Posts

Showing posts with the label Education

आईआईएम उदयपुर के 2020-22 एमबीए बैच के फाइनल प्लेसमेंट में एक नया बेंचमार्क

Image
उदयपुर, 02 मार्च 2022: आईआईएम उदयपुर ने आज अपने प्रमुख 2-वर्षीय एमबीए कोर्स ग्रदुएटिंग अप्रैल 2022 के हाल ही में संपन्न हुए अंतिम प्लेसमेंट के टॉपलाइन आंकड़े साझा किए। आईआईएम उदयपुर केवल 4 आईआईएम में से एक है जो वर्तमान में भारतीय प्लेसमेंट रिपोर्ट मानकों (आईपीआरएस) का पालन कर रहा है और जब इसका बाहरी ऑडिट समाप्त हो जाएगा तो अपनी वेबसाइट पर एक विस्तृत रिपोर्ट पोस्ट करेगा। 310 से अधिक छात्रों को मिलाकर, यह उनका अब तक का सबसे बड़ा बैच था। अंतिम प्लेसमेंट सीज़न के अंत में, आंकड़ों ने औसत सीटीसी में 31% और मीडियन में 20% की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई। उच्चतम सीटीसी रु. 35 लाख प्रति वर्ष। बैच के शीर्ष 25% को औसत सीटीसी रु। 25 लाख / वर्ष, और बैच के शीर्ष 50% ने औसतन रु। 21 लाख प्रति वर्ष। पूरे बैच का औसत सीटीसी 17.5 लाख/वर्ष था। पिछले साल 281 बनाम संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 315 छात्र बैठे थे। समर इंटर्नशिप के माध्यम से प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 22% की वृद्धि हुई, जो आईआईएमयू छात्र प्रतिभा के उद्योग द्वारा बढ़ती स्वीकृति का संकेत देता है, जिसका मूल्यांकन समर परियोजनाओं और काम पर संबद्ध प्

वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन के ‘जादू गिन्नी का’ वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम ने सीएससी ग्रामीण स्तर के उद्यमी गोकुल चंद सैनी को सक्षम बनाया, सैनी ने राजस्थान के अलवर ज़िले में 1.25 लाख से अधिक ग्रामीणों को शिक्षित किया

Image
अलवर 25 फरवरी 2022 . 36 वर्षीय गोकुल चंद सैनी राजस्थान के अलवर ज़िले से हैं। वे पॉलिटिकल साइंस और ज्योग्राफी में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा हैं और उन्होंने सोशल वर्क में मास्टर्स किया है। सैनी ने सरकारी नौकरी के साथ अपना करियर शुरू किया। हालांकि जल्द ही उन्होंने इस नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया क्योंकि वे समाज सेवा करना चाहते थे। सीएससी एकेडमी के साथ एसोसिएशन सैनी 2015 में इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत सीएससी एकेडमी में शामिल हो गए, जहां उन्हें डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर आधारित विभिन्न प्रोग्रामों के बारे में पता चला। उन्हें लगा कि यह उनके जुनून को पूरा करने के लिए सही मंच है और उन्होंने ग्रामीण स्तरीय उद्यमियों के सीएससी नेटवर्क में अपना पंजीकरण करवा लिया। उचित प्रशिक्षण पाने के बाद सैनी ने अलवर के बंसूर के आस-पास महिला स्वयं-सहायता समूहों के लिए ने डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम में अपना पहला प्रोजेक्ट किया। उनके सामने आई चुनौतियां गांवों में अपने दौरे के दौरान उन्होंने पाया कि ग्रामीणों, खासतौर पर महिलाओं को कई वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और वे धन प्रबन्धन के बार

अनएकेडमी ने लॉन्च किया नया लर्निंग प्रोडक्ट - ‘अनएकेडमी आइकन्स’

