Posts

Showing posts with the label Education

IIM रायपुर: पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम की पहली बैच का समापन समारोह

Image
रायपुर, 22 जुलाई 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (IIM रायपुर), जो एक शीर्ष रैंकिंग वाला बिजनेस स्कूल है, ने डिजिटल हेल्थ प्रोफेशनल (CDHP) की पहली पोस्ट-ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के स्नातक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (भारत) थे। इस कोर्स को IIM रायपुर और डिजिटल हेल्थ साइंसेज अकादमी (ADHS) ने संयुक्त रूप से पेश किया था। IIM रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार ककानी ने सभी स्नातक छात्रों का स्वागत किया। ADHS के संस्थापक डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया। ADHS के साथ साझेदारी में, IIM रायपुर ने स्वास्थ्य नवाचार नीति और डिजिटल हेल्थ के लिए एक केंद्र स्थापित किया है। इस पहल का उद्देश्य क्षमता निर्माण, नवाचार और नीति विकास के माध्यम से भारत को डिजिटल हेल्थ में एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित करना है। कुल 41 छात्रों ने 20 जुलाई 2024 को स्नातक किया, जिनमें से 12 महिलाएं और 29 पुरुष हैं। डॉ. आशीष कुमार गुप्ता को सर्वोच्च अंक के लिए निदेशक प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। ये छात्र स्वास्थ्य क्षेत्र में वि

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के वार्षिक दीक्षांत समारोह में 334 स्नातकों ने हासिल की उपाधि

Image
जयपुर, 20 जुलाई 2024- देश में अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने जयपुर, राजस्थान के अपने परिसर में आज वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर 334 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई।  दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री स्वाति दलाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एबॉट इंडिया लिमिटेड और विशिष्ट अतिथि डॉ. महनाज़ वाहेदी, साइंटिस्ट, रिसर्च कैपेसिटी स्ट्रेंथनिंग टीडीआर, ट्रॉपिकल रोगों में रिसर्च और ट्रेनिंग के लिए विशेष कार्यक्रम, विश्व स्वास्थ्य संगठन, जिनेवा, स्विट्जरलैंड ने विद्यार्थियों को उनकी डिग्री प्रदान की। इस गरिमापूर्ण दीक्षांत समारोह में आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन श्री सुदर्शन जैन और आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. पी आर सोडानी भी शामिल हुए।  इस ऐतिहासिक समारोह में हॉस्पिटल और हेल्थ मैनेजमेंट, फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट, और डेवलपमेंट मैनेजमेंट में पीएच डी और एमबीए कार्यक्रमों के स्नातक समूहों को डिग्री प्रदान की गई। कुल 8 छात्रों को पीएच डी की उपाधि, 208 छात्रों को एमबीए (हॉस्पिटल और हेल्थ मैनेजमेंट), 105 छात्रों को एमबीए (फार

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनिसेफ के साथ साझेदारी में शुरू किया सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज (सीबीएस) |

Image
जयपुर, 18 जुलाई 2024- स्वास्थ्य प्रबंधन से संबंधित रिसर्च में अग्रणी आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यूनिसेफ के साथ मिलकर अपने परिसर में ‘सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज (सीबीएस)’ की शुरुआत करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी इस केंद्र के माध्यम से साक्ष्य और अधिकार-धारक-केंद्रित समाधानों के माध्यम से बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रमों को और अधिक असरकारक बनाने की दिशा में काम करेगा।  सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज के उद्घाटन समारोह में, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा, ‘‘सेंटर फॉर बिहेव्यरल साइंसेज की शुरुआत करते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने नीति नियोजन और कार्यक्रम प्रबंधन के लिए प्रामाणिक और साक्ष्य-आधारित रिसर्च को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह केंद्र सरकार, गैर-सरकारी संगठनों और विकास भागीदारों के साथ मिलकर काम करेगा और इस तरह प्रदेश में स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगा।’’ यूनिसेफ राजस्थान के प्रमुख श्री ऋषभ हेमानी ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट एक बार फिर एलन चैम्प के माध्यम से करेगा देश की प्रतिभाओं का सम्मान निशुल्क रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

