Posts

Showing posts with the label Education

फिजिक्सवाला एवं उत्कर्ष क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में विद्यापीठ जोधपुर सेण्टर का शुभारम्भ आज

Image
नेशनल, 17 मार्च, 2023: देश की दो अग्रणी शैक्षणिक संस्थाओं फिजिक्सवाला (पी डब्ल्यू) व उत्कर्ष क्लासेस, जोधपुर ने हाल ही में जॉइंट वेंचर किया है। इस जॉइंट वेंचर के अंतर्गत जोधपुर में नीट-जेईई की ऑफलाइन तैयारी करवाने हेतु फिजिक्सवाला-विद्यापीठ सेण्टर आज गुरुवार 16 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है।  उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर व सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत ने बताया कि “आज से उत्कर्ष अपने नीट-जेईई की ऑफलाइन की तैयारी करवाने वाली कैटेगरी को फिजिक्सवाला विद्यापीठ सेण्टर के साथ आगे बढ़ाने जा रहा है। इसके तहत अब से फिजिक्सवाला-विद्यापीठ जोधपुर सेंटर, उत्कर्ष क्लासेस द्वारा संचालित किया जाएगा। डॉ. गहलोत ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें नाममात्र के शुल्क में गुणवत्तामूलक शिक्षा प्रदान करने हेतु लिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अनुभवी एवं श्रेष्ठ अध्यापकों के साथ तकनीकी युक्त हाइब्रिड एजुकेशन सम्मिलित रूप से प्रदान करना है। इससे दोनों संस्थाओं की क्षमताएँ एक साथ विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण

बिट्स पिलानी ने मुंबई में लॉन्च किया एक नए दौर का ‘बिट्स लॉ स्कूल’

Image
मुंबई, 9 मार्च 2023- भारत सरकार द्वारा ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस’का दर्जा हासिल करने वाले देश के शुरुआती विश्वविद्यालयों में से एक बिट्स पिलानी ने आज ग्रेटर मुंबई में बिट्स लॉ स्कूल के साथ कानूनी शिक्षा में कदम रखने का एलान किया। नए दौर के बिट्स लॉ स्कूल ने कानूनी शिक्षा के सभी पहलुओं की नए सिरे से कल्पना की है, जिसमें एक फ्लेक्सिबल और इंटरडिसिप्लीनरी पाठ्यक्रम होगा। साथ ही, सीखने की प्रक्रिया में एम्पथी और क्रिएटिविटी पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, कार्यक्रमों में मजबूत डिजिटल आधार के साथ कानूनी लेखन और विद्वानों के शोध पर ध्यान केंद्रित करने का भी प्रयास रहेगा। संस्थान में विद्यार्थियों को उदारतापूर्वक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। बिट्स लॉ स्कूल दो बेहद लोकप्रिय पांच वर्षीय एकीकृत डिग्री प्रोग्राम, बी.ए. एलएलबी (ऑनर्स) और बी.बी.ए. एलएलबी (ऑनर्स) उपलब्ध होंगे। मार्च 2023 से शुरू होने वाले प्रवेश के साथ पहला शैक्षणिक वर्ष 1 अगस्त 2023 से शुरू होगा। इस अवसर पर बिट्स पिलानी के चांसलर श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘‘एक समान, विविध और समावेशी नॉलेज इकोनॉमी के रूप में भारत का उदय हमारे व

आईआईएम उदयपुर के 2021-23 के एमबीए बैच ने अंतिम प्लेसमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित किए

