Posts

Showing posts with the label Education

पोद्दार वर्ल्ड स्कूल की सभी शाखाओं के 4000 छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने दान उत्सव के माध्यम से किया योगदान

Image
जयपुर, 09 अक्टूबर, 2021- कोविड महामारी के वर्तमान माहौल में एक बार फिर स्कूल खुलने से जुड़ी चिंताओ के बीच पोद्दार वर्ल्ड स्कूल ने 2 अक्टूबर और 9 अक्टूबर 2021 के बीच जॉय ऑफ़ गिविंग  वीक मनाया। इस सप्ताह के दौरान देशभर के विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से अपनी ओर से महत्वपूर्ण वस्तुओं का दान किया। बड़ी संख्या में छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने कपड़े, खिलौने, जूते, किताबें और पुस्तकें प्रदान की। इस दौरान छात्रों ने अनाथालयों में रहने वाले बच्चों और वृद्धाश्रम में निवास करने वाले बुजुर्गों से भी संवाद किया और उनके अनुभव जाने। पोद्दार एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन श्री राघव पोद्दार ने कहा, ‘‘विद्यालय में हर साल ‘दान उत्सव’ मनाया जाता है। पहले इसे जॉय ऑफ़ गिविंग  वीक के रूप में जाना जाता था, अब दान उत्सव का आयोजन महामारी के कठिन समय में साथी नागरिकों की मदद के लिए किया जा रहा है। हम जॉय ऑफ़ गिविंग वीक के अवसर पर छात्रों के बीच सहयोग और सहायता की भावना को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करते हैं, और इस तरह उन्हें करुणा और मानवता के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। कोविड के कारण अब शिक्षा अपने क्

पोदार एजुकेशन ने पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम में 'वित्तीय साक्षरता' और 'उद्यमिता' शुरू की

Image
27 सितंबर, 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपनी हालिया घोषणा में कहा कि वह कक्षा VI से 'वित्तीय साक्षरता कार्यपुस्तिका' लॉन्च करने के लिए प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के लिए वेबिनार आयोजित करेगा। पाठ्यक्रम एक वैकल्पिक विषय होगा। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए पोदार वर्ल्ड स्कूल अपने पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में 'वित्तीय साक्षरता' और 'उद्यमिता' की शुरुआत करेंगे। कक्षा III से कक्षा VIII तक के सभी छात्रों के लिए पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। सीबीएसई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के सहयोग से 'वित्तीय साक्षरता' पर एक छात्र की कार्यपुस्तिका भी लॉन्च करेगा। पोदार एजुकेशन के चेयरमैन श्री राघव पोदार ने कहा, “छात्रों को कक्षा से वास्तविक दुनिया में आसानी से संक्रमण करने में सक्षम होना चाहिए। बच्चों को 21वीं सदी के जीवन के लिए तैयार करने के लिए उन्हें कम उम्र से ही विकसित करने के लिए वित्तीय साक्षरता एक महत्वपूर्ण कौशल है। हम ग्रेड 3 से वित्तीय साक्षरता और उद्यमिता की शुरुआत करेंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार करना, कमा

आईआईएम उदयपुर की एक और अनूठी पहल, वित्तीय प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए लॉन्च किया ‘फिनटेक’

Image
उदयपुर, 27 सितंबर, 2021- भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर ने इसी महीने फिनटेक शुरू करने की घोषणा की है। अपनी तरह का यह पहला फिनटेक एक डिजिटल केंद्र के तौर पर काम करेगा। इसका संचालन फिनटेक अकादमिक और हितधारकों द्वारा किया जाएगा और यह वित्तीय ढांचे के विकास के साथ-साथ उद्योग में तकनीकी समझ को सशक्त बनाने के लिए काम करेगा। फिनटेक को लेकर रुझान में वृद्धि और बेहतर वित्तीय समझ की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, यह फिनटेक उद्योग के व्यवसायियों, बाजार नियामकों, उद्यमियों, उद्यम पूंजीपतियों, तकनीक के विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा, ताकि तेजी से उभरते वित्तीय कार्यक्षेत्र में नए ज्ञान, प्रथाओं और ढांचे को विकसित किया जा सके। एआई/एमएल और अन्य उपकरणों और उच्च स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमताओं तक इस केंद्र की पहुंच होगी। नए विचारों को आगे बढ़ाने के लिहाज से इस तरह के कौशल की आवश्यकता होती है, क्योंकि यही वह कौशल है जिसमें देश के वित्तीय परिदृश्य को फिर से डिजाइन और फिर से परिभाषित करने की क्षमता है। लॉन्च की घोषणा फिनटेक एडवाइजरी बोर्ड की उपस्थिति में की गई। यह बोर्ड रणनीतिक और निर्देशा