Image
भारत , 24 फरवरी , 2022- भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने आज एक नए लर्निंग प्रोडक्ट - ‘ अनएकेडमी आइकन्स ’ को लॉन्च करने का एलान किया। यह एक ऐसा अनूठा प्लेटफॉर्म है , जहां उद्योग जगत की हस्तियों द्वारा संरचित पाठ्यक्रम के मुताबिक लर्निंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। ‘ अनएकेडमी आइकन्स ’ खेल , कला , बिजनेस , लीडरशिप और अन्य विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे ही तमाम दिग्गजों को एक साथ लाता है। ये हस्तियां अपनी विशेषज्ञता के विषय पर आधारित जानकारी शिक्षार्थियों को प्रदान करेंगे। इस तरह ‘ अनएकेडमी आइकन्स ’ देश भर के शिक्षार्थियों को एकल सदस्यता के साथ उनसे सीखने का अवसर देता है। पाठ शुरू में अंग्रेजी , हिंदी में उपलब्ध होंगे , और बाद में मराठी , कन्नड़ , तेलुगु और तमिल में भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पहला आइकॉन सेगमेंट - ‘ क्रिकेट विद सचिन ’ - को विश्व प्रसिद्ध महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सहयोग से विकसित किया गया है। बेहतर और उपयोगी सामग्री के साथ इसे स्पोर्ट्स लर्निंग कैटेगरी में तैयार किया गया है। इसके तहत सचिन सात घंटे से अधिक के 31 इंटरैक्टिव लेसन्स की एक श्रृंखला के माध्यम

आईआईएम उदयपुर ने पूरा किया समर प्लेसमेंट; औसत स्टाइपेंड में 65.72% की वृद्धि रिकॉर्ड 300 छात्रों ने समर इंटर्नशिप हासिल किया

Image
24 फरवरी, 2022; उदयपुर: आईआईएम उदयपुर ने 2021-23 के बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है। अपने इतिहास में सबसे विविध बैच के साथ, 300 योग्य उम्मीदवारों ने संस्थान के माध्यम से प्लेसमेंट ली । अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचते हुए, संस्थान के 11वें बैच को 80 से अधिक फर्मों से प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें 50+ नियोक्ताओं ने पहली बार संस्थान के साथ भागीदारी की। समर प्लेसमेंट के लिए रिक्रूटर्स की सूची में शामिल होने वाली कुछ प्रमुख फर्में एयरटेल, एमेडियस, अमेज़ॅन, एमवे, बैन एंड कंपनी, बायजूज , क्रॉम्पटन ग्रीव्स, इमामी एग्रोटेक, गेम्सक्राफ्ट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंफो एज, महिंद्रा हॉलिडेज, मालाबार ग्रुप, मैककेन, मैकिन्से, एमटीआर फूड्स, नेटवेस्ट, सेल्सफोर्स, शिंडलर, सोडेक्सो, यस बैंक , टेक महिंद्रा, ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप, वीआईपी इंडस्ट्रीज और वीएमवेयर हैं। आईआईएम उदयपुर केवल 4 आईआईएम में से एक है जो आईपीआरएस की सदस्यता लेता है और अपनी वेबसाइट पर एक बाहरी ऑडिटेड प्लेसमेंट रिपोर्ट साझा करता है। इस बीच, इसने टॉपलाइन परिणामों को साझा किया और अपने विकास प्रक्षेपवक्र को जारी रखा है - एफएमसीजी और परा

जीएनआईओटी संस्थान ने की मेधावी विद्यार्थियों और कोविड मृतक आश्रितों को छात्रवृत्ति की घोषणा