Image
उदयपुर, 9 मार्च 2023 : आईआईएम उदयपुर ने आज अप्रैल 2023 में स्नातक होने वाले अपने प्रमुख 2-वर्षीय एमबीए कोर्स के हाल ही में समाप्त अंतिम प्लेसमेंट के टॉपलाइन आंकड़े साझा किए। आईआईएम उदयपुर उन 4 आईआईएम में से एक है जो इंडियन प्लेसमेंट रिपोर्ट  स्टैंडर्ड्स (आईपीआरएस) का पालन करते हैं और पोस्टिंग करेंगे। बाहरी ऑडिट समाप्त होने पर इसकी वेबसाइट पर एक विस्तृत रिपोर्ट। 2021-23 के 2 वर्षीय एमबीए बैच में छात्रों की संख्या 305 है, जिनमें से 301 छात्र प्लेसमेंट समर्थन मांग रहे थे। अंतिम प्लेसमेंट सीज़न के अंत में, आंकड़ों ने औसत सीटीसी में 14% और मेडियन में 16% की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई। उच्चतम सीटीसी रु। 36 लाख / वर्ष। बैच के शीर्ष 25% को औसतन रुपये का सीटीसी मिला। 28 लाख / वर्ष, और शीर्ष 50% ने औसतन रु। 24 लाख / वर्ष। पूरे बैच का औसत सीटीसी 20.3 लाख/वर्ष रहा।समर इंटर्नशिप के माध्यम से प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 30% की वृद्धि हुई, जो आईआईएमयू छात्र प्रतिभा की उद्योग द्वारा बढ़ती स्वीकृति का संकेत है, ग्रीष्मकालीन परियोजनाओं और काम पर संबद्ध प्रदर्शन के माध्यम से मूल्यांकन किया गया। संस्थान ने अपनी स्

बिट्स पिलानी ने संयुक्त रूप से हायर एजुकेशन एकेडमी शुरू करने के लिए आरएमआईटी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग किया

Image
दिल्ली , 06  मार्च ,  2023:  प्रतिष्ठित संस्थान, बिट्स पिलानी - जिसके कैम्पस भारत (पिलानी, गोवा, हैदराबाद और मुंबई) और यूएई (दुबई) में हैं, ने ड्युअल डिग्री मॉडल के साथ  बिट्स-आरएमआईटी हायर एजुकेशन एकेडमी  शुरू करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े शिक्षण संस्थानों में से एक, आरएमआईटी यूनिवर्सिटी, मेलबर्न के साथ करार किया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत, छात्र बिट्स में अपनी पढ़ाई शुरू करेंगे, बिट्स और आरएमआईटी के फैकल्टी द्वारा संयुक्त रूप से पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों के माध्यम से आरएमआईटी के शैक्षणिक वातावरण का अनुभव करेंगे, और ऑस्ट्रेलिया में संपूर्ण रूप से गहन अनुभव हेतु दो साल के लिए आरएमआईटी, मेलबर्न चले जाएंगे। पाठ्यक्रमों में चार स्नातक इंजीनियरिंग प्रोग्राम और पीएच.डी. प्रोग्राम शामिल होंगे। ये प्रोग्राम्स 2023 के मध्य में शुरू होंगे। वर्ष 2022 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के लॉन्च के बाद से, भारत किफायती उच्च शिक्षा के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है और यह साझेदारी इस नीति के अंतर्गत पहला संयुक्त डिग्री प्रोग्राम है। आज दिल्ली में आयोजित एक समारोह में बिट्स पिला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आईआईएम उदयपुर में संभाला विजिटिंग प्रोफेसर का दायित्व

Image
उदयपुर, 02 मार्च, 2023-  माननीय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आईआईएम उदयपुर में विज़िटिंग प्रोफेसर का दायित्व निभाते हुए छात्रों को पढ़ाया और साथ ही रिसर्च और ट्रेनिंग से संबंधित दो शैक्षणिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। एचआर क्षेत्र में आईआईएम उदयपुर में पूर्णकालिक संकाय सदस्य प्रोफेसर कुणाल कुमार ने उन्हें गेस्ट फेकल्टी के रूप में आईआईएम उदयपुर में आमंत्रित किया था। सुश्री स्मृति ईरानी ने ‘द नेसिसिटी एंड पिटफॉल्स ऑफ रैंकिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशंस - द एनआईआरएफ एक्सपीरियंस’ पर एक शोध भी प्रस्तुत किया। इस शोध को पूरा करने में सुश्री स्मृति ईरानी मुख्य लेखक के रूप में जुड़ी हैं और सह-लेखक के रूप में प्रोफेसर कुणाल कुमार (आईआईएम उदयपुर) और प्रोफेसर सुशांत मिश्रा (आईआईएम बैंगलोर) जुड़े रहे हैं। अपने शोध में वे एक ऐसे नेशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के महत्व का पता लगाते हैं जो भारत की विशाल विविधता (क्षेत्रीय और भाषाई विविधता) का ख्याल रखता है और सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित लोगों की देखभाल करने के लिए संस्थानों को पुरस्कृत करता है। शोध पत्र की प्रस्तुति में फ्रेमवर्क की जरूरत, और इसके उद्देश्यों त