Image
जयपुर,15 जुलाई 2024: देश के ख्यातनाम शिक्षण संस्थान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड ने एलन चैम्प के नवें संस्करण की घोषणा की है। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए एलन चैम्प की शुरुआत की गई है जो कि विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के साथ उन्हें एक साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है। इस घोषणा होने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स में उत्साह है। एलन चैम्प कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए है. देश के किसी भी स्कूल के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निशुल्क है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसके लिए अलग से किसी परीक्षा का प्रावधान नहीं है। शैक्षणिक रिकॉर्ड जैसे कि प्रतियोगी परीक्षा, इवेंट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल के ओलिम्पियाड में प्रदर्शन के आधार पर हर कक्षा के टॉप-10 मेधावी बच्चों का चयन किया जाता है। इसके आधार पर इन्हें चैम्पियंस डे पर कोटा बुलाया जाता है। इसके बाद उनकी बहुआयामी प्रतिभा लीडरशिप क्वालिटी, पर्सनालिटी, एप्टीट्यूड एवं अन्य प्रतिभाओं को परखा जाता है। इसके आधार पर हर कक्षा में टॉप-10 रैंक द

वी फाउन्डेशन और एरिकसन ने जयपुर में स्कूली छात्रों के लिए रोबोत्सव की घोषणा की

Image
मुंबई, 11 जुलाई, 2024: इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 के छात्रों के लिए इंटर-स्कूल रोबोटिक्स प्रतियोगिता, रोबोटिक्स प्रदर्शनी और ऑनलाईन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी की सीएसआर शाखा वी फाउन्डेशन और मोइनी फाउन्डेशन 15 जुलाई को रोबोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। रोबोत्सव एक अनूठा उत्सव है, जिसमें छात्रों को प्रतियोगिताओं एंव प्रदर्शनी की सीरीज़ के माध्यम से रोबोटिक्स और आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई) के बारे में अपनी समझ और कौशल को दर्शाने का मौका मिलेगा। इसका आयोजन जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र रोबोत्सव में हिस्सा ले सकते हैं। जयपुर के छात्र रोबोटिक्स प्रतियोगिता एवं रोबोटिक्स प्रदर्शनी में भाग ले सकते हैं, वहीं ऑनलाईन निबंध लेखन प्रतियोगिता देश भर के छात्रों के लिए खुली है। जयपुर के स्कूल www.tinyurl.com/robotsav पर विज़िट पर रोबोत्सव के लिए रजिस्टर कर सकते हैं वहीं देश भर के स्कूल www.tinyurl.com/roboessay पर विज़िट कर ऑनलाईन निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। 15 जुलाई को होने

आईआईएम संबलपुर ने की अपने फ्लैगशिप एमबीए प्रोग्राम के 10वें बैच की शुरुआत, पुरुषों की तुलना में तीन गुना अधिक महिलाएं शामिल

Image
संबलपुर; 06 जुलाई, 2024: लैंगिक विविधता में नए मानक स्थापित करने के लिए जाने जाने वाले आईआईएम संबलपुर ने इस वर्ष उल्लेखनीय महिला प्रतिनिधित्व प्रदर्शित किया। 2024-26 के 10वें एमबीए बैच में पुरुषों की तुलना में तीन गुना अधिक महिलों ने फ्लैगशिप एमबीए प्रोग्राम में नामांकन कराया। गर्व की बात है कि समूह में कुल 320 विद्यार्थियों में से 76% (244) छात्राओं और 24% (76) छात्रों का नामांकन हुआ। इसके अलावा, गैर-इंजीनियरों के प्रतिशत में 60% (194 छात्र) के साथ उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जबकि 40% (126 छात्र) इंजीनियरिंग क्षेत्र से थे। गैर-इंजीनियर श्रेणी में, 19% छात्र क्रमशः साइंस और कॉमर्स से हैं, जबकि 12.5% मैनेजमेट और 4 फीसदी 12वीं आट्र्स से हैं। बैच का एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि छात्रों में से 46% (146) के पास पूर्व कार्य अनुभव है, जबकि 54% (174) फ्रेशर हैं। उद्घाटन समारोह में उद्योग जगत के प्रमुख लीडरों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अदाणी ग्रुप के प्रेसिडेंट-बिजनेस डवलपमेंट सुब्रत त्रिपाठी, मुख्य वक्ता के रूप में हैवेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट—सेल्स और मार्केटिंग

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने प्रोफेशनल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए बायोप्रिजर्व इनोवेशंस के साथ करा एमओयू