Image
जयपुर। मेधावी छात्रों को पहचानते हुए  इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी  संस्थान जीएनआईओटी संस्थान समूह ग्रेटर नोएडा ने 12 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति की घोषणा की है। इस छात्रवृत्ति में सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को ध्यान में रखते हुए छात्राओं हेतु जिम्स शक्ति तथा सामाजिक कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 मृतक आश्रित छात्रवृत्ति, सशस्त्र सेना पाल्य छात्रवृत्ति देने के भी प्रावधान हैं। जीएनआईओटी संस्थान समूह का मानना है कि आर्थिक विषमता एक होनहार छात्र के लिए बाधा नहीं होनी चाहिए। जयपुर में हुए एक कार्यक्रम में जीएनआईओटी संस्थान समूह ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता, डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, ग्रुप हैड पंकज कुमार सिंह तथा हैड आउटरीच रंजन अभिषेक ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम को लांच किया।  जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों के लिए धन एक रोड ब्लॉक नहीं होना चाहिए, इसलिए हम मेधावी छात्रों, सशस्त्र बलों के बच्चों और कोविड-19 मृतक आश्रितों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और क्षमता के आधार पर विभिन्न छात्

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर में हुआ 73 वां गणतंत्र दिवस का आयोजन

Image
आशा पटेल जयपुर ./ भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर  26 जनवरी  को 73 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  राजेंद्र गुप्ता, एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल द्वितीय, राजस्थान पुलिस, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सीएम कार्ल मार्क्स, आरओसी, जयपुर उपस्थित थे । नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि वह आने वाले समय में सीएस सदस्यों एवं विद्यार्थियों के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे एवं पूर्व अध्यक्षों द्वारा किए हुए अच्छे कार्यों को नई रूपरेखा के साथ आगे बढ़ाएंगे । कार्यक्रम के दौरान भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के केंद्रीय समिति के सदस्य सीएस दीपक खेतान जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर समिति के सदस्य के रूप में उपाध्यक्ष सीएस विवेक शर्मा, सचिव सीएस विनोद सिंह, सीएस राहुल शर्मा एवं उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएस श्रुति गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

आईआईएम उदयपुर ने डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट में अपने एक वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए प्रोग्राम (बैच 2021-22) के लिए हासिल किया 100 प्रतिशत प्लेसमेंट

Image
उदयपुर, 26 जनवरी, 2022- भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर ने अपने डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट के एक वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए बैच में लगातार दूसरे वर्ष भी 100 प्रतिशत प्लेसमेंट  दर्ज किया है। यह प्रोग्राम 2020 में शुरू किया गया था और डिजिटल डोमेन में देश का एकमात्र एक वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए प्रोग्राम है और इस तरह कारोबार की नई डिजिटल दुनिया में विद्यार्थियों के सामने एक अनूठी पेशकश को संभव बनाता है। प्लेसमेंट सीज़न में कुल 47 कंपनियों ने भाग लिया और छात्रों को कुल 128 पदों का दायित्व सौंपा गया। संस्थान ने प्लेसमेंट सीजन के प्रमुख निष्कर्षों को साझा करते हुए यह जानकारी दी। आईआईएम उदयपुर चैथा ऐसा आईआईएम है, जो आईपीआरएस का हिस्सा है और ऑडिट का काम पूरा होने के बाद बाहरी रूप से ऑडिटेड प्लेसमेंट रिपोर्ट साझा करेगा। भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर ने यह भी जानकारी दी कि पिछले साल के शुरुआती बैच की तुलना में इस साल के बैच के आकार में काफी वृद्धि हुई है। इसमें 3-5 साल के कार्य अनुभव वाले 26 छात्र और 5 वर्ष से अधिक के कार्य अनुभव वाले 11 छात्र शामिल हैं। इस ग्रुप का औसत कार्य अनुभव 55 महीने है। कोर्स क

आईआईएम उदयपुर इनक्यूबेशन सेंटर ने जलवायु परिवर्तन की दिशा में पहला स्टार्टअप समूह शुरू किया; योग्य स्टार्टअप को दिया आमंत्रण