उत्कर्ष क्लासेज व फिजिक्सवाला का जोइंट वेंचर

Image
जोधपुर,1 मार्च 2023  : देश की दो अग्रणी शैक्षणिक संस्थाओं फिजिक्सवाला(PW -Physics Wallah) व उत्कर्ष क्लासेस,जोधपुर ने Joint Venture के तहत एक लंबी अवधि के लिए एग्रीमेंट किया है। फिजिक्सवाला व उत्कर्ष क्लासेज इस जॉइंट वेंचर के तहत विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए एक दूसरे की कोर क्षमताओं को बढ़ाने के लिए साथ कार्य करने के लिए सहमत हुए हैं। दोनों संस्थाओं की डिजिटल एज्युकेशन के क्षेत्र में पूरे भारत में बड़ी पहचान है तथा ये विभिन्न एग्जाम कैटेगरी में कई यूट्यूब चैनल्स संचालित करती हैं। उत्कर्ष क्लासेस के मुख्य यूट्यूब चैनल पर 11 मिलियन तथा फिजिक्सवाला के मुख्य चैनल पर 9.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।दोनों संस्थाओं के मोबाइल एप्लीकेशन पर एक-एक करोड़ से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए हैं। इस जॉइंट वेंचर के तहत उत्कर्ष क्लासेज सरकारी सेवाओं की परीक्षा केटेगरी में विस्तार का अपना नेतृत्व जारी रखेगा तथा देशभर में उन शहरों में सरकारी नौकरी की तैयारी कराने के लिए अपने ऑफलाइन सेंटर्स खोलेगा जहाँ फिजिक्सवाला के पहले से ही जेईई व नीट के लिए 'विद्यापीठ' के नाम से सेंटर्स स्थापित हैं। इसके

उद्योग और संस्थान के बीच सामंजस्य स्थापित करने में एमएनआईटी जयपुर के एलुमनाई ने पेश किया आई3 मॉडल

Image
जयपुर, 28 फरवरी, 2023: भारत के सबसे पुराने एनआईटी में से एक, मालविया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) जयपुर ने अपने 1976 के बैच के एलुमनाई के प्रयासों को सराहा और पृरस्कृत किया। जिन्होंने उद्योग और शिक्षाविदों के बीच सामंजस्य के लिए 'आई3' की शुरुआत भी की। फेलिसिटेशन समारोह उद्योग-अकादमिया इंटरैक्शन प्रोग्राम I3 के दौरान हुआ, जिसे MNIT जयपुर द्वारा होस्ट किया गया था। 1976 के बैच के एक एमएनआईटी जयपुर एलुमनाई सुरेश रॉय ने इस कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने अपने अल्मा मेटर के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "एमएनआईटी जयपुर हमेशा एक सुंदर परिसर रहा है और कई वैश्विक और राष्ट्रीय कंपनियों के लिए श्रेष्ठ प्रतिभा के चयन का मंच रहा है। उत्कृष्ट प्रोफेसर विभिन्न क्षेत्र के अनुभव को लाते हैं जो छात्रों को बहतरीन इंजीनियर बनाते हैं। चूंकि वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं चुनौतीपूर्ण समय की ओर मार्च कर रही हैं, हमारे संस्थान को नयी प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए उद्योगों के समर्थन की आवश्यकता है। आई3 के कोर सदस्यों ने इस चुनौती को संबोधित करने के चार चरणों को रणनीतिक बनाया है

आईआईएम काशीपुर एफआईईडी के 'कृषि मेले' में 100 से अधिक राष्ट्रीय कृषि स्टार्टअप का आयोजन