जयपुर पुलिस के महिला निर्भया स्क्वड ने पोद्दार वर्ल्ड स्कूल के साथ मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस

Image
जयपुर, 25 सितंबर, 2021- जयपुर पुलिस के महिला निर्भया स्क्वड ने आज अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर जयपुर के लोगों को, खास तौर पर महिलाओं को जोश और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए महिला निर्भया दस्ते की सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। निर्भया स्क्वड के साहसिक कार्यों को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर के छात्रों ने स्कवॉड के दूसरे स्थापना दिवस पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और दस्ते के प्रयासों की सराहना करते हुए ‘मेरे देश की बेटी कविता का वर्णन किया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिकाएँ, रंगोली के साथ पुलिस बैंड का वादन भी हुआ। साथ ही निर्भया दस्ते को महिलाओं की सुरक्षा के लिए डीसीपी मेट्रो ऋचा तोमर ने शपथ भी ग्रहण करवाई । इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राहुल प्रकाश, डीसीपी मेट्रो ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती सुनीता मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिसोदिया, डीसीपी पूर्व प्रह्लाद सिंह कृष्णियाऔर पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर की प्राचार्य श्रीमती सुमिता मिन्हास तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। अतिरिक्त पुलिस आयु

जयपुर के 70% पेरेंट्स अपने बच्चों को वापस स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं : लीड सर्वे

Image
जयपुर , 20 सितंबर , 2021: लगभग 18 महीनों बाद राज्‍य सरकारें चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन के नियमों में छूट दे रही हैं और स्‍कूल दोबारा खुल रहे हैं। इस बीच प्रमुख एडटेक (एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी) कंपनी लीड ने पेरेंट्स के साथ एक सर्वे किया है, ताकि बच्‍चों को वापस स्‍कूल भेजने पर उनके विचार समझे जा सकें। इस सर्वे के परिणाम बताते हैं कि जवाब देने वालों में से 59% को लगता है कि महामारी के कारण उनके बच्‍चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है और जयपुर में 70% पेरेंट्स अपने बच्‍चों को वापस स्‍कूल भेजना चाहते हैं। उनका मानना है कि स्‍कूलों के दोबारा खुलने से ही स्‍कूल का पूरा अनुभव मिलना संभव है।  यह सर्वे मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में रहने वाले उन 10500 पेरेंट्स के बीच हुआ था, जिनके बच्‍चे कक्षा 1 से लेकर 10 में पढ़ते हैं। लीड का सर्वे बताता है कि अपने बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए, 22% पेरेंट्स के लिये स्‍कूल स्‍टाफ का वैक्‍सीनेशन सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके अलावा, 55% मेट्रो पेरेंट्स ने सामाजिक दूरी को सबसे महत्‍वपूर्ण माना, जिसके बाद स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा सुविधाओं की बारी थी (54%)

अनअकैडमी के ग्रामीण राजस्थान के छात्र को आईआईटी जेईई मेन्स 2021 परीक्षा में मिली भारी सफलता