Image
उदयपुर, 18 जनवरी, 2022- भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर ने इलैक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप हब, इलैक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और कॉर्पाेरेट पार्टनर ट्रांसवल्र्ड ग्रुप के सहयोग से पात्र स्टार्टअप के लिए क्लाइमेट चेंज इनोवेशन ग्रांट की घोषणा की है। अनुदान में प्रारंभिक चरण के ऐसे जलवायु तकनीकी उद्यमों को सपोर्ट किया जाएगा, जिनके उत्पाद या सेवाएं स्पष्ट रूप से जीएचजी उत्सर्जन को कम करने या ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को दूर करने पर केंद्रित हैं। इसमें भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को कॉर्पाेरेट पार्टनर ट्रांसवल्र्ड ग्रुप के साथ विचार-मंथन करने और साॅल्यूशन तलाशने और इसके अनुरूप जरूरी प्रशिक्षण और समर्थन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, आईआईएम उदयपुर इनक्यूबेशन सेंटर में सीखने और समान विचारधारा वाले समुदाय में एक सहयोगी वातावरण में काम करने का मौका भी हासिल होगा। इसके अलावा उन्हें इन्क्यूबेशन सेंटर के अन्य कार्यक्रमों के तहत फॉलो-ऑन फंडिंग हासिल करने का अवसर भी मिलेगा। आईआईएम उदयपुर इनक्यूबेशन सेंटर के सीईओ श्री कन्नन सुंदरराजन ने कहा, ‘‘आईआईए

अनअकेडेमी ने ‘Unacademy Prodigy’ के चौथे एडिशन का किया एलान, जेईई, एनईईटी यूजी और कक्षा 7 वीं - 10 वीं के लिए एक प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा

Image
भारत, 15 जनवरी, 2021- भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने आज नेशनल फ्लैगशिप स्कॉलरशिप टेस्ट - ‘Unacademy Prodigy’ के चौथे संस्करण की घोषणा की। यह परीक्षा जेईई, एनईईटी यूजी के सभी उम्मीदवारों और कक्षा 7 वीं - 10 वीं के शिक्षार्थियों के लिए खुली है। ‘Unacademy Prodigy’ के टॉपर्स को उनकी यूजी या पीजी शिक्षा के लिए 20 लाख रुपए तक का कॉलेज अनुदान हासिल करने का अवसर मिलेगा और साथ ही आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। ‘Unacademy Prodigy’ की स्थापना प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समर्थन देने और उन्हें अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मदद करने के लिहाज से की गई थी। इस पहल के तहत अनएकेडमी की ओर से 23 जनवरी, 29 जनवरी, 6 फरवरी और 13 फरवरी को चार स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इन परीक्षणों को अंतिम परीक्षा पेपर पैटर्न से मेल खाने के लिए क्यूरेट किया गया है। इनमें से प्रत्येक टेस्ट 60 मिनट के लिए आयोजित किया जाएगा और इसमें योग्यता, मौखिक क्षमता, तार्किक तर्क और सामान्य विज्ञान से संबंधित 35 प्रश्न होंगे। ‘Unacademy Prodigy’ पहल में सफल होने वाले उम्मीदवार अनेक आकर्षक पुरस्कारों के पात्र

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद का दीक्षांत समारोह आयोजित

Image
आशा पटेल भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद का दीक्षांत समारोह मंगलवार 28 दिसंबर को बीएम बिरला सभागार में आयोजित किया गया।  उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के अध्यक्ष सीएस नागेंद्र डी राव एवं विशिष्ट अतिथि वाइस चांसलर राजीव जैन एवं केंद्रीय परिषद सदस्य सीएस हितेंद्र मेहता उपस्थित रहे ।  उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता  ने बताया की 28 दिसंबर 2021 को बी एम बिरला ऑडिटोरियम में उत्तर भारत के 500 कंपनी सेक्रेटरी को डिग्री प्रदान की गई ।

आईआईएम उदयपुर ने अपनी एक दशक की यात्रा पूरी होने के मौके पर किया ग्लोबल वर्चुअल इवेंट ‘‘डी‘फ्यूचर’’ का आयोजन

