actyv.ai ने एमएसएमई को सप्लाई चेन फाइनेंस से जुड़े ऑफर्स के लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की


मुंबई/ बेंगलुरु, 01दिसंबर, 2022- एआई-पावर्ड एंटरप्राइज एसएएएस प्लेटफॉर्म actyv.ai  ने आज देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, एक्सिस बैंक के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। यह साझेदारी एमएसएमई ग्राहकों को सप्लाई चेन फाइनेंसिंग प्रदान करने के लिहाज से की गई है। इस साझेदारी के तहत कॉर्पाेरेट एंकर, डाउनस्ट्रीम डीलर और व्यापारिक भागीदार बैंक के सप्लाई चेन फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस का लाभ उठा सकते हैं।

actyv.ai के फाउंडर और ग्लोबल सीईओ रघु सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘भारत में छोटे और मध्यम उद्यमों को अक्सर स्थायी ऋण प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी में हम ंबजलअण्ंप पर एमएसएमई ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपनी टैक्नोलॉजी का लाभ उठाने का लक्ष्य रखते हैं। हमें यकीन है कि हमारा डिजिटल प्लेटफॉर्म, टैक्नोलॉजी टूल्स तक पहुंच और किफायती ऋण इस सेगमेंट के विकास को और तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा।’’

वर्तमान दौर में सप्लाई चेन ईकोसिस्टम में डिजिटल परिवर्तन पर पूरी तरह फोकस किया गया है,  जिसमें आवश्यक टैक्नोलॉजी, डेटा-संचालित निर्णय लेने और बेहतर ग्राहक अनुभव पर स्पष्ट ध्यान दिया गया है। actyv.ai और एक्सिस बैंक के बीच यह सहयोग एमएसएमई और उनके व्यापारियों की वित्तीय आवश्यकताओं को सुव्यवस्थित करने में मदद करेगा।

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव, रिटेल लेंडिंग एंड पेमेंट्स के हैड सुमित बाली ने कहा, ‘‘हमारा मजबूती से मानना है कि एमएसएमई क्षेत्र देश की आर्थिक वृद्धि को अगले कुछ साल में पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने की ओर ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। actyv.ai  के साथ हमारी साझेदारी एमएसएमई के व्यापक आधार को क्रेडिट समाधान प्रदान करने और उनके व्यवसायों में वृद्धि में योगदान करने की दिशा में एक और कदम है।’’

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)