Image
   20  सितंबर   2021:   राजस्थान के जयपुर जिले के हरमाड़ा के  18  वर्षीय छात्र सचिन शेखावत ने आईआईटी जेईई मेन्स परीक्षा में  99.95   परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। तीन सालों की कठोर मेहनत के बाद आईआईटी जेईई मेन्स में सफलता हासिल करने वाला सचिन ,  इतनी ऊंची बुलंदी को छूने वाला अपने गांव का एकमात्र व्यक्ति बना है। सचिन शेखावत एक बहुत ही सीदे सादे ,  मध्यम वर्गीय परिवार से है ,  उन्होंने  11 वीं कक्षा तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बारे में सुना भी नहीं था। लेकिन अपनी कक्षा के एक वरिष्ठ के साथ मुलाकात करने का मौका मिला ,  जिसने उनके दृष्टिकोण और करियर की आकांक्षाओं को बदल दिया। उन्होंने भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक ,  आईआईटी जेईई की तैयारी  अनअकैडमी  प्लेटफॉर्म पर शुरू कर दी। सचिन  ने बताया ,  “ मुझे यूट्यूब पर अनअकैडमी मिला और मैंने देखा कि उनकी सामग्री औरों की तुलना में बहुत ही बेहतर है। इसलिए मैंने अनअकैडमी ज्वाइन किया और इससे मुझे अपनी तैयारी को कई तरीकों से आगे बढ़ाने में मदद मिली ,  खासकर जब परीक्षा नज़दीक आयी तब यह बहुत उपयुक्त साबित हुआ। प्रत्येक विषय के टेस्ट सीरीज़

अनअकैडमी ने की 'कोडशेफ स्नैकडाउन 2021' की घोषणा

Image
भारत , 17 सितंबर , 2021: भारत के अग्रणी शिक्षण मंच अनअकैडमी ने ' स्नैकडाउन ' के छठे संस्करण की घोषणा की है। ' स्नैकडाउन ' एक बहुत ही अनोखी मल्टी-राउंड प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता है। सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों के साथ-साथ कामकाजी पेशेवर भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। ' स्नैकडाउन ' की शुरूआत कोडशेफ ने वर्ष 2010 में दुनिया भर के बेहतरीन प्रोग्रामर्स को एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर दिलाने के उद्देश्य से की थी। जून 2020 से कोडशेफ की कस्टोडियनशिप अनअकैडमी ने संभाली है। रजिस्ट्रेशन और शेड्यूल स्नैकडाउन 2021 के लिए पंजीकरण शुरू हो चूका है और यह 19 अक्टूबर 2021 तक किया जा सकता है। पहला ऑनलाइन क्वालीफाइंग राउंड 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा। ग्रैंड ऑनलाइन फिनाले 9 जनवरी 2022 को आयोजित किया गया है। विस्तृत कार्यक्रम और सीखने के संसाधन वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आकर्षक पुरस्कार इस साल महामारी की स्थिति के कारण , स्नैकडाउन 2021 में व्यक्तिगत प्रतिभागिता को अनुमति दी गयी है। स्नैकडाउन 2021 चैंपियन को 10,000 डॉलर्स और स्नैकडाउन गोल्ड ट्रॉफी से सम्मानित

ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) के पहले समूह के दौरान 13 से 15 सितंबर 2021 तक 11 राज्यों के 45 प्रशिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद आईआईएचएमआर के संकाय सदस्य और प्रशिक्षक एक वर्ष की अवधि में 900 सीएचओ को देंगे ट्रेनिंग

Image
जयपुर , 16  सितंबर , 2021-  आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय निष्ठा-झपीगो के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।  13  सितंबर से  15  सितंबर , 2021  तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षक  14  राज्यों के चयनित  900  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए लीडरशिप सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आयोजित करेंगे। पूर्वाेत्तर सहित  11  राज्यों के कुल  45  प्रतिभागियों को अखिल भारतीय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। श्रृंखला के दूसरे कार्यक्रम में और  55  मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो विषय कवर किए जाएंगे ,  उनमें प्रमुख हैं- प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल अवलोकन ,  सार्वजनिक स्वास्थ्य योजना और प्रबंधन ,  प्रबंधन कौशल ,  नेतृत्व कौशल ,  संचार कौशल ,  परामर्श ,  आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन ,  वित्तीय प्रबंधन ,  डेटा प्रबंधन और अन्य लीडरशिप और मैनेजमेंट संबंधी विषय। इसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियांे को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से कार्य करने में सक्षम बनाना

एसीसी ट्रस्ट ने सुरक्षित ड्राइविंग को प्रोत्साहित करते हुए ट्रक चालकों को दिया उनके बच्चों के लिए उम्मीद से भरपूर भविष्य का भरोसा