Image
काशीपुर | 27 फरवरी, 2023: आईआईएम काशीपुर एफआईईडी (फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट) ने देश में एक अनूठे, उत्तिष्ठ 2023 के 7वें संस्करण - वार्षिक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का सफ़लता पूर्वक आयोजन किया। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और नाबार्ड द्वारा समर्थित इस पहल का उद्देश्य स्टार्टअप को उनके बड़े सपनों को साकार करने में सक्षम बनाकर उत्तराखंड के उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र में सामाजिक-आर्थिक मूल्य बढ़ाना है। आईआईएम काशीपुर की इस अनूठी और सफल पहल ने 15 राष्ट्रीय कृषि-स्टार्टअप के लिए 5 करोड़ रुपये के 29 प्रयोजनपत्र को प्राप्त करने में मदद की है। आईआईएम काशीपुर के उत्तिष्ठ 2023 ने भी अपने हितों का आदान-प्रदान करने के लिए 100 से अधिक स्टार्टअप और लगभग 20 निवेशकों की मेजबानी की। उत्तिष्ठ 2023 के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम में नेशनल बिजनेस प्लान पिचिंग प्रतियोगिता, इन्वेस्टर्स मीट, कृषि मेला और एंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी ने कहा, "आईआईएम काशीपुर का एफआईईडी प्लेटफॉर्म सही रूप से 'उत्तिष्ठ' क

आईआईएम काशीपुर FIED और कृषि मंत्रालय ने उत्तराखंड में सबसे बड़े उद्यमी कॉन्क्लेव का आयोजन किया

Image
काशीपुर | 27 फरवरी, 2023: आईआईएम काशीपुर FIED (फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट) ने 7वें संस्करण उत्तिष्ठ 2023 - वार्षिक उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित इस पहल का उद्देश्य स्टार्टअप को बड़े सपने देखने में और उन्हें साकार करने में सक्षम बनाकर उत्तराखंड की उद्यम प्रणाली में सामाजिक-आर्थिक प्रगति लाना है। आईआईएम काशीपुर की यह अनूठी और सफल पहल भारत में सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि 2023 सीजन में 100 से अधिक स्टार्टअप सूचीबद्ध हुए है और लगभग 20 वीसी निवेश करने के इच्छुक हैं। उत्तिष्ठ 2023 के दूसरे दिन इन्वेस्टर्स मीट और एंटरप्रेन्योर कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ, जिसमें उद्योग जगत के कई नामी लोगों ने हिस्सा लिया। आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी ने कहा, "आईआईएम काशीपुर का एफआईईडी प्लेटफॉर्म पूर्व रूप से 'उत्तिष्ठ' के स्तर तक पहुंच गया है। हम राज्य और केंद्र सरकार के समर्थन से उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक प्रगति संचालित कर रहे हैं। FIED टीम ने 140+ स्टार्टअप्स को इनक्

एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईआईएम काशीपुर द्वारा उत्तिष्ठ 2023‘ का आयोजन

Image
24 फरवरी 2023, काशीपुरः आईआईएम काशीपुर 24 से 26 फरवरी 2023 तक उत्तिष्ठ, वार्षिक एंटरप्रेन्योरशिप समिट 2023 आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। समिट में 100 से अधिक स्टार्टअप, 20 से अधिक निवेशक बैठक सत्र, 5 करोड़ रुपये से अधिक फंडिंग धन के अवसर, 30 प्लस वेंचर केपिटल और एंटरप्रेन्योर टॉक्स, 10,000 से अधिक आगंतुक, और 2000 से अधिक बी-स्कूल के छात्र शामिल होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य बिजनेस लीडर्स, उद्यमियों, निवेशकों, इनोवेटर्स और उद्योग विशेषज्ञों को उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने, नए विचारों को जानने, अंतर्दृष्टि आदान-प्रदान करने और लंबे समय तक चलने वाले संबंधों को बनाने के लिए एक मंच पर लाना है। उत्तिष्ठ, आईआईएम काशीपुर का वार्षिक एंटरप्रेन्योरशिप समिट, ज्ञान साझा करने और उद्योग-अकादमिक वार्ता का एक मंच है, जिसका उद्देश्य उद्यमियों को उद्योग के दिग्गजों के साथ चर्चा करने, उनके अनुभवों से सीखने और व्यापार की दुनिया में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए मंच प्रदान करना है। इस एंटरप्रेन्योरशिप समिट के बारे में आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो. कुलभूषण बलूनी ने कहा कि ‘‘हम आईआईएम काशीपुर म

एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईआईएम काशीपुर द्वारा उत्तिष्ठ 2023‘ का आयोजन

Image
23 फरवरी 2023, काशीपुरः आईआईएम काशीपुर 24 से 26 फरवरी 2023 तक उत्तिष्ठ, वार्षिक एंटरप्रेन्योरशिप समिट 2023 आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। समिट में 100 से अधिक स्टार्टअप, 20 से अधिक निवेशक बैठक सत्र, 5 करोड़ रुपये से अधिक फंडिंग धन के अवसर, 30 प्लस वेंचर केपिटल और एंटरप्रेन्योर टॉक्स, 10,000 से अधिक आगंतुक, और 2000 से अधिक बी-स्कूल के छात्र शामिल होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य बिजनेस लीडर्स, उद्यमियों, निवेशकों, इनोवेटर्स और उद्योग विशेषज्ञों को उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने, नए विचारों को जानने, अंतर्दृष्टि आदान-प्रदान करने और लंबे समय तक चलने वाले संबंधों को बनाने के लिए एक मंच पर लाना है। उत्तिष्ठ, आईआईएम काशीपुर का वार्षिक एंटरप्रेन्योरशिप समिट, ज्ञान साझा करने और उद्योग-अकादमिक वार्ता का एक मंच है, जिसका उद्देश्य उद्यमियों को उद्योग के दिग्गजों के साथ चर्चा करने, उनके अनुभवों से सीखने और व्यापार की दुनिया में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए मंच प्रदान करना है। इस एंटरप्रेन्योरशिप समिट के बारे में आईआईएम काशीपुर के निदेशक प्रो. कुलभूषण बलूनी ने कहा कि ‘‘हम आईआईएम काशीपुर म

आईआईएम उदयपुर मैनेजमेंट में ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला आईआईएम बना

Image
उदयपुर, 20 फरवरी, 2023- इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, उदयपुर ने मैनेजमेंट में एक अनूठा ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम शुरू किया है जो मुख्य रूप से एमबीए उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कार्यक्रम खास तौर पर उन छात्रों के लिए है, जो आईआईएम में छात्र जीवन का अनुभव हासिल करना चाहते हैं और जो आगे किसी एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करने में दिलचस्पी रखते हैं। आईआईएम उदयपुर का दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम किसी भी आईआईएम द्वारा पेश किया गया पहला कार्यक्रम है। कार्यक्रम 02 मई, 2023 से 12 मई, 2023 तक आईआईएम उदयपुर परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह प्रोग्राम बिजनेस एनवायर्नमेंट, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और बिजनेस कम्युनिकेशन पर फोकस करते हुए मैनेजमेंट स्टडीज के जरूरी पहलुओं को कवर करेगा। प्रतिभागियों को केस पद्धति के माध्यम से विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। प्रबंधन में ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम को पूरा करने पर इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, उदयपुर की ओर से विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम आईआईएम उदयपुर के विशिष्ट संकाय सदस्यों, विज

आईआईएम उदयपुर की कंज्यूमर कल्चर लैब ने देश के प्रमुख ग्रामीण और क्षेत्रीय इलाकों के बारे में किया देश का पहला डिजिटल रिसर्च