Image
उदयपुर, 07 दिसंबर, 2021- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर ने डिजिटाइज़िंग द फ़्यूचर विषय के साथ ग्लोबल वेबिनार ‘‘डी‘फ्यूचर’’ का आयोजन किया। संस्थान ने अपनी एक दशक की यात्रा पूरी होने के मौके पर 2 और 3 दिसंबर को इस इवेंट का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में इंडस्ट्री के अग्रणी लोग, ब्रांड प्रबंधक और डिजिटल प्रमुखों के साथ-साथ संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो जनत शाह ने कहा, ‘‘डीश्फ्यूचर इवेंट वास्तव में हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि यह आईआईएम उदयपुर की एक दशक की शानदार यात्रा को रेखांकित करता है। वास्तव में यह एक बहुत अच्छा एहसास है जब हमारी तरह दूसरी पीढ़ी का आईआईएम एक दशक का सफर पूरा करता है। एक संस्थान के रूप में, हम डिजिटल टैक्नोलाॅजी के बढ़ते महत्व को पहचानने में सबसे आगे रहे हैं और इस बात को भी हमने समझा है कि किस तरह डिजिटल टैक्नोलाॅजी ने कारोबारों और अर्थव्यवस्थाओं के परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ऑनलाइन इवेंट डी‘फ्यूचर दरअसल डिजिटल टैक्नोलाॅजी के भ

शासन और जीवन में संवेदनशीलता’ विषय पर एमएल मेहता स्मृति व्याख्यान का आयोजन

Image
जयपुर, 06 दिसंबर 2021- एमएल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन (एमएलएमएमएफ) और हरीश चंद्र माथुर राजस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एचसीएम आरआईपीए), जयपुर की ओर से कल जयपुर में 7 वां एमएल मेहता स्मृति व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यानमाला का आयोजन  राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्री एम एल मेहता की स्मृति में किया जाता है। इस आयोजन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तौर पर हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया गया । इस बार व्याख्यानमाला विषय था- ‘शासन और जीवन में संवेदनशीलता’। इस विषय पर सेबी के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर श्री डी आर मेहता ने व्याख्यान दिया। एम. एल. मेहता के पूर्व सहयोगी रहे श्री डी.आर. मेहता ने एम. एल. मेहता की संवेदनशीलता के अनेक उदाहरण अपने व्याख्यान में दिए और कहा कि राज्य सरकार की नीतियों, विशेष रूप से अंत्योदय योजना में उनकी इस संवेदनशीलता को अत्यंत प्रभावी रूप से देखा जा सकता है। यह एक ऐसी योजना रही, जिसमें पंक्ति में आखिरी छोर पर खड़े शख्स की बेहतरी के प्रयास किए गए और इस तरह हाशिए पर खड़े लाखों लोगों को लाभान्वित किया गया। श्री डी आर मेहत

सरकारी स्कूल में समर्पण संस्था ने किया स्वेटर वितरण

Image
सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के प्रयास अतिआवश्यक है । - डॉ. बी.एल.जाटावत  जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा सीतापुरा इण्डिया गेट के पास, गूलर की ढाणी स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष  रामावतार नागरवाल ने उच्चारित करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ.बी.एल जाटावत ने कहा कि “सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के प्रयास अतिआवश्यक है । क्योंकि सरकारी स्कूलों के अध्यापक पूरी तरह प्रशिक्षित होते हैं ।इसके लिए सरकार व गैर सरकारी संस्थानों को काम करने की आवश्यकता है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या ने कहा कि “ कुछ भी बनने से पहले अच्छा इंसान बनने की प्राथमिकता बहुत जरूरी है ।बच्चे ही देश का भविष्य है। उन्हें सही ढांचे में डालने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है । “     कार्यक्रम में समर्पण संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व जिला न्यायधीश  उदय चन्द बारूपाल, वार्ड नंबर 95 के पार्षद