Image
मुंबई , 14 सितंबर , 2021- सड़क सुरक्षा हमारे देश में हमेशा ही गहरी चिंता का विषय रहा है। यह एक ऐसा मसला है , जिससे लोगों और परिवारों के स्वास्थ्य और कल्याण पर असर पड़ रहा है। मुद्दे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए , एसीसी लिमिटेड ट्रक ड्राइवरों के बीच सुरक्षित ड्राइविंग को प्रोत्साहित करने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ये ऐसे ट्रक ड्राइवर हैं , जो कंपनी के लॉजिस्टिक सिस्टम का एक जरूरी हिस्सा हैं। इस कार्यक्रम के तहत देश भर में ड्राइवर प्रबंधन केंद्र स्थापित किए गए हैं , ताकि वास्तविक समय के डेटा की निगरानी की जा सके और ट्रांसपोर्ट एनालिटिक्स सेंटर (टीएसी) और इन-व्हीकल मॉनिटरिंग सिस्टम (आईवीएमएस) प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रक ड्राइवरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा सके। . इस तरह के प्रयासों से न केवल ऑफसाइट घटनाओं और चोटों में कमी आई है बल्कि ड्राइवर समुदाय के बीच एक सुरक्षित ड्राइविंग संस्कृति को विकसित करने में मदद मिली है। विभिन्न पुरस्कार और मान्यता कार्यक्रम भी सड़क सुरक्षा संदेशों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और इसे मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2021- 10 सितंबर/ ‘सुसाइड बिहेवियर प्रिवेंशन इन कोविड-19 सिनेरियो - क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन’ थीम पर वेबिनार का आयोजन

Image
जयपुर, 14 सितंबर 2021 -  हाल के दौर में कोविड-19 महामारी से उपजे हालात के कारण लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ा है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, आइसोलेशन और भय के माहौल के बीच अपना जीवन गुजारना पड़ा। नौकरी जाने और आमदनी में कटौती होने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं और वे गहरी अनिश्चितता के साथ जीवन यापन करते रहे। वैश्विक महामारी से उत्पन्न अनिश्चित स्थिति के प्रभावों से कोई भी अछूता नहीं रहा और ऐसे दौर में ही मानसिक अस्वस्थता के मामले बड़े पैमाने पर सामने आए। इनमें हल्की-फुल्की चिंता से लेकर आत्महत्या की प्रवृत्ति के बढ़ने जैसे चरम मामले भी शामिल हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए, एसडी गुप्ता स्कूल अफ पब्लिक हेल्थ, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने एक वेबिनार का आयोजन किया। ‘सुसाइड बिहेवियर प्रिवेंशन इन कोविड-19 सिनेरियो - क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन’ थीम पर आयोजित यह वेबिनार सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानसिक कल्याण चर्चा श्रृंखला के तहत तीसरा था और इसका आयोजन 10 सितंबर 2021 को वल्र्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे के अवसर पर किया गया। वेबिनार में सार्व

एफटी ग्लोबल एमआईएम रैंकिंग 2021 - आईआईएम उदयपुर इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में लगातार तीसरे वर्ष स्थान हासिल करने वाला केवल तीसरा आईआईएम

Image
उदयपुर, 13 सितंबर, 2021- इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, उदयपुर ने अपने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2021 ग्लोबल एमआईएम रैंकिंग में आज 82वीं रैंक हासिल की। 2011 में अपनी स्थापना के बाद से सिर्फ 10 वर्षों के इतिहास में आईआईएमयू लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष 100 में स्थान रखने वाली प्रतिष्ठित रैंकिंग में आईआईएम अहमदाबाद और बैंगलोर के साथ केवल तीसरा आईआईएम है।   एफटी एमआईएम रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर टाॅप 100 मास्टर्स इन मैनेजमेंट कार्यक्रमों को सूचीबद्ध किया जाता है। तीन साल की औसत रैंकिंग में आईआईएमयू वैश्विक स्तर पर 77वें स्थान पर है। एफटी एमआईएम रैंकिंग-2021 में आईआईएम उदयपुर एशिया में सबसे नया और विश्व स्तर पर यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी बिजनेस स्कूल के साथ दूसरा सबसे नया बी-स्कूल बना हुआ है। एफटी रैंकिंग के तहत प्रबंधन संस्थानों का मूल्यांकन पूर्व छात्रों के कैरियर की प्रगति, स्कूल की विविधता और अनुसंधान आदि सहित कई मापदंडों पर किया जाता है। आईआईएम उदयपुर ने हासिल किए गए लक्ष्यों के लिहाज से प्रभावशाली 80 प्रतिशत अंक हासिल किए और एक आईआईएम के रूप में