Image
उदयपुर, 17 फरवरी 2023- आईआईएम उदयपुर की कंज्यूमर कल्चर लैब (देश में किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अपनी तरह की एकमात्र लैब) ने देश के ग्रामीण और क्षेत्रीय प्रमुख इलाकों के बारे में देश का पहला डिजिटल रिसर्च लाॅन्च किया है। ‘रंगभूमि- द डिजिटल हार्टलैंड्स ऑफ इंडिया’ शीर्षक वाली यह शोध रिपोर्ट स्ट्राइप पार्टनर्स, यूके के सहयोग से तैयार की गई है और इस रिपोर्ट में छोटे शहरों के डिजिटल सोशल मीडिया क्रिएटर्स की यात्रा का खुलासा किया गया है।   यह प्रोजेक्ट कंज्यूमर कल्चर लैब की एसोसिएट प्रोफेसर और को-चेयर प्रोफेसर तन्वी गुप्ता और कंज्यूमर कल्चर लैब की सीनियर रिसर्च एक्जीक्यूटिव आदिश्री गुहा ने तैयार किया है।   रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे भारतीय छोटे शहर उम्मीदों और मुश्किलों के बीच झूलते हैं और अक्सर भटकाव की स्थिति में रहते हैं। रिसर्च टीम ने महानगरीय भारत से परे देश के अंदरूनी इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को समझने का प्रयास किया। ये ऐसे इलाके हैं जो अक्सर अनछुए रह जाते हैं। नौ राज्यों में नौ स्थानों में मानव जाति के इतिहास से संबंधित यह रिसर्च छोटे शहरों के पंद्रह सोशल मीडिया रचनाका

मानवता के लिए टैक्नोलाॅजी के इस्तेमाल पर चर्चा के लिए आईआईएम उदयपुर में जुटे दुनियाभर के टेक विशेषज्ञ

Image
उदयपुर, 16 फरवरी, 2023 – आईआईएम उदयपुर के इनक्यूबेशन सेंटर ने पहली बार ‘टेक फॉर ह्यूमैनिटी’ के उपयोग का जश्न मनाने के लिए ग्लोबल टेक कम्युनिटी की मेजबानी की। इस दौरान दुनियाभर के टैक्नोलाॅजी एक्सपर्ट, इनोवेटर, एंटरप्रेन्योर, इंडस्ट्री के अग्रणी लोग और वैज्ञानिक आईआईएम उदयपुर के कैम्पस में जुटे। एक प्लेटफाॅर्म पर जुटी इन विशिष्ट हस्तियों ने मानवता के लिए तकनीक का उपयोग करने और दुनिया भर में लोगों की असाधारण यात्रा के बारे में विचार-विमर्श किया। अपनी पहली पुस्तक श्रृंखला और सोशल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड की लॉन्चिंग का जश्न मनाने के लिए आईआईए उदयपुर ने पहली बार यह आयोजन किया। आईआईएम उदयपुर के इनक्यूबेशन सेंटर की टीम और आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने लोगों को एंटरप्रेन्योरशिप की ओर एक कदम उठाने के लिए प्रेरित करके इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में प्रमुख अग्रणी लोगों ने शिरकत की। इनमें प्रमुख हैं- श्री राजीव गुप्ता, सीईओ-फाउंडर, रिसोर्स डेवलपमेंट इंटरनेशनल, आईआईटी-बीएचयू और आईएमटी-गाज़ियाबाद के पूर्व छात्र, श्रीमती ऋचा शर्मा, ब्नततलपज् की को-फाउंडर, आ

कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी के लिए उत्कर्ष क्लासेज ला रहा है वर्कशॉप

Image
11 फरवरी 2023: शैक्षणिक सत्र 2022-23 लगभग समाप्त होने की ओर है एवं यह बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी का समय हैl कक्षा 10वीं - CBSE की परीक्षा के लिए अब काफी कम समय बचा है और 15 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली हैं। जैसे-जैसे परीक्षा नज़दीक आ रही हैं, छात्रों के लिए “तनाव” चिंता का विषय हैं। NCERT के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि कक्षा 9-12 के 80% छात्र परीक्षा और परिणामों के कारण चिंता से ग्रस्त हैं। परीक्षा में अच्छे अंकों की चिंता अक्सर तैयारी को प्रभावित करती है। तैयारी में सुधार करने और परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने में मदद करने के लिए, जोधपुर स्थित उत्कर्ष क्लासेज कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए एक वर्कशॉप आयोजित कर रहा है। यह वर्कशॉप 12 फरवरी, रविवार दोपहर 3.00 बजे से उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के NEET JEE केंद्र में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। वर्कशॉप में तीन प्रैक्टिस टेस्ट, तनाव और चिंता पर नियंत्रण के उपाय और परीक्षा में सफलता अर्जित करने के लिए मूल मंत्र दिये जायेंगे। 2002 में अपनी स्थापना के बाद से ही, उत्कर्ष क्लासेस ने सभी को नाम मात्र शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने आईआईटी बॉम्बे में लहराया जयपुर का परचम