Image
जयपुर, 20 जून 2024- प्रोफेशनल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर रेखांकित करते हुए देश के अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने बायोप्रिजर्व इनोवेशंस के साथ 5-वर्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। बायोप्रिजर्व इनोवेशंस को वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए जैविक नमूनों के प्रबंधन की दिशा में कार्यरत एक प्रमुख संगठन के तौर पर प्रतिष्ठा हासिल है। इस साझेदारी के तहत, बायोप्रिजर्व इनोवेशंस की ओर से आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के छात्रों को उनकी इंटर्नशिप/शोध प्रबंध/प्रैक्टिकम के लिए विशिष्ट अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, इस एमओयू के अंतर्गत संयुक्त शोध प्रस्ताव लेखन, साझा तौर पर तैयार किए गए प्रकाशनों और कार्यशालाओं, सम्मेलनों, सेमिनारों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ज्ञान के आदान-प्रदान को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. पी आर सोडानी ने इस एमओयू के बारे में अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह विचारशील सहयोग स्वास्थ

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने 2024 के एमबीए एडमिशन के लिए 2 करोड़ रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप की घोषणा की

Image
जयपुर; 14 जून 2024- जयपुर की अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने प्रतिष्ठित पी.डी. अग्रवाल स्कॉलरशिप की घोषणा की है। यह स्कॉलरशिप विशेष तौर पर योग्य उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के एमबीए कार्यक्रमों में शामिल होने की दिशा में सपोर्ट देने के लिए डिज़ाइन की गई है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की प्रबंधन शिक्षा तक पहुँच बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय के विजन को साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में 2024 के बैच में प्रवेश के लिए दो प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करने की व्यवस्था है।  ये हैं- एमबीए कार्यक्रमों, एमबीए (हॉस्पिटल और हेल्थ मैनेजमेंट), एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट), एमबीए (हेल्थकेयर एनालिटिक्स) और एमबीए (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) के लिए मेरिट छात्रवृत्ति और पूर्ण ट्यूशन शुल्क माफी छात्रवृत्ति। मेरिट छात्रवृत्ति- इस छात्रवृत्ति के लिए छात्रों की वित्तीय पृष्ठभूमि पर ध्यान देने की बजाय स्नातक स्तर पर उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परी

आईआईएम संबलपुर ने देश के अग्रणी ड्यूअल डिग्री डॉक्टरेट प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Image
नेशनल/संबलपुर, 14 जून, 2024- देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम संबलपुर ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ड्यूअल डिग्री एक्जीक्यूटिव पीएचडी और डीबीए कार्यक्रम (2024-27) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पीएचडी और डीबीए कार्यक्रम आईएई बोर्डाे यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, फ्रांस के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। तीन साल का यह ड्यूअल डिग्री कार्यक्रम विशेष रूप से कामकाजी पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य उन्नत शैक्षणिक योग्यता और नवाचार को बढ़ावा देना है, ताकि उनके करियर को बाधित किए बिना डॉक्टरेट की डिग्री को हासिल किया जा सके। सीवी, स्व-सत्यापित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और उद्देश्य के स्टेटमेंट के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2024 है। आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ड्यूअल डिग्री एक्जीक्यूटिव पीएचडी और डीबीए कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को ऐसी बेहतर शोध पद्धतियों से लैस करना है, जिनमें ग्लोबल स्टैंडर्ड का पालन किया जाता है। यह कार्यक्रम उन कामकाजी पेशेवरों के लिए है जो ग्लोबल सब्जेक्ट एक्सपर्ट

जेईई-एडवांस्ड में जयपुर एलन का सक्षम सिटी टॉपर

Image
जयपुर. जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जयपुर ने ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं। आईआईटी मद्रास द्वारा घोषित परिणामों में एलन जयपुर के स्टूडेंट ने श्रेष्ठता साबित करते हुए सिटी टॉप की है। एलन जयपुर के अमन मंत्री ने बताया कि क्लासरूम स्टूडेंट सक्षम खंडेलवाल ने 360 में से 310 अंक प्राप्त करके आल इंडिया रैंक-60 प्राप्त की है और जयपुर सिटी टॉप किया है। इसके साथ ही हरित मंगल ने 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 128 प्राप्त की है। सक्षम के साथ ही 255 अंक प्राप्त करने वाली आल इंडिया रैंक 552 पर रही श्रेया खंडेलवाल गर्ल सिटी टॉपर रही है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-1000 में 18 तथा टॉप-2000 में 40 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है। नेशनल रिजल्ट्स में परिणामों में एलन के टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स और टॉप-100 में 45 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है। टॉप-10 में रैंक-1 के साथ एआईआर-4 पर रिदम केड़िया, 6 पर राजदीप मिश्रा, 7 पर द्विजा पटेल हैं। इसके साथ ही एआईआर-12 पर राघव शर्मा, 15 पर शॉन थॉमस, 16 पर बिस्मित साहू, 21 पर शौर्य अग्रवाल, 22 पर नमिश, 23 पर अंश गर्ग, 26 पर मितांशु, 28 पर शेखर झा, 2