आईआईएम उदयपुर को लगातार तीसरे वर्ष क्यूएस एमआईएम वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मिला स्थान स्थापना के बाद सिर्फ 10 वर्षों में लगातार तीसरे वर्ष सूची में स्थान बरकरार

Image
उदयपुर, 09 सितंबर, 2021-  इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, उदयपुर ने लगातार तीसरे वर्ष प्रतिष्ठित मास्टर्स इन मैनेजमेंट (एमआईएम) क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में स्थान हासिल किया है। आईआईएम उदयपुर को 33 देशों के कार्यक्रमों में 151$ स्थान दिया गया है और इस तरह संस्थान ने लगातार तीसरे वर्ष अपनी लिस्टिंग को कायम रखा। परफाॅर्मेंस इंडिकेटर के लिहाज से आईआईएम उदयपुर ने वर्ष 2022 में 28.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 2021 में 27.7 प्रतिशत थी। यह वैश्विक रैंकिंग पांच प्रमुख मेट्रिक्स के आधार पर संकलित की गई-- रोजगार संबंधी योग्यता, उद्यमिता और पूर्व छात्रों की सफलता, निवेश का रिटर्न, विचार संबंधी नेतृत्व, और वर्ग और संकाय विविधता। संस्थान के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए रिपोर्ट में थॉट लीडरशिप मेट्रिक को उच्चतम स्कोर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इस मेट्रिक के आधार पर 100 में से 33.9 अंक मिले हैं और इस तरह आईआईएमयू को विश्व स्तर पर शीर्ष 85.8 प्रतिशत में रखा गया है। जहां तक अन्य स्कोर का सवाल है, संस्थान ने एम्प्लॉयबिलिटी में 30.3 से लेकर क्लास और फैकल्टी डा

भीलवाड़ा के टीचर्स ने दोबारा स्कूल जाने के बाद अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा, “अलग-अलग चुनौतियों के बावजूद पढ़ाई के प्रति स्टूयडेंट्स के उत्साह ने हमेंऑनलाइन पढ़ाने का आत्मविश्वास दिया”

Image
  भीलवाड़ा , 08 सितंबर 2021 : अब तक स्‍टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाना काफी लाभदायक साबित हुआ है लेकिन शिक्षक समुदाय के लिए पिछला डेढ़ साल इतना आसान नहीं था। यह मुश्किल वक्‍त फ्यूचर लाइन वर्कर्स यानी स्कूल मालिकों के गुमनाम प्रयासों के लिए लिए पूरी तरह से ‘ आउट ऑफ सिलेबस ’ था। इन स्‍कूल मालिकों ने टीचर्स के लिए एक मेंटर और स्‍टूडेंट्स के लिए एक एजुकेटर का काम किया।   शिक्षकों को स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे डिवाइसेज का इस्तेमाल सीखना पड़ा। उन्हें डिजिटल सॉफ्टवेयर और अन्य प्लेटफॉर्मों के प्रयोग में कुशल बनना पड़ा। उन्हें शिक्षण के क्षेत्र में स्‍टूडेंट्स की पढ़ाई बेरोकटोक करने के लिए पढ़ाने के नए-नए तरीकों का प्रयोग करना पड़ा। स्कूल के मालिकों ने शिक्षकों को लगातार सशक्त बनाना जारी रखा। उन्होंने पैरंट्स को आश्वस्त किया और स्‍टूडेंट्स की नए माहौल में सीखने और उन्हें नए वातावरण में एडजस्ट करने में मदद की। इसके लिए काफी नए-नए तरीके ईजाद किए गए।   एडटेक (एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी) लीड, जोकि देशभर में के-12 सेगमेंट में 2000 से अधिक स्‍कूलों को पावर करता है , ने भारत के शिक्षकों तक पहुंच बनाई ताकि