प्रमुख स्कूल एडटेक कंपनी लीड वर्ष 2022 में 40000 टीचर्स के कौशल को बेहतर बनायेगी और हर टीचर के लिये 150 घंटे खाली समय निकालेगी

Image
मुंबई, 2 6 नवंबर, 2021: देश में सर्वश्रेष्‍ठ श्रेणी की कम खर्चीली शिक्षा देने के लक्ष्‍य से भारत की अग्रणी स्‍कूल एडटेक कंपनी लीड ने एक नई पहल की घोषणा की है। इस पहल का लक्ष्य वर्ष 2022 में देश के 40,000 टीचर्स का कौशल उन्नयन (अपस्किल) करने और हर टीचर के लिये 150 टीचिंग आवर्स की बचत करेगा। यह घोषणा 19 नवंबर को 4,000 से ज्‍यादा स्‍कूलों के लिये वर्चुअल विधि से आयोजित लीड इनोवेशन कॉन्‍फरेन्‍स में की गई थी। लीड ने लीड इनोवेशन कॉन्‍फरेन्‍स 2022 का आयोजन स्‍कूलों, स्‍टूडेंट्स और टीचर्स के लिये अग्रणी नवाचारों पर चर्चा के लिये किया था, जिनसे भारत में स्‍कूलिंग को नया आयाम मिलेगा। अपने नवाचारों के माध्‍यम से लीड कक्षा में स्‍टूडेंट की पढ़ाई को बेहतर करना, घर पर स्‍टूडेंट की पढ़ाई को बढ़ाना और टीचर्स को सुपर पावर देकर उनका जीवन बेहतर करना चाह रहा है। कॉन्‍फरेन्‍स में देशभर से लीड के पार्टनर स्‍कूल और टीचर्स मौजूद थे। लीड अपनी लीड एकेडमी के माध्‍यम से अपने पार्टनर स्‍कूलों के टीचर्स की लगातार अपस्किलिंग कर रहा है और यह पहल स्‍कूल एडटेक में अपने प्रकार की पहली है। लीड टीचर एप से टीचर पढ़ाने की

कारोबारी दुनिया में डिजिटल परिवर्तन पर केंद्रित डी’फ्यूचर की मेजबानी करेगा आईआईएम उदयपुर

Image
उदयपुर, 26 नवंबर, 2021-  द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर ने डिजिटल बिजनेस वर्ल्ड के भविष्य पर केंद्रित वेबिनार ‘डी फ्यूचर’ के आयोजन का एलान किया है। दो दिन के इस इवेंट के दौरान डिजिटल परिवर्तन पर केंद्रित पैनल चर्चा और विचार-विमर्श सत्रों का आयोजन किया जाएगा। ‘डी फ्यूचर’ का आयोजन 2 और 3 दिसंबर, 2021 को होगा। यह आयोजन आईआईएम उदयपुर की दशक की सालगिरह का गवाह भी बनेगा, जो 2011 में अपनी स्थापना के बाद से विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त और रैंक प्रबंधन बी-स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है। डी’फ्यूचर इवेंट डिजिटल परिवर्तन पर अपने विचारों को साझा करने के लिए डिजिटल डोमेन में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध प्रोफेसरों और अंतरराष्ट्रीय लेखकों को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा। इस कार्यक्रम में भारत, सिंगापुर और यूके के उद्योग जगत के अग्रणी लोगों की मौजूदगी रहेगी। ये विशेषज्ञ वर्तमान संदर्भ में डिजिटल परिवर्तन से संबंधित महत्वपूर्ण विभिन्न विषयों पर पैनल चर्चा में भाग लेंगे। पैनल चर्चा का उद्देश्य प्रतिभागियों को डिजिटल परिवर्तन के बारे में गहन और विशद जानकारी देना है। कार्यक्रम की शुरुआत आईआईएम उदयपुर के

राजस्थान सरकार ने 36 जनजातीय विद्यालयों और जनजातीय क्षेत्रों में लगभग 480 छात्रावासों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलनेट के साथ हाथ मिलाया हाथ