Image
- आईआईटी बॉम्बे में आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान  - जयपुर की जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन सेल के विद्यार्थियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा  जयपुर। बीते कुछ वर्षों से देखा जा रहा हैं की जयपुर स्टार्टअप उद्योग में आगे बढ़ रहा हैं जयपुर के युवा स्टार्टअप संस्कृति को देश के दूरदराज इलाकों तक पहुंचा रहें हैं और इसी कड़ी में जयपुर के विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे में भी अपना परचम लहराया हैं और इस बात को साबित किया हैं|  विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे में 29 जनवरी को आयोजित हुई वार्षिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता, ई-समिट’23 में तीसरा स्थान हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। पूरे देश में आयोजित इस प्रतियोगिता में 90 से अधिक शहरों के 950 इनक्यूबेशन सेल ने सहभागिता की थी। जेईसीआरसी  इनक्यूबेशन सेल की हेड कोमल जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यमिता चुनौती, ई-समिट’23 में पिछले छह महीने में टास्क दिए गए। इसे पांच चरणों में पूरा किया गया। टीम के प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिए गए। इसमें जेआईसी की टीम ने प्री सेमी-फाइनल में 5वीं रैंक हासिल की। फाइनल राउंड में तीसरा स

आम बजट पर डॉ निर्मल गहलोत, सीईओ और संस्थापक, उत्कर्ष क्लासेस की प्रतिक्रिया

Image
केंद्रीय बजट प्रोग्रेसिव है और इसने शिक्षा क्षेत्र के कई प्रमुख मुद्दों को शामिल किया है, जिसमें विशेष रूप से कोविड 19 महामारी से प्रभावित प्रभाग शामिल है। महामारी कम होने के साथ, हम उत्साहित हैं कि बजट ने 30 'स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर' स्थापित करने के प्रस्ताव के साथ इसे युवाओं के लिए व्यवसायोन्मुखी बनाते हुए कौशल संवर्धन और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित किया है। यह भारत सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों व नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को कौशलयुक्त बनाने में मदद करेगा। एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यचर्या और निरंतर व्यावसायिक विकास के माध्यम से शिक्षकों के प्रशिक्षण को बेहतर बनाने का प्रस्ताव बेहतर शिक्षा परिणामों और समग्र विकास में मदद करेगा। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी एक उत्कृष्ट विचार है जो यह सुनिश्चित करेगा कि देशभर के छात्रों और बच्चों के लिए सर्वोत्तम पुस्तकें उपलब्ध हों।" डॉ निर्मल गहलोत, सीईओ और संस्थापक, उत्कर्ष क्लासेस, जोधपुर।