सैनिक के बेटे के हौसले को कोटा ने दी मजबूती, नीट में आल इंडिया रैंक-1

Image
यदि हौसला मजबूत हो तो रास्ते में कितनी ही बाधाएं आए लेकिन, इंसान अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेता है। ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है एलन क्लासरूम स्टूडेंट दिव्यांश ने। फेफडों की गंभीर बीमारी न्यूमोथौरेक्स से पीड़ित होने के बावजूद ना सिर्फ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 को क्रेक किया बल्कि ऑल इंडिया रैंक 01 हासिल कर उन लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर दिया जो छोटी-छोटी मुसीबतों के आगे हार मान जाते हैं। दिव्यांश ने बताया कि परिवार हरियाणा के  चरखी दादरी से है, मेरे पापा जितेन्द्र भारतीय सेना में नायब सूबेदार और मां मुकेश देवी गृहिणी हैं, चाचा भी  सेना में हैं। इसके पहले भी मेरे परिवार में लोग आर्मी में रहकर देश की सेवा करते आए हैं। उनको देखकर मैं भी सेना में जाना चाहता था और एनडीए का एग्जाम देने का मन था। मैंने पापा को मन की बात बताई तो उन्होनें कहा परिवार के लोग देश की सेवा में लगे हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करो। उन्होनें अपने दोस्तों से बात की और बोले कि नीट की तैयारी के लिए एलन कोटा बेस्ट है। इसके बाद मैं 15 जून 2023 को कोटा आया और एलन में एडमिशन लिया। दिव्या

नीट-यूजी में एलन के 26 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1

Image
जयपुर , 05  जून , 2024 :  देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) यूजी  2024  का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी कर दिया गया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एनटीए की ओर से  67  स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक- 1  दी गई है। इन सभी ने  720  अंक प्राप्त किए हैं। काउंसलिंग के आधार पर इन  67  स्टूडेंट्स में एलन क्लासरूम स्टूडेंट वेद शिंदे ने आल इंडिया टॉप किया है। अब तक देखे गए परिणामों में एलन के  26  स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक- 1  प्राप्त हुई है। इनमें  17  क्लासरूम तथा  9  स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग से हैं। इन  17  एलन क्लासरूम स्टूडेंट्स में वेद शिंदे ,  माजिन मंसूर ,  रूपायन मंडल ,  प्राचिता ,  खुशबू ,  शैलजा ,  दिव्यांश ,  शशांक शर्मा ,  आर्यन शर्मा ,  कहकशा परवीन ,  कृष्णमूर्ति पंकज सिवाल ,  वेद पटेल ,  माने नेहा कुलदीप ,  रितिक राज ,  तेजस सिंह ,  अभिनव किसना और जहानवी शमिल हैं। इसके अलावा तथागत अवतार ,  अंजलि ,  आदर्श सिंह ,  अर्गदीप

कोटा में मिलेगी उत्तर भारत के सरकारी स्कूल के बच्चों को निशुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन व्यवस्था एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास ने शुरू की शिक्षा संबल योजना

Image
कोटा , 31 मई, 2024 - शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन व प्रतिभावान विद्यार्थियों के सपने पूरे करने के लिए गठित एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है। इसके तहत उत्तर भारत के हिन्दी भाषी राज्यों के सरकारी विद्यालयों व विद्या भारती संस्थान के विद्यालयों के हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन की व्यवस्था दी जाएगी। इसकी घोषणा एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास के ट्रस्टी डाॅ.नवीन माहेश्वरी व डाॅ.बृजेश माहेश्वरी ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में की। इस अवसर पर परमार्थ न्यास से जुड़े सदस्यों ने शिक्षा संबल योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी डाॅ.नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इसके पीछे पे्ररणास्रोत वैंकुठवासी श्री लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी हैं, जिन्होंने हमें शिक्षा का महत्व समझाते हुए, परमार्थ की सीख दी। इसीलिए ट्रस्ट का नाम एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास रखते हुए कार्य शुरू किया गया है। परमार्थ के उद्देश्य से ही शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है, इसके तहत पहले वर्ष में 126 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 81 छात्राए

आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन, संकाय सदस्यों को केस-आधारित प्रबंधन शिक्षा के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने का प्रयास

Image
जयपुर, 28 मई 2024- जयपुर के अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय ने अपने कैंपस में केस मेथड्स पर केंद्रित फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। 5 दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन 20 मई से 24 मई के दौरान किया गया। इस गहन कार्यक्रम के दौरान आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के 31 ऐसे प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं के व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया, जो प्रबंधन शिक्षा के लिए समर्पित हैं। 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन शिक्षकों को प्रभावी केस-आधारित प्रबंधन शिक्षा के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना था। फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में उद्घाटन भाषण देते हुए आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. पी आर सोडानी ने कहा, ‘‘अकादमिक उत्कृष्टता और पेशेवर विकास को ध्यान में रखते हुए संकाय सदस्यों के लिए फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन करना आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की आधारशिला है। अपने संकाय सदस्यों को मामले के तरीकों में विशेषज्ञता से लैस करके हम न केवल पाठ्यक्रम को समृद्ध कर रहे है

आईआईएम संबलपुर ने आईसीएसएसआर के सहयोग से ‘स्वतंत्रता संग्राम के अज्ञात पहलू’ विषय पर किया राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Image
नेशनल; 25 मई, 2024- आईआईएम संबलपुर में, हम अपने बुनियादी शैक्षिक ढांचे में कला और संस्कृति को बढ़ावा के लिए प्रतिबद्ध हैं। विश्व स्तर पर प्रसिद्ध संबलपुरी कला को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रंगावती केंद्र इस प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। यह बात आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कही। "Unknown aspects of the Freedom Struggle; Cultural Heritage and Sustainable Management in Western parts of Odisha" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आईसीएसएसआर के समर्थन से संचालित किए जा रहे रंगावती केंद्र का उद्देश्य यह पता लगाना है कि कला और संस्कृति किस तरह विश्व स्तर पर स्थायी कारोबारी प्रथाओं को आगे बढ़ा सकती है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘अनेक बिजनेस स्कूलों के विपरीत, जो पूरी तरह से कॉर्पोरेट ब्रांडों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, हम स्थानीय विरासत को ग्लोबल स्तर पर ले जाने का प्रयास करते हैं। प्रबंधन शिक्षा के प्रति हमारा दृष्टिकोण सामाजिक मूल्यों को व्यावसायिक कौशल के साथ जोड़ता है। हम एक ऐसा माहौल तैयार करने

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में 100% ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप

Image
जयपुर, 24 मई 2024: भारत में एक मुख्य स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय, आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय ने 2023-25 बैच के लिए शानदार 100% समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट सीजन को प्रभावी ढंग से पूरा किया है। इंटर्नशिप प्रमुख दो-वर्षीय कार्यक्रमों- एमबीए (हॉस्पिटल मैनेजमेंट और हेल्थ मैनेजमेंट), एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट), और एमबीए (विकास डवलपमेंट मैनेजमेंट) के लिए आयोजित की गई थी। समर इंटर्नशिप मई 2024 से जून 2024 तक शुरू होने वाला 8 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण है। उच्चतम वेतन 25000 रुपये प्रति माह दर्ज किया गया था। इंटर्नशिप प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी 364 छात्रों को प्रति माह औसतन 10525 रुपये का वजीफा दिया गया। (हॉस्पिटल मैनेजमेंट और हेल्थ मैनेजमेंट)के कुल 227 छात्रों, एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट) के 126 छात्रों और एमबीए (डवलपमेंट मैनेजमेंट) के 11 छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में बहुमुखी भूमिकाओं में इंटर्नशिप की पेशकश की गई थी। प्लेसमेंट विभाग द्वारा हाइलाइट किए गए प्रमुख भर्ती क्षेत्र अस्पताल, सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन, कंसल्टेंसी, एफएमसीजी, एनजीओ, डायग्नोस्टिक्स, स्वास्थ्य आईटी, च