Image
उदयपुर 22 नवंबर , 2021- स्कूलों को प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा सेवाएं प्रदान करने वाली एक अनूठी और अग्रणी एडटेक कंपनी स्कूलनेट ने राजस्थान के जनजातीय क्षेत्र विकास विभाग के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत , राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के 24 जिलों के बच्चों के लिए तकनीक संचालित शिक्षण कार्यक्रम और 540 शिक्षकों को डिजिटल प्रशिक्षण देने के लिए मिलकर काम किया जाएगा। साझेदारी के तहत , कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की सक्रिय निगरानी और मूल्यांकन के लिए एक समर्पित कार्य समूह का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से , दोनों का उद्देश्य दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करना है , साथ ही समाधान के रूप में एडटेक लागू करने और अपनाने में सहायता करना है। सहयोग में तीन मुख्य घटक होंगेः (1) रीड टु मीः एक एआई केंद्रित समाधान जो राज्य शिक्षा बोर्डों द्वारा निर्धारित अंग्रेजी पाठ्यपुस्तकों को डिजिटाइज़ करने के लिए एक मल्टी-सेंसरी आधारित दृष्टिकोण का लाभ उठाता है। सामग्री तक पहुंच को आसान बनाने के लिए , यूआई क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग करता है। इसके तहत , कक्षा 6-12 के छात्र एक क्लिक के साथ आसानी से पाठ्यपु

पोदार जंबो किड्स ने अपने छात्रों को उपहार में दिया बायो डिग्रेडेबल इको फ्रेंडली दिवाली बीज पटाखा

Image
जयपुर 08 नवंबर 2021:  पूरे देश में दिवाली का जश्न खुशी से भरा एक कार्यक्रम होता है. दिवाली पर बच्चे पटाखे जलाने को ले कर उत्साहित रहते हैं. उन्हें पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए पोदार जंबो किड्स ने बीज पटाखा का उपहार दिया ताकि वे दिवाली मनाने का एक पर्यावरण अनुकूल तरीका सीख सकें.  पोदार जंबो किड्स ने इस अवसर पर अपने सभी बच्चों को पर्यावरण के अनुकूल थीम "इनको फोड़ना नहीं उगाना है” के तहत बीज पटाखा उपहार में दिया है. चकरी, अनार, सुतली बम, रॉकेट और कई अन्य पटाखें बीज से भरे हुए थे.  पोदार एजुकेशन के चेयरमैन श्री राघव पोदार ने कहा, “हम कम उम्र में बच्चों को सही मूल्य सिखाने में विश्वास करते हैं. हममें से ज्यादातर के लिए दिवाली एक प्रमुख भारतीय त्योहार है, जब हम अपने लिए एक यादगार अनुभव सृजित करते हैं. हालांकि, हमारा पर्यावरण इस वक्त प्रदूषण के कारण पटाखा जलाने को ले कर रोकता है. इसी वक्त हम अपने बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति प्यार का भाव भी जागृत करना चाहते हैं. हमने अपने छोटे जंबो किड्स और उनके परिवारों को चकरी, अनार, रॉकेट और कई तरह की आतिशबाजी उपहार में दिए है.

“आईआईएम उदयपुर के वार्षिक प्रबंधन उत्सव “सोलारिस 2021” का आयोजन”