स्कूल एडटेक लीड छोटे शहरों के छात्रों का लगातार बढ़ा रहा है आत्मविश्वास

Image
मुंबई , 31  जनवरी  , 2023 : भारत के छोटे शहरों में छात्रों के लिए अनुपलब्ध अनुभव, अवसर और शिक्षा को लाने के अपने प्रयासों के अनुरूप, भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी, लीड ने लोकप्रिय लेखक और वक्ता  चेतन  भगत  के साथ संवाद कौशल पर विशेष मास्टरक्लास आयोजित किया। चेतन, भारत के 400+ कस्बों और शहरों के लीड-संचालित स्कूलों के छात्रों के लिए ट्यूटर और गाइड बने। उन्होंने अपने स्वयं के जीवन से जुड़ी सीखप्रद बातें साझा की और 21 वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण कौशल में से एक, सफल संवाद के सूत्र बताए। लीड के कम्यूनिकेशन मास्टरक्लास में कहानी कहने की कला, मौखिक संवाद और लिखित संवाद जैसे विषय शामिल रहे। लीड के छात्रों के साथ अपने विशेष सत्र में, चेतन ने जोर देकर यह बताया कि किस प्रकार से पढ़ाई-लिखाई, कार्य एवंं रिश्तों सहित हमारे जीवन के सभी पहलुओं को संवाद प्रभावित करता है। अपने विचारों को साझा करते हुए,  चेतन  भगत  ने कहा, “कुशल संवाद, दुनिया के कुछ महानतम व्यक्तित्वों की सबसे बड़ी ताकत है। यह केवल इस बारे में ही नहीं है कि आप  क्या   कहते हैं या  कितना   बोलते हैं, बल्कि इसमें यह भी  शामिल  है कि आप

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमडीएम में उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट में नए वार्ड का लोकार्पण

Image
जोधपुर। उत्कर्ष क्लासेस, जोधपुर द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मथुरादास माथुर अस्पताल में उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट में सुविधाओं का विस्तार करते हुए मीरा कार्डियोथोरेसिक वार्ड का लोकार्पण किया गया। गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ लोकार्पण। एमडीएम में गुरुवार, 26 जनवरी को स्वर्गीय श्रीमती मीरा देवी व स्वर्गीय सुखराम गहलोत की स्मृति में नवनिर्मित इस कार्डियोथोरेसिक वार्ड का लोकार्पण संत चंद्रप्रभ सागर  संबोधि धाम के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में श्याम कुंभट (अप्रवासी भारतीय व जोधपुर के प्रमुख भामाशाह) उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्यमी अशोक पँवार ने की। व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे कार्यक्रम की मेजबानी ओम प्रकाश गहलोत, श्रीमती भंवरी देवी गहलोत, डॉ. निर्मल गहलोत, श्रीमती करुणा गहलोत, तरुण गहलोत, श्रीमती अनीता गहलोत सहित समस्त गहलोत परिवार ने की। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित यूनिट संचालक डॉ. सुभाष बलारा, ,डॉ अभिनव सिंह यूनिट रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग टीम सहित मुख्य गणमान्य अतिथि

BYJU'S ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने के लिए 4-स्तरीय तकनीक-संचालित बिक्री मॉडल लागू करेगा

Image
राष्ट्रीय, 18 जनवरी, 2023: 150 मिलियन से अधिक पंजीकृत शिक्षार्थियों के साथ दुनिया की अग्रणी एडटेक कंपनी BYJU'S ने अपनी मौजूदा प्रत्यक्ष बिक्री प्रक्रिया की जगह 4-स्तरीय तकनीक-संचालित आंतरिक बिक्री प्रक्रिया शुरू की है। नया पेश किया गया बिक्री मॉडल कहीं अधिक कठोर, पूरी तरह से दूरस्थ है और इसमें एक केंद्रीकृत तकनीक-संचालित ऑडिट प्रक्रिया शामिल है जो यह सुनिश्चित करती है कि सभी बिक्री ट्रिपल-चेक की जाती हैं। 4-स्तरीय प्रक्रिया BYJU के उत्पाद पोर्टफोलियो और इसकी नई धनवापसी नीति के बारे में शिक्षित करने के साथ शुरू होती है, जो भविष्य के ऑडिट के लिए रिकॉर्ड किए गए लाइव जूम सत्र में होती है। कंपनी ने ग्राहकों के इरादे और खरीदारी के लिए सहमति को सत्यापित करने के लिए कई चेक पेश किए हैं। पहले चरण में, इच्छुक ग्राहकों को कस्टम मोबाइल ऐप पर ग्राहक सहमति स्क्रीन पर नियम और शर्तों को पढ़ने के बाद अपनी सहमति देनी होगी। आदेश सत्यापन टीम तब सहमति को दोबारा सत्यापित करती है और ग्राहक खरीदारी करने के लिए सहमत होने पर दोबारा जांच करती है। ग्राहक इस ऐप पर एक और सहमति देता है जिस पर बिक्री बंद हो जाती ह