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मनाया शिक्षक दिवस

Image
जयपुर, 07 सितंबर 2021- देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने महान दार्शनिक, शिक्षक, विद्वान और स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति ड सर्वपल्ली राधाष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस समाारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने देश के विकास में ड सर्वपल्ली राधाष्णन के योगदान को याद किया और कहा कि उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही राष्ट्र पिछले कई दशकों से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। ड सर्वपल्ली राधाष्णन देश की युवा पीढ़ी के लिए हमेशा रोल मडल के रूप में याद किए जाते रहे हैं और उनके महती विचारों ने आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के स्नातकों को भी बहुत समृद्ध किया है। आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट ड पी आर सोडानी ने अपने जीवन की यात्रा में यहां तक पहुंचना संभव बनाने के लिए अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के अपने छात्रों को भी उनके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें अपने जीवन में हमेशा सही रास्ते और नैतिक मूल्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। ड सोडानी ने कहा कि वे अभी भी सीख रहे हैं, चाहे वह अप

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिन्द्रा 5 सितंबर को लीड पावर्ड स्‍कूलों के 20,000 से अधिक टीचर्स को सम्बोकधित करेंगे

Image
   मुंबई , 03  सितंबर , 2021:   एडटेक लीड 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने के लिए ,  2000 से  अधिक  पार्टनर स्‍कूलों के 20 , 000 से  अधिक  टीचर्स ,  प्रिंसिपल्‍स और स्‍कूल मालिकों के लिए अभिनव बिन्‍द्रा के एक मोटिवेशनल सेशन की मेजबानी करेगा।  हमारे देश में कई सफल चैम्पियंस हुए हैं ,  लेकिन किसी ऐसे को ढूंढना बहुत मुश्किल है ,  जिसने दुनिया में उच्‍चतम स्‍तर पर सफलता पाई हो और फिर विजेताओं की अगली पीढ़ी की कोचिंग/मेंटरिंग के लिये स्‍कूल तक बना दिया हो। श्री बिन्‍द्रा ओलंपिक खेलों में इंडिविजुअल गोल्‍ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं। वे अक्‍सर कहते हैं कि उन्‍हें गोल्‍ड जीतकर खुशी है ,  लेकिन वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसा करने वाले वे देश में अकेले व्‍यक्ति न रहें! देश के उन स्‍कूल मालिकों में भी ऐसा ही जुनून दिखता है ,  जिन्‍होंने सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद स्‍कूल चलाए हैं ,  शिक्षकों को सशक्‍त किया है और हमारे देश की अगली पीढ़ी के निर्माण हेतु काम किया है।   श्री बिन्‍द्रा एक एथलीट होने से लेकर अपनी खुद की एकेडमी चलाने और जमीनी स्‍तर पर भारत के एथलीट्स की मेंटरिंग करने तक के अप

पोद्दार वर्ल्ड स्कूल में सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप कक्षाएं शुरू करने की तैयारी, सभी शाखाओं में विद्यार्थियों के लिए 5 स्तर की सुरक्षा

Image
जयपुर, 26 अगस्त, 2021: पोद्दार वर्ल्ड स्कूल की सभी शाखाओं में सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप कक्षाएं शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सभी शाखाओं में विद्यार्थियों के लिए 5 स्तर का पोद्दार प्रोटेक्शन चक्रव्यूह तैयार किया गया है, ताकि उन्हें कोविड-19 महामारी की आशंका से बचाया जा सके। पोद्दार वर्ल्ड स्कूल ने हाल ही में ‘बैक टू स्कूल’ की घोषणा के मद्देनजर अपने पोद्दार प्रोटेक्शन चक्रव्यूह के तहत प्रत्येक छात्र को प्रदान की जाने वाली 5 स्तर की सुरक्षा के बारे में अपनी तैयारियों को साझा किया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण बंद पड़े स्कूलों को आगामी 1 सितंबर से फिर से खोलने के आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं। सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता में फिर से खोलने के आदेश जारी किए हैं। पोद्दार एजुकेशन के चेयरमैन श्री राघव पोद्दार ने कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि लंबे अंतराल के बाद विद्यार्थी स्कूल के माहौल का अनुभव करेंगे, हालांकि इस उत्साह के साथ ही चिंता भी जुड़ी है और हम समझते हैं कि माता-पिता भी अपने बच्चों को इस कठिन समय के दौरान