Image
उदयपुर, राजस्थान, 02 नवंबर, 2021: आईआईएम उदयपुर के वार्षिक प्रबंधन उत्सव सोलारिस के सातवें संस्करण का उद्घाटन 30 अक्टूबर 2021 को हुआ। यह कार्यक्रम, परिसर में सभी कार्यक्रमों के समान, आईआईएमयू के छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है। , और सोलारिस 2021 की थीम 'सिंक्रोनाइज़िंग होराइजन्स' है। पहले दिन, कार्यक्रम की शुरुआत आईआईएमयू के निदेशक प्रोफेसर जनत शाह के उद्घाटन भाषण से हुई। इसके बाद यह कार्यक्रम द लीडरशिप समिट (एलएस) - सोलारिस के प्रमुख कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ा, जहां श्री किशोर जयरामन (अध्यक्ष, रोल्स-रॉयस, भारत और दक्षिण एशिया), श्री मैथ्यू जॉब (ईडी और सीईओ, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ), श्री सौगत गुप्ता (एमडी और सीईओ, मैरिको), श्री बिपुल चंद्र (एमडी, डुकाटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) और सुश्री मेघा टाटा (एमडी, दक्षिण एशिया - डिस्कवरी, इंक) ने समुदाय से बात की और हर कोई अपने विविध अनुभवों से अंतर्दृष्टि और सीख के साथ प्रदान की। अर्थ-संवाद - सोलारिस 2021 का वित्त संगोष्ठी,की मेजबानी श्री रमेश गणेशन (एमडी और सीईओ, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड), श्री वि

पोदार वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने लौह पुरुष की 145वीं जयंती पर ‘यू फॉर यूनिटी’ का दिया संदेश

Image
30 अक्टूबर, 2021- सरदार पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर पोदार वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने ‘यू फॉर यूनिटी’ के संदेश दिया। इसके साथ बड़े आकार का कट-आउट बनाकर राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए, भारतभर के पोदार वर्ल्ड स्कूलों के छात्रों ने अपने परिसर में अपने हाथों के निशान का उपयोग करते हुए ‘यू फॉर यूनिटी’ के संदेश के साथ एक कट-आउट बनाया। 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों ने मिलकर इस अनूठी संरचना का निर्माण किया और राष्ट्रीय एकता का संकल्प व्यक्त किया। इस अनूठी पहल के बारे में जानकारी देते हुए पोदार एजुकेशन के चेयरमैन श्री राघव पोदार ने कहा, ‘‘हम सब जानते हैं कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक साथ लाकर देश के एकीकरण में एक प्रमुख भूमिका निभाई। उनका हमेशा से मानना था कि इन राज्यों के साथ-साथ भारत की सुरक्षा और संरक्षण इसके विभिन्न हिस्सों के बीच एकता और आपसी सहयोग पर निर्भर करता है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम देश को मिले-जुले साझा प्रयासों से एक नई ऊंचाई की ओर ले जा सकते हैं, लेकिन अगर हम बिखरे रहे, तो हमें अनेक आपदाओं

जेईसीआरसी में 847 जॉब ऑफर, जयपुर के छात्र बने मल्टीनेशनल कंपनियों की पहली पसंद

Image
  - जेईसीआरसी फाउंडेशन ने जारी कि प्लेसमेंट बैच 2022 के पहले चरण के आंकड़े - अमेजन ने ऑफर किए 44 लाख के पैकेज,  दूसरे चरण में आ रही हैं 39 कंपनियां जयपुर : हाल के कुछ वर्षों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में जयपुर ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। अब यहां के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी मल्टीनेशनल कंपनियों की पसंद बन रहे हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिए अभी तक सिर्फ आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों की तरफ रुख करने वाली कंपनियां अब जयपुर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानते हुए आकर्षक जॉब ऑफर कर रही हैं। जेईसीआरसी फाउंडेशन ने नए प्लेसमेंट बैच 2022 का शानदार आगाज किया है। फाउंडेशन की तरफ से जारी पहले चरण के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार 40 फीसद की बढ़़ोतरी हुई है। अभी तक 847 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हो चुकी है। इनमें से 140 से अधिक को 7 लाख का पैकेज व 360 से अधिक विद्यार्थियों को 5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया गया है। फॉर्च्यून -  500 में शामिल विश्व की टॉप मल्टीनेशनल कंपनीज जैसे कि एचपीई, डेलॉइट, इंफोसिस, एलटीआई, अमेजन, कैपजेमिनी, एसेंचर और क्लाउडएरा, इंफोएज, ज़ीएस